जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का किया सम्मान
साथ ही पी.पी.ओ. तथा जी.पी.ओ. सौंपे
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाह की तरह इस माह में भी सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के लिये सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय सेवा से निवृत्त इन 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पी.पी.ओ व जी.पी.ओ सौंपे गये। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक श्री मोहनलाल पालीवाल, प्रधानपाठक श्री जगन्नाथ चौधरी, श्री प्रकाश बडकर, सहा.पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विष्णु झामरे, तासिर खान, सहा.कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामदास जरिहा, लेखापाल गफूर शाह, श्रीमती रसिदा बानो, सहा.ग्रेड-1 बारकू देसले, पुलिस निरीक्षक कमल किशोर मिश्रा, सहा.उप निरीक्षक शिवाजी सालुके और देवलाल माणिक शामिल थे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खुशहाल जीवन की कामना की। परिवार एवं अन्य व्यक्तियों की भलाई के सकारात्मक कार्यों में अपना योगदान दें। यदि शासन-प्रशासन को भी किसी स्थिति में उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो आगे आकर सहयोगी बनें। अपना भावी जीवन रचनात्मक रूप से व्यतीत करें। जिला पेंशन अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा पेंशन प्रकरणों की कार्यवाही प्राथमिकता से की गई। जिससें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पी.पी.ओ. व जी.पी.ओ.समय पर सौंपे गये। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोड़ले सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 1
---------
क्रमांक-10/763/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
सेवानिवृत्त श्री पालीवाल का शॉल व श्रीफल से सम्मान
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ श्री मोहनलाल पालीवाल सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख का 31 सितम्बर 2015 को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उन्हें डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य तथा नवागत तहसीलदार श्री मुकेश कासीव द्वारा शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। उक्त सम्मान समारोह भू-अभिलेख कार्यालय में संपन्न हुआ।
इस असवर पर श्री नंदकिशोर जांगडे़, श्री मोहन सूर्यवंशी, श्री रविन्द पवार, श्री अरूण भोकरे, श्री संतोष पाटील, श्री सुरेश दांडगे, श्री अविनाश पाटील सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री आर्य ने कहा कि श्री पालीवाल को सौंपे गये कार्य को मेहनत और निष्ठापूर्वक करते है। साथ ही अपने कार्य को गंभीर और सहजता से निर्वहन किया है। श्री आर्य ने उनके खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही उन्होनें भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनसेे सहयोग की अपेक्षा की।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 2 और 3 है।
---------
क्रमांक-11/764/2015 सचिन/भू.अभिलेख/फोटो
समाचार
ग्राम उमरदा में शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित
गांव को शौच मुक्त बनाने मास्टर टेनर्स द्वारा घर-घर जाकर दी समझाईश
बुरहानपुर/2 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति द्वारा ग्राम उमरदा में घर-घर जाकर शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीण को प्रेरित किया। साथ ही उन्होनें ग्राम को शौच मुक्त बनाने ग्रामीणों को समझाईश दी।
उन्होनें ग्रामीणों बताया कि बाहर शौच करने से हमेशा बिच्छु, सांप जैसें घातक जीव जन्तुओं से कांटने का भय बना रहता है। ग्रामीणों को बताया कि खुले में शौच करने से गंदगी पर मक्खियां बैठती है। वही मक्खियां हमारे भोजन को अशुद्ध करती है। जिससें कीटाणु पैदा होते है। वही कीटाणु भोजन व पानी के माध्यम से हमारे शरीर में जाते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होती है। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं को शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें शर्मिन्दगी से गुजरना पड़ता है। जब बहु अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गो के सामने घुंघट नही लिया तो बड़ों की इज्जत और मर्यादा चली जाती है। वही बहु शौच करने बाहर जाती है। तो बड़े-बुजुर्गो घर परिवार की क्यां ईज्जत नही जाती है ? इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण और उसका उपयोग करने की सहमति जताई। इस अवसर पर सरपंच मंगलाबाई महाजन, उपसरपंच श्री सुभाष महाजन, रोजगार सहायक योगेश महाजन व निखिल पाटील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 4
---------
क्रमांक-13/766/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग की टीम द्वारा ग्रामों का भ्रमण जारी
जैनाबाद, दर्यापुर, डोईफोड़िया, नायर और सांडसकला ग्राम में फसलों का किया निरीक्षण
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ जिले के ग्राम जैनाबाद, दर्यापुर, डोईफोडिया, नायर एवं सांडसकला में डायग्नोस्टीक टीम व्दारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उक्त ग्रामों में सहायक संचालक कृषि श्री विलास पाटील, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री राहुल सातारकर एवं श्री महेन्द्र चौबे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्दारा सोयाबीन एवं कपास फसल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कपास में सफेद मच्छर और थ्रिप्स का प्रकोप देखा गया। इसके नियंत्रण हेतु कृषकों डायफेन्थुरान 25 ग्राम प्रति पंप या थायामिथाक्जाम 10 ग्राम प्रति पंप$लेम्डा साइक्लोथ्रिन 30 एमएल प्रति पंप के हिसाब से छिडकाव करने की सलाह दी गई। साथ ही सोयाबीन में जहां पीला मोजक रोग का प्रकोप है, वहां कृषकों को इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु एसिटामेप्रिड$एसिफेट 25 ग्राम प्रति पंप या थायामिथाक्जाम$ऐसिटामेप्रिड 5$5 ग्राम प्रति पंप घोलकर बनाकर छिडकांव करने की कृषकों को सलाह दी गई।
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 15 सितम्बर तक खुला रहेगा
बुरहानपुर/3 सितम्बर/ राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में वर्ष 2014-15 में छात्रवृत्ति हेतु ऐसे विद्यार्थियों जो ऑनलाईन आवेदन भरने में वंचित रह गये है। उनके लिये शासन द्वारा पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है। ऐसे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को आवेदन ऑनलाईन पोर्टल 2.0 में 15 सितम्बर 2015 तक भरना होगा।
---------
क्रमांक-15/768/2015 सचिन/अ.जा.वि.
समाचार
कृषि तकनीकि सप्ताह और कृषक संगोष्ठी संपन्न
जिले के किसान मित्रों ने फसल संग्राहलय का अवलोकन
बुरहानपुर/3 सितम्बर/ केन्द्र शासन निर्देशानुसार ग्राम सांडसकला स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि तकनीकि सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका समापन कृषक संगोष्ठी आयोजित कर किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अजीतसिंह द्वारा कृषि तकनीकि सप्ताह के उद््देश्य एवं कृषि संगोष्ठी का महत्व कृषक मित्रों व किसानों को समझाईश दी।
इस अवसर पर कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके द्वारा सोयाबीन फसल में येलो मोजेक के नियंत्रण तथा रबी सीजन में गन्ने के अंतवर्तीय फसलों में चना और मसूर फसल को बोने की किसानों को सलाह दी। साथ ही उन्होनें चने की उन्नत जातियों का उपयोग तथा गेहूं में लोक-1 व डब्ल्यू एच 147 की जगह जी डब्ल्यू 322 बुआई की बात कही। उन्होनें कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी द्वारा गन्ने की फसल में एस.एम.आई.पद्धति से सरसो बोने की सलाह दी गई। साथ ही दलहन उत्पादकता में वृद्धि हेतु चने एवं मसूर की उन्नत जातियों का विस्तार से बताया।
कृषि वैज्ञानिक भूपेन्द्रसिंह द्वारा सोयाबीन और कपास की खेती में आने वाली समस्याओं जैसें सोयाबीन का येलो मोजेक तथा कपास के कोकड़ा के नियंत्रण हेतु उपाय बताये। वही श्री कार्तिकेय सिंह ने सोयाबीन की विभिन्न कीटो के बारें में विस्तार से चर्चा करते हुए उनके नियंत्रण के उपाय किसानों का सुझाये। संगोष्ठी में उपस्थित समस्त कृषकों, वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसीत क्रापकेफेटेरिया (फसल संग्राहलय) का अवलोकन किया गया। जिसमें सोयाबीन की आर.के.व्ही.एस.2004-1 तथा एन.आर.सी.80 किस्म की फसलों को किसानों द्वारा सराहा गया। साथ ही सोयाबीन की 9305 एवं 9560 में येलो मोजेक का प्रभाव कम से कम दृष्टिगोचर हुआ। फसल संग्राहलय में गन्ने फसल की विभिन्न फसलों का निरीक्षण किया। इस संगोष्ठी में ग्राम सांडस, उमरदा, डाबियाखेड़ा, बड़ा जैनाबाद, नेवरी-देवरी, संकरपुरा, महलगुराड़ के लगभग 150 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। कृषक संगोष्ठी में राहुल सातारकर, सुश्री मेघा विभूते द्वारा भी संगोष्ठी को संबोधित किया गया। इस मौके पर विरेन्द्र साहू और कृषक मित्र संजय चौकसे द्वारा अपनाई जा रही धारवाड़ पद्धति से अरहर के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौधारोपण किया गया।
---------
क्रमांक-16/769/2015 सचिन/के.वी.के./फोटो
समाचार
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन तिथि बढ़ी
बुरहानपुर/3 सितम्बर/ शैक्षणिक सत्र 2015-16 में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिये अच्छी खबर है।
उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री के.एल. निगम ने दी। उन्होनें बताया कि अब पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति नवीन/नवीनीकरण और मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति के नवीन विद्यार्थियों के लिये और प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति (ऑफलाइन कक्षा 1 से 8 तक केवल नवीन विद्यार्थियों के लिये) आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2015 कर दी गयी है। मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिये विद्यार्थी 15 नवम्बर, 2015 तक आवेदन कर सकेंगे।
---------
क्रमांक-17/770/2015 सचिन/पि.वर्ग.क.
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मूर्तियांे के निर्माण के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
बुरहानपुर/4 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने बुरहानपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं अन्य रासायनिक पदार्थो से मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जारी आदेश के अनुसार मूर्तियो व प्रतिमाओं के निर्माण में केवल उन्हीें प्राकृतिक सामग्री का ही इस्तेमाल किया जायें। जैसा कि पवित्र ग्रन्थों में उल्लेख है। मूर्तियों के निर्माण में परंपरागत मिट्टी का ही उपयोग किया जाये। पीओपी या किसी प्रकार के केमिकल/रासायनिक वस्तुओं का उपयोग मूर्ति निर्माण में किया जाना प्रतिबंधित है। मूर्तियों पर कलर हेतु प्राकृतिक रंगो व गैर विषाक्त रंगो का इस्तेमाल किया जाये। परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पीओपी व अन्य रासायनिक पदार्थो से पूर्व में निर्मित कर ली गई प्रतिमाओं (अर्थात आदेश जारी होने की पूर्व की अवधि में) के वर्तमान स्टॉक के अतिरिक्त इस प्रकार नई मूर्तियों का निर्माण प्रतिबंधित है। स्थानीय निकाय द्वारा इस संबंध में सत्यापन किया जायेगा। यदि इस आदेश के जारी होने के तिथि के बाद परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पी.ओ.पी. व अन्य रासायनिक पदार्थो से प्रतिमाओं के निर्माण का मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल संबंधित निकाय द्वारा निर्मित मूर्तियों को कब्जे में लेकर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम 2000 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करेगा।
पूजन सामग्री जैसें फल, फूल, नारियल वस्त्र, आभूषण सजावट के सामान, जिनके कागज, प्लास्टिक से निर्मित वस्तुऐं शामिल है। मूर्ति विसर्जन के पूर्व निकालकर अलग-अलग संग्रहण किया जायेगा। उक्त एकत्रित सामग्री का निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय द्वारा किया जायेगा। मूर्ति/प्रतिमाओं के विसर्जन के 24 घंटे भीतर विसर्जित मूर्ति/प्रतिमाओं से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट जैसे बांस, रस्सी, मिट्टी आदि को एकत्रित कर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम 2000 के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के महत्व का है आमजनता को संबोधित है। जिससें व्यक्तिशः सूचना दी जाना संभव नही होने से दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोनल बेन्च भोपाल द्वारा जारी गाईड लाईन जारी की गई है। जिसका उद््देश्य पीओपी से बनी मूर्ति निर्माण एवं मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
---------
क्रमांक-18/771/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
युवा स्वच्छता अभियान में वातावरण निर्मित करें-श्रीमती सिंथिया
बुरहानपुर/4 सितम्बर/ ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान तथा शौचालय निर्माण की गति जागरूकता की कमी के कारण अत्यधिक तेजी से नही चल रही है। कई जगह शौचालय का निर्माण होने के उपरांत भी उनका उपयोग हितग्राहियों द्वारा नही किया जा रहा है। ऐसे में उनके बीच वातावरण निर्मित करने की अधिक आवश्यक है। ताकि वे लोग शौचालय का उपयोग कर सकें। युवा इस कार्य को अपने हाथ में प्राथमिकता के तौर पर ले।
यह बात जिला कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिला युवा सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होनें कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उसका लाभ आमजनता तक पहुंचाने में योगदान दे। बीमा योजना में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये गये कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है। बैठक के प्रारंभ सचिव एवं जिला समन्वयक अजीज डिप्टी ने अध्यक्ष एवं सभी का स्वागत करते हुए केन्द्र के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का भी प्रस्ताव रखा। जिस पर कलेक्टर ने प्रस्ताव आने पर सहमति की बात कही ।
इस अवसर पर युवाओं से जुडे़ कार्यक्रमों के संबंध में प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय डॉ.सुरेश सोमवंशी, खेल विभाग की ममता तिवारी, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री इन्द्राज, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. एम.के.शर्मा तथा राष्ट्रीय युवा समूह कुमारी दिक्षा पाटेकर, श्री विक्की कटियारे और निसार पिंजारी आदि उपस्थित थे। अंत में श्री डिप्टी द्वारा सभी का आभार माना।
टीपः- फोटोग्राफ क्र - 4 व 5 है।
---------
क्रमांक-19/772/2015 सचिन/ने.यु.क./फोटो
समाचार
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बच्चों से किया संवाद
छोटी से छोटी बचत करके देश की सेवा में योगदान दे
बुरहानपुर/4 सितम्बर/ प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा स्कूली बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया। स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का दूरदर्शन केन्द्र नई दिल्ली द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।
अपने संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि विद्यार्थी का सबसे ज्यादा समय अपने शिक्षक के साथ गुजरता है। विद्यार्थी और शिक्षक के बीच अपनत्व की भावना होनी चाहिए। शिक्षक और विद्यार्थी की जोड़ी जीवन की कला सीखाती है। उन्होनें कहा कि शिक्षक देश बनाते है। शिक्षक कुम्हार की तरह विद्यार्थी का जीवन सुधारता है। उन्होनें विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बचत करने की सीख दी। विद्यार्थियों से कहा कि छोटी बचत करके देश की सेवा कर सकते है।
विद्यार्थियों ने यह प्रश्न पूछे:- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के स्कूली बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बड़े ही रोचक ढंग से जवाब दिये। जिसमें -
मणिपुर की शैली का प्रश्नः- सफल नेता बनने के लिये क्या गुण होना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि नेतृत्व क्षमता होना चाहिए। यह पता होना चाहिए कि नेता क्यो बनना है। वही देहराधून के सार्थक ने पूछा कि बिना बिजली के डिजीटल इंडिया कैसे बनेगा। श्री मोदी ने कहा कि इसके लिये प्रयास जारी है। डिजीटल इंडिया के लिये सौर उर्जा सिस्टम का उपयोग कर सकते है। ऐसे कही सवाल प्रधानमंत्री से विद्यार्थियों ने पूछे जिनके उत्तर बड़ी सरलता से दिये गये। बैंगलूर से छात्राओं का पेटांगन समूह ने एप बनाया है। जो सूखा कचरा एकत्र करने लोगों की मदद करता है। उन्होनें प्रश्न पूछा कि स्वच्छ भारत अभियान की क्या चुनौतिया है। श्री मोदी ने कहा कि इस अभियान का सभी ने समर्थन किया है। हम वेस्ट को वेल्थ में बदल सकते है। वेस्ट मेनेजमेंट उद्योग बन रहा है।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिलाया संकल्प:- कलेक्टर श्रीमती जे.पी आईरिन सिंथिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होनें आगामी गणेशोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि अपने-अपने घरों में मिट्टी, सुपारी व लकड़ी के गणेशजी स्थापित करेगें। साथ ही अपने-अपने माता-पिता को भी बतायें। वही सभी लोगों को इसके लिये प्रेरित करेगें। हम आज परम्परा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के खिलाफ खडे़ हो गये है। प्लॉस्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों में हानिकारक रसायन होते है। वही मूर्तियों को जब हम पानी में विसर्जित करते है। तो पानी प्रदूषित होता है। वही पानी हम उपयोग में लाते है। पानी के इस्तेमाल से हमारे शरीर में घातक बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना होती है। साथ ही कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पीओपी की मूर्तिया पानी में अघूलनशील होती है। मिट्टी से निर्मित मूर्तिया पानी में आसानी से घूल जाती है। तो हम आगे आकर इस कार्य सफल बनाये। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अपने-अपने घर व आंगन का कचरा एकत्रित करके एक स्थान पर फेंके। साथ ही प्लास्टिक के कचरे को संग्रहण कर बेच सकते है। उक्त प्लास्टिक का रिसायकल कार्य किया जाता है।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एल.रघुवंशी एवं प्राचार्य श्री नरेन्द्र मोदी सहित शिक्षकगण व छात्र/छात्राऐं भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय राउत ने किया।
टीपः- फोटोग्राफ क्र. 1, 2, 3 है।
---------
क्रमांक-20/773/2015 सचिन/शिक्षा/फोटो
समाचार
कृषि एवं कृषि संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को दिये दिशा-निर्देश
बुरहानपुर/4 सितम्बर/ राज्य शासन द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की विभिन्न योजनाऐं संचालित है। कलेक्टेªट सभागार में कृषि आदान समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की उर्वरक की कमी नही होनी चाहिए। अमानक उर्वरकों पर सख्त कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर ने उक्त निर्देश कृृषि विभाग को दिये है। उन्होनें आज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों की गहन समीक्षा बैठक लेकर प्रगति का जायजा लिया। जिसमें उन्होनें कहा कि विभागीय योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य अनुसार कृषकों का चयन कर सितम्बर माह में शिविर लगाकर लाभान्वित करें। जिसमें पौध संरक्षण संयत्र, कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि। बायोगैस संयत्र के लिये आठ ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय कर लक्ष्यों की पूर्ति करें। रबी सीजन की तैयारियों के लिये कृषि एवं सहकारिता की संयुक्त बैठक आयोजित करें। साथ ही किसानों को उन्नत किस्म का गेहूँ एवं चना बीज उपलब्ध कराया जाये। किसानों को अंतवर्तीय फसल बोने की भी सलाह दे। रबी में आयोजित होने वाले प्रदर्शन के हितग्राहियों का चयन 25 सितम्बर तक पूर्ण कर ले।
पशु चिकित्सा विभाग कृत्रिम गर्भाधान तीन गुना कराया जाये। जिससें कि शत प्रतिशत वत्सोत्पादन का लक्ष्य हासिल हो पाये। इस वित्तीय वर्ष में लगभग 4 करोड़ रूपये के ऋण वितरण कराये। प्रशिक्षण हेतु जिले के हितग्राहियों को छः माह का प्रशिक्षण अर्जित कराये। जिससें उन्नत नस्ल के पशुपालन को प्रोत्साहित किया जाए। ताकि जिले में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकें। साथ ही बैंकों लंबित प्रकरणों को एलडीएम एवं बैंको से समन्वय कर ऋण स्वीकृत कराये। चरनोई भूमि के लिये पांच ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रस्तुत करें। ताकि समयावधि में आवंटित किया जा सके।
उद्यान विभाग की समीक्षा:- जिले में फल-फूल, मिर्च-मसाला, औषधी, सब्जी विस्तार, कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हो जाना चाहिए। कृषि एवं उद्यानिकी अन्य विभागों को निर्देश दिये गये है कि जिले में जो किसान बाहर से फसलों का अवलोकन व प्रशिक्षण अर्जित करने आते है। ऐसे भ्रमण कार्यक्रमों का लेखा-जोखा रखा जावे। पाली हाउस और पैक हाउस के प्रचार-प्रसार के लिये साहित्य तैयार कर किसानों में जागरूकता लायी जाये। विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाये। साथ ही विभाग की ओर से उपस्थित विभागीय प्रतिनिधि को बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। अंत में कलेक्टर द्वारा मत्स्य विभाग की समीक्षा की गई। भौतिक आवंटन और उपलब्धियों से संतुष्टि व्यक्त की गई। विशेष रूप से मछुआ क्रेडिट कार्ड के 50 लक्ष्य पूर्ति करने हेतु सहायक संचालक मत्स्य विभाग को निर्देशित किया गया। वे जलाशय जो सिंचाई जलाशय है। जिनका पट्टा होना अभी शेष है। उनमें मछली बीज डालना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में जल क्षेत्र मछली बीज के अभाव में खाली ना रहे। मछुआ आवास के फोटोग्राफ एकत्र कर प्रस्तुत करे। बैठक में कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, पशु चिकित्सा सेवा उपसंचालक डॉ. एम.के.शर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री ए.एस.भट्नागर, सहकारिता बी.एल.जोशी व श्री जुनागढे़, प्रबंधक सांची दुग्ध संघ श्री जाधव, उद्यानिकी विभाग से श्री पाण्डे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------
क्रमांक-21/774/2015 सचिन/कृषि/फोटो
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र 12 सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/9 सितम्बर/मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 में प्रावधान अनुसार 1/3 दुकानों का आरक्षण निर्धारण बुरहानपुर जिले में पात्र गठित पंजीकृत महिला स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटित की जाना है। इच्छुक महिला स्व समूह आवेदन पत्र 12सितम्बर 2015 तक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि रिक्त दुकानों की संख्या निम्नानुसार है। जिनमें बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत27, खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत 30 और नगर पंचायत शाहपुर में 01 दुकान शामिल है। तदानुसार विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
---------
क्रमांक-22/775/2015 सचिन/खाद्य
समाचार
गौण खनिज रेत तीन खदानों की ई-नीलामी 8 अक्टूबर को
बुरहानपुर/9 सितम्बर/जिले में गौण खनिज रेत की कुल तीन खदानों की ई-नीलामी 8 अक्टूबर 2015 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक होगी। इन रेत खदानों में बोरगांवखुर्द, बसाड़, जैनाबाद-ताप्ती-जयसिंगपुरा सम्मिलित है। जिनकी शासकीय दरे क्रमशः 31,73,125/- रूपये, 62,50,125/- और64,70,000/- रूपये निर्धारित है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी सहायक खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने दी। उन्होनें बताया कि इच्छुक बोलीदार/व्यक्ति किसी भी समय में ऑनलाईन पोर्टल www.mpeproc.gov.in एवं http://EKhanij.mp.gov.in पर विस्तृत जानकारी खदानवार प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी कार्यदिवस में बोलीकर्ता/व्यक्ति द्वारा खदान संबंधित क्षेत्रों का अवलोकन किया जा सकता है।
---------
क्रमांक-23/776/2015 सचिन/खनिज
समाचार
म.प्र.मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस 14 सितम्बर को
निःशक्तजनों में जागरूता हेतु कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/9 सितम्बर/राज्य शासन निर्देशानुसार मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस 14 सितम्बर 2015 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर निःशक्तजनों के अधिकार और शासकीय योजनाओं की उन तक पहंुच विषय पर जागरूकता कार्यक्रम होगें। कार्यक्रम स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 14 सितम्बर 2015 को दोपहर 2 बजे होगा।
यह कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महापौर श्री अनिल भोंसले होगें। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, स्वयंसेवी संस्था सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। म.प्र.मानव अधिकार आयोग जिला संयोजक श्रीमती मेघा भिडे़ ने बताया कि ‘‘निःशक्तजनों के अधिकार और शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच‘‘ विषय पर जागरूकता लायी जायेगी। इस मौके पर निःशक्त बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने ईच्छुक निःशक्त छात्र/छात्राऐं अपने नाम स्कूल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग,सामाजिक न्याय विभाग एवं निःशक्तजन कल्याण में प्रस्तुत कर सकते है।
---------
क्रमांक-24/777/2015 सचिन/मा.अ.आ.
समाचार
आतिशबाजी अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 18 सितम्बर
बुरहानपुर/9 सितम्बर/ जिले में आयुध एवं विस्फोटक विधि तथा विस्फोटक नियम 2008 के अनुसार दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कलेक्ट्रेट कार्यालय (आवक शाखा) में अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2015 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जावेगे। इच्छुक आवेदक स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थलों पर दुकान लगाने हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त करने शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करंे।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने इस संबंध में बताया कि विस्फोटक नियम 2008 की अनुसूची प्ट भाग-2 नियम 100 व 113 के अनुसार जारी की जाने वाले उक्त अस्थाई अनुज्ञप्ति हेतु शुल्क 500 रूपये है। जो निर्धारित शीर्ष में चालान द्वारा बैंक में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में (मय आवेदक के छायाचित्र) आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाए। आवेदन पत्र के साथ आवेदक द्वारा अपना एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का छायाचित्र (पृष्ठ भाग पर स्वयं के हस्ताक्षर व नाम अंकित) पृथक से संलग्न किया जाना है। जो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्ति पर चस्पा किया जावेगा।
उन्होनें बताया कि जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2014 में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय करने के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त की गई थी। वह विगत वर्ष जारी मूल अनुज्ञप्ति को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगें।
-------
क्रमांक-25/778/2015 सचिन/राजस्व
समाचार
ग्राम सिरसौदा एवं सांईखेड़ा में स्वच्छता मास्टर टेनर्सो ने जगाई अलख
ग्राम को शौच मुक्त बनाने हेतु घर-घर जाकर दी दस्तक
बुरहानपुर/9 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति द्वारा ग्राम सिरसौदा में स्वच्छता को लेकर अलख जगाई। साथ ही उन्होनें ग्राम को शौच मुक्त बनाने हेतु घर-घर जाकर दस्तक दी। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों बताया कि बाहर शौच करने से जीव-जन्तुओं के कांटने का खतरा होता है। जिससें जीव-जन्तु के जहर से जीवन भी समाप्त हो सकता है। खुले में शौच करने से गंदगी पर मक्खियां बैठती है। वही मक्खियां हमारे भोजन को अशुद्ध करती है। कीटाणु भोजन व पानी के माध्यम से हमारे शरीर में जाते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होती है। उन्होनें ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं के लिये घर में शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें शर्मिन्दगी होती है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए सभी ग्रामीणजन अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करें। साथ ही उसका उपयोग भी करें। इसी प्रकार ग्राम सांईखेड़ा में मास्टर टेनर्स रूपाली महाजन ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने की सीख दी। इस अवसर पर सरपंच धनश्री ईश्वर पाटील, सचिव प्रवीण चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
---------
क्रमांक-26/779/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अमानक उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निलंबित
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ कृषि विभाग द्वारा फर्मो से उर्वरक के सैंपल लिये गये थे। जिसे विश्लेषण के लिये उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोग शाला भोपाल भेजने पर प्राप्त परिणाम उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अमानक स्तर के पाये गये।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक एवं पदे्न उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी श्री एम.एस.देवके ने उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के नियम 26 में प्रत्यायोजित, प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए। धारा 31 के तहत फर्मो का उर्वरक पंजीयन प्राधिकार पत्र निलंबित किये है। जिनमें श्री शिवशक्ति कृषि केन्द्र नेपानगर, सिरपुर में मेसर्स नवकार फर्टीलाईजर और एग्रो सर्विस सेंटर फोफनार शामिल है। उन्होनें बताया कि उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। किन्तु प्रत्युत्तर समय सीमा में समाधान कारक प्राप्त नही हुआ। उक्त फर्मो द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत, उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के नियम 19 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है।
-------
क्रमांक-29/782/2015 सचिन/कृषि
समाचार
अड़गांव ग्राम में शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित
साथ ही ग्रामीणों ने संकल्प लिया
बुरहानपुर/10 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम अड़गांव में जन अभियान परिषद श्री महेश कुमार खराडे़ और जिला पंचायत मास्टर टेनर्स श्री जितेन्द्र चोलकर तथा शेख अनीस के सहयोग से ग्राम अड़गांव में स्वच्छता हेतु जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री खराडे़ ने ग्रामीणों बताया कि खुले में शौच करने से गंदगी में जीवाणु पैदा होते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होनें की संभावना बढ़ जाती है। मास्टर टेनर्सो ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं हेतु घर में शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। उन्होनें सभी ग्रामीणजनों को घरों में शौचालय निर्मित करने और उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस हेतु ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया। साथ ही मास्टर टेनर्स ने गांव को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने की समझाईश दी। इस अवसर पर उपसरपंच, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-30/783/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आज
बुरहानपुर/10 सितम्बर/म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आज 11 सितम्बर को सायंकाल 4 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई है।
यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन ंिसंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक का मुख्य उद्ेदश्य शासन और गठित/चयनित स्वयंसेवी संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है। बैठक में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार में स्वयंसेवी संगठनों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान विभिन्न विभाग प्रमुख और म.प्र. जन अभियान परिषद में संचालित प्रस्फुटन एवं नवांकुर योजनान्तर्गत चयनित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
-------
क्रमांक-31/784/2015 सचिन/ज.अ.प.
समाचार
मुख्यमंत्री कप‘‘ योजनान्तर्गत गठित समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कप‘‘ का आयोजन किया जाना है। इस दौरान विकासखण्ड स्तर पर 21 से 24 सितम्बर 2015 एवं जिला स्तर पर 28 एवं 29 सितम्बर तक कुश्ती का आयोजन किया गया है। कुश्ती खेल हेतु जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। उक्त प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कुश्ती का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर को किया जावेगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता अखाडों को कुश्ती के मैट्स (गद्दे) पुरस्कार स्वरूप शासन द्वारा दिये जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में माह अक्टूबर में ‘‘राजीव गांधी खेल अभियान‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजन किया जायेगा। जिसकी पूर्व तैयारियों संबंधी आज कलेक्टेªट सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री कुशवाह ने व्यायाम शालाओं के उस्तादों और वरिष्ठ खिलाडीयों से इस योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को लाभान्वित करने हेतु अनुरोध किया।
बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि आयोजन को बड़े प्रचार-प्रसार के साथ में व्यवस्थित रूप से समितियां गठित करते हुये आयोजन किया जाये। मुख्य रूप से आयोजन समिति, निर्णायक, आवास, प्रचार-प्रसार, पुरस्कार वितरण, स्वल्पाहार आदि समितियों का गठन किया जाकर समिति सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझावों एवं मार्गदर्शन का स्वागत किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी. बांगरिया द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कप‘‘ 2015 एवं ‘‘राजीव गांधी खेल अभियान‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण / महिला खेल प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एस.डी.ओ. श्री एच.के.तिवारी, व श्री एम.एस.सोलंकी, प्राचार्य श्री नरेन्द्र मोदी, खकनार प्राचार्य श्री आर.के.महाजन, समिति सदस्यों के अतिरिक्त जिले के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी, बैठक में जिलें के गणमान्य नागरीक, वरिष्ठ खिलाड़ी, अखाड़ो के वरिष्ठ पहलवान एवं खेल प्रेमीयों की उपस्थिति रही।
-------
क्रमांक-32/785/2015 सचिन/खे.यु.क./फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने निम्बोला प्रा.स्वा.केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
साथ ही मांडवा ग्राम में निर्माणाधीन हाईस्कूल का किया अवलोकन
बुरहानपुर/11 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने निम्बोला पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होनें केन्द्र में उपलब्ध रजिस्टरों की जांचकर अपडेट रखने कर्मचारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने लेबर रूम, भण्डार कक्ष, औषधी केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होनें वहा स्टॉप से प्रसुता, दवाई वितरण और मरीजों की संख्या संबंधी जानकारी प्राप्त की। रजिस्टर में मातृ-शिशु कार्ड नंबर की एन्ट्री अनिवार्य रूप करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने उपस्थित सुपरवाईजर से कहा कि ए.एम.एन. को संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित करें। लेबर रूम में उपयोगी सामग्री को व्यवस्थित और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
कलेक्टर ने मांडवा में निर्माणाधीन हाईस्कूल का किया अवलोकन:- कलेक्टर श्रीमती सिंथिया मांडवा ग्राम पहंुचकर निर्माणाधीन हाईस्कूल का बारीकि से अवलोकन किया। उन्होनें निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने इंजिनियर को एस.सी.एन. जारी करने निर्देश दिये। मांडवा ग्राम पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाया गया है। यहां पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सचिव को निर्देश दिये।
जिसके उपरांत कलेक्टर ने मांडवा उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता से दवाई एवं सामग्री की जानकारी प्राप्त की। कार्यकर्ता ने बताया कि केन्द्र का रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम नेपानगर को सामग्री सीवल में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होनें मांडवा आंगनवाड़ी केन्द्र में सुपोषण अभियान के अंतर्गत पोषण आहार संबंधी बच्चों की माताओं से पूछताछ की। साथ ही मांडवा में प्राथमिक एवं हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर को यहां पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के लिये पर्याप्त कक्ष ना होने की समस्या बताई। उन्होनें जनपद पंचायत इंजिनियर को तीन अतिरिक्त कक्षों का स्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। भम्रण में एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे, पीआईयू कार्यपालन यंत्री श्री कुरैशी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 है।
-------
क्रमांक-33/786/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में कलेक्टर ने तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये
बुरहानपुर/11 सितम्बर/ राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा बुरहानपुर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज 12 सितम्बर 2015 शनिवार को पोला त्यौहार, 28 सितम्बर 2015 सोमवार अनंत चतुदर्शी का दूसरा दिन और 9 नवम्बर 2015 सोमवार धनतेरस को संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 10 नवम्बर 2015 मंगलवार रूप चौदस को स्थानीय अवकाश रखा गया था। उक्त अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नही होगे।
-------
क्रमांक-34/787/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दूध संबंधी सावधानियां बरतने निर्देश जारी
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिले की लक्षित प्राथमिक शालाओं व शासन से अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसों और आंगनवाड़ियों के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत फ्लेवर दूध का वितरण किया जा रहा है। इस हेतु सावधानियां संबंधी निर्देश जारी किये गये है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इसके सफलतम क्रियान्वयन हेतु शालाओं, स्व सहायता समूह एवं प्रधान पाठकों को जनपद स्तर पर पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया हैं। उन्होनें बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड सीईओं, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और दोनों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है। वे अपने स्तर पर सर्वसंबंधितों को जनशिक्षकों के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
यह है निर्देश:- जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त होने वाले दूध पावडर की दुग्ध संघ द्वारा पावतियों पर जनपद पंचायत सीईओं के हस्ताक्षर व पद मुद्रा और तिथि सहित प्राप्त की मात्रा का उल्लेख करें। दूध पावडर आंगनवाड़ी केन्द्रों और शालाओं में सावधानीपूर्वक परिवहन कर प्रदाय किया जाये। ताकि पैकेट क्षतिग्रस्त ना हो। दूध पावडर के पैकेट खोलते समय पैकेट पर एक्सपायरी डेट (उपयोग करने की अंतिम तिथि) देखकर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के पंचनामें में हस्ताक्षर करायें। उसके बाद ही पैकेट खोलकर दूध का निर्माण करवायें। पंचनामा निर्माण हेतु एक रजिस्टर का संधारण करें। आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें। दूध निर्माण के लिये गर्म पानी उपयोग में लाया जाये। दूध बनाने में दूध पावडर और पानी निर्धारित मात्रा में होना चाहिए। अधिम मात्रा में दूध पावडर और बच्चों को अधिक मात्रा में दूध पीने से स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है। दूध निर्माण बाद उसे अधिकतम दो घंटे की अवधि में उपयोग कर लिया जाये। अधिक समय तक का निर्मित दूध बच्चों को प्रदाय नही किया जाये। बच्चों को निर्धारित दिवस और समय पर दूध प्राप्त हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा ली जाये।
-------
क्रमांक-35/788/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 को
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयेजित की गई है।
उक्त बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने दी। उन्होनें बताया कि बैठक में शासन द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा होगी। इस दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति प्रार्थनीय है।
-------
क्रमांक-36/789/2015 सचिन/पि.व.क.
समाचार
अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति बैठक की जानकारी 18 तक प्रस्तुत करें
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयेजित की जाना है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने संबंधित विभाग प्रमुखों को जानकारी प्रस्तुत करने निर्देश जारी किये है। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी 18 सितम्बर 2015 तक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में ई-मेल और हार्ड कॉपी में अनिवार्य रूप से जमा करें। ताकि बैठक में योजनाओं की समीक्षा की जा सकें।
-------
क्रमांक-37/790/2015 सचिन/पि.व.क.
समाचार
शिक्षित बेरोजगार आवेदकों हेतु रोजगार मेला 16 सितम्बर को
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त मेला सेवा सदन कॉलेज में 16 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक और आईटीआई योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये। निजि क्षेत्र की कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मि, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव इत्यादि पदों पर अवसर दिया जाना है।
-------
क्रमांक-38/791/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा। इस दिवस के मनाने का उद््देश्य समाज में बढ़ती हुई मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मदिरापान के दुष्परिणामों सेे आमजन को अवगत कराने जनजागृति प्रसारित करना सुनिश्चित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने मद्य निषेध सप्ताह में जागरूक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु आयुक्त नगर निगम, नगरीय निकाय नेपानगर/शाहपुर तथा ग्रामीण निकाय जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को तथा समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिए है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक ने बताया कि ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ के अंतर्गत मदिरापान के सेवन से ह््दय रोग, अलसर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्परिणामों से खासकर युवावर्ग तथा जन-जन को बचाव के लिए सचेत किया जाएगा। इस मौके पर युवावर्ग व अन्य मदिरापान का सेवन करने वालो को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाए जाएगे। इस अवधि में मदिरापान के भयावह दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। इन जागरूक कार्यक्रमों में सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाना शामिल है। सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रर्मो का आयोजन सुनिश्चित करने एवं संस्थाओं को भी इस दिशा में अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के लिए जिले के हर युवा, वृद्ध एवं नागरिकों को पहल करना होगी। सभी संस्थाए मद्य निषेध सप्ताह में संपादित किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
-------
क्रमांक-39/792/2015 सचिन/सा.न्याय
समाचार
जिले में ‘‘डीजल सब्सिडी प्रदाय योजना‘‘ 30 सितम्बर तक लागू रहेगी
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग निर्देशानुसार जिले में डीजल सबसीडी प्रदाय योजना 30 सितम्बर 2015 तक लागू रहेगी। जिन किसानों भाईयों ने डीजल पम्प से सिंचाई की है। वे कृषक इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होगे। योजना में एक कृषक अधिकतम 2 हेक्टेयर या पांच एकड़ क्षेत्र तक की सिंचाई के लिये ही पात्र होगे। इसमें दो हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई के लिए लगने वाले डीजल की कीमत का 50 प्रतिशत या रू. 2000/- प्रति हेक्टेयर जो भी कम होगा अनुदान देय होगा। अनुदान सीधे कृषक के बैंक खाते में दिये जाने का प्रावधान है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जिले के कृषक आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करे। आवेदन के साथ फसल का रकबा बी-1, खसरा, डीजल बिल, बोई गई फसल का नाम, बैंक पासबुक की छायाप्रति अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव संयुक्त रूप से प्राप्त आवेदन पत्र एवं डीजल के देयक सत्यापित कर आवेदन अनुदान हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करायेगें।
-------
क्रमांक-40/793/2015 सचिन/कृषि
समाचार
सांईखेड़ाखुर्द ग्राम में दिया स्वच्छता का संदेश
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मास्टर टेनर्सो द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु निरंतर भ्रमण जारी है। इसी कड़ी में ग्राम सांईखेड़ा खुर्द में मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति और रूपाली महाजन ने उचित मूल्य दुकान के समीप चौपाल लगाकर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होनें कहा कि हम अपने घर आंगन व ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाये। उन्होनें कहा कि हमारे आसपास साफ-सफाई रखेगें तो बीमारियां नही फैलेगी और मच्छर, जीव-जन्तु भी नही होगें। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों को हमेशा शुद्ध भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वच्छ रहने हेतु जागरूक किया।
साथ ही मास्टर टेनरो ने ग्राम की महिला व पुरूषों को शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित कर उसके फायदे भी बताये। साथ ही ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिये संकल्प दिलाया। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने इस कार्य करने में सहमति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि हम घर में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करेगें। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-41/794/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर सहित तीन तहसीलों में वाहन निविदा दरें आमंत्रित
बुरहानपुर/14 सितम्बर/ कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन तहसीलदार बुरहानपुर, नेपानगर व खकनार तहसीलदार हेतु मासिक किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 23 सितम्बर 2015 अपरान्ह 3 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें एक-एक बोलेरो वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलेक्टेªट की नाजिर शाखा कक्ष क्रमांक 18 से इस संबंध में विस्तार से जानकारी और निविदा फार्म 50 रूपये जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।
-------
क्रमांक-42/795/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 28
सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/14 सितम्बर/ कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण बुरहानपुर द्वारा मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 28 सितम्बर 2015 तक आमंत्रित किये गये है। योजना का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता करना, पीडित महिलाओं को पुर्नस्थापित करना, विपतिग्रस्त पीडित असहाय निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्य धारा में पुर्नस्थापित करना। योजना के तहत विपतिग्रस्त, पीडित, कठिन परिस्थितियों मे निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा। जिन संस्थाओ द्वारा जारी डीग्री प्रमाण पत्र शासकीय/अशाकीय सेवाओं में मान्य हो।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि योजना तहत पीडित महिलाऐं/बालिका, दुर्रव्यापार, ऐसिड विकिटम, जेल से रिहा महिलाऐं, परित्यक्तता तलाकशुदा, शासकीय अशाकीय आश्रय गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत विपत्ति ग्रस्त बालिकाए/महिलाऐं तथा दहेज प्रताड़ित व अग्नि पीडित महिलाऐ आवेदन कर सकती है।
व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु वे ही महिलाएं ही पात्र होगी जो हितग्राही लक्षित समूह अनुसार पीड़ित (टपबजपउ) की श्रेणी में आती हो। लक्ष्य समूह अनुसार आवेदिका उसके परिवार का मुखिया गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है। (दहेज पीड़ित अग्नि पीडित, एसिड विकिटम, जेल से रिहा महिला, नारी निकेतन, शार्ट स्टे होम, शासकीय अशाकीय आश्रय गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत महिलाओं को इसमें छूट होगी।) मानसिक रूप से विक्षिप्त न हों। सामान्य महिला की उम्र 45 वर्ष से कम हो। विधवा, परितक्यता, तलाकशुदा, एससी, एसटी, पिछडावर्ग की महिला होने की स्थिती में 50 वर्ष। प्रशिक्षण पाठयक्रम के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगी। कम पढी लिखी साक्षर अनपढ महिलाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रशिक्षण दिये जायेगें।
यह प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा:- योजनान्तर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिनमें फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरपी, आया/ दाई/वार्ड परिचर, ब्यूटीशियन, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स(कुकिंग,बैकिंग), आई.टी.आई पालीटेक्निक पाठयक्रम, होस्पिटालिटी, होटल/ईवेन्ट मेनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक, बी.एड.डी.एड.(सिर्फ शासकीय संस्थानो से) अन्य प्रशिक्षण जो शासन द्वारा समय समय पर निर्धारित किए जाते है। योजनांर्तगत हितग्राही को प्रतिमाह राशि रूपये 500/- मात्र की शिष्यावृत्ति देय होगी। आवेदनो का चयन जिला स्तर पर गठिन चयन समिति द्वारा किया जायेगा। किसी भी तरह की जानकारी आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने एवं आवेदन जमा करने हेतु जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में संपर्क करें।
-------
क्रमांक-43/796/2015 सचिन/जि.म.स.
समाचार
समय सीमा बैठक संपन्न
जल संरक्षण हेतु बोरी एवं मेढ़ बंधान कार्य प्राथमिकता से करें-
श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये
निर्देश
बुरहानपुर/14 सितम्बर/- समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बीमा संबंधी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों को आवंटित पंचायत में बीमा के प्रकरणों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख प्रधानमंत्री सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा योजना में गति लायें। समस्त राजस्व अधिकारी 5-5 पंचायतों में भम्रण कर योजना की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने प्रभार की ग्राम पंचायत में जाकर इस कार्य का रिहव्यू करें।
जल संरक्षण का कार्य प्राथमिकता से करेंः- बैठक में कलेक्टर ने दोनो विकासखण्ड सीईओं को निर्देशित किया कि जल संरक्षण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में नदियों एवं नालों पर बोरी बंधान और मेढ़ बंधान का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में गति लाने हेतु राजस्व अधिकारी राजस्व निरीक्षक और पटवारी को भी लगाये। तथा कार्य को प्राथमिकता से करें। ताकि वर्षा का जल को संरक्षित किया जा सकें। जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। कलेक्टर ने पीएचई विभाग से कहा कि जहां पानी की टंकी लिकेज हो उसे दुरूस्त करें। सभी पंचायतों में एक पानी का टेंकर होना आवष्यक है। जिससें जल आपूर्ति की जा सकें। स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास में पानी समस्या हो तो उसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाये। जहां शासकीय बिल्डिंग है वहां वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें। जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया डेम से पानी छोड़ने एवं डेम में पानी की उपलब्धता की प्लानिंग बनाकर रिपोर्ट सौपें। कृषि विभाग कों फसल बीमा हेतु किसानों को जागरूक करने के निर्देष भी दिये।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को निराकृत करेंः- बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का शीघ्र निराकण करने निर्देशित किया। जिन विभागों की मांग, समस्या, शिकायत लेबल-3 एवं लेबल-4 पर है। नाराजगी जाहिर की उन्होनें कहा कि प्रकरणों की प्रतिदिन मानीटरिंग करें। प्रकरणों को अविलंब निराकृत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले व शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम/एसडीओपी/तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को विस्फोटक पदार्थ, ब्लॉस्टिंग सामग्री व पटाखा गोदाम का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोटक अधिनियम के अनुसार विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित रखने के लिये गोदाम हेतु लायसेंस जारी करने का प्रावधान है। उन्होनें विस्फोटक अधिनियम 2008 एवं 1984 के उपबंधों का पालन सुनिष्चित कराये जाने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध रूप से संग्रहित विस्फोटकों की जांच करें। आमजन से इस संबंध में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।
ं
स्मार्ट विलेज की समीक्षा:- स्मार्ट विलेज योजनान्तर्गत चयनित ग्राम अड़गांव व तुरकगुराड़ा में स्कूलों में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति होना चाहिए। पंचायत, स्कूलों व आंगनवाड़ियों केन्द्रों में रिकार्ड संधारित होना आवष्यकत है। स्कूल, पंचायत भवन व आंगनवाड़ी में शौचालय की व्यवस्था सुनिष्चित करनें के निर्देष सीईओं जनपद को देते हुए कहा कि इन ग्रामों में अन्य सुविधाऐं भी होना आवश्यक है।
यह भी दिये निर्देश
ऽ दोनों सीईओं को शौचालय निर्माण की साफ्टवेयर पर एन्ट्री करवानें के निर्देश दिये। साथ ही शौचालय निर्माण के कार्य हेतु सचिव को निर्देशित करें इस कार्य में गति लाये।
ऽ सभी निकायों को समग्र पोर्टल पर एन्ट्री करनें। साथ ही डी-डुप्लिेकशन की कार्यवाही करने।
ऽ खाद्य अधिकारी को पात्रता के आधार पर पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने।
ऽ निकायों को मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन की जानकारी प्रस्तुत करने।
ऽ एस.एल.आर. को क्राप कटिंग की योजना बनानें के।
ऽ और आरटीओ को गैस सिलेन्डर का उपयोग करने वाले वाहनों को चेक करनें के निर्देश दिये।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र-1
-------
क्रमांक-44/797/2015 सचिन/प्रषासन/फोटो
समाचार
नेपानगर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आज
बुरहानपुर/14 सितम्बर/- नेपानगर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आज 15 सितम्बर को नेपा ऑडोटोरियम में आयोजित की गई है। यह बैठक नेपानगर विधाायक श्री राजेन्द्र दादू की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिसमें सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहेगें।
-------
क्रमांक-45/798/2015 सचिन/प्रषासन
समाचार
सुपोषण अभियान अंतर्गत संचालित स्नेह षिविरों का निरीक्षण
बुरहानपुर/14 सितम्बर/- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन एवं उनकी देखरेख के लिये जरूरी व्यवहार परिवर्तन के लिये जागरूता विकसित करने के उद््देष्य से सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 7 सितम्बर से 19 सितम्बर तक जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्नेह षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सलाहकार संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा मध्य प्रदेष सुश्री बीना मेंडके द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र षिकारपुरा एवं चापोरा में संचालित स्नेह षिविरों का निरीक्षण किया। उन्होनें षिविर में संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए उपस्थित बच्चों के वजन का भौतिक सत्यापन किया। जिले में आयोजित षिविरों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होनें पर्यवेक्षकों को माताओं की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर एकीकृत बाल विकास सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रकांता वर्मा भी उपस्थित थी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र-2 और 3 है।
-------
क्रमांक-46/799/2015 सचिन/ए.बा.वि./फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
नेशनल लोक अदालत 26 सितम्बर को
बुरहानपुर/15 सितम्बर/ माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं तहसील स्तर न्यायालयों में आगामी 26 सितम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत कर निराकृत करवायें। उन्होनें बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि से संबंधित मामलें, जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किये जायेगें। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा संबंधित प्रकरण जैसेंः आंधी, ओलावृष्टि, आग, बाढ़, सूखा आदि से फसल, मकान, पशु हानि अन्य क्षति से प्रभावितों को सहायता देने प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु पूर्व से चिन्हित कर राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि तैयार सूची कार्यालय को भेजी जाये।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दाण्डिक प्रकरण, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन, निगोशिएबल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैंक बाउंस, कुटुम्ब, श्रम, राजस्व न्यायालय तथा अन्य प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है।
-------
क्रमांक-47/800/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
भावसा और सुख्ताखुर्द पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/15 सितम्बर/- भावसा और सुख्ताखुर्द ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन में निरंतर लापरवाही की गई। बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत भावसा ग्राम पंचायत के सचिव श्री सरदार तड़वी और सुख्ताखुर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री पूनमसिंह थावरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने की है। उन्होनें बताया कि दोनों सचिवों ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लघंन किया है। निलंबन अवधि में सचिवों का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर रहेगा। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
सीईओ ने ग्राम पंचायत भावसा सचिव पद का प्रभार श्री रघुनाथ भागवत महाजन सचिव ग्राम पंचायत बोरसर और सुख्ताखुर्द पंचायत सचिव का प्रभार श्री हमीद बेग सचिव ग्राम पंचायत झिरपांजरिया को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है।
-------
क्रमांक-48/801/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना हेतु प्रशिक्षण 23 और 24 को
बुरहानपुर/15 सितम्बर/- जिले में संभाविक न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग, सांख्यिकी योजना व राष्ट्रीय बीमा योजनाओं संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभागार में 23 सितम्बर से 24 सितम्बर 2015 तक दिया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सैद्धांतिक प्रशिक्षण सहायक सांख्यिकी अधिकारी ग्वालियर श्री आर.एन.राठौर द्वारा दिया जायेगा। वही उपसंचालक कृषि एम.एस.देवके द्वारा फसलों के विपुल पैदावार देने वाले बीजों एवं रासायनिक खादो के बारे में प्रशिक्षण देगें। इसी प्रकार 24 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। समस्त संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
-------
क्रमांक-49/802/2015 सचिन/भू-अभि.
समाचार
शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिये रोजगार मेला आज
बुरहानपुर/15 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त मेला सेवा सदन कॉलेज में आज 16 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक और आईटीआई योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये। निजि क्षेत्र की कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मि, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव इत्यादि पदों पर अवसर दिया जाना है।
-------
क्रमांक-50/803/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
जनसुनवाई प्रकरण सुलझाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी
कलेक्टर ने आवेदकों को दिलाई राहत
बुरहानपुर/15 सितम्बर/ प्रत्येक मंगलवार के अनुसार जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग संबंधित प्रकरणों पर जनसुनवाई की। कलेक्टर ने इस दरम्यान आवेदकों के मसलों को सुलझानें विभागीय अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की। जिसमें आवेदकों को राहत दिलाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में बीपीएल, सीमांकन, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण आदि आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवेदन निराकरण हेतु प्रेषित किये।
कलेक्टर को ग्राम सीवल के किसानों ने बताया कि उनकी फसलों को जंगली सूअरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बिजली की समस्या से निजाद दिलायें। कलेक्टर ने तहसीलदार नेपानगर को पटवारी के माध्यम से मौके पर फसलों का सर्वे करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली समस्या का शीघ्र निराकरण करने की हिदायत दी।
जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया और विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री श्री एन.डी.पूजारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र.1
-------
क्रमांक-51/804/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
मां तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत जिले से 20 युवक आज रवाना होगें
बुरहानपुर/15 सितम्बर/ राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मॉं तुझे प्रणाम‘‘ योजना संचालित है। योजनान्तर्गत जिले से युवाओं को भारत की अंर्तराष्ट्रीय सीमा बाडमेर राजस्थान से अवगत कराने हेतु आज 16 सितम्बर 2015 को बस द्वारा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रानीसराय (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) इन्दौर में उपस्थिति देना है। जिसके बाद सभी युवक 17 सितम्बर 2015 को विशेष टेªन द्वारा राजस्थान के लिये रवाना होंगे। इसमें सभी चयनित युवकों को अपने साथ यात्रा का स्मरण लिखने हेतु एक डायरी, पेन एवं आधा लीटर पानी सीमा पर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये अपने साथ ले जाना है।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि चयनित युवकों में मनोज प्रेमंचद महाजन, रघुवंश रामबाबू मिश्रा, राहुल संतोष महाजन, दर्शन ज्ञानेश्वर कापसे, योगेश अमृतलाल चौहान, कमलेश अशोक महाजन, हरीष राजेश महाजन, कार्तिक गणेशलाल नागराज, धीरज जगदीश महाजन, अर्पित श्यामसिंह हजारी, सोहराब अकरम कुरैशी, अरविंद अशोक द्विवेदी, करण सुभाष पाटील, सुरज प्रकाश साल्वे, निखिलेश मटरूलाल मोर्य, मयुर मधुकर महाजन, रोहित राजु राउत, अजय दिनेश राउत, भावेश गणेश सोनार और शम्भू बाबुराव प्रजापति शामिल है।
-------
क्रमांक-52/805/2015 सचिन/खे.यु.क.
समाचार
हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘‘हिन्दी काव्य कार्यषाला सम्पन्न’’
बुरहानपुर/15 सितम्बर/ राज्य शासन उच्च षिक्षा विभाग निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘‘हिन्दी काव्य कार्यषाला ’’आयोजित की गई। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती पूजन सभी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना कर छात्राओं ने म.प्र. गान की प्रस्तुति दी।
हिन्दी काव्य कार्यषाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों कु. संगीता पाटील, मनीषा सोनवणे, प्रियंका सोनवणे, तेजस्वी दास, सुरेष बड़ोले, धर्मेद्र सिसोदिया, तनवरी आलम ने अपनी कविताओं एवं भाषण के माध्यम से हिन्दी को समृद्ध बनाने तथा जन-जन तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा। विषिष्ठ अतिथि शषिकान्त दुबे ने हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने की बात कही। नेपानगर अधिवक्ता श्री मुकेष नागर ने हिन्दी विषय में भारत ही नही सम्पूर्ण विष्व में कैसे रोजगार पाया जाया। हिन्दी में रोजगार प्राप्त कर कैरियर हेतु प्रकाश डाला। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. बाबालाल वनग्रहे ने अपनी हिन्दी की स्वरचित कविता में हिन्दी को सुसज्जित कर समृद्ध एवं विकसित बनाने की जरूरत है। डॉ.सुरेन्द्र कुमार जैन ‘भारती’ ने सामाजिक परिवेष में मानवीय सभ्यता एवं संस्कृति को पहचान कर उस पर अमल करना होगा। साथ ही हिन्दी का उन्नत करने में शब्दो का ज्ञान तथा साहित्य का अध्ययन अत्यंत आवष्यक है। तभी हम हिन्दी को राष्ट्र भाषा के उच्चतम षिखर पर पहुचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ‘‘निर्झर’’ जी ने हिन्दी के शब्द भंडार को बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा सागर है जिसमें विष्व की सभी भाषाओं के शब्द समाऐ हुए है। सभी छात्र-छात्राऐं यदि दृढ संकल्पित होकर हिन्दी के शाब्दिक एवं भाषाई ज्ञान को समझ ले। तो यह देष की सुमधुर भाषा हिन्दी सम्पूर्ण विष्व की भाषा बन सकती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी ने हिन्दी को मॉ की उपमा देते हुए सच्चे अर्थाे में ज्ञान प्राप्त कर देष को विकसीत करने की बात कही। कार्यक्रम का धुआधार संचालन सहा.प्रा. डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया। आभार सहा.प्रा.प्रो. रफीक अंसारी ने माना। इस अवसर पर डॉ.प्रमोद चौधरी, डॉ.संगीता सोमवंषी, त्रिदीप कुलकर्णी, एस.के.पाराषर, महेन्द्र कुमार राणे, अंकित चौहान, दुर्गेष सराठे, प्रकाष भाल्से सहित बडी मात्रा में उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र.2
-------
क्रमांक-53/806/2015 सचिन/उ.शि./फोटो
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
निर्वाचन आयोग फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण
कार्यक्रम संशोधित
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा फोटो निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन एवं दावे/आपत्ति प्राप्त की जाने की अवधि में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार 02 नवम्बर को प्रकाशन कर 30 नवम्बर 2015 तक दावे/आपत्तियां मतदान केन्द्रवार बीएलओ के माध्यम से प्राप्त की जावेगी। निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। इस हेतु समस्त एसडीएम, तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नेपानगर और शाहपुर को निर्देशित किया गया। संबंधित निकाय ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार के माध्यम से डोंडी पिटवाने एवं प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
-------
क्रमांक-54/807/2015 सचिन/निर्वाचन
हॉटल, लॉज, व धर्मशालाओं में रूकने वालो की देनी होगी जानकारी
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संपूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी होटल, लॉज, मुसाफिरखाना व धर्मशालाओं के संचालको को आदेशित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करंे। ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवश्यक रूप से देनी होगी।
-------
क्रमांक-55/808/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
स्वच्छता दूतो द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित करने का कार्य निरंतर जारी
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण कार्य निरंतर प्रगतिरत है। जिसकी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा सतत समीक्षा की जा रही है। जिले मे इस वित्तीय वर्ष में 3272 शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है। साथ ही 1532 शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दोनों विकासखण्ड के तहत 21-21 पंचायते स्मार्ट गांव के रूप में चिन्हित की गई है। जिसमें शौचालय निर्माण कार्य तेजी से जारी है। शौचालय निर्माण और उपयोग करने हेतु जिले में नियुक्त 150 स्वच्छता दूत जनसमुदाय को लगातार प्रेरित कर रहे है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड स्तर पर 8 प्रेरकों द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को खुले में शौच बंद कर शौचालय निर्माण करने जागरूकता फैलाई जा रही है। प्रेरकों द्वारा ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली बीमारियों जैसें पीलिया, मलेरिया, उल्टी, दस्त के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र/छा़त्राओं को हाथ धोने के तरीके और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-1, 2 है।
-------
क्रमांक-56/809/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
नवगठित जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद् की प्रथम बैठक
सम्पन्न
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में नवगठित जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद् की प्रथम बैठक अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास हेतु दान प्राप्त करने, प्रवेषित विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क लेने, राष्ट्रीयकृत बैंक में समिति का खाता खोलने आदि विषयों पर सचिव एवं जनभागीदारी समिति सदस्यों ने विचार-विमर्ष उपरान्त निर्णय लिये गये। बैठक में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी, आदिवासी विभाग प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अरूण महाजन सहायक संचालक श्री के.एल.निगम, छात्रावास अधीक्षक श्री नितीन चौधरी, अधिवक्ता श्री मनोज जैन, श्रीमती अदिती प्रभुदास, छात्र अभिभावक, श्रीमती रेखाबाई चित्ते, छात्र अभिभावक श्रीमती निषा तिवारी महिला सदस्य, अ.वि. अर्थषास्त्र डॉ. प्रमोद गुप्ता, लेखापाल श्री त्रिदीप कुलकर्णी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-3
-------
क्रमांक-57/810/2015 सचिन/उ.शि./फोटो
समाचार
विद्यार्थी अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करंे-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में रोजगार मेला का शुभारंभ
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आंतरिक प्रतिभा विकसित करना अनिवार्य है। प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ न कुछ गुण विद्यमान होते हैं। विद्यार्थी को अध्ययन, अनुशासन एवं आचरण के माध्यम से अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सेवासदन महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में कही।
श्रीमती सिंथिया ने लगभग एक घंटे तक उपस्थित विद्यार्थियों एवं रोजगार अभ्यर्थियों के साथ संवाद के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों को सफलता के अनेक मूलमंत्र दिए। उन्होनें प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सरल, समाधानमूलक व्यावहारिक हल बताये। कलेक्टर ने स्वयं के विद्यार्थी जीवन के संस्मरण द्वारा सफलता के गुर सिखाए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संबंधी अनेक सुझाव भी दिए।
रोजगार मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवासदन शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठा. वीरेन्द्रसिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को आव्हान करते हुए कहा कि वेे महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर जिले को गौरवान्वित करें। उन्होनें कहा कि परिश्रम के द्वारा ग्रामीण एवं बुरहानपुर जैसे छोटे शहर के विद्यार्थी भी सफलता अर्जित कर सकते है। इस रोजगार मेले में प्रदेश के विभिन्न शहरों की 07 कम्पनीयों के माध्यम से 186 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनीष भट्ट ने किया। अंत में जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेवासदन शिक्षा समिति सचिव श्री हसमुखलाल जरीवाला, प्राचार्य डॉ. अनिल कापड़िया, रोजगार कार्यालय कार्यक्रम प्रभारी श्री निक्की कोरी, श्री मनीष पटेल, प्राध्यापक वृन्द एवं बडी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षित बेरोजगार युवक उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-4, 5 है।
-------
क्रमांक-58/811/2015 सचिन/रोजगार/फोटो
समाचार
पोस्टर निर्माण तथा भाषण स्पर्धा में महाविद्यालय की छात्राओं ने
बाजी मारी
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ युवा उत्सव प्रभारी प्रो. रफीक अंसारी ने बताया की शासकीय महाविद्यालय नेपानगर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला स्तरीय पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कु. मनीषा सोनवणे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. जाकिर हुसैन महाविद्यालय बुरहानपुर में आयोजित ‘‘डिजीटल इण्डिया’’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कु. तेजस्वी प्रभुदास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.सुषील सोमवंषी, डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ.प्रमोद चौधरी, डॉ.संगीता सोमवंषी, मो.रफीक अंसारी, कु.सोनल विवरेकर, आर.ए.पाण्डे, त्रिदीप कुलकणी, कैलाष नागर, एस.के.पाराषर, अंकित चौहान एवं दल प्रबंधक श्री दुर्गेष सराठे एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-6
-------
क्रमांक-59/812/2015 सचिन/उ.शि./फोटो
समाचार
ऋणी किसानों का फसल बीमा सितम्बर अन्त तक होगा
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ परख विडियों कान्फ्रेस में प्रमुख सचिव म0प्र0 शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास व्दारा खरीफ फसल सोयाबीन, मक्का, मूंग, उडद, कपास का अधिसूचित पटवारी हल्कों में 30 सितम्बर 2015 तक फसल बीमा कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में जिले में सोयाबीन फसल के लिये राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ हेतु अधिसूचित की जाने वाली फसलवार पटवारी हल्को की सूची में - चाकबारा, हसीनाबाद, सिरपुर, नांदखेडा, ताजनापुर, साईखेडाकला, खैरखेडा, नागझिरी, खकनारखुर्द, जामुनिया, खकनारकला, सावली, मोहनगढ, खडकी, बिजोरी, मोन्द्रा, बालापाटा, देडतलाई, गोन्द्री, डबाली, साजनी, दाहिन्दा, शेखपुरा रै., इटारिया, सुक्ताखुर्द, झिरपांजरीया, बोरीबुजुर्ग, धुलकोट, हरदा, खातला, जालन्द्रा, सारोला, अम्बाडा, डबालीखुर्द, रतागढ, बीड रैयत, डाभियाकला, घाघरला, नावरा, रेहमानपुरा, सिंधखेडा, हिंगना रै, अंधारवाडी, सिवल, देवरीमाल, डाभियोखेडा, बडिखेडा, गोराडिया, लोनी, जैनाबाद, बोरगांव माफि, दर्यापुरकला, बडझिरी पटवारी हल्का अधिसूचित किया गया है। उपसंचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है वे बोई गई वास्तविक फसल का बैंक के रिकार्ड में उल्लेख कराये। सोयाबीन फसल का एक हेक्टेयर के लिये तेरह हजार पचास रू. का बीमा होगा। जिसकी प्रिमियम दर साढे तीन प्रतिशत है। कपास के लिये तीनो तहसीलों को अधिसूचित किया गया है। कपास फसल के लिये चौतिस हजार चार सौ रूपये प्रति हेक्टेयर बीमा होगा जिसकी प्रिमियम दर 13 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के लिये उपसंचालक किसाना कल्याण एवं कृषि विकास से संपर्क किया जा सकता है।
-------
क्रमांक-60/813/2015 सचिन/कृषि
समाचार
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का रखे ध्यान-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने की जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा की गई। उन्होनें सर्वप्रथम शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण कर ले। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कार्य अप्रारंभ है उन्हें विलोपित करे। ऐसे कार्य जिनमें लागत राशि में वृद्धि हो चुकी है। उनके प्रकरण राज्य शासन को भेजे जाये। उपस्थित सब इंजिनियरों को निर्देश दिये कि वसूली से संबंधित प्रकरणों में एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होकर वसूली कार्यवाही पूर्ण कराकर रूके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराये।
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण कार्यो को संबंधित विभाग को सौंपने के पूर्व गुणवत्ता का परीक्षण करें। भवनों में छतों पर पांच दिन तक अनिवार्य रूप से पानी भरकर सिपेज का पता लगाये। सिपेज नही पाये जाने पर ही भवन हैण्डओवर करें। साथ ही भवन की खिड़की दरवाजे, फर्श, शौचालय की गुणवत्ता भी जांची जावे। इसी प्रकार आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेन्सियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों की दीवारों पर बाला गतिविधियों के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पेटिंग कराने के निर्देश भी दिये।
नगरीय निकायो के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीआरजीएफ अंतर्गत स्वीकृत अप्रारंभ कार्यो की राशि जिला पंचायत में जमा करायी जाये। निर्माणाधीन कार्य अनिवार्य रूप से अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिये जाये। मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत एमागिर्द में राशि व्यय नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित सीईओ को तत्काल मस्टर जनरेट करने हेतु निदेशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख एवं सब इंजिनियर उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.- 7
-------
क्रमांक-61/814/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार
पर कार्यशाला आयोजित
बुरहानपुर/16 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कलेक्टर सभागार में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से महिलाओं के घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम एवं उषा किरण योजना की सारगर्भित जानकारी प्रदान की। कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम के संबंध में भोपाल से आये विषय विशेषज्ञ सुश्री प्रार्थना मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस भी कार्यालय में आंतरिक समिति गठित नही की जाती है। उस कार्यालय प्रमुख पर 50 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। कार्यशाला में मेघा भिडे़ द्वारा पाक्सो एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्रीमती तसनीम मर्चेन्ट ने बाल कल्याण समिति के अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में जिलेभर के कार्यालयों में गठित आंतरिक समिति के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.- 8
-------
क्रमांक-62/815/2015 सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा 20 सितम्बर को बुरहानपुर आयेगें
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा 20 सितम्बर को बुरहानपुर आयेगें तथा रात्रि विश्राम कर अगले दिन 21 सितम्बर को कार द्वारा इटारसी के लिये प्रस्थान करेगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.शर्मा 20 सितम्बर को रात्रि 8.30 बजे कार द्वारा बुरहानपुर आयेगें तथा स्थानीय विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 21 सितम्बर को सुबह 9 बजे इटारसी के लिये प्रस्थान करेगें।
-------
क्रमांक-61/816/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
मदरसों व आश्रमों के लिये खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर/17 सितम्बर/ जिले के छः मदरसों व वृद्धाश्रमों के लिये खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया ने बताया कि माह सितम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक वितरण हेतु कल्याणकारी योजनान्तर्गत संस्थाओं में निवासरत 803 लोगों के लिये कुल 8833 कि.ग्रा. गेहूँ आवंटित किया गया है। उन्होनें बताया कि प्रति व्यक्ति 11 कि.ग्रा. के मान से यह आवंटन जारी किया गया है।
-------
क्रमांक-62/817/2015 सचिन/जि.आ.वि.
समाचार
जिले में अभी तक 695.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /18 सितम्बर/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 695.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1025.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 68 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर और खकनार तहसील में 50-50 मि.मी.वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 821 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 530.3 मि.मी. खकनार में तथा 734.9 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
-------
क्रमांक-63/818/2015 सचिन/भू.अभि.
समाचार
नवीन उद्योगो की स्थापना हेतु अवसर
आवेदन पत्र 23 सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर /18 सितम्बर/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु युवाओं को शासन द्वारा सहायता एवं मार्गदर्शन देने की महती योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना की विस्तृत जानकारी और लाभ लेने आवेदनकर्ता 23 सितम्बर 2015 तक उद्यानिकी कार्यालय में आवेदन पत्र्र जमा कर सकते है।
उप संचालक उद्यान सुश्री शानू मेश्राम, ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में केला चिप्स्, हलदी पावडर, मिर्च पावडर, केला पावडर, ग्रेडिंग पैकिंग युनिट, पपेन युनिट, अचार मुरब्बा निर्माण युनिट आदि उद्यानिकी पर आधारित उद्योगो हेतु शासन की ओर से अनुदान का प्रावधान है। योजना में लाभ लेने हेतु 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग तक हितग्राहियों को लाभ दिया जावेगां। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रूपये 10 लाख तक लागत वाले उद्योग लगाये जा सकते हैं। जिसमें सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत (अधिकतम रूपये एक लाख) एवं बी.पी.एल., अ.जा., अ.ज.जा. एवं अन्य को 30 प्रतिशत अनुदान की पात्रता हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिये रूपये 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख तक के उद्योग लगाये जा सकते हैं।
-------
क्रमांक-64/819/2015 सचिन/उद्यान
समाचार
दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित
बुरहानपुर/18 सितम्बर/मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 में प्रावधान अनुसार 1/3 बुरहानपुर जिले में पात्र गठित पंजीकृत महिला स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटित की जाना है। अब तक 6 दुकानों के लिये प्राप्त हुए आवेदन को छोड़कर इच्छुक महिला स्व समूह आवेदन पत्र 28 सितम्बर 2015 तक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आवेदन पत्र भरने हेतु 12 सितम्बर निर्धारित की गई। जिसे बढ़ाकर 28 सितम्बर 2015 तक किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
-------
क्रमांक-65/820/2015 सचिन/खाद्य
समाचार
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी
बुरहानपुर/18 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना नेपानगर की सहायक ग्रेड-2 श्रीमती ज्योति बागुल को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन की जानकारी देने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। सात दिवस में पत्र का जवाब चाहा गया है। संतोष जनक जवाब प्राप्त ना होने पर एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।
-------
क्रमांक-66/821/2015 सचिन/ए.बा.वि.
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना नेपानगर की परिक्षेत्र डाभिया पर्यवेक्षक श्रीमती लीला मकवाना और परिक्षेत्र सीवल की पर्यवेक्षक श्रीमती प्रगति खराड़िया को शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम स्नेह शिविर में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। सात दिवस में पत्र का जवाब चाहा गया है। संतोष जनक जवाब प्राप्त ना होने पर एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।
-------
क्रमांक-67/822/2015 सचिन/ए.बा.वि.
समाचार
डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बैठक 21 को
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ स्वाईन फ्लू एवं डेंगू की रोकथाम हेतु 21 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टोरेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। सी.एम.एच.ओ. श्री एच.एन.नायक ने बताया कि बैठक में सिविल सर्जन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर/खकनार, समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ, नोडल अधिकारी स्वाईन फ्लू/मलेरिया की उपस्थिति अनिवार्य है। श्री नायक ने समस्त एन.जी.ओ. और सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधियों बैठक में सहभागिता हेतु अनुरोध किया है।
-------
क्रमांक-68/823/2015 सचिन/स्वास्थ्य
No comments:
Post a Comment