Monday, 5 December 2016

JANSAMPAR NEWS 1 TO 31 DEC-2016

JANSAMPAR NEWS 1 TO 31 DEC-2016

कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदेमातरम् गायन कर कार्यालयीन कार्य प्रारंभ 

बुरहानपुर | 01-दिसम्बर-2016
कलेक्ट्रेट कार्यालय में माह के पहले दिवस एक दिसम्बर गुरूवार को वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 


विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जायेंगा 
निःशक्त छात्र/छात्राओं हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें 
बुरहानपुर | 01-दिसम्बर-2016
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप आगामी 3 दिसम्बर को नेपानगर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान निःशक्त व्यक्तियों हेतु विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 
   कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग तत्वावधान में प्रातः 10 बजे से नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती शैली कनास ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अनिल सपकाले को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इस दौरान वे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, मेडिकल बोर्ड एवं सहित अन्य गतिविधियों को संपादित करने के लिये समस्त विभागो से समन्वय करेंगे। नगर पालिका नेपानगर के सीएमओ एवं जनपद पंचायत खकनार कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चलित शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था करेंगे। उपसंचालक श्रीमती शैली कनास ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था कर निःशक्तता प्रमाण पत्र बनवाने का दायित्व सौंपा गया हैं। वहीं नेपानगर सीएमओ, जनपद पंचायत खकनार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी दिव्यांग हितग्राही एवं दिव्यांग स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे तथा इंदिरा गांधी निःशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मानसिक बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजना एवं निःशक्त छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर निःशक्तजनों को निःशुल्क कृत्रिम उपकरण जैसे ट्रायसिकल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग द्वारा की जायेंगी।
नेपानगर में स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम आयोजित हुआ 
विभिन्न योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र किये वितरित 
बुरहानपुर | 01-दिसम्बर-2016
मध्य प्रदेश में विकास के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय, शहरी एवं ग्रामीण निकायों में विभिन्न शासकीय योजनान्तर्गत स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को नेपानगर ओडोटोरियम में स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों में संचालित रोजगारमूलक योजनाओं के स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट वितरित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि शासन द्वारा रोजगारमूलक योजनाऐं चलाई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थितजनों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य हर पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना हैं। ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले में इसी प्रकार अन्य स्थानों पर स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें आगामी 9 दिसम्बर को सांई मंदिर हॉल खकनार में, 12 दिसम्बर को नगर पंचायत परिसर शाहपुर में आयोजित किया गया हैं। इसी प्रकार 15 दिसम्बर को स्थानीय नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में विधायक सुश्री मंजु दादू ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलें इसके लिये स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि रोजगारमूलक योजनाओं का लाभ लेकर वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्वीकृत पत्र पर भी पात्र हितग्राहियों को सौंपे गये। कार्यक्रम में नेपानगर नगर पालिका द्वारा स्वीकृत विश्व एड्स दिवस पर एड्स पीडि़त हितग्राहियों को शासन की मुख्यमंत्री हाथ ठेला योजनान्तर्गत प्रकरण स्वीकृत कर लाभान्वित किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं विधायक सुश्री मंजु दादू एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जे.बी.केसकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




विश्व विकलांग दिवस आज मनाया जायेंगा 
कार्यक्रम स्थल पर ही दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे, नेपानगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताऐं होंगी आयोजित 
बुरहानपुर | 02-दिसम्बर-2016
राज्य शासन निर्देशानुसार आज 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान निःशक्त व्यक्तियों के लिये विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 
   कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग तत्वावधान में प्रातः 10 बजे से नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर में आयोजित किये गये हैं। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती शैली कनाश ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा दिव्यांगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क कृत्रिम उपकरण जैसे ट्रायसिकल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन स्टॉल, निःशक्तों के आधार बनवाने के लिये स्टॉल, मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था कर निःशक्तता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। साथ ही इंदिरा गांधी निःशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मानसिक बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजना एवं निःशक्त छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया जायेंगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताऐं होगी 
   उपसंचालक श्रीमती शैली कनाश ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशक्त छात्र व छात्राओं के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया हैं। जिसमें निःशक्त छात्र व छात्राओं के लिये 100 मीटर दौड़, शौचालय का उपयोग से लाभ, हानि एवं स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
नेपानगर में दिव्यांग मेला आज 

बुरहानपुर | 02-दिसम्बर-2016
मध्य प्रदेश में विकास के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं समग्र पुनर्वास के उद्देश्य से जिले में दिव्यांग मेला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती शैली कनाश ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिये अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गये हैं। उन्होंने कहा कि यह दिव्यांग मेला आज 3 दिसम्बर को नेपानगर उ.मा.विद्यालय नेपानगर में, 12 दिसम्बर को सांई मंदिर हॉल खकनार तथा 19 दिसम्बर को नगर पंचायत शाहपुर में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिये पंजीयन काउंटर, बैठक व्यवस्था, व्हील चेयर, छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेंगी। जिन स्थानों पर यह दिव्यांग मेला कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे वहां पर मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की व्यवस्था की गई हैं। ताकि वहीं पर मेडिकल बोर्ड द्वारा निःशक्तजनों का परीक्षण कराकर विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध किये जा सकें।
उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग वर्ष 2016-17 में समस्त योजनाओं के संबंध में निर्देश 
बुरहानपुर | 02-दिसम्बर-2016
उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रिप इरीगेशन) के संबंध में उद्यानिकी उप संचालक सुश्री शानू मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में विभाग की समस्त योजनाओं पर कार्यवाही ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा की गई हैं। जिसमें कृषकों को http://mpfsts.mp.gov.in वेबसाईट पर पंजीयन करवाना हैं। ऑनलाईन पंजीयन में किये गये आवेदनों का विकासखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तर पर उप/सहायक संचालक द्वारा परिक्षण किया जायेगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत लक्ष्य से काफी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुये हैं अतः केवल नये हितग्राहियों को ही प्राथमिकता से योजना का लाभ दिया जायेंगा। जिन हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किये हैं उन्हें आशय पत्र जारी किये जा रहे हैं। जो हितग्राही ड्रिप इरीगेशन योजना में उद्यानिकी/कृषि विभाग से पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुके हैं वे आशय पत्रों पर कार्यवाही न करें। कृषकों से पूछताछ कर एवं विभागीय रिकार्ड से जांच कर पूर्व लाभान्वित हितग्राहियों के आशय पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार समस्त योजनाओं पर भी यह लागू होगा।
{ स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेले में शासन की योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित } 

बुरहानपुर | 02-दिसम्बर-2016
मध्य प्रदेश में विकास के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय, शहरी एवं ग्रामीण निकायों में विभिन्न शासकीय योजनान्तर्गत स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में गत दिवस नेपानगर ओडोटोरियम में स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल पर कार्यक्रम में नेपानगर नगर पालिका द्वारा स्वीकृत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स से पीढ़ित दंपत्ति को शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हाथ ठेला योजनान्तर्गत प्रकरण स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं विधायक सुश्री मंजु दादू ने उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिये शुभकामनाऐं भी दी। 
15वीं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न 

बुरहानपुर | 02-दिसम्बर-2016
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 15 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को आरसेटी के सभागृह में आयोजित की गई। इस मौके पर केन्द्र द्वारा पिछले छःमाही में विविध क्षेत्रों में किये गये कार्यो का विवरण दिया गया। इसके अलावा कृषि, उद्यानिकी, मुर्गीपालन, पशुपालन व मधुमक्खी पालन को उन्नत बनाने आगामी छः माह की अद्यतन कार्ययोजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो तथा भावी कार्यक्रम को सभी ने सराहा। 
   केन्द्र के अध्यक्ष श्री हमीद काजी की उपस्थिति में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अजीत सिंह ने पिछली एवं भावी कार्ययोजना को विस्तार से अवगत कराया। उन्होनें बताया कि किसान भाईयों को प्रचार-प्रसार गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया हैं। इसी कड़ी में कड़कनाथ मुर्गी पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर ग्वालियर के डॉ. एस.के श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के एसएचजी बनाकर उन्हें उन्नत तकनीकि की जानकारी दी जायें। जिससे वे फसलों के प्रसंस्करण तैयार कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें। वहीं प्रगतिशील कृषकों ने भी कृषि विज्ञान केन्द्र की आगामी कार्ययोजना में अपने अनुभवों को साझा करते हुए सुझाव दिये।
   बैठक में के.वी.के.सचिव श्री नुरूद्दीन काजी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बी.एस.केसकर, आत्मा परियोजना श्री राजेश चतुर्वेदी, उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री शानू मेश्राम, आरसेटी निदेशक श्री एस.के.मिश्रा, सहायक संचालक श्री आर.एस.तोमर, कृषि विभाग के श्री विलास पाटील, वैज्ञानिक भूपेन्द्रसिंह व कार्तिकेसिंह, श्री राहुल सातारकर, श्री संदीप राठौर एवं उन्नतशील कृषकगणों सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री जी का खकनार एवं डोईफोड़िया आगमन 5 दिसम्बर को होगा 

बुरहानपुर | 03-दिसम्बर-2016
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 5 दिसम्बर को बुरहानपुर जिले के खकनार एवं डोईफोडिया आगमन होगा। इस दौरान श्री चौहान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 दिसम्बर को दोपहर 12:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे खकनार आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान कार द्वारा प्रस्थान कर 2:45 बजे ग्राम डोईफोडिया पहुँचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान डोईफोडिया से अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर द्वारा हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे।
विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों को किये उपकरण वितरित 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र व छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति 
बुरहानपुर | 03-दिसम्बर-2016
राज्य शासन के निर्देशानुसार शनिवार को विश्व विकलांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नि:शक्तों के लिये विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों व छात्राओं ने समुह गायन, एकल नृत्य और सामुहिक नृत्य कर दर्षकों आकर्षित किया। यह कार्यक्रम नेपानगर हॉयर सेकेण्डरी विद्यालय नेपानगर में सामाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान आयोजित हुआ। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नि:शक्तजन अपने आपको समाज के अन्य लोगों से अलग न समझे तथा उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि नि:शक्तजनों के लिये शासन द्वारा विभिन्न योजनाऐं संचालित हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह व सुश्री मंजु दादू ने नि:शक्तजनों को ट्राईस्किल, पौधें एवं कृत्रिम उपकरण भी वितरित किये।
    नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने नि:शक्तजनों के साथ-साथ समाज के सभी कमजोर वर्गो के लोगों को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के माध्यम से नि:शक्तजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुये है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती शैली कनाश ने कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नि:शुल्क कृत्रिम उपकरण जैसे ट्रायसिकल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन स्टॉल, नि:शक्तों के आधार बनवाने के लिये स्टॉल, मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था कर नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनवाकर वितरित किये गये।
    नि:शक्त छात्र व छात्राओं के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गयें। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें नि:शक्त छात्र व छात्राओं के लिये 100 मीटर दौड़, शौचालय का उपयोग से लाभ, हानि एवं स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। कार्यक्रम में मानसिक नि:शक्त विद्यार्थियों को अंत में नि:शक्तजनों की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।










मुख्यमंत्री जी आज खकनार एवं डोईफोड़िया का दौरा करेंगे 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 5 दिसम्बर को बुरहानपुर जिले के खकनार एवं डोईफोडिया आगमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे। 
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 दिसम्बर को दोपहर 12:05 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे खकनार आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान कार द्वारा प्रस्थान कर 2:45 बजे ग्राम डोईफोडिया पहुँचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान डोईफोडिया से अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर द्वारा हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे। 
रामेश्वरम् तीर्थदर्शन यात्रा हेतु 5 दिसम्बर को जायेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिक 5 दिसम्बर को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इस यात्रा में 153 यात्री रामेश्वर जायेंगे। यात्रियों से अपील की गयी है कि वे अपने साथ अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लायें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या अधिक आयु के प्रदेश के नागरिकों को प्रदेश के बाहर विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा नि:शुल्क कराई जाती है। यात्रियों के रूकने, भोजन व स्थानीय आवगमन एवं गाईड की नि:शुल्क व्यवस्था भी इस योजना के तहत किए जाने का प्रावधान है। 
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 7 दिसम्बर को 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 7 दिसम्बर को सायं 5 बजे आयोजित की गई हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जयंत बी.एस.केसकर ने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होंगी। बैठक में कैशलेस व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिये किये जाने उपायों पर चर्चा होगी साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिये शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य व उपलब्धि की समीक्षा भी बैठक में की जायेंगी। बैठक में वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना के साथ-साथ स्टेण्ड अप इण्डिया कार्यक्रम की प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा भी कलेक्टर श्री दीपक सिंह करेंगे। 
अज्ञात वाहन दुर्घटना वाहन में मृत व्यक्ति के परिवार को 25 हजार रू.की मदद 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
गत दिनों जैनाबाद में खकनार रोड़ पर अज्ञात वाहन दुर्घटना में कलिन्दर पिता बोंदर जाति तड़वी निवासी बिरोदा की मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सोलेशियम फण्ड योजनान्तर्गत मृतक के परिवार को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। 
उन्मुखीकरण कार्यशाला आज 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में कुपोषण एवं एनिमिया के कारण, इसके दुष्प्रभाव तथा रोकथाम के उपाय विषय पर विस्तृत चर्चा की जायेंगी। यह कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई हैं। 
धारा 144 के तहत धरना, रैली व जुलूस प्रतिबंधित 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में कोई भी रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरणा प्रदर्शन एवं सार्वजनिक सभा के आयोजन तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों में डीजे साउण्ड लगाने पर प्रतिबंध लगाया हैं। जारी आदेश के अनुसार बिना सक्षम प्राधिकारी के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेंगा। साथ ही बिना अनुमति के कोई भी मंच सार्वजनिक मार्गो पर नहीं बनाया जा सकेंगा। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन 14 दिसम्बर तक ऑनलाईन फारवर्ड किये जा सकेंगे 

बुरहानपुर | 04-दिसम्बर-2016
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि भारत सरकार की अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी भारत सरकार के पोर्टल पर छात्रवृत्ति का आवेदन भरकर उसे अगले चरण के लिये आनलाईन फारवर्ड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन 14 दिसम्बर तक तथा अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन 12 दिसम्बर तक फारवर्ड हो सकेंगे। इसके अलावा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 19 दिसम्बर तक फारवर्ड किये जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का खकनार हेलीपेड पर हुआ स्वागत 

बुरहानपुर | 05-दिसम्बर-2016
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संक्षिप्त प्रवास पर खकनार आगमन हुआ। खकनार में हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत बुरहानपुर नगर निगम के महापौर श्री अनिल भौंसले, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जी.जी. पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.परिहार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व सैंकड़ो ग्रामीण भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हेलीपेड पर आये ग्रामीणों से हाथ मिलाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
आदिवासी बालक छात्रावास खकनार के विद्यार्थियों से भी मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान 

बुरहानपुर | 05-दिसम्बर-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जब खकनार हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तब आदिवासी बालक छात्रावास खकनार के विद्यार्थियों ने दोनों हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। बड़ी संख्या में खड़े विद्यार्थियों को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वाहन रूकवाकर विद्यार्थियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की तथा अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। 
बुरहानपुर नगर निगम हुआ कैशलेस
    विमुद्रीकरण के समय नागरिकों की सुविधा के लिये नगर निगम बुरहानपुर को कैशलेस बनाया जा रहा हैं। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज खकनार में आयोजित समारोह में नगर निगम बुरहानपुर को 20 एम-पोस (मोबाइल पाईन्ट ऑफ सेल) मशीनें वितरित की। इस मशीन से नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा करदाताओं तथा अन्य नागरिकों से कैशलेस लेन-देन किया जायेगा। नागरिक अपने कार्ड से लायसेंस फीस, भवन निर्माण कर, संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों का भुगतान कैशलेस कर सकेगे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री अनिल भाऊ भोंसले, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक व्यक्त किया 

बुरहानपुर | 05-दिसम्बर-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने बुरहानपुर जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम डोईफोड़िया में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राजू शिवहरे के निवास भी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री शिवहरे की सुपुत्री के दुःखद निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतका की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 
हेलिपेड पर हजारों ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डोईफोड़िया हेलिपेड पर उपस्थित हजारों ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हेलिपेड पर उपस्थित ग्रामीणों से ज्ञापन व आवेदन पत्र भी लिये।

बुरहानपुर, खकनार व नेपानगर क्षेत्र को नम्बर वन बनाया जायेंगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
खकनार में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि के चैक वितरित 
बुरहानपुर | 05-दिसम्बर-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि एवं बुनियादी विकास के क्षेत्र में बुरहानपुर, नेपानगर व खकनार क्षेत्र को नम्बर वन बनाया जायेंगा तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव स्वीकृति दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान खकनार में आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, नव निर्वाचित विधायक सुश्री मंजू दादू, बुरहानपुर नगर निगम के महापौर श्री अनिल भौंसले, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सैयद इमाम उद्दीन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जी.जी. पाण्डे, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में मंजू दादू को विजय बनाने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
   कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में कुमारी योगिता, भूमिका, दर्षिता, वेदेही लवी तथा पूर्वी के चरण पूजन कर उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि खकनार क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले 4-5 वर्षो में कोई भी गरीब आवासहीन नही रहेगा। सभी भूमिहिन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे दिलाये जायेंगे। श्री चौहान ने बताया कि भूमिहिनों को आवासीय पट्टे देकर भूमि का मालिक बनाने के संबंध में कानून बनाया जायेगा। यह कार्यवाही आगामी बजट सत्र में पूर्ण कर ली जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की विचारधारा को केन्द्र में रखकर कार्य कर रही है तथा गरीब व पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को 5 रूपये में भरपेट भोजन कराने के लिए दीनदयाल रसोई स्थापित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों से दोनों हाथ उठवाकर उन्हें घर - घर में शौचालय बनवाने, घरों के आसपास पेड़ लगाने, बच्चों को स्कूल भेजने तथा नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया।
   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर पर कहा कि बुरहानपुर क्षेत्र में 130 करोड़ रूपये लागत की भावसा मध्यम सिंचाई योजना शीघ्र ही स्वीकृत की जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री होने के नाते यह प्रयास किया जायेगा की खकनार क्षेत्र कुपोषण से पूर्णतः मुक्त हो। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया कि सौलर पेंसिंग के पायलेट प्रोजेक्ट में बुरहानपुर जिले को शामिल करें।
   क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में विगत 11 वर्षो में विकास के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज के राज में सुराज आया हैं। चहु ओर शांति, सुरक्षा और विकास का बेहतर वातावरण हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया कि छैगांवमाखन क्षेत्र में हाल ही में स्वीकृत 840 करोड़ रूपये लागत की उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास दिसम्बर माह में करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित करें। उन्होंने संबोधित करते हुये कहा कि स्वर्गीय श्री राजेन्द्र दादू के अधूरे सपनों को हरहाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से श्री चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर नव नियुक्त विधायक सुश्री मंजू दादू ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
हितग्राहियों को वितरित की सहायता
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खकनार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सौगाते दी। इसीक्रम में उन्होंने श्री केशव व द्वारका को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् यात्रा का टिकिट प्रदान किया। श्री चौहान ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जुबेदा व सुखी बाई को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया। उन्होंने स्टेंड अप इंडिया कार्यक्रम के तहत नूपुर अग्रवाल को कॉटन ट्रेडिंग स्थापित करने के लिए एसडीएफसी बैंक का सहायता राशि का चैक प्रदान किया। उन्होंने सुमन बाई  व गणपत को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये तथा श्रीमती सविता को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर बताया गया कि नगर निगम बुरहानपुर एवं जिले के अन्य लोकसेवा केन्द्रों को केशलेस बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मनोज सुधाकर को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

दिव्यांग और स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रमों की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें - कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 07-दिसम्बर-2016
कलेक्ट्रेट सभागृह में बुधवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद विभाग के तहत आनंदक के लिये अधिक से अधिक पंजीयन कराये जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा की बैठक में सभी निकायों को दिये। उन्होंने कहा कि हर गांव में 2 आनंदक होना चाहिए। इसके लिये अभी से प्रयास किये जायें। उन्होनें अधिकारियों को भी इसके तहत पंजीयन कराने के लिये कहा हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों का आव्हान किया हैं, जो निरूशुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार हैं। इच्छुक व्यक्ति आनन्दक के रूप में स्वयं का पंजीयन वेबसाइट www.anandsansthanmp.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट आनंदसंस्थानएमपी डाट इन) पर करवा सकते हैं। 
   बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले दिव्यांग मेला और स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि आगामी दिव्यांग मेला खकनार में 12 दिसम्बर को और नगर पंचायत शाहपुर में 19 दिसम्बर को आयोजित होगा। इसके लिये अभी से व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ले। यह सुनिश्चित करें कि दिव्यांग मेला कार्यक्रमों में जिनके आधार नहीं बन पाये हैं उनके लिये आधार बनवाने की व्यवस्था ई-गवर्नेस के माध्यम से की जायें। इसी प्रकार उन्होंने स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ संबंधी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा
   बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अभी से आवेदन पत्र प्राप्त करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस हेतु अपने-अपने क्षेत्र में बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजन 22 दिसम्बर को खकनार में, 23 दिसम्बर को शाहपुर में, 26 दिसम्बर को नेपानगर में और 29 दिसम्बर को बुरहानपुर में कार्यक्रम होंगे। वहीं समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने समस्त निकायों को पेंशन हितग्राहियों के शत-प्रतिशत समग्र पेंशन पोर्टल पर फोटो, मोबाइल नंबर, आधार नंबर अपलोड करवाने के निर्देश दिये। बैठक में जनसुनवाई, पीजीआर, सहित अन्य प्रकरणों की विस्तृत चर्चा की गई।
सशस्त्र झंडा दिवस पर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को एन.सी.सी.के कैडेटो ने लगाया फ्लैग 

बुरहानपुर | 07-दिसम्बर-2016
देश की सुरक्षा में थल, जल और वायु सेना के सैनिक प्रमुखता से तैनात रहते है। जो आपदा के समय अपने परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे रहते हैं। इस दौरान युद्ध में शहीद, विकलांग सैनिकों तथा उनके आश्रित परिवारों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर फ्लैग लगाकर हम सभी अंशदान योगदान के रूप में राशि संकलित करते हैं। हर नागरिक सैनिक कल्याण कोष में योगदान देना अपना फर्ज समझे। 
   यह बात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर फ्लैग लगाते हुए कही। इस मौके पर एनसीसी कैडेटो ने कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस फ्लैग लगाया। स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एन.सी.सी. आफीसर श्री ठाकुर के मार्गदर्शन में झंडा दिवस की गतिविधियां सम्मान जनक रूप संपन्न हुई। जिला सैनिक अधिकारी श्री मोहम्मद नासिर ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि सैनिक कल्याण के लिए शासकीय/ अशासकीय/ निजि संस्थान, व्यापारिक संस्थाएं भी योगदान दे सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न 

बुरहानपुर | 07-दिसम्बर-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्याशाला कलेक्ट्रेट सभागृह में बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई। कार्यशाला में मध्य प्रदेश वालेन्टरी हेल्थ एसोसिएशन से राज्य समन्वयक श्री कृष्णासिंह गोहिल व क्षेत्रीय समन्वयक श्री गौरव वर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्मय से सभी अधिकारियों को कुपोषण एवं एनिमिया के कारण, इसके दुष्प्रभाव तथा रोकथाम के उपाय विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी के लिये ई-दक्ष केन्द्र में संपर्क करें 

बुरहानपुर | 07-दिसम्बर-2016
शासकीय नौकरी के लिए आवश्यक परीक्षा (सीपीसीटी) हेतु प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद बुरहानपुर में ‘‘पहले आओ, पहले पाओ‘‘ की तर्ज पर। संयुक्त जिला कार्यालय में कक्ष नंबर 62 में पंजीयन शुरू हैं। ई-दक्ष केंद्र में शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ किये जायेगा। जो कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित हैं। 
   राज्य शासन की नौकरी पाने के लिए अब नई तकनीक सीपीसीटी से टाइपिंग परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया हैं। यह शासकीय कार्यालयों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में जरुरी होगा। संयुक्त जिला कार्यालय में ई-दक्ष केंद्र की स्थापना प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु की गयी हैं, जिसके तहत सभी शासकीय सेवकों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस केंद्र की उपयोगिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर संचालित ई-दक्ष केंद्र में कार्यालयीन समय के अतिरिक्त समय में अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा सकते हैं। जिसमें मैप आईटी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी का प्रशिक्षण प्रमुख हैं। शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 62 में पंजीयन करवा सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 घंटे तथा इसका निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क 1000 रूपये होगा। जिसमें आधुनिक कम्प्यूटर से सुसज्जित प्रयोगशाला में कम्प्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैद्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेंगी। इन्टरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता वाले प्रशिक्षण केंद्र में परीक्षा उतीर्ण करने हेतु मॉक टेस्ट भी करवाए जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 98272-03030, 90989-80363 पर संपर्क कर सकते हैं।
अब प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर शौर्या दलों का होगा गठन 

बुरहानपुर | 07-दिसम्बर-2016
जिले में महिलाओं के प्रति अनुकूल वातावरण निर्माण करने व उन्हे आत्म निर्भर और सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर शौर्या दल का पुनर्गठन किया जाना हैं। शौर्यादल में कुल 10 सदस्य होंगे। इस दल में ग्राम के संवेदनशील तथा जनसमुदाय में स्वीकार्यता रखने वाले महिला, पुरूष एवं युवाओं को सदस्य के रूप में चयनित किया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता भी इस दल की सदस्य होगी।
   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रतनसिंह गुंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें शौर्यादल के सदस्य ग्राम/वार्ड स्तर पर निवास करते हो। शौर्यादल में 10 सदस्य होगे। इस दल में ग्राम के संवेदनशील तथा जनसमुदाय में स्वीकार्यता रखने वाले महिला-पुरूष को समान रूप से 5-5 सदस्ये के रूप में चुना जाये। ग्राम निवास करने वाले सभी जाति, वर्ग एवं समुदाय के सदस्यों का समुचित प्रतिनिधित्व शौर्या दल में होगा। शौर्यादल के सदस्यों का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं होना चाहिए। शौर्यादल के सदस्यों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए। मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्रा को प्राथमिकता दी जा सकती हैं।
शौर्यादल के कार्य यह होंगे 
   जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रतनसिंह सिंह गुंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शौर्यादल के कार्य यह होंगे। जिनमें -
  • किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला को सहायता दिलाने के लिये उपयुक्ता शासकीय अधिकारी से संपर्क करना।
  • बाल विवाह न करने के लिये समाज में जागरूकता लाना।
  • नागरिकों में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना।
आनंदम सहयोगियों का प्रशिक्षण 21 से 24 तक भोपाल में 
बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
आनन्द विभाग अपने सभी कार्यक्रम निःशुल्क कार्य करने वाले स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित करेगा। ऐसे स्वयंसेवक कार्यकर्ता जो आनन्द विभाग के लिये कार्य करेंगे, उन्हें ‘‘आनन्दक‘‘ कहा जायेगा। आनन्द विभाग ने अभी आनन्दोत्सव, आनन्द सभा एवं आनन्दम् नाम के तीन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आनन्द विभाग ने ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों का आव्हान किया है, जो निःशुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार हैं ऐसे व्यक्ति आनन्दक के रूप में पंजीयन करवायें। इस के लिये इच्छुक व्यक्ति आनन्दक के रूप में स्वयं का पंजीयन वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पद पर करवा सकते हैं।
    ऐसे आनन्दक से अपेक्षा रहेगी कि वह अपने अन्य सामान्य कार्यकलापों के अतिरिक्त आनंद विभाग की गतिविधियों का संचालन करने के लिये तैयार हों। चुने हुए आनन्दम सहयोगियों को आनन्द विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 21 से 24 दिसम्बर तक प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान आने-जाने का किराया तथा ठहरने की व्यवस्था राज्य आनन्द संस्थान द्वारा की जायेगी। यदि कोई आनन्दक शासकीय सेवारत हो, तो प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम में भाग लेने की अवधि को ड्यूटी पर माना जायेगा। राज्य आनन्द संस्थान द्वारा आनन्दकों के लिये अपनी वेबसाइट पर समय-समय पर आवश्यक निर्देश भी जारी किये जायेंगे।
कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करें 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वी.सी. में अधिकारियों को दिए निर्देश 
बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
प्रदेश के मुख्यंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स व संभागायुक्तों को संबोधित कर निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में व्यापार में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जायें तथा कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करें। उन्होंने गत दिनों भारत सरकार द्वारा 500 एवं 1000 रूपये के पुराने नोटो का प्रचलन बंद करने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये जिलों में अधिक से अधिक पी.ओ.एस. मशीने जिलों में उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलो में कैशलेस ट्रांजेक्शन एवं ऑनलाईन भुगतान के लिए नागरिकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में नगद भुगतान के स्थान पर ऑनलाईन भुगतान स्वीकार करने की हिदायत अधिकारियों को दी। श्री चौहान ने कृषि उपज मण्डियों में नगद भुगतान के स्थान पर चेक या आर.टी.जी.एस. पद्धति से भुगतान के लिए भी मण्डी सचिवों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी के सभी भुगतान एवं स्कूलों में फीस व अन्य भुगतान ऑनलाईन पद्धति से करने के निर्देश भी सभी कलेक्टर्स को दिए। इस अवसर पर बुरहानपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जी.बी.केसकर, बैंक के अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 


कलेक्टर ने नाबार्ड पीएलवी पुस्तक का किया विमोचन 

बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
नाबार्ड द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए बुरहानपुर जिले हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक के प्राथ़मकिता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसंरचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास, नवीकरणीय ऊर्जा, आदि हेतु 1647 करोड़ की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) तैयार की है। इस संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में किया। कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी योजना के अनुसार ऋण वितरण करने का आह्वान सभी बैंक अधिकारियों से किया।
    इस अवसर पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक (जिला विकास) श्री मनोज वि पाटील ने ऋण योजना की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले के 66 प्रतिशत किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि हैं और ऐसे सीमान्त व लघु किसानों को फसल ऋण के साथ-साथ डेयरी, बकरी-पालन, मुर्गी-पालन, फलोद्यान, मत्स्यपालन आदि के लिये दीर्घावधि ऋण देने की अत्यन्त आवश्यकता हैं। ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति मेँ भी खेती से हुए नुकसान की भरपाई इससे होने वाली आमदनी से पूरा कर किसान अपने घरेलू खर्चो के साथ ही बैंक की किश्त का भुगतान भी समय पर कर सकें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में 1532 करोड़ की योजना के विरुद्ध आगामी वर्ष 2017-18 में रु 1647 करोड़ अर्थात 7 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण की संभावना हैं। इसमें कृषि ऋण हेतु 1270 करोड़ रूपये, कृषि अधोसंरचना हेतु 59 करोड़, कृषि सहायक गतिवधियों हेतु 65 करोड, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों के लिये 167 करोड़, शिक्षा व आवास हेतु 47 करोड़ रूपये, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वयं सहायता समूह व प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए 16 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही सामाजिक अधोसंरचना के अंतर्गत माध्यमिक शाला, अस्पताल, स्वच्छता, पेयजल के लिए 23 करोड़ रूपये की राशि इस वर्ष सम्मिलित की गयी है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जी.बी.केसकर सहित समस्त बैंकों के जिला समन्वयक और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न 
योजनाओं के तहत सभी बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी लक्ष्य पूर्ण करें - कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक गत दिवस आयोजित की गई हैं। बैठक में कैशलेस व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिये किये जाने उपायों पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिये शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य व उपलब्धि की समीक्षा की। बैठक में वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना के साथ-साथ स्टेण्ड अप इण्डिया कार्यक्रम की प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का समीक्षात्मक जायजा लिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री जे.बी.केसकर, नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक (जिला विकास) श्री मनोज वि पाटील सहित समस्त बैंकर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिसम्बर तक शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्यों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि, जिले में स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जो कि 9 दिसम्बर को सांई मंदिर हॉल खकनार में, 12 दिसम्बर को नगर पंचायत परिसर शाहपुर में आयोजित किया गया हैं। इसी प्रकार 15 दिसम्बर को स्थानीय नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों को इसी कार्यक्रमों में उक्त योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति कर आवेदकों को लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्टेण्डअप योजनान्तर्गत कार्य नहीं करने वाले बैंको पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत जिन बैंकों द्वारा अच्छा कार्य किया गया हैं उन्हें सम्मानित किया। जिनमें बैंक ऑफ इण्डिया इंदिरा नगर और बैंक ऑफ इण्डिया दापोरा शामिल हैं।
दशहरा मैदान में फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरण समारोह 10 दिसम्बर को 

बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
आगामी 10 दिसम्बर को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि प्रमाण-पत्र वितरण एवं किसानों की आय दो गुनी करने हेतु किसान सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान रेणुका माता रोड बुरहानपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान 1980 किसानों को 5 करोड़ 12 लाख 58 हजार रूपये के फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें। 
    कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन दोपहर 1.15 से 2.00 बजे के मध्य किया जायेगा। यह जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होंने जिले के सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न तकनीकी एवं फसल बीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। श्री देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजु राजेन्द्र दादू, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्री सैयद इमादउददीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गायत्री राजाराम पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे (राजु भैया), जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्रीमति निर्मला प्रकाश जावरकर, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति के गुलचंद सिंह बर्ने, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमति रमकीबाई दवलसिंह के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।
किसान सम्मेलन को लेकर संयुक्त कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण 

बुरहानपुर | 08-दिसम्बर-2016
राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 10 दिसम्बर 2016 से रेणुका माता रोड़ स्थित दशहरा मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशो पर आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर गुरूवार को संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। 
   संयुक्त कलेक्टर श्री आर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होनें इस दौरान अधिकारियों से कहा कि सम्मेलन में आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि किसानों को कोई भी परेशानियों का सामना ना करना पडे़।
ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन आज बुरहानपुर आयेंगे 

बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
ऊर्जा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन आज 10 दिसम्बर को बुरहानपुर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पारसचन्द्र जैन भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाऊस बुरहानपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद ऊर्जा विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन दोपहर 3 बजे खण्डवा के लिये प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन आज 
सम्मेलन में किसानों को फसल बीमा दावा राशि प्रमाण पत्रों का वितरण होगा 
बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
आज राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि प्रमाण-पत्र वितरण एवं किसानों की आय दुगनी करने के लिये किसान सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान रेणुका माता रोड बुरहानपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान 1980 किसानों को 5 करोड़ 12 लाख 58 हजार रूपये के फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें। यह कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होंगा। जिसमें किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण भी किया जायेगा। जिसके बाद कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन किया जायेगा। यह जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होंने जिले के सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न तकनीकी एवं फसल बीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसम्बर को किसानों को कर्नाटक से आये विशेषज्ञ जैविक मिर्ची उत्पादन एवं विपणन पर अपने अनुभवों को साझा करेंगे। 
मिलाद-उन-नबी अवकाश 12 दिसम्बर को 
बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
राज्य शासन द्वारा मिलाद-उन-नबी का पूर्व घोषित अवकाश 13 दिसम्बर को निरस्त करते हुये इसके स्थान पर 12 दिसम्बर 2016 को मिलाद-उन-नबी का अवकाश प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया है।
दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी 

बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा, नियमित नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर क्षेत्र में दक्षता के प्रमाणीकरण के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। दक्षता परीक्षा प्रदेश के विभिन्न चयनित नगरों में आयोजित होगी। यह पूर्णतः ऑनलाईन होगी अर्थात परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा देने एवं प्रमाण पत्र जारी करने तक की पूरी कार्यवाही आनलाईन सम्पन्न की जायेगी। 
   यह परीक्षा शासकीय कार्यालयों, विभागों में संविदा, नियमित आधार पर नियुक्त किये जाने वाले डाटा एंट्री आपरेटर-सह-कार्यालय सहायक के लिए आयोजित की जायेगी। विभाग अपनी आवश्यकतानुसार पात्रता परीक्षा के स्कोर कार्ड को इन पदों पर नियुक्ति की अर्हता के रूप में उपयोग कर सकेंगे। नियत योग्यता का कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार परीक्षा में बैठ सकता है। यदि कोई अभ्यार्थी अपने प्रतिशतों, दक्षता में सुधार के लिए पश्चातवर्ती परीक्षाओं में बैठना चाहे तो उसे इसकी अनुमति होगी। भविष्य में सीपीसीटी की परीक्षाओं के आयोजन की समयावधि तथा सीपीसीटी से जुडी़ अन्य प्रक्रियाओं में सामान्य प्रशासन विभाग से परामर्श उपरान्त परिर्वतन किये जाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अधिकृत किया गया है।
रोजगार सहायकों की नियुक्ति में सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य 

बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
ग्राम रोजगार सहायकों की नवीन नियुक्ति प्रक्रिया में आई.टी. द्वारा संचालित कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हताओं में शामिल किया गया है। मेप आई.टी. द्वारा परीक्षा प्रत्येक 2 माह में के अंतराल में आयोजित की जाती है। समय सारणी एवं अन्य समस्त जानकारी www.cpct.mp.gov.in पर देखी जा सकती है।
मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु रसोईयों का मानदेय खातों में जमा 

बुरहानपुर | 09-दिसम्बर-2016
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसाईयों का प्रतिमाह 1000/- रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में राशि जमा कर दी गई है। यह राशि माह जनवरी एवं फरवरी 2017 हेतु आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दी है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोईयों का भुगतान चेक के माध्यम से करने निर्देश दिये है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के द्वारा अवगत कराना सुनिश्चित करें। 
जिला स्तरीय कृषि सम्मेलन में सैकड़ो किसानों ने देखी विकास प्रदर्शनी 

बुरहानपुर | 10-दिसम्बर-2016
रेणुका माता रोड़ स्थित दशहरा मैदान में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आकर्षक विकास प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से संबंधित जानकारी देने वाले रंगीन फोटो प्रदर्शित किये गये। सैकड़ो किसानों प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। इस मौके पर आगे आओ लाभ उठाओ की पुस्तकें और योजनाओं से संबंधित फोल्डर भी वितरित किये गये। 

किसान भाई अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें - ऊर्जा विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री जैन 
जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण-पत्र वितरित 
बुरहानपुर | 10-दिसम्बर-2016
शनिवार को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि प्रमाण-पत्र वितरण एवं किसानों की आय दो गुनी करने हेतु किसान सम्मेलन का शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन ने शुभारंभ किया। 
   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाओं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजनान्तर्गत सभी किसान भाई अधिक से अधिक लाभ ले। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में श्री जैन ने किसानों से अनुरोध किया कि अगली फसल आने के पूर्व ही फसल बीमा अवश्य करा ले, ताकि बीमा का लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने किसानों से कहा कि किसान भाई अपने खेत में ढलान वाले हिस्सें पर खेत कूंड अवश्य बनायें ताकि बारिश का पानी खेत में ही रहें। जरूरत पड़ने पर फसलों को पानी की पूर्ति की जा सकें।
   नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों में शासन द्वारा अनेक योजनाऐं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ सीधे हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया किसान योजनाओं के तहत पंजीयन अवश्य करायें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि बुरहानपुर जिला उद्यानीकि और कृषि आधारित हैं। यहां पर केला फसल का उत्पादन अधिक मात्रा में होता हैं जिसकी पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान हैं। प्रदेश से बाहर भी जिले से अत्यधिक मात्रा में केला भेजा जाता हैं। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि किसान भाई अपनी खेती भूमि में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का उपयोग करें। ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहें। शासन की मंशा अनुरूप किसानों की आय दुगनी करने के लिये भी कार्ययोजना बनाई गई हैं। जिसमें मुख्य रूप से कृषि की लागत को कम करके किसान भाई अधिक से अधिक उत्पादन लेकर मुनाफा कमा सकें। किसानों को कृषि के अलावा मधुमक्खी पालन पशुपालन, मत्स्य पालन और मुर्गीपालन से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं।

समारोह में प्रमाण पत्र और कृषि यंत्र किये वितरित
   ऊर्जा मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन ने किसान सम्मेलन में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और कृषि यंत्र भी वितरित किये। इस दौरान उन्होंने फसल बीमा दावा प्रमाण पत्र तरवरसिंग, प्रयागसिंग, दतार, कालुसिंग, विकास और संजय को वितरित किये। इसी कड़ी में उन्होंने त्रयबंक, पंकज श्रीराम महाजन को मुर्रापाडा एवं बहादुरसिंग और विनोद को नंदीशाला के स्वीकृति पत्र सौंपे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का उद्बोधन का लाईव प्रसारण किसानों ने सुना
   कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन हुआ। जिसें सभी किसानों ने सुना। इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री बाबुसिंह, महापौर श्री अनिल भाऊ भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्रीमति निर्मला प्रकाश जावरकर, कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री गुलचंद सिंह बर्ने सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।





जिले में अमानक बीज पर लगाया प्रतिबंध 

बुरहानपुर | 13-दिसम्बर-2016
विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत रबी 2016 में बीज विक्रेता के यहां से बीज नमूना लिया गया था। जिसे परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेंजने उपरान्त बीज अमानक स्तर पाया गया। उपसंचालक कृषि एवं अनुज्ञप्ति प्राधिकारी श्री एम.एस.देवके ने उक्त बीज पर जिले में तत्काल प्रतिबंध लगाया हैं। उन्होंने कृषि धन सीड्स प्रा.लि.का गेहूँ का बीज जिसका लाट एवं बैच नंबर ए.ओ.आर-4000005 को तत्काल जिले में विक्रय, भंडार एवं परिवहन पर प्रतिबंधित आदेश जारी किया हैं। 
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश 

बुरहानपुर | 13-दिसम्बर-2016
प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली इस जनसुनवाई में लगभग 95 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन आवेदनों में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आवेदनो को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य अधिकारियों ने आवेदको से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये संबंधित कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित किये। 
   जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनास एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष तुरकगुराड़ा के ग्रामीणों ने सामुहिक आवेदन प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आवास की मांग की। वहीं जनसुनवाई में गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, उच्च शिक्षा ऋण सहित अन्य आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। कलेक्टर ने उक्त प्रकरणों को संबंधित विभाग को पात्रतानुसार निराकरण के निर्देश दिये।


राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाये सभी अधिकारी 
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 14-दिसम्बर-2016
लंबित राजस्व न्यायालय प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिये। उन्होनें सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रकरण लंबे समय तक लंबित ना रखे। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल व नेपानगर एसडीएम श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश व खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा, जनसुनवाई, आरसीएमएस पोर्टल, आबादी भूमि में अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की।
समस्त अधिकारी सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें 
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में समस्त अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 14-दिसम्बर-2016
बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जनसुनवाई, समय सीमा, सीपीजीआर, पीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन व अन्य उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  
   बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे मिशन मोड में लेकर जिले को खुले में शौच से मुक्त करवाना है। इसके लिये सभी अधिकारियों की सहभागिता जरूरी है। उन्होनें कहा कि इसके लिये सभी आगे आकर हर संभव प्रयास करें। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने समग्र पोर्टल पर आधार सीडिंग तथा समस्त विभागों को शासन द्वारा त्रैमासिक बजट आवंटन के शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश भी दिये।
कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी दी गई
   बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की उपस्थिति में सभी कार्यालय प्रमुखों को ई-गवर्नेस तथा सीएससी प्रबंधक द्वारा जिले में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिये पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि इसके लिये सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कार्ययोजना तैयार की जाकर आरसेटी तथा ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेंगी।

समाचार कलेक्टर ने दूरस्थ अंचलों में पहुंचकर कृषि एवं उद्यानिकी फसलों का किया अवलोकन साथ ही खेतों में कृषकों द्वारा किये गये नवाचारों की कि प्रशंसा 

बुरहानपुर/15 दिसम्बर, 2016/कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गुरूवार को खकनार विकासखण्ड के तहत कृषकों के खेतों में पहंुचकर कृषि एवं उद्यानिकी फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कृषक श्री अमोल पाटील द्वारा अपने ही खेत में बनाये गये प्याज भण्डार गृह का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कृषकों से प्याज भण्डार गृह के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होनें किसानांे से अधिक से अधिक प्याज भण्डार गृह बनाने का अनुरोध किया। ग्राम गुलई में कृषक श्री सुभाष दामु के खेत में धारवार पद्धति से बोई गई अरहर की (इक्रिसेट द्वारा प्राप्त संकरीत प्रजाति आई.सी.पी.एच 2740) एवं टी.जे.टी. 501 रिचा की फसल का अवलोकन कर इसकी प्रशंसा की। भ्रमण के दौरान उनके साथ कृषि उपसंचालक श्री मनोहर सिंह देवके, उप संचालक उद्यानिकी सुश्री सानू मेश्राम, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. अजीत सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड खकनार के श्री के.आर.पवार भी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ग्राम सिरपुर पहुंचकर श्री कृष्णदास गोवर्धन के खेत में दलहन अर्न्तत चना प्रदर्शन देखा जो तुअर चना की अन्तरवर्तीय फसल के रूप में लगी हुई हैं। इससे पूर्व इसी खेत में किसान द्वारा सोयाबीन 11 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से प्राप्त कर चुका हैं। साथ ही कृषक के यहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत स्थापित किया गया वॉटर फिल्टर प्लांट को भी देखा। जिसके बाद डोईफोडि़या में कृषक श्री कैलाश चौकसे के खेत में कृषि उद्यानिकी पैर्टन पर आधारित अरहर की धारवाड़ पद्धति देखकर सराहना की। जिसमें हल्दी और अदरक को अन्तर्वति फसल के रूप में कृषक द्वारा लगाया गया है। इसके बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह निमदड़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने कृषक श्री राहुल प्रकाश पाटील के यहां फ्रुट राईपनिंग चेम्बर का अवलोकन किया। ग्राम निमंदड़ में ही कृषक श्री मनोज जगन्नाथ पाटील के खेत में इसी वर्ष डेढ़ एकड़ में रोपे गये सुरजने के पौधों को भी देखा। आत्मा विभाग द्वारा संचालित जय भवानी स्वयं सहायता समुह के मधुमक्खी पालन का अवलोकन किया। मधुमक्खी पालन के बारे में कृषकों से जानकारी भी प्राप्त की। 






खकनार में दिव्यांग मेला कार्यक्रम में लगभग 492 दिव्यांगों का किया गया पंजीयन 
साथ ही दिव्यांग मेला कार्यक्रम में दिव्यांगों को उपकरण किये वितरित 
बुरहानपुर | 15-दिसम्बर-2016
गुरूवार को खकनार में दिव्यांग मेला कार्यक्रम उत्कृष्ठ उ.मा.वि. परिसर में आयोजित किया गया। दिव्यांग मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
   इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निःशक्तजनों के साथ-साथ समाज के सभी कमजोर वर्गो के लोगों को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के माध्यम से निःशक्तजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुये है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि दिव्यांग मेला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निःशक्तजन अपने आपको समाज के अन्य लोगों से अलग न समझे एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह व सुश्री मंजु दादू ने निःशक्तजनों को ट्राईसाइकिल, कृत्रिम उपकरण भी वितरित किये। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावरकर, श्रीमती बंसतीबाई, श्री विजय गुप्ता, श्रीमती कमलाबाई, एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, जनपद पंचायत खकनार के सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कार्यक्रम में विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
   कार्यक्रम में जनपद पंचायत खकनार द्वारा 492 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 37 छात्र/छात्राओं का पंजीयन हुआ। 218 हितग्राहियों को ट्रायसिकल/व्हील चेयर/हेयरिंग हैड आदि से लाभान्वित करने हेतु चिन्हिंत किया गया तथा मौके पर ही दिव्यांगों को 56 ट्रायसिकल, 22 व्हील चेयर, 25 श्रवण यंत्र, बैसाखी 04 तथा कैलिपर्स 111 का वितरण किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग मेला कार्यक्रम में 212 पात्र हितग्राहियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये। जिन दिव्यांगों के आधार कार्ड नहीं बने थे। उनके लिये आधार पंजीयन के लिये भी स्टॉल लगाया गया था। जिसमें 22 दिव्यांगों के नवीन आधार पंजीयन किये गये। दिव्यांग मेला कार्यक्रम में 492 हितग्राहियों में 102 दृष्टि बाधित, 292 अस्थिबाधित, 47 मानसिक विकलांग, 15 मूकबधिर श्रेणी के दिव्यांग शामिल हैं। 










राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा 

बुरहानपुर | 16-दिसम्बर-2016
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 को मनाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इन पुरस्कारों के लिये मापदण्ड भी बना लिये गये है। इस संबंध में प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित किये गये मापदण्डों से अवगत कराया हैं। इन मापदण्डों के अनुसार राज्य स्तर के पुरस्कारों के लिये नामों की जानकारी 31 दिसम्बर तक भिजवा देने और जिला स्तर पर पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों या प्रतिभागियों का भी चयन कर उनके नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भिजवाने के लिये कहा गया है । 
जिले को खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिये सभी की सहभागिता जरूरी - कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
साथ ही शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने के दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 16-दिसम्बर-2016
बुरहानपुर विकासखण्ड को जनवरी माह में खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिये ग्राम पंचायतों में चल रहे शौचालय निर्माण की प्रगति जानने के लिये इंजिनियरों, पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जनपद पंचायत बुरहानपुर में आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी सचिवों और रोजगार सहायकों को अपनी-अपनी पंचायतों में शौचालयों के शत-प्रतिशत फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पंचायतवार शौचालयों के निर्माण एवं फोटो अपलोड की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिन पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों द्वारा लापरवाही की गई उनके खिलाफ कार्यवाही भी की गई। 
खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी की सहभागिता जरूरी
   कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिये सभी की सहभागिता जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी माह तक बुरहानपुर विकासखण्ड को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने सभी उपयंत्रियों, सचिवों व रोजगार सहायकों से कहा कि सभी इसके लिये प्रयास करें। कलेक्टर ने सभी संबंधितों को शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
 शौचालय निर्माण के लिये चार फीट का ही गढ्ढा बनाया जायें
   कलेक्टर ने बैठक में समस्त उपयंत्रियों, सचिवों एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित किया कि कही पर भी शौचालय निर्माण के लिये चार फीट से ज्यादा गढ्ढा ना बनाया जायें। जहां पर बनें है, उसे तुरंत बंद कराया जायें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा गहरा गढ्ढा बनाने पर शौच का गंदा पानी भूमिगत जल स्त्रोत जैसे, ट्यूबवेल, हैण्डपम्प, कुओं आदि में मिलता हैं। फिर यहीं पेयजल उपयोग में लाते है। इस गंदगी से कई प्रकार की बीमारिया होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिये कही पर भी 4 फीट से ज्यादा गहरा गढ्ढा नहीं बनाया जायें। इसके लिये लोगो में शौचालय निर्माण के लिये तकनीकि जागरूकता फैलाई जायें। शौचालय को मॉडल के रूप में बनाकर लोगों को तकनीकि ज्ञान भी दिया जायें।
शत-प्रतिशत फोटो अपलोड करें
   कलेक्टर ने बैठक में समस्त संबंधितों को निर्देशित किया कि 10 दिवसों में शौचालय के शत-प्रतिशत फोटो पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। यदि इसमें लापरवाही कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी। इस दौरान बैठक में उन्होंने पंचायत वार फोटो अपलोड की प्रगति सचिवों से पूछी। इस दौरान कलेक्टर ने हरदा पंचायत के रोजगार सहायक श्री मांगीलाल धरमसिंग का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। साथ ही गढ़ताल पंचायत के सचिव श्री तुफानसिंग गंगाराम अलावे का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसी प्रकार उन्होंने एमागिर्द पंचायत एवं दापोरा पंचायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 10 दिवसों में फोटो अपलोड कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो संबंधित की जिम्मेदारी होगी और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेंगी। जिन पंचायतों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सराहनीय कार्य किया है, उन्हें कलेक्टर ने सम्मानित भी किया। जिनमें बादखेड़ा की सुनंदा बाई नामदेव पाटील, तुरकगुराड़ा पंचायत के मुरलीधर वामनराव महाजन, बदनापुर के रमालाल डावर, अड़गांव के श्री परशराम गुंजा, नाचनखेड़ा पंचायत ज्योत्सना गोविंद चौधरी, वारोली पंचायत के तुमेरसिंग धनसिंग और मालवीर के सचिव श्री राजु ठाकरे शामिल हैं। बैठक में श्री राजाराम पाटीदार, सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री श्री संजय सोलंकी, श्री प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचारजिले में आधार पंजीयन हेतु ऑपरेटर शीघ संपर्क करें
बुरहानपुर -/16 दिसम्बर 2016/- जिले में ई-गवर्नेंस सोसायटी बुरहानपुर को आधार पंजीयन के कार्य हेतु ऑपरेटरों की आवश्यकता है। ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार पंजीयन के लिये ऑपरेटरों को टेबलेट उपलब्ध कराये जायेगें। पंजीयन का कार्य करने हेतु ईच्छुक आवेदक जल्द से जल्द संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित ई-गवर्नेंस सोसायटी कक्ष क्र.60 में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही श्री आशीष गुप्ता के मोबाइल नंबर 72475-52387 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं। 
समाचार
खकनार के ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
 
बुरहानपुर 16 दिसम्बर, 2016/ खकनार में आयोजित दिव्यांग मेले में आये ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाआंे की जानकारी देने वाली प्रचार सामग्री वितरित की गई। साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक आगे आयें लाभ उठायें भी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इस दौरान नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावरकर, श्रीमती बंसतीबाई, श्री विजय गुप्ता, श्रीमती कमलाबाई, एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, जनपद पंचायत खकनार के सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 
    खकनार के दिव्यांग मेले में आयोजित सूचना शिविर में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजु दादू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निःशक्तजनों के साथ-साथ समाज के सभी कमजोर वर्गो के लोगों को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के माध्यम से निःशक्तजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुये है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि निःशक्तजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेको योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दण्डोतिया ने सूचना शिविर में विकलांगों के लिए संचालित पेंशन योजना तथा विकलांग छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हालही में निःशक्त पेंषन मंे दी जाने वाली राशि में सरकार ने वृद्धि की है। 



















No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...