Thursday 2 November 2017

JANSAMPARK NEWS 1-11-17

पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया म.प्र. का 62 वां स्थापना दिवस 
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती चिटनिस ने किया ध्वजारोहण 
बुरहानपुर | 01-नवम्बर-2017
मध्यप्रदेश राज्य का 62 वॉं स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मध्य प्रदेश के निर्माण में भागीदारी करने का संकल्प दिलाया। 
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां
   मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या शाला द्वारा आदिवासी नृत्य, सेवासदन उ.मा.विद्यालय द्वारा राजस्थानी नृत्य, नेपानगर जागृति कला केन्द्र द्वारा आदिवासी लोक नृत्य, गुरूकुल खड़कोद द्वारा योगाभ्यास और राहुल देवडे़ द्वारा कराटे प्रदर्शन किया गया। वहीं कार्यक्रम में ‘‘मध्य प्रदेश 2022‘‘ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
   मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार, महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्री नाहरसिंह, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण और स्कूली छात्र/छात्राओं की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम के आयोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा। 
निःशुल्क सेवा जननी सुरक्षा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
   मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने निःशुल्क सेवा जननी सुरक्षा के तहत 5 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी शामिल थे।








No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...