Saturday, 1 September 2012

JANSAMPARK NEWS 01.09.2012

कार्यालय कलेक्टर (जनसंपर्क) जिला - बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टेªट सभागार में विदाई समारोह आयोजित
कलेक्टर श्री अवस्थी ने शॉल, श्रीफल से सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक श्री फेगडे़ का किया सम्मान

बुरहानपुर -( 1 सितंबर ) -कलेक्टोरेट स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए सहायक अधीक्षक श्री शशिकांत फेगडे़ का कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने शॉल, श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक को पीपीओ और जीपीओ के चेक भी वितरित किए।
    कलेक्टर श्री अवस्थी नें विदाई समारोह में सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक के स्वास्थ्य सुखी और सम्बृद्ध जीवन की कामना करते हुए अपील की कि उनका अनुभव आम आमदियों के लिए सदैव मार्गदर्शी होगा। विदाई समारोह में अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरजलाल नागर जी ने अपनी काव्य रचना प्रस्तुत कर कविता के माध्यम से सेवानिवृत्त हो रहे श्री फेगडे़ के सरल सहज व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री शशिकांत फेगडे़ ने भी अपनें अनुभव साझा किए। और सेवानिवृत्ती के ततकाल बाद पीपीओ और जीपीओ फण्ड की राशि तत्काल मिलने पर खुशी का इजहार किया। व कलेक्टर द्वारा सम्मानित किए जाने पर अपनें विदाई समारोह को सुखद अनुभव बताया। साथ ही श्री फेगडे़ के बाद श्री उमेश तिवारी ने प्रभारी अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
    विदाई समारोह में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, प्रबंधक लोक सेवा श्री मनोज शंखपालद और सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर व तहसीलदार बुरहानपुर श्री महेश बडोले समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.एल.तायडे़ ने किया।
क्र-1/2012/वर्मा

वन्दे मातरम् गायन के साथ हुआ कामकाज शुरू

बुरहानपुर -( 1 सितंबर ) - शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में शासकीय कामकाज की शुरूआत वन्दे मातरम् के गायन के साथ हुई। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 1 तारीख को शासकीय कामकाज की शुरूवात के पूर्व वन्दे मातरम् गायन कराने के निर्देश है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-2/2012/वर्मा
नवीन संयुक्त कलेक्टेरेट भवन में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने त्रिवेणी रोपकर पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
साथ ही साल के 365 दिनों पौधा लगाने का लेने की, कि अपील
1 हेक्टेयर में लगेगें 1108 पौधें, 51 त्रिवेणीयां
बुरहानपुर -( 1 सितंबर ) - जिले के नागरिक जिस प्रकार 24 घंटों 365 दिन लगातार सांस लेते है उसी प्रकार हमें प्रकृति के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभातें हुए साल के 365 दिनों पौधारोपण का पावन कार्य करना चाहिए। यह अपील नवीन संयुक्त कलेक्टर प्रांगण में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षामंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों, कर्मचारीयों और गणमान्य नागरिकों से की।
    बच्चों का महत्व बतलातें हुए उन्होनें कहा कि आज जितनी तेजी से गाड़ियों की संख्या बड़ रही है। उसी अनुपात में जहरीली गैसें भी वायुमंडल मंे बड़ रही है। जिसके चलते वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इसलिये हमें अब प्रकृति के प्रति जिम्मेदार होना होगा। और अपनी प्राण वायु की स्वयं चिंता करनी होगी।
आपका लगाया पौधा करेगा मानव सेवाः- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने भी वृक्षो का महत्व बताया। और कहा कि आपके द्वारा लगाया गया पौधा एक दिन विशाल वृक्ष बनेगा। और मानव सेवा के लिये समर्पित होगा। इसलिये आप रहे या ना रहे आपके द्वारा रोपित किया गया यह पौधा आपकी याद और प्रकृति के प्रति आपके प्रेम की याद हमेशा दिलायेगा।
1 हेक्टेयर में रोपे जायेगें 1108 पौंधे:- नवीन कलेक्टेरेट परिसर मंे आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने त्रिवेणी रोपकर की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह और वनमंडालाधिकारी श्री ए.के.सिंह ने भी पौधारोपण किया।
    ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पी.के.सोनी ने बताया कि इस 1 हेक्टेयर भूमि पर 1108 पौधों का रोपण किया जायेगा। जिसमें 51 त्रिवेणीयां भी रोपी जायेगी।
    पौधारोपण कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता सन्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, सम्मानीय जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती महाजन, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, एएसपी श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर, श्री सूरज नागर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और नगर पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य समेत गणमान्य जनप्रतिनिधी पार्षदगण और विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-3/2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...