Wednesday 26 September 2012

JANSAMPARK NEWS 26-09-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय- बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने चार आदतन अपराधीयों को किया जिला बदर
25 सितम्बर को जारी किया आदेश
1 साल तक संपूर्ण बुरहानपुर जिला एवं अन्य सीमावर्ती जिलों से रहेगें बाहर
बुरहानपुर - ( 26 सितम्बर ) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बडे़ निर्णय सुनाते हुए जिले के चार आदतन अपराधीयों को जिला पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा के प्रतिवदेन पर जिला बदर कर दिया है। इन चारो आदतन अपराधीयों को जिला दंडाधिकारी श्री अवस्थी ने एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। जिसका कि आदेश उनके द्वारा 25 सितम्बर को जारी किया गया है।
केस नंबर 1 - जिला बदर के प्रकरण नंबर 1 में अनावेदक बजरंग पिता मनोहर धनगर उम्र 26 वर्ष निवासी शिवाजी नगर थाना लालबाग बुरहानपुर को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि अनावेदक आपराधिक एवं वर्ष 2008 के साम्प्रदायिक दंगो में लगातार सक्रिय रहा है। समाज विरोधी गतिविधियों में संलग्न होकर सार्वजनिक रूप से अशांति का वातावरण निर्मीत कर चुका है। क्षेत्र में आतंक व भय का वातावरण निर्मित कर रहा है। समय-समय पर इसके विरूद्ध आपराधिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई, किन्तु उन कार्यवाहियों से भी इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। अतः इन आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने 25 सितम्बर को यह आदेश जारी किया है कि उक्त असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।
केस नंबर 2- जिला बदर के प्रकरण नंबर 2 में अनावेदक रसीद पिता रोशन तडवी पठान उम्र 42 वर्ष निवासी बोरगांव थाना गणपति नाका बुरहानपुर को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि अनावेदक आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलग्न होकर सार्वजनिक रूप से अशांति का वातावरण निर्मीत कर चुका है। लोगों के साथ मारपीट कर क्षेत्र में आतंक व भय का वातावरण निर्मित कर रहा है। समय-समय पर इसके विरूद्ध आपराधिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई, किन्तु उन कार्यवाहियों से भी इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। अतः इन आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने 25 सितम्बर को यह आदेश जारी किया है कि उक्त असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।
केस नंबर 3- जिला बदर के प्रकरण नंबर 3 में अनावेदक गणेश पिता एकनाथ पगारे उम्र 48 वर्ष निवासी राजीव नगर थाना नेपानगर को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि अनावेदक आपराधिक एवं अनावेदक अवैध शराब और जुुआ खिलाने का आदतन अपराधी बन गया है। जिससे समाज विरोधी गतिविधियों में संलग्न होकर सार्वजनिक रूप से अशांति का वातावरण निर्मीत कर चुका है। लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर चोटे पहुँचाने से क्षेत्र में आतंक व भय का वातावरण निर्मित कर रहा है। समय-समय पर इसके विरूद्ध आपराधिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई, किन्तु उन कार्यवाहियों से भी इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। अतः इन आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने 25 सितम्बर को यह आदेश जारी किया है कि उक्त असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।
केस नंबर 4- जिला बदर के प्रकरण नंबर 4 में अनावेदक अमर पिता मोहन बलवाड़ उम्र 25 वर्ष निवासी बलवाड़ टेकरी जैनाबाद थाना शिकारपुरा को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि अनावेदक आपराधिक एवं सामाजिक कृत्यों में संलग्न होकर झगड़ालु प्रवृत्ति का होकर मारपीट कर शांति भंग करने, धमाने एवं शराब बेचने के कृत्यों में निरंतर संलग्न है तथा वर्ष 2007 से निरंतर अपराध कारित कर रहा है। विरोधी गतिविधियों में संलग्न होकर सार्वजनिक रूप से अशांति का वातावरण निर्मीत कर चुका है। लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर चोटे पहुँचाने एवं जान से मारने की धमकी देने, क्षेत्र में आतंक व भय का वातावरण निर्मित कर रहा है। समय-समय पर इसके विरूद्ध आपराधिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई, किन्तु उन कार्यवाहियों से भी इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। अतः इन आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने 25 सितम्बर को यह आदेश जारी किया है कि उक्त असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।
क्र-2012/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
देर रात 3 बजे जिला प्रशासन ने किया वैष्णोदेवी यात्रा से लौटे तीर्थ यात्रियों का जोरदार स्वागत
जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन
तीर्थ यात्रियों ने कहा धन्य है, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
बुरहानपुर - ( 26 सितम्बर ) - मां वैष्णोदेवी के दर्शन से धन्य हो गये हम। और धन्य है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीर्थदर्शन योजना। ऐसे ही कुछ विचार माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर मंगलवार की देर रात 3 बजे बुरहानपुर पहुंचे तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन से उतरने के बाद व्यक्त किये।
    मंगलवार की रात 3 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन विशेष टेªन बुरहानपुर के रेल्वे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन माता के जयकारो से गंूज उठा। हर तीर्थ यात्री की जुबान पर मात्र जय माता दी के नारे और माता के दर्शन की अलौकिक अनुभूति, श्रद्धा और अपार उत्साह देखने को मिला।
प्रशासन ने किया जोरदार स्वागत:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मां वैष्णोदेवी के दरबार में मत्था टेककर लौटे जिले के 229 तीर्थ यात्रियों का जिला प्रशासन द्वारा रेल्वे स्टेशन में जोरदार अगुवाई की गई और इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज नागर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल और पार्षद श्री अनिल भोसले ने तीर्थयात्रियों को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
राजस्थानी भवन में रूकने की व्यवस्था:- जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रा से वापस लौटे जिले के दूरस्थ अंचलो के तीर्थ यात्रियों के रूकने की व्यवस्था राजस्थानी भवन में की गई थी। जहां तीर्थयात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा विशेष बस से रेल्वे स्टेशन से राजस्थानी भिजवाया गया। यहां से रात्रि विश्राम करने के बाद तीर्थ यात्री ने बुधवार को सुबह अपने घरो के लिये प्रस्थान किया।
-ः तीर्थयात्रियों के विचार:-
1. तुम जियो हजारो साल:- हम तो धन्य हो गये बेटा । हमने तो कभी सोचा ही नही था कि इस उम्र में वैष्णोदेवी के दर्शन होगें। वो तो भला हो हमारे मुख्यमंत्री शिवराज का जिसने हम लोगों की भी चिंता की। हमारा मुख्यमंत्री तो हजारो साल जिये।
कुवरसिंह, जसौंदी
2. बहुत अच्छे मिले दर्शन:- हम लोगों को माता रानी के दरबार तक जाने में कोई समस्या नही हुई। और माता के दर्शन भी हमें बहुत अच्छे से मिले जोर से बोलो जय माता दी।
केशरबाई, बंभाड़ा
3. जो ना सोचा था वो हो गया:- मैने तो कभी सोचा ही नही था कि कभी कुछ ऐसी भी योजना आयेगी की हम जैसे गरीब बुजुर्गो को तीर्थदर्शन हो पायेगें। सच ही मैंने कभी नही सोचा था कि मैं इस उम्र में वैष्णोदेवी माता के दर्शन कर आउंगा पर वो हो गया।
नामदेव महाजन ईच्छापुर
4. भूख नही लगती थी आ जाता था खाना:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन टेªन में सब चीजों की बहुत अच्छी व्यवस्था थी। खाने, चाय, नाश्ता और खाना बिल्कुल सही समय पर मिलता था। और इतना ही नही कभी कभी तो भूख लग भी नही पाती थी खाना आ जाता था।
दादू बड़ा, खकनार
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिये रवाना होगें जिले के 172 तीथयात्री
बुरहानपुर- ( 26 सितम्बर ) - राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में बुरहारपुर जिले से दूसरी विशेष रेलगाड़ी आज दोपहर 2 बजे रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर से भगवान जगन्नाथ के दरबार जगन्नाथ पुरी के लिये रवाना होगी। इस यात्रा में जिले से 172 तीर्थयात्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिये जगन्नाथपुरी जायेगें।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर श्री सुरेश्वरसिंह ने समस्त चयनित और प्रतिक्षा सूची में चूने गये तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि सभी तीर्थयात्री सुबह 10 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंच जाये। ताकि उनका रजिस्ट्रेशन कर परिचय पत्र दिया जा सकें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्लेटफार्म नंबर 2 में किये जायेगी।
क्र-2012/वर्मा






No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...