| दिव्यांगों के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य शिविर आयोजित करें -कलेक्टर श्री सिंह |
| कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारियों को दिये निर्देश |
| बुरहानपुर | 27-सितम्बर-2017 |
जिले में दिव्यांगों के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2017 के मध्य शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों के आयोजन के लिये नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारी अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ले। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में समय सीमा की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उक्त शिविरों का आयोजन दोनों विकासखण्डो, दोनों नगर पालिकाओं और एक शिविर नगर निगम में आयोजित किये जायें। शिविरों में शासन द्वारा दिव्यांगों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, ताकि उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। इसके अलावा शिविरों में परीक्षण उपरांत पात्र दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड का प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु चिकित्सकों की व्यवस्था की जायें।
मण्डी में स्थान चिन्हित करें, जहां किसान फलों और सब्जियों का विक्रय कर सकें
कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह एवं उद्यानिकी उपसंचालक श्री आर.एन.एस.तोमर को निर्देश दिये कि किसान मण्डी में फल और सब्जी बेच सकें, इसके लिये मण्डी में एक स्थान चिन्हिंत कर वहां पर प्रदर्शन बोर्ड भी लगवायें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को संस्थागत प्रसव केन्द्र में प्रसव करवाने में सहयोग के लिये आयुश विभाग को भी जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऐसे निजी और सरकारी संस्थाऐं जहां पर कम से कम 10 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें शासकीय व निजी संस्थाऐं, दुकानें, मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि शामिल हैं। वहां पर अनिवार्य रूप से आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जायें। यह समिति महिलाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करेंगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय जिला परिवाद समिति भी बनायी जायेंगी।
स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत 2 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित होंगे
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर को ग्राम सिरपुर में स्वच्छता, पानी रोको अभियान एवं अस्पृश्यता निवारण के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। बैठक में उन्होंने कहा कि त्यौहारों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो के सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी समय-समय पर अपने क्षेत्र की रिपोर्ट संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को देना सुनिश्चित करें।समय सीमा की बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम नेपानगर श्री के.आर.बड़ोले, एसडीएम बुरहानपुर श्री सोहन कनाष, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे। |
Friday, 29 September 2017
दिव्यांगों के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य शिविर आयोजित करें -कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगेगी नेकी की दीवार - कलेक्टर श्री सिंह
| कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगेगी नेकी की दीवार - कलेक्टर श्री सिंह |
| स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित होगा |
| बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2017 |
जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंदों के लिये सामग्री रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में नेकी की दीवार बनायी जायेंगी। इसके साथ ही वहां पर 2 झुले भी लगाये जायेंगे। इसके अलावा शासकीय अधिकारियों के लिये अल्प विराम कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। बुरहानपुर में आनंद क्लब भी बनाया जायेंगा। बुरहानपुर जिले में आनंद विभाग का दायित्व महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन को सौपा हैं।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम 2 अक्टूबर को होगा
कलेक्टर ने बैठक में महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिये कि, अभियान चलाकर जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवायें तथा शिक्षा विभाग भी शेष विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुछ स्कूलों और आंगनवाड़ियों में शौचालयों की स्थिति खराब हैं। इन्हें शीघ्रता से दुरस्त करने की कार्यवाही करें। साथ ही स्कूलों में विद्याथियों को हाथ धुलाई की आदत डलवायी जायें। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त, हाथ धुलाई, ग्राम सभा, बच्चों को स्कूल में स्वच्छता की प्रेरक फिल्में दिखाना, स्वच्छता की शपथ, निबंध लेखन, चित्रकला आदि का आयोजन किया गया। आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सिरपुर ग्राम में किया जायेंगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चें वृद्ध, महिला-पुरूष,, स्वच्छता दूत, पड़ोस के प्रेरक भी शामिल होंगे। साथ ही इस मौके पर अस्पृश्यता निवारण कार्यक्रम होगा।
खदानों में रेत की मात्रा का मूल्यांकन करके शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें
बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि, बंद पड़ी मुख्यमंत्री ग्रामीण नल-जल योजना के टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवायें। यदि पीएचई से यह कार्य ना हो तो ग्राम पंचायत को एजेन्सी बनाकर एवं फण्ड स्थानांतरण कर इसे ग्राम पंचायत पूरा किया जायें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान यह देखा गया कि सीवल में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता हैं। इसके अलावा ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर भी ध्यान देने की जरूरत हैं। मीड-डे मिल की ऑनलाईन नवीन व्यवस्था लागू हो गई हैं। उपयंत्री रेत खदानों में रेत की मात्रा का मूल्यांकन करके शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस कार्य में वे पटवारी आदि की मदद ले सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमिताभ सिरबैया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन, परियोजना अधिकरी श्री विजय पचौरी, जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता श्री प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे। |
Subscribe to:
Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
नये ब्लॉग में आपका स्वागत हें.इस ब्लॉग का उद्येश्य समस्त जिले वासियों को प्रदेश सरकार की महत्वकांशी एवं जन हितेषी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध ...
-
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...