जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
बुरहानपुर - ( 19 सितम्बर )- जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी बुरहानपुर द्वारा जिले मंे वर्ष 2010-11 एवं वर्ष 2011-12 में जिन कृषको को ड्रिप सयंत्र या स्प्रिंकलर सयंत्र की स्थापना के लिये अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उन समस्त हितग्राहियों की सूची जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा संबंधित ग्रामों के ग्राम पंचायत भवनों मंे चस्पा की जा रही है।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री तोमर ने बताया कि ड्रिप सयंत्र एवं स्पिं्रकलर सयंत्रों की निर्माता कंपनीयों तथा प्रदायकर्ता फर्म का शासन द्वारा यह दायित्व निर्धारित किया गया है कि वह उस पात्र हितग्राही को जिसे जिय सयंत्र पर अनुदान दिया गया है, या दिया जा रहा है उसकी समस्त सामग्री हितग्राही को प्रदान करें एवं खराबी की शिकायत मिलने पर हितग्राही के खेत में जाकर उसकी समस्या का समाधान भी करें ।
इसके साथ ही सहायक संचालक उद्यानिकी ने जिले के किसान भाईयों से अपील भी की है कि जिन हितग्राही कृषकों को इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए हो तो वह अमरावती रोड़ स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान एवं
सचिव, जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी, बुरहानपुर मीरा हॉस्टल, कमरा नम्बर 25 में पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07325-241985 पर संपर्क कर सकते है।
समाचार
बुरहानपुर - ( 19 सितम्बर )- जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी बुरहानपुर द्वारा जिले मंे वर्ष 2010-11 एवं वर्ष 2011-12 में जिन कृषको को ड्रिप सयंत्र या स्प्रिंकलर सयंत्र की स्थापना के लिये अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उन समस्त हितग्राहियों की सूची जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा संबंधित ग्रामों के ग्राम पंचायत भवनों मंे चस्पा की जा रही है।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री तोमर ने बताया कि ड्रिप सयंत्र एवं स्पिं्रकलर सयंत्रों की निर्माता कंपनीयों तथा प्रदायकर्ता फर्म का शासन द्वारा यह दायित्व निर्धारित किया गया है कि वह उस पात्र हितग्राही को जिसे जिय सयंत्र पर अनुदान दिया गया है, या दिया जा रहा है उसकी समस्त सामग्री हितग्राही को प्रदान करें एवं खराबी की शिकायत मिलने पर हितग्राही के खेत में जाकर उसकी समस्या का समाधान भी करें ।
इसके साथ ही सहायक संचालक उद्यानिकी ने जिले के किसान भाईयों से अपील भी की है कि जिन हितग्राही कृषकों को इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए हो तो वह अमरावती रोड़ स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान एवं
सचिव, जिला माइक्रो इरीगेशन कमेटी, बुरहानपुर मीरा हॉस्टल, कमरा नम्बर 25 में पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07325-241985 पर संपर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment