जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस जिले के प्रवास पर
बुरहानपुर - ( 18 सितम्बर )- राज्य शासन मंे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेेगी। वह आज सचखंड एक्सप्रेस द्वारा 5.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह अपने निवास पर जनसामान्य से भेंट करने के बाद 10.30 बजे राजूभाई तारवालाजी के निवास पर भेंट करेगी। उसके बाद शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 11 बजे के पुलिस लाईन किला मैदान में पहुंचकर वृक्षारोपण करने के बाद 1.00 बजे झांझर में संस्कार वन का अवलोकन करेगी। इसके बाद वह 4 बजे धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद शाम 7.00 बजे राज्य शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की तैयारीयों की समीक्षा को लेकर विश्राम गृह में जिला प्रशासन के अधिकारीयों की बैठक लेंगी। उसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस रात्रि 8.00 बजे पुनः विश्राम गृह में जनसामान्य से भेंट करेगी।
क्र/2012/वर्मा
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
वैष्णोदेवी के लिये 21 को रवाना होगा जिले का पहला जत्था
बुरहानपुर - ( 18 सितम्बर )- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिये पहली ट्रेन 21 सितम्बर को सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर से रवाना होगी। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिहं ने बताया कि जिले में वैष्णोदेवी यात्रा के लिये आवेदन करने वाले चयनित आवेदक जो कि जिले दूरस्थ अंचलों में निवासरत है। वह 20 सितम्बर की शाम तक बुरहानपुर पहुंच जाए। जिला प्रशासन द्वारा उनके रूकने के लिये राजस्थानी भवन में व्यवस्था की गई है।
क्र/2012/वर्मा
समाचार
आज शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस जिले के प्रवास पर
बुरहानपुर - ( 18 सितम्बर )- राज्य शासन मंे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेेगी। वह आज सचखंड एक्सप्रेस द्वारा 5.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह अपने निवास पर जनसामान्य से भेंट करने के बाद 10.30 बजे राजूभाई तारवालाजी के निवास पर भेंट करेगी। उसके बाद शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 11 बजे के पुलिस लाईन किला मैदान में पहुंचकर वृक्षारोपण करने के बाद 1.00 बजे झांझर में संस्कार वन का अवलोकन करेगी। इसके बाद वह 4 बजे धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद शाम 7.00 बजे राज्य शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की तैयारीयों की समीक्षा को लेकर विश्राम गृह में जिला प्रशासन के अधिकारीयों की बैठक लेंगी। उसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस रात्रि 8.00 बजे पुनः विश्राम गृह में जनसामान्य से भेंट करेगी।
क्र/2012/वर्मा
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
वैष्णोदेवी के लिये 21 को रवाना होगा जिले का पहला जत्था
बुरहानपुर - ( 18 सितम्बर )- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले से माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिये पहली ट्रेन 21 सितम्बर को सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर से रवाना होगी। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिहं ने बताया कि जिले में वैष्णोदेवी यात्रा के लिये आवेदन करने वाले चयनित आवेदक जो कि जिले दूरस्थ अंचलों में निवासरत है। वह 20 सितम्बर की शाम तक बुरहानपुर पहुंच जाए। जिला प्रशासन द्वारा उनके रूकने के लिये राजस्थानी भवन में व्यवस्था की गई है।
क्र/2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment