जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस
बुरहानपुर-( 28 अगस्त )- प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज से जिले के प्रवास पर रहेगी। वह सुबह 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः 10 बजे नागझिरी वार्ड में जनसंपर्क करने के साथ ही आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम मंे हिस्सा लेगी। जिसके बाद वह 12 बजे चाचा फकीरचंद वार्ड में जनसंपर्क एवं पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे ग्राम पंचायत हतनूर में आयोजित फीडर सेप्रेशन कार्यक्रम में शिरकत करेगी।
इसी प्रकार स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 30 अगस्त प्रातः 10 बजे ग्राम डोंगरगांव मे महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 12 बजे ग्राम फोफनार में श्री गंभीर राठौर के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगी। जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे शाहपुर में आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। इसके बाद वह रात्रि 11 बजे कार द्वारा बुरहानुपर से खरगोन के लिये प्रस्थान करेगी। जहां पर वह 31 अगस्त को जिला योजना समिति की बैठक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के रात्रि 9 बजे पुनः बुरहानपुर पहुंचेगी।
क्र-2012/वर्मा
30 को आयोजित होगी जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक
बुरहानपुर-( 28 अगस्त )- आगामी 30 अगस्त को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक का आयोजन होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार कि अध्यक्षता में यह बैठक जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी।
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में लिये गये एजेण्डो की जानकारी देते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में 27 जुलाई को आयोजित हुई पूर्व मंे बैठक में लिये गये निर्णयों की कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। व शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर भी चर्चा की जायेगी।
क्र-2012/वर्मा
लोक सेवा गारंटी पर प्रशिक्षण शिविर आज व 31 अगस्त को
बुरहानपुर-( 28 अगस्त )- लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जिले में शासन की महत्वकांक्षी पहल मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट स्थित सभागार मंे सुबह 11.30 बजे से लोक सेवा गारंटी पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसकी जानकारी देतें हुए लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि जल्द ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का आनलाईन पंजीयन संबंधित विभागों द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्मीत साफ्टवेयर पर किया जाना है।
जिसके अंतर्गत ही साफ्टवेयर के विषय पर जानकारी देने के उद्देश्य से आज 29 अगस्त और आगामी 31 अगस्त को 16 विभागों के पदाभिहित अधिकारीयों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें उन्हें लोक सेवा केन्द्रों की प्रणाली के विषय में भी जानकारी दी जायेगी।
29 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नेपानगर, तहसीलदार बुरहानपुर, नेपानगर और खकनार, अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, श्रम पदाधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपसंचालक कृषि विकास विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और क्षेत्रिय परिवहन विभाग को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वही आगामी 31 अगस्त को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, वनमंडालाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम, जिला आपूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और नगर पंचायत परिषद् शाहपुर को ऑनलाईन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment