Friday, 28 September 2012

JANSAMPARK NEWS -28=09-12






जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक  सेवा सप्ताह
शुक्रवार को भी लोक सेवा गारंटी पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जिले के नगरीय क्षेत्रों के सम्मानित जनप्रतिनिधीयों ने सीखी अधिनियम की बारीकीयां
नगर निगम महापौर और नगर निगम अध्यक्ष ने भी लिया हिस्सा  
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- जिला लोक सेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी व सुशासन अभिनव पहल मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से लोेक सेवा सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार के बाद शुक्रवार को भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम-2010 पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील परिसर स्थित जनपद पंचायत सभागार मंे लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बुरहानपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल और नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा के साथ ही जिले के संपूर्ण नगरीय क्षेत्र के सम्मानित पार्षदगण और जनप्रतिनिधीयों ने लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की बारीकियां सीखी। और लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प नवीन साफ्टवेयर का ज्ञान भी प्राप्त किया।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग बुरहानपुर द्वारा जिले के संपूर्ण नगरीय निकायो के सम्मानित पार्षदो एवं जनप्रतिनीधीयों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने इस अधिनियम का व्यापक महत्व बताते हुये इसे सुशासन की स्थापना के लिये मील का पत्थर करार दिया और कहा कि यह अधिनियम प्रदेश ही नही संपूर्ण विश्व का क्रांतिकारी और अनुठा अधिनियम है।
 इस अवसर पर एसडीएम श्री सूरज नागर नें लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर स्वंय द्वारा रचित कविता ‘‘ देश में ना परदेश में, अपनें ही प्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम आया मध्यप्रदेश में ’’ का वाचन किया । जिसकी सराहना करते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सम्मानित पार्षदो ने अपनें-अपनें क्षेत्रों मे जाकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम-2010 के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने का संकल्प भी लिया। 
इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स श्री के.एल.यादव डिप्टी कलेक्टर बुरहानुपर, श्री सुनील वर्मा जनसंपर्क अधिकारी बुरहानपुर, श्री दीपक बावस्कर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल और प्राचार्य शाहपुर श्री अक्षयसिंह राठौर ने सभी जनप्रतिनिधीयों  को लोक सेवा गारंटी संबंधित अधिनियमों, नियमों, अधिनियम के महत्व, आवश्यकता और नवीन निर्मीत लोक सेवा प्रबंधन के साफ्टवेयर पर टेªनिंग दी।
प्रशिक्षण शिविर में मास्टर टेªनर श्री के.एल.यादव ने प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधीयों  को 18 अगस्त 2010 से प्रभावशील लोक सेवाओं की प्रदान की अधिनियम गारंटी 2010 के अधिनियमों की 11 धारा 16 नियमों और 6 प्रारूपों की जानकारी दी। वही पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर टेªनर श्री सुनील वर्मा और श्री अक्षयसिंह राठौर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के महत्व उसकी उपयोगिता, सफलता और नियमों के साथ ही राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के लोक गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन किये जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी। वही जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे जनप्रतिनिधीयों और सचिवो को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प किये गये नवीन साफ्टवेयर की बारीकी से जानकारी दी। और जल्द प्रारंभ हो रहे लोक सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली को भी विस्तृत से समझाया।
प्रोजेक्टर पर दिखाई डोक्यूमेंटी फिल्म - लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम के महत्व को प्रतिप्रादित करती हुई डोक्यूमेंटी फिल्म भी दिखाने के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संदेश भी प्रसारित किया गया।  
01 और 03 अक्टूबर खकनार ब्लॉक में आयोजित होगे प्रशिक्षण शिविर:- 01 अक्टूबर एवं 03 अक्टूबर को जनपद पंचायत खकनार में लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 01 एवं 03 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से तहसील परिसर स्थत जनपद सभागार खकनार में आयोजित होगा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न है।
क्र-2012/वर्मा
अनंत चतुदर्शी पर आज स्थानीय अवकाश घोषित
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- संपूर्ण जिले में आज 29 सितंबर को अनंत चतुदर्शी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने की। इसके साथ ही उन्होंने आगामी नवंबर माह में 12 नवंबर को रूप चौदस पर भी संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
क्र-2012/वर्मा

सिवल में गॉंधी जयंती पर आयोजित सद्भावना शिविर
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुयें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को अस्पृष्टता निवारण के उददेश्य से खकनार विकासखण्ड के अनुसूचित जाति बाहूल्य गांव सिवल में यह आयोजित होगा।
क्र-2012/वर्मा

कल आयोजित होगी व्यापम की पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा
जिले के 7 केन्द्रों में 2304 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने एस.डी.एम. श्री नागर को किया प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- जिले में कल पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन होगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन के लिये जिले में 7 परीक्षा केन्द्र बनायें गये। जिसमें 2304 परीक्षार्थी चयन परीक्षा में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर को प्रेक्षक नियुक्त किया है।
7 केन्द्रो में शामिल होंगे 2304 परीक्षार्थी - जिले में 30 सितम्बर को आयोजित होने वाली पुलिस विभाग की पुलिस आरक्षक चयन परीक्षा में जिले के स्थापित 7 केन्द्रों में 2304 परीक्षार्थी हिस्सा लेगे। जिसमें शासकीय जीजामाता पोलीटेक्नीक कालेज में 350 परीक्षार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 परीक्षार्थी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 परीक्षार्थी, श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाजनपेठ में 250 परीक्षार्थी, लालबाग हायर सेकेण्डरी स्कूल विठ्ठल मंदीर स्टेशन रोड लालबाग में 300 परीक्षार्थी, हकीमिया हायर सेकेण्डरी स्कूल शाही किला बुरहानपुर में 400 परीक्षार्थी और सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज शाही किला बुरहानपुर में 204 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
        इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिये भी तहसीलदार महेश बडोले, गणेशप्रसाद दुबे, नायब तहसीलदार बुरहानपुर और विलास वाघमारे रक्षित निरीक्षक की टीम भी गठित की है।
क्र-2012/वर्मा
80 किलोग्राम महूआ  लहान एवं 59 लीटर हाथभट्ठी मदिरा जप्त
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार श्री व्ही.एस. सोलंकी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी उपनिरीक्षक श्री शंकरसिंह डाबर, श्री प्रकाशचंद्र केरवार, श्री टी.आर.गंधारे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा ग्राम सीवल, गोलखेडा, यूवरा, डाबियाखेडा में संयुक्त दबिश देकर अवैध हाथ भट्ठी मदिरा, महूआ लहान, जप्त कर 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसमें आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34 ए तहत हाथ भट्ठी मदिरा 59 लीटर महूआ लहान 80 किलोग्राम जप्त कर आरोपियो जिसमें नन्नीबाई पति माखन, दुर्गाबाई पति काशीनाथ, सुकमाबाई पति बदिया, दुनीबाई पति बिलदारसिंह, राजेेश पिता सुखदेव के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसमें आबकारी अधीनस्थ स्टाफ में आबकारी आरक्षक श्री उत्तम दीक्षित, मो.सादिक, नरेन्द्र कुमरावत, मुकेश सुर्यवंशी जयप्रकाश चौहान, श्रवण रावत एवं नगर सैनिको का सराहनीय योगदान रहा है।



No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...