जिला-जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
सोलेशियम फण्ड के अंतर्गत 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 11 सितम्बर )- कलेक्टर एवं क्लेम सेटेलमेंट कमिश्नर तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सोलेशियम फण्ड के अंतर्गत 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राशि उन्होनें संवैधानिक प्रतिनिधी के रूप में 01 फरवरी 2012 ग्राम चापोरा हाईवे मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मृत योगेश पिता सुरेश पाटिल निवासी ग्राम धामनगांव को जारी की है। राशि का भुगतान मृतक की वारिस उसकी माता श्रीमती निर्मलाबाई पति सुरेश पाटिल निवासी ग्राम धामनगांव को दी जायेगी।
साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
क्र-19/2012/वर्मा
समाचार
सोलेशियम फण्ड के अंतर्गत 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 11 सितम्बर )- कलेक्टर एवं क्लेम सेटेलमेंट कमिश्नर तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सोलेशियम फण्ड के अंतर्गत 25 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राशि उन्होनें संवैधानिक प्रतिनिधी के रूप में 01 फरवरी 2012 ग्राम चापोरा हाईवे मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मृत योगेश पिता सुरेश पाटिल निवासी ग्राम धामनगांव को जारी की है। राशि का भुगतान मृतक की वारिस उसकी माता श्रीमती निर्मलाबाई पति सुरेश पाटिल निवासी ग्राम धामनगांव को दी जायेगी।
साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
क्र-19/2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment