Friday 31 August 2012

JANSAMPARK NEWS 31.08.2012

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक सेवा गारंटी पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
8 विभागों के 35 पदाभिहित अधिकारीयों ने सीखी अधिनियम की बारीकीयां  
नवीन साफ्टवेयर का भी लिया ऑनलाईन ज्ञान
बुरहानपुर-( 31 अगस्त )- जिला लोक सेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी व सुशासन अभिनप पहल मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्टोरेट स्थित सभागार मंे लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 8 विभाग के 35 पदाभिहित अधिकारीयों ने लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की बारीकियां सीखी। और लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प नवीन साफ्टवेयर का ज्ञान भी प्राप्त किया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स श्री के.एल.यादव डिप्टी कलेक्टर बुरहानुपर और श्री दीपक बावस्कर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अक्षयसिंह राठौर और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने सभी पदाभिहित पदाधिकारीयों को लोक सेवा गारंटी संबंधित अधिनियमों, नियमों, अधिनियम के महत्व, आवश्यकता और नवीन निर्मीत लोक सेवा प्रबंधन के साफ्टवेयर पर टेªनिंग दी।
प्रशिक्षण शिविर में मास्टर टेªनर श्री के.एल.यादव ने प्रशिक्षण शिविर में पदाभिहित अधिकारीयों को 18 अगस्त 2010 से प्रभावशील लोक सेवाओं की प्रदान की अधिनियम गारंटी 2010 के अधिनियमों की 11 धारा 16 नियमों और 6 प्रारूपों की जानकारी दी। वही पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर टेªनर श्री अक्षयसिंह राठौर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के महत्व उसकी उपयोगिता, सफलता और नियमों के साथ ही राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के लोक गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन किये जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी। वही जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे पदाभिहित अधिकारीयों को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प किये गये नवीन साफ्टवेयर की बारीकी से जानकारी दी।
ये विभाग हुए प्रशिक्षण शिविर में शामिलः-शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित सभागार में आयोजित लोक सेवा प्रबंधन के विभाग प्रशिक्षण शिविर में 8 विभाग के 35 अधिकारीयों ने हिस्सा लिया। जिसकी जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पुलिस विभाग बुरहानपुर, वनमंडालाधिकारी, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, जिला आपूर्ति विभाग , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और नगर पंचायत परिषद् शाहपुर के पदाभिहित अधिकारीयों ने लोक सेवा के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010 के ऑनलाईन साफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रकार कुल आयोजित दो प्रशिक्षण शिविरों में 16 विभाग के 75 पदाभिहित अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
क्र-2012/वर्मा
पौधा रोपण कार्यक्रम आज
बुरहानपुर-( 31 अगस्त )- आज प्रातः 11 बजे से निर्माणाधीन कलेक्टेरेट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 10.30 बजे वर्तमान कलेक्टेरेट कार्यालय में वन्दे मातरम गायन किया जायेगा। जिसके बाद सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक निर्माणाधीन कलेक्टोरेट परिसर में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिले के समस्त आला अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेगें।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...