समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी अब 24 से 31 दिसम्बर तक की जायेगी। मक्का खरीदी 24 दिसम्बर तक स्थगित की गई है। यह आदेश खाद्य विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं। खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस वर्ष मक्का की विलंब से कटाई होने के कारण मक्का में अधिक नमी मौजूद है। मक्का में नमी का प्रतिशत निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं है। इससे उपार्जन में कठिनाई आ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए किसानों द्वारा उत्पादित मक्का को सुखा कर निर्धारित नमी के अनुसार किया जा सके, जिससे मक्का का समर्थन मूल्य पर विक्रय हो सके। किसानों से आग्रह किया गया है कि वह मक्का को इतना जरूर सुखाये कि नमी का प्रतिशत निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही रहे। उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग द्वारा विपणन 2016-17 में समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन की अवधि 30 नवम्बर थी, जिसे बढ़ाकर 15 दिसम्बर किया गया था। अब खरीदी 24 से 31 दिसम्बर के बीच होगी।
डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी |
- |
बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016
|
भारत डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक टिकिट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका विषय ‘‘प्रकृति: भारत‘‘ है। नागरिकगण इसके लिए 20 दिसम्बर तक अपने प्रविष्टियां जमा करा सकते है। ये प्रविष्टियां सहायक महानिदेशक-1 फिलाटेली कमरा नम्बर 108 वी, डाक भवन नई दिल्ली 110001 के पते से भेजी जा सकी है। चयनित प्रविष्टियों में से गणतंत्र दिवस 2017 के अवसर पर जारी होने वाले डाक टिकिट के प्रकाशन के लिए चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाक घर में सम्पर्क किया जा सकता है या डाक विभाग की वेबसाईट www.indiapost.gov.inपर सम्पर्क कर सकते है।
अधिमान्यता के लिये आवेदन अब ऑनलाइन |
- |
बुरहानपुर | 17-दिसम्बर-2016
|
जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अब अधिमान्यता नवीनीकरण और नई अधिमान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org अथवा www.adhimanyata.mpinfo.org पर किये जा सकते हैं। अधिमान्यता संबंधी आवेदन-पत्रों की स्थिति की जानकारी पत्रकारों को एस.एम.एस. और ई-मेल के माध्यम से मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन 16 दिसम्बर 2016 से किये जा रहे हैं। आवेदन भरने संबंधी दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
शाहपुर दिव्यांग मेला कार्यक्रम में लगभग 307 दिव्यांगों का किया गया पंजीयन |
दिव्यांगों को व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल, बैशासी सहित अन्य सामग्री की गई भेंट |
बुरहानपुर | 19-दिसम्बर-2016
|
सोमवार को नगर परिषद शाहपुर में दिव्यांग मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। दिव्यांग मेला कार्यक्रम में कुल 307 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें नगर परिषद शाहपुर द्वारा 204 हितग्राही, जनपद पंचायत बुरहानपुर द्वारा 53, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 50 छात्र/छात्राओं का पंजीयन किया गया। उक्त में से कुल 68 हितग्राहियों को ट्रायसिकल/व्हील चेयर/हेयरिंग हैड आदि का लाभ दिए जाने हेतु चिन्हांकन किया गया हैं जिसमें 13 ट्रायसिकल, 11 व्हील चेयर, 06 श्रवण यंत्र, 02 बैशाखी, 36 कैलीपर्स का वितरण किया गया। शिविर में 110 हितग्राहियों के निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किए गए। 70 फोटो ग्राफ भी आवश्यकतानुसार हितग्राहियों को तैयार किये गए तथा 03 हितग्राहियों का चिन्हांकन स्वरोजगार योजना हेतु जिला रोजगार अधिकारी द्वारा किया गया हैं। शिविर में कुल 10 नवीन हितग्राहियों आधार पंजीयन किया गया। दिव्यांग मेला कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि दिव्यांग मेला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग अपने आपको समाज के अन्य लोगों से अलग न समझे और वे अपने आपको कभी किसी से कम ना समझें। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसके लिये दिव्यांग मेला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम में कुल चिन्हाकित 307 हितग्राहियों में 69 दृष्टि बाधित, 159 अस्थि बाधित है, 30 मानसिक विकलांग, 26 मानसिक बहुविकलांग एवं 23 मूकबधिर श्रेणी के दिव्यांग हैं। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निरामय हेल्थ कार्ड भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर श्रीमती शोभा रामभाऊ लांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा डॉ. प्रविण टेंभूर्णे, जिला अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, श्री राजाराम पाटीदार, जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, उपाध्यक्ष श्री अशोक महाजन एवं पार्षदगण नगर परिषद शाहपुर, मंडल अध्यक्ष शाहपुर श्री विरेन्द्र तिवारी उपस्थित रहें। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमीत सरवैया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती शैली कनाश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे.पी. गुहा उपस्थित रहें।
दिव्यांगों की समस्याओं को सुनकर जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी सहायता |
साथ ही नागरिकों की समस्यां सुनकर अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 20-दिसम्बर-2016
|
जनसुनवाई में आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह को डोंगरगांव निवासी श्रीमती केशरबाई जयराम, श्री करण जयराम, श्रीमती रीनाबाई करण ने अपनी समस्याऐं सुनाई। साथ ही जनसुनवाई में श्री करण जयराम ने आजीविका के लिये रोजगार की गुहार लगाई। कलेक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में ही दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं ट्राईस्किल भेंट की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सरवैया, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश, एसडीएम बुरहानपुर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती शैली कनाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
झिरपांजरिया के निवासियों ने गैस कनेक्शन के लिये लगाई गुहार
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के समक्ष ग्राम झिरपांजरिया के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन पत्र में बताया कि हमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिये गुहार लगाई। कलेक्टर ने तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को जनसुनवाई में ही आवेदकों के पात्रतानुसार उज्जवला योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि शौचालय निर्माण के लिये चार फीट से ज्यादा गहरा गढ्ढा ना बनाने की समझाईश दी। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि चार फीट से ज्यादा गहरा गढ्ढा बनाने से शौच का गंदा पानी जलस्त्रोतों जैसे हैण्ड पंप, कुआ, ट्यूबवेल आदि से मिलता हैं। वही पेयजल को हम खाना बनाने तथा अन्य उपयोग में लाया जाता है। जिससे कि यही गंदगी हमारे शरीर में प्रवेश करती हैं। साथ ही इससे कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिये शौचालय निर्माण के लिये 4 फीट गहरा गढ्ढा ही बनाया जायें।
लालिमा अभियान की कार्ययोजना तैयार करें
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग को जिले में लालिमा अभियान के तहत कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
‘‘ताप्ती सेवा प्रकल्प‘‘ के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त |
|
बुरहानपुर | 20-दिसम्बर-2016
|
जिले में ‘‘ताप्ती सेवा प्रकल्प‘‘ योजना के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लिये कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सरवैया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। साथ ही कलेक्टर ने सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये हैं। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के लिये नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही उनके सहायक के लिये सिटी मजिस्ट्रेट को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित |
|
बुरहानपुर | 20-दिसम्बर-2016
|
नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा मुख्यमंत्री निकाय योजना कार्यक्रम आगामी 25 दिसम्बर को आयोजित किया जाना हैं। वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। किन्तु मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत कार्यक्रम के आयोजन की सूचना पृथक से दी जायेंगी।
जिले में लक्षित माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने की लागत राशि खातों में |
|
बुरहानपुर | 21-दिसम्बर-2016
|
जिले की लक्षित माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम माह जनवरी व फरवरी 2017 के अंतर्गत 48 शैक्षणिक दिवसों की भोजन पकाने की राशि शाला स्वयं सहायता समूह शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से कर दी गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सरवैया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि यह राशि नगर पंचायत शाहपुर, जनपद पंचायत बुरहानपुर, नगर परिषद नेपानगर और जनपद पंचायत खकनार के तहत आने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिये जारी की गई है। उन्होंने दोनो जनपद सीईओ एवं विकासखण्ड स्त्रोत समनव्यकों को निर्देशित किया है कि जनशिक्षकों के माध्यम से शाला प्रबंधन समिति एवं संलग्न स्वयं सहायता समूह को खातों में जमा राशि से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेगें।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 8 जनवरी को |
प्रवेश-पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध |
बुरहानपुर | 21-दिसम्बर-2016
|
जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी में कक्षा छठवी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा-2017 आगामी 8 जनवरी 2017 दिन रविवार को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र विद्यालय द्वारा संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध किये गये है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने समस्त पालकों/अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने प्रवेश पत्र संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय/संकुल/स्कूल से प्राप्त करें। साथ ही उन्होनें कहा है कि परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य से उपस्थित हो।
जिले में लालिमा अभियान की कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित कराये जायें - कलेक्टर श्री दीपक सिंह |
साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत आयोजन के लिये सभी निकाय तैयारी करें, जिले में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षणों का आयोजन होगा, कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 21-दिसम्बर-2016
|
जिले में लालिमा अभियान के तहत कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किये जायें। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागृह में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि जिले में लालिमा अभियान के तहत विस्तृत कार्ययोजना की जायें तथा जिला व विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस हेतु अभी से आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जनसुनवाई, समय सीमा, सीपीजीआर, पीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की गहनता से समीक्षा कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण कर आवेदकों को राहत दिलाई जायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सरवैया, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेर सिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनास, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दिव्यांगों के लिये बाधारहित वातावरण बनायें
कलेक्टर ने बैठक में दिव्यांग मेला कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक से दिव्यांगों मेला कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय दिव्यांग मेला कार्यक्रम 20 जनवरी को बुरहानपुर में, 7 जनवरी को बोरी में और 6 जनवरी को नावरा में दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्रीमती शैली कनास जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक जनवरी से 15 जनवरी तक जिले में दिव्यांगों के लिये सर्वेक्षण कार्य किया जायेंगा। कलेक्टर ने सभी निकायों को निर्देश दिये कि सर्वेक्षण के साथ ही दिव्यांगों के लिये क्या-क्या सहायता दी जा सकती है। इसके लिये आवेदन पत्र भी भरवाना सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांगों को किसी भी परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिये बाधारहित वातावरण बनाने के लिये सार्वजनिक स्थानों, बस, रेल्वे स्टेशनों एवं सभी शासकीय कार्यालयों में आने-जाने के लिये कोई परेशानी ना हो। इसके लिये रैम्प एवं दिव्यांगों के लिये शौचालय निर्मित करने के लिये सभी हर संभव प्रयास करें।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सभी निकाय तैयारी करें
समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या योजनान्तर्गत अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। इसके लिये सभी निर्धारित तिथि व स्थान तय कर बैनर व पोस्टरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर उदय अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिये प्रशिक्षण आयोजित किया जायें। उन्होंने सभी निकायों को आनंद विभाग के तहत आनंदक के लिये अधिक से अधिक पंजीयन करवाने के निर्देश दिये। बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसम्बर को बुरहानपुर में स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला आयोजित किया जायेंगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि इस अवसर पर योजनाओं के आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में आनंद महोत्सव, ताप्ती सेवा प्रकल्प, प्रधानमंत्री आवास मिशन, सुशासन दिवस, स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने समग्र पोर्टल पर आधार सीडिंग तथा समस्त विभागों को शासन द्वारा त्रैमासिक बजट आवंटन के शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी दिये निर्देश
- अग्रणी जिला प्रबंधक को कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने संबंधी प्रशिक्षण आयोजित कर नागरिकों में जागरूकता लाने के।
- शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिताऐं आयोजित करने।
- जिला रोजगार अधिकारी को कंपनियों से समन्वयक स्थापित कर रोजगार मेला आयोजित करने।
- और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को रबी मौसम के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिये किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिये।
जिले में ‘‘सुशासन दिवस‘‘ आज मनाया जाएगा |
|
बुरहानपुर | 23-दिसम्बर-2016
|
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस राज्य-स्तर पर मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी विभाग और विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन दिवस सम्बंधी शपथ दिलाई जाएगी। 24 से 30 दिसम्बर के मध्य जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाना है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आज प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में साफ-सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। इसके लिये कलेक्टर ने नगर निगम, लोक निर्माण एवं होमगार्ड को व्यवस्था करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं 24 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे जिला पंचायत बुरहानपुर सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के सम्मानीय जनप्रतिनिधी शामिल रहेंगे। इस अवसर पर ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य किया है। उन्हें सम्मानित किया जायेंगा।
जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित होगा |
|
बुरहानपुर | 23-दिसम्बर-2016
|
जिले में जिला स्तरीय जिला युवा उत्सव आयोजित किया जाना है। यह युवा उत्सव जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण प्रतियोगियों को जो कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूचि रखते हैं उनके प्रोत्साहन के लिये जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस आयोजन में शहरी एवं ग्रामीण दोनों की क्षेत्र के 15 से 29 वर्ष तक के बालक/बालिका/महिला/पुरूष प्रतिभागी कलाकार भाग ले सकते हैं।
जिला खेल अधिकारी श्री बांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में यह विधाऐं रहेगी। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत (सामुहिक), एकल नाटक, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी, शास्त्रीय संगीत कर्नाटक, सितार वादन, बांसुरी, तबला, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम, लाईट, गिटार, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपूडी, वक्तत्व कलां (तत्कालिक) मूर्तिकला, चित्रकला एवं मिमिक्री शामिल हैं। जिसमें प्रत्येक विद्याओं की समय सीमा निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि जो भी कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है। वे अपना पंजीयन आज 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-67 खेल एवं युवा कल्याण विभाग में करवा सकते हैं। आयोजन में चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय आयोजन जो कि इंदौर में 30 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। उसमें सम्मिलित किया जायेगा। यह आयोजन स्व गायन शैली पर आधारित होगी तथा इसमें किसी प्रकार के विद्यतीय यंत्रों का उपयोग नही किया जा सकेगा।
रेत खदान की ई-नीलामी 13 जनवरी को होगी |
|
बुरहानपुर | 23-दिसम्बर-2016
|
जिले की फतेहपुर रेत खदान की ई-नीलामी आगामी 13 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाना है। जिसकी निक्षेपित अमानत राशि 10 जनवरी 2017 को सांय 5 बजे तक जमा की जा सकती है। खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने बताया कि इच्छुक बोलीकर्ता किसी भी समय में ऑनलाईन पोर्टल www.mpeproc.gov.in पर विस्तृत सूचना एवं खदानवार जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही संबंधित खदान का अवलोकन किसी भी कार्यदिवस में किया जा सकता हैं।
नगर उदय अभियान 25 दिसम्बर से प्रारंभ होगा नगर उदय अभियान में सभी सहभागी होकर सफल बनायें - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस |
|
बुरहानपुर | 23-दिसम्बर-2016
|
नगरीय क्षेत्रों में 25 दिसम्बर से नगर उदय अभियान का शुभारंभ होगा। इस हेतु कलेक्ट्रेट सभागृह में शुक्रवार को दल के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की उपस्थिति में दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, वनमंडलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश सहित अन्य जनप्रतिनिधी, पार्षदगण व अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सभी दल के सदस्यों एवं पार्षदगणों से आव्हान किया कि नगर उदय अभियान में सभी सहभागी बनें और अभियान को सफल बनाये। क्योंकि यह अवसर हमें प्राप्त हुआ है कि जिन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया हैं। उन पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाकर योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी दलों को 25 दिसम्बर को एक साथ रवाना किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी जायें। इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं उसका उपयोग करने के लिये नागरिकों को प्रेरित किया जायें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि नगर उदय अभियान के तहत कटे, फटे होठ वाले बच्चों के उपचार के लिये चिन्हिंत किया जायें। वहीं बाल हृदय के उपचार हेतु बच्चों का चिन्हांकन किया जायें। लालिमा अभियान में आयुश विभाग की अहम भूमिका है। लोगों को आंवला, कवीट, निम्बू और सुरजना के पौधें लगाने के लिये भी प्रेरित किया जायें।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि यह नगर उदय अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण 25 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 28 दिसम्बर 2016 तक चलेगा। वहीं द्वितीय चरण 3 जनवरी 2017 से 15 जनवरी 2017 तक और तृतीय चरण 20 जनवरी से 5 फरवरी 2017 तक चलेगा। इसके लिये नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर के लिये 31 दल बनायें गये है। वहीं नेपानगर के लिये 4 दल एवं शाहपुर के लिये 8 दलों का गठन किया गया है। प्रथम चरण में दलों के सदस्य घर-घर जाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने की नगर में किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा |
|
बुरहानपुर | 23-दिसम्बर-2016
|
कलेक्ट्रेट सभागृह में शुक्रवार को नगर में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति जाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने विभिन्न विभागों के तहत योजनाओं का समीक्षात्मक जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, महापौर श्री अनिल भोंसले, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, एम.एस.डी.पी. सीवरेज सिस्टम व अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में जलआवर्धन योजना एवं शहरी क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम पर अब तक किये गये कार्यो की एजेन्सियों ने पावरपाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में पानी के लिये किसी प्रकार की परेशानी ना रहे। इसके लिये जल आवर्धन योजना के तहत बसाड़ में पानी संग्रहण की क्षमता को ओर अधिक बढ़ायें। ताकि अधिक से अधिक पानी को स्टोर किया जा सकें। उन्होंने सीवरेज संबंधी विषयों पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि जलआवर्धन योजना और सीवरेज संबंधी कार्यो को एक साथ किया जायें।
बैठक में मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि लालबाग में स्थित कुंडी भंडारे के आसपास वाले क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण कार्य किया जायें। उन्होंने इसके लिये वनमंडलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस कार्य को प्राथमिकता से कराये। इसके संरक्षण के लिये भी विशेष प्रयास करें। ड्रीप के माध्यम से पौधों को पानी देने की व्यवस्था की जायें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होनें नगरीय क्षेत्रों में निर्माण किये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों और सामुदायिक शौचालयों के संबंध में अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि अकबरी सराय में प्राथमिकता से साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें।
‘‘सुशासन दिवस‘‘ अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ |
|
बुरहानपुर | 24-दिसम्बर-2016
|
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व आज 24 दिसम्बर को मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस राज्य-स्तर पर मनाया जाता है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.परिहार, वनमंडलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सरवैया, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सुशासन संबंधी शपथ ग्रहण की।
सुशासन दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान
सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने साफ-सफाई एवं श्रमदान भी किया। इसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
जिले में स्थापित उद्यम इकाईयों का कलेक्टर श्री सिंह ने किया अवलोकन |
साथ ही स्टेण्डअप योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति करने के दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2016
|
जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत किये गये स्थापित उद्यम इकाईयों का कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गत दिवस अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम शनि मंदिर के पास स्थापित डेण्डल क्लिनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त हितग्राही श्रीमती दिक्षा मिश्रा से उद्यम संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। जिसके बाद आजाद नगर पहुंचकर उन्होंने अलमारी निर्माण का उद्यम स्थापित करने वाले अब्दुल फहाद से अलमारी निर्माण प्रक्रिया की जानकारी लेकर उद्योग के बारे में पूछा। वहीं उन्होंने कुमारी टिबरेवाला द्वारा स्थापित टेक्सटाईल इकाई एवं श्रीमती वर्षादेवी ठाकुर के द्वारा स्थापित सर्विस सेंटर को भी देखा। अपने भ्रमण के दौरान मेसर्स सीताराम सिल्क मिल का भी अवलोकन किया। उन्होंने मिल में कपड़ा निर्माण करने की प्रक्रिया को देखा। श्री ऋषि पोद्धार से इकाई संबंध में जानकारी प्राप्त की। हकीमी टेक्सटाईल्स का अवलोकन कर यहां पर उन्होंने स्थापित शटल वाले लूमों के बारे में पूछा।
स्टेण्डअप योजना के तहत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश
इस दौरान उन्होंने पाया कि इन उद्यमों में किसी भी प्रकार के बोर्ड नहीं पाये गये। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर को निर्देश दिये कि शीघ्रता से सभी इकाईयों में बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बोर्ड में शासकीय योजना का नाम, संबंधित बैंक शाखा का नाम उल्लेख होना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार योजनाओं के साथ ही जिलें को स्टेण्डअप योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित किया जायें। जिससे कि उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर प्रबंधक श्री आर.के.पलोहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला कार्यक्रम अब 31 को आयोजित होगा |
|
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2016
|
जिले में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये स्वरोजगार एवं बैंक लोन मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। यह मेला 31 दिसम्बर को बुरहानपुर में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उक्त मेला कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यह मेला 30 दिसम्बर को आयोजित किया जाना था। लेकिन उक्त तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर को किया जायेगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं के तहत किसानों को प्रेरित करें - कलेक्टर श्री दीपक सिंह |
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2016
|
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2016 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजस्व एवं कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में 14 अधिसूचित पटवारी हल्कों में गेहूँ और एक पटवारी हल्के में चना फसल के लिये पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम गठित की जायें।
उन्होंने कहा कि पटवारी हल्कों में अऋणी कृषकों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि अऋणी कृषकों को फसलों का बुआई प्रमाण पत्र देकर उनके प्रस्ताव तैयार कर बैंक शाखाओं में प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करें। ताकि कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जा सकें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, उपसंचालक श्री राजेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्रामीण स्वीकृति पत्र वितरण समारोह आज |
|
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2016
|
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्रामीण स्वीकृति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम आज 28 दिसम्बर को रेणुका माता मंदिर स्थित दशहरा मैदान में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के मुख्य आतिथ्य और सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जनसुनवाई में दिव्यांगों ने लगाई रोजगार की गुहार |
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याऐं |
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2016
|
जनसुनवाई में आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह को मुकबधीरों व दिव्यांगों ने रोजगार की गुहार लगाई। आवेदकों ने कहा कि हमें आजीविका के लिये रोजगार उपलब्ध कराया जायें। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदनों को पात्रतानुसार निराकरण करने के निर्देष संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेकटर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनाश, एसडीएम बुरहानपुर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में उन्होंने अन्य आवेदकों की समस्याऐं सुनकर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आवेदको से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये संबंधित कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित किये।
पीएससी परीक्षा के लिये आवेदन 8 जनवरी तक |
|
बुरहानपुर | 30-दिसम्बर-2016
|
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के 187 पदों हेतु राज्य सेवा परीक्षा-2017 और वन सेवा के कुल 174 पदों हेतु राज्य वन सेवा-2017 के विज्ञापन जारी कर दिये हैं। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर उपलब्ध है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की उप सचिव श्रीमती वंदना वैद्य ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क पर शुल्क का नकद भुगतान करके आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ ही नेट बैंकिंग के द्वारा भी घर बैठे शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी हैं।
अधिकारियों व कर्मचारियों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण 2 जनवरी से प्रारंभ होगा |
|
बुरहानपुर | 30-दिसम्बर-2016
|
जिले में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कम्प्यूटर की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से 2 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक-62 ई-दक्ष केन्द्र में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक संचालित होगा। यह प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-गवर्नेंस और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रशिक्षण द्वारा प्रौद्योगिकी क्षमता का संवर्धन किया जाना हैं। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रोजेक्ट के तहत चलाये जा रहे मिशन प्रोजेक्ट से जोड़ना हैं। उन्होंने कहा कि सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि एवं निर्धारित समय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
मासिक किराया पर वाहन लगाने हेतु निविदाएँ आमंत्रित |
|
बुरहानपुर | 30-दिसम्बर-2016
|
जिला लोक सेवा प्रबंधन विभाग कार्यालय में मासिक किराया पर वाहन की आवश्यकता है। इच्छुक प्रतिष्ठित फर्म या व्यक्ति 6 जनवरी 2017 अपरान्ह 3 बजे तक सील बंद लिफाफे में निविदायें कलेक्टर कार्यालय (लोक सेवा प्रबंधन विभाग) जिला बुरहानपुर के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-57 में जमा करवा सकते हैं। इसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकार अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष निविदा खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित प्रपत्र 6 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक प्राप्त की जा सकते हैं।
ड्रिप योजनान्तर्गत मोबाइल नंबर सुधार हेतु जानकारी |
|
बुरहानपुर | 30-दिसम्बर-2016
|
उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग, बुरहानपुर में जिन कृषक ने ड्रिप इरीगेशन योजना में ऑनलाइन पंजीयन में यदि किसी हितग्राही ने मोबाईल नम्बर गलत दर्ज किया हैं वे अपना मोबाइल नंबर सही दर्ज करने के लिये कार्यालय उपसंचालक उद्यान, जिला बुरहानपुर संयुक्त जिला कार्यालय भवन (प्रथम तल) रावेर रोड़ बुरहानपुर में अपने आवेदन सही मोबाईल नंबर दर्शाते हुये प्रस्तुत करें। उक्त जानकारी उपसंचालक उद्यान सुश्री शानू मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि सही मोबाइल नम्बर दर्ज कराना अति आवश्यक हैं क्योंकि कम्पनी का नाम मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही जोड़ा जाना हैं साथ ही सम्पूर्ण जानकारी मोबाईल नम्बर से ही दी जावेगी। अतः 5 जनवरी 2017 तक सही मोबाइल नम्बर दिया जाना सुनिश्चित करें, निर्धारित समयावधि समाप्त होने पर कार्यवाही नहीं की जावेगी।
प्रदेश सरकार की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर बनें आत्म निर्भर-महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस |
स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेला कार्यक्रम संपन्न |
बुरहानपुर | 31-दिसम्बर-2016
|
प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएँ प्रारंभ की हैं। इन योजनाओं के तहत बैंको से ऋण व अनुदान की सुविधाओं का लाभ उठाकर बेरोजगार युवा आत्म निर्भर बनकर अपने परिवार का पालन पोषण और अधिक बेहतर तरीके से कर सकते हैं। यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने स्थानीय गुर्जर भवन में आयोजित स्वरोजगार एवं बैंक ऋण मेले में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में उन्होंने 250 से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सरवैया, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा मंत्री श्रीमती चिटनीस ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा जिन हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऑटो रिक्शा के लिये मदद दी गई थी उन्हें चाबी वितरित की।
मंत्री श्रीमती चिटनीस ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार मेला आयोजन की सराहना की तथा कहा कि इस तरह के मेले आयोजित कर युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये मदद दी जानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने मनपसंद व्यवसायों के लिये ही आवेदन करें ताकि उनका प्रकरण स्वीकृत होने पर अपनी पूरी रूचि के साथ अपने व्यवसाय का संचालन करें। उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि वे स्व सहायता समूह गठित कर बचत की आदत डालें तथा स्व सहायता समूह के माध्यम से पहले छोटा व्यवसाय स्थापित करें ओर बाद में बैंको की मदद से बडे़ व्यवसाय के लिये राशि स्वीकृत करायें।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज आयोजित स्वरोजगार मेले में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मेले में 257 हितग्राहियों को 6.53 करोड़ रूपये की मदद वितरित की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 158 हितग्राहियों को 4.22 करोड़ की मदद वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 63 हितग्राहियों को 30.22 लाख रूपये, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 8 हितग्राहियों को 1.88 करोड़ रूपये की मदद् की जा रही हैं।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
No comments:
Post a Comment