Thursday, 20 September 2012

JANSAMPARK NEWS -20-09-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विडीयो कैमरे द्वारा फिल्मांकन सुनिश्चित करें सभी गणेश मंडल-अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री नागर
बुरहानपुर - ( 20 सितम्बर )- शहर के समस्त गणेश मंडल और व्यवस्थापक अपनी प्रतिमा स्थापना पांडाल में तत्काल प्रभाव से विडीयो कैमरा लगायें। और पांडाल तथा आसपास की गतिविधीयों का गणेश विसर्जन होने तक विडीयो कैमरे द्वारा फिल्मांकन करायें। यह आदेश अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा 19 सितम्बर को रात में हुई घटना के प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये है।
    एसडीएम श्री सूरज नागर ने यह आदेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य द्वारा बुधवार को हुई घटना के प्रतिवेदन जिसमें आगामी समय में शांति भंग होने की पूर्ण आशंका होने की परिस्थिती को देखते हुए शहर में स्थापित गणेश प्रतिमा के पांडालों में आयोजको को विडीयों कैमरा लगाने हेतु निर्देशित करने की बात कही गई थी। उस पर तुरंत निर्णय लेते हुए श्री नागर ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144  (1) के तहत जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे लागू कराने के निर्देश भी नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को दिये है। ताकि शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था की स्थिती बने रहें। और ऐसी घटना करने वाले विध्वंशकारी तत्वों की पहचान हो सकें। एवं आयोजक मंडलों की शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिम्मेदारी स्थापित हो सकें।
क्र-2012/वर्मा 
वर्ष 2013 के शासकीय कैलेण्डर इमेजेस ऑफ मध्यप्रदेश के लिये 25 तक छायाचित्र आमंत्रित
बुरहानपुर - ( 20 सितम्बर )- वर्ष 2013 में प्रकाशित होने वाला शासकीय कैलेण्डर इमेजेस ऑफ मध्य प्रदेश पर केन्द्रित रहेगा। जिसके लिये इस विषय से संबंधित जिले के छायाचित्रों के चयन के लिये स्वतंत्र एवं व्यवसायिक छायाचित्रों से जिले के रचनात्मक एवं नवाचारी छायाचित्र आमंत्रित किये गये है।
छायाचित्रों के लिये आवेदन करने वाले ईच्छुक फोटोग्राफर 25 सितम्बर तक कलेक्टेट स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते है। जिसमें उन्हें फोटोग्राफ से संबंधित सक्षिप्त जानकारी भी देनी होगी।
फोटोग्राफ चयन के लिये संभाग स्तर पर आयुक्त इंदौर संभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें फोटोग्राफी क्षेत्र के वरिष्ठ एवं अनुभवी छायाचित्रकार और संबंधित विषय विशेषज्ञ शामिल होगें। यह समिति प्रारंभिक रूप से 110 फोटोग्राफ का चयन कर उसे आगामी चयन हेतु मध्य प्रदेश माध्यम के लिये भोपाल भेजा जायेगा।
क्र-2012/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
आज जिले से मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिये रवाना होगें 229 तीर्थयात्री
शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस करेंगी शुभारंभ
सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
बुरहानपुर - ( 20 सितम्बर )- राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले कि पहली रेलगाड़ी रेल्वे स्टेशन से आज सुबह वैष्णोदेवी के लिये जायेगी। जिसे कि मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामं़त्री श्रीमती अर्चना चिटनीस सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करंेगी।
    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले को मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिये 172 का कोटा मिला था। परन्तु जिला प्रशासन द्वारा योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार के चलते सफलता अर्जित करते हुए जिले के 229 बुर्जुग श्रद्धालुओं को मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिये रवाना किया जा रहा है। इन्हें भक्तिमय वातावरण में कुंकुं तिलक और आरती उतारकर मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिये रवाना किया जायेगा। आज रवाना होने वाले यात्रीयों मेंः-   
नगर निगम बुरहानपुर और नगर पंचायत शाहपुर से-शकुंतला छत्रपाल, बाबुराव सोनजी, केशर बेवा श्यामराव, यशोदाबाई आत्माराम, रामदास गणपत, बबाबाई रामदास, नामदेव कड़ु, रूपचंद आशाराम पोहानी, नारायण शंकपाल, भगवानदास जीवनदास, शारदा बेन, सुशीलाबाई, भागाबाई लक्ष्मण महाजन, दुर्गाबाई रामकृष्ण हीरामण, अनिल, भिवसन दगडु, छबाबाई विमलबाई बाजीराव, सुशीलाबाई, बारसु फकीरा, शांतीबाई, मीराबाई राठौर, विमलबाई, इंदु बाई भिकाजी, लीलाबाई बालकृष्ण, कांताबाई विनोद, शकंुतला बाई मधुकर, दामुदर दगडु, घनश्याम, कोकीलाबाई रघुनाथ, कमलाबाई अभिमन्यु, किशन नत्थु, पूनमचंद भाउलाल, गोविंदराव बाबराव, वच्छलाबाई, सुमनबाई श्यामराव, दगडु बुधन, दुर्गाबाई, लक्ष्मण रूपा, पुण्डलीक काशीराम, बेबीबाई, कस्तूरीबाई देवचंद, हंसाबाई सुनिल, आशाबाई नंदलाल, वच्छलाबाई सातवकर, चन्द्रकलाबाई, रूकमणाबाई रमेश, सनी, रामदेव कानूजी, राजेश, देवराम भारतदण्ड, भारत, रूकमणी दत्तु, तनुजा, नर्मदाबाई नामदेव, रमेश देवराम, लीलाबाई श्रीरंग, सविताबाई, सुभ्रदाबाई उखाजी, गीताबाई जर्नादन, राजू पूनमचंद, सुमनबाई मनोहर, रमेश मोतीराम, उखडु चावदस, रूपेश देवराम, लक्ष्मीबाई प्रल्हाद, चन्द्रकला सुधाकर, प्रकाश शंकरराव, ओंकार प्रल्हाद धन्नालाल, पुष्पलता शंकपाल, लक्ष्मण महाजन और अनिल भी जायेगें।
जनपद पंचायत खकनार से- इसी प्रकार डोईफोडिया से सीताराम सोनजी, मांजरोदकलां से दामोदर भाईचंद, सुर्यकान एकनाथ, पंडित जगन्नाथ, दादू भब्बा, सोहनलाल भाउ, भाउलाल बेडिया, प्रभाकर ज्ञानदेव और ग्राम पंचायत बिजोरी से छोगोलाल सुताई, रामसिंग बाटू, राजाराम मोतीराम, सीताराम कायू, तुम्बा महासिंग, राजाराम सानू, राम दादू, शिवपाल कोबा, पन्नालाल सानू, रामा सानू और मांजरोदखुर्द के राजू भोते, सज्जूलाल बेड़िया, प्रभाकर नामदेव व बिजोरी के हीरा कुटरा वैष्णोदेवी की तीर्थदर्शन की यात्रा में रवाना होगें।
जनपद पंचायत बुरहानपुर से- इसी तरह बुरहानपुर जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायत लोनी से भागवत शिवराम, कल्याण रामदास, रमेश आनंदा, रमेश नारायण, सदाशिव कडू, गोविंदा एकनाथ, कौशल्या भागवत, रामू पांडू, नारायण महाजन, कडू तुकाराम सेनू हरि चौधरी, भागवत गब्बा जायेगें। वही ग्राम पंचायत चापोरा से तुलसीराम बावस्कर और ग्राम पंचायत ईच्छापुर से रामदास महाजन, नामदेव सांडू, आत्माराम धोंडू, नामदेव घमा, रामदास राजाराम, काशीनाथ मानक, अन्नपूर्णाबाई, रूकमाबाई नामदेव, विश्राम पांडू, कस्तुरा रावजी, पार्वतीबाई, अरूण भागवत, वामन चिमन, गोविंदा बाजीराव जायेगें।
एवं ग्राम पंचायत जसोंदी से मुकुंदसिंह, झबलीबाई, कुंवरसिंह तीर्थयात्रा में गयें। नामदेव सावखेडे़ और ग्राम पंचायत अड़गांव से नागो लोटू, चंद्रकांत पाटिल, लीलाबाई देशमुख, वच्छलाबाई पाटिल, सोपान झिपरू, नारायण काशीनाथ, काशीनाथ सीताराम तीर्थदर्शन यात्रा में जायेगें। वही ग्राम पंचायत सिरसोदा से सीताराम चौधरी, विमलबाई चौधरी, मधुकर पाटिल, राहीबाई मधुकर, पंडित चौधरी, उत्तम चौधरी, रामभाउ चौधरी, इंदु बाई चौधरी, पंढरी तुकाराम, पंडित खरात, द्वारकाबाई बाबुराव, अनुसयाबाई सीताराम, श्यामराव जंगलू, और ग्राम पंचायत दापोरा से कडू रामू सोनार, देवीदास नत्थू, धुरपताबाई महाजन कलाबाई बाबुराव, सोनाबाई कडू, और ग्राम पंचायत हरदा से हरिसिंह कालूसिंह, सरदारसिंह बुधनसिंह, दरियालसिंह निर्भयसिंह, बसुबाई हमेरसिंह, खुमानसिंह तुमेरसिंह, जयसिंह धन्ना, सुशीलाबाई सज्जू, शांताबाई तेजसिंह, रमाबाई रामसिंह, नानूबाई पर्वत, लक्ष्मीबाई सरदारसिंह, रमईबाई नंदराम, सोमला दर्याव, नंदराम किशन, जामबाई जयंिसंह, फूलबाई राजाराम और जसवंतलालसिंह जायेगें वही ग्राम पंचायत बंभाड़ा से आनंदाबाई श्यामाराव, दगडु सीतराम, रामकृष्ण शामराव, राजाराम कडू, नबाबाई काशीनाथ, देवकाबाई रामकृष्ण, पूजाबाई भगवान, गोपाल फकिरा, सीताराम रामभाउ, जगन्नाथ तुकाराम, केसरबाई भागवत, रामभाउ तुकाराम, जसोदा बाबुराव, लीलाबाई धोंडू और इंदूबाई बाबुराव यात्रा में जायेगें। वही बड़सिंगी से सराबाई पुना लोनी से मनोहर जगन्नाथ, वन्दना मनोहर, शांताराम तुकाराम, सुमन शांताराम, वामन महाजन, पांडुरंग बाजीराव निंबोला से कडु सीताराम अड़गांव से मंजुराबाई देशमुख खामनी से सुमनबाई, वाराबाई काशीनाथ, कस्तुराबाई ओंकार और लाड़काबाई बंभाड़ा से केसरबाई उखडु ईच्छापुर से कस्तुरबाबाई देवचंद बख्खारी से जसोदा सीताराम, यशोदाबाई, सिंधु काशीनाथ, अंजनाबाई श्रीराम बंभाड़ा से बाबुराव विश्राम व बड़सिंगी से शांताबाई रघुनाथ यात्रा में जाने के लिये चयनित हुई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बख्खारी से सुकलाल नंबरदार, जावत्रबाई पांडुरंग, पदमबाई एकनाथ, निर्मलाबाई बाबुराव, इंदुबाई गंभीर, मनकरणबाई पुंडलिक, नर्मदाबाई पाटिल व लोनी से वामन शिवराम महाजन, रोशन दशरथ महाजन और पांडुरंग बाजीराव पाटिल यात्रा में जायेगें।
क्र-/2012/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
श्री सूरजनागर द्वारा रचित कविता का होगा विमोचन
बुरहानपुर - ( 20 सितम्बर )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जिले में शुभारंभ के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना पर स्वरचित कविता का विमोचन भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि एसडीएम श्री नागर प्रदेश के ख्यातिनाम रचनाकार भी है। और वह यात्रानुसार संबंधित तीर्थदर्शन पर भी स्वरचित कविता लिख रहे है।
क्र-2012/वर्मा
किसान भाईयों के लिये सूचना
बुरहानपुर - ( 20 सितम्बर )- जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी बुरहानपुर द्वारा जिले मंे वर्ष 2010-11 एवं वर्ष 2011-12 में जिन कृषको को ड्रिप सयंत्र या स्प्रिंकलर सयंत्र की स्थापना के लिये अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उन समस्त हितग्राहियों की सूची जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा संबंधित ग्रामों के ग्राम पंचायत भवनों मंे चस्पा की जा रही है।
    जिसकी जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री तोमर ने बताया कि ड्रिप सयंत्र एवं स्पिं्रकलर सयंत्रों की निर्माता कंपनीयों तथा प्रदायकर्ता फर्म का शासन द्वारा यह दायित्व निर्धारित किया गया है कि वह उस पात्र हितग्राही को जिसे जिय सयंत्र पर अनुदान दिया गया है, या दिया जा रहा है उसकी समस्त सामग्री हितग्राही को प्रदान करें एवं खराबी की शिकायत मिलने पर हितग्राही के खेत में जाकर उसकी समस्या का समाधान भी करें ।
    इसके साथ ही सहायक संचालक उद्यानिकी ने जिले के किसान भाईयों से अपील भी की है कि जिन हितग्राही कृषकों को इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए हो तो वह अमरावती रोड़ स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान एवं
सचिव, जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी, बुरहानपुर मीरा हॉस्टल, कमरा नम्बर 25 में पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07325-241985 पर संपर्क कर सकते है।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...