जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
समाचार
पौष्टिक आहार से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने क्षमता संवर्धन कार्यशाला में दी सीख
कुपोषण से बचाव आधारित प्रदर्शनी को सराहा
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/- जिला मुख्यालय पर नवजात शिशु व छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाव करने की दिशा में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने छोटी बालिका के साथ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलन पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्रीमती सिंथिया ने कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कार्यो की प्रमुखता को दोहराते हुए प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि पौष्टिक आहार से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी देना भी सुनिश्चित किया गया है। केन्द्रों पर नियमित रूप से बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने गिनती, अक्षर ज्ञान, विविध खेल और खिलोने के माध्यम से आंगनवाड़ी सहायिका/कार्यकताएं मानसिक विकास कर रही है।
कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को चिन्हित कर उनका इलाज प्राथमिकता से कराए। एन.आर.सी. में भर्ती कराए। जिससे कुपोषित बच्चांे का इलाज होगा एवं पौष्टिक आहार मिलेगा। माताओं को बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाये। वहा नवाचार को अपनाए। जैसे झूला, अच्छे खेल-खिलौने, कहानियां, गीत आदि के माध्यम से बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आएगें। अब बच्चों को नीचे नही कुर्सियों पर बैठाया जाएगा। कुर्सियों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
इस मौके पर कलेक्टर ने सामाजिक सहभागिता बढ़ाने उत्कृृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। उन्होनें कहा कि राज्य स्तर पर भी विभाग को सम्मानित किया गया है। अब महिला बाल विकास का अमला विभागीय कार्यो में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। जिससे नेशनल अवार्ड हर हाल में मिलना चाहिए। राष्ट्र स्तर पर जिले को सम्मानित कराने में अच्छे नवाचार कार्यो को अंजाम दिया जावे। उन्होनें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की। जिसमें कुपोषण से बचाव की तमाम गतिविधियां व बच्चों के पालन-पोषण के बारे में प्रादर्श प्रदर्शित किए गए। प्रादर्शो में बच्चों के स्वास्थ संवर्धन के लिए पौष्टिक आहार, देखभाल, साफ-सफाई, हाथ धुलाई, कब-कब हाथ धोना है, टीकाकरण, माताओं को पौष्टिक आहार बनाने की विधि, स्वालंबन, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, पर्यावरण, बच्चों के लिए झूला, शिक्षा देने गिनती के चार्ट, रंग पहचानने की विधि ऐसी सभी चीजें प्रादर्शो में रखी गई। जिनसें दर्शक माताओं ने सीख भी ली। कलेक्टर ने भी पौष्टिक आहारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पौष्टिक आहारों को खाकर भी देखा। कार्यकर्ताओं से पौष्टिकता की विधि पूछी गई। न्यूट्रीशियन प्रदर्शनी का माताओं ने गहनता से अवलोकन किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया। जिस पर अमल करने दिशा-निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दिए। उन्होनें बताया कि तीव्र कुपोषण का इलाज एवं रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं/सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है। मां को अधिक से अधिक स्तनपान कराने की जानकारी देने। बच्चें को बीमारी से बचाने। स्वस्थपूर्वक रखने। अच्छा पोषण भोजन देने जैसी सीख माताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा नियमित रूप से दी जा रही है।
व्याख्याता श्री अनिल शाह ने कार्यशाला में ईव्हीएम मशीन का भी प्रशिक्षण दिया। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को जागरूक करने आंगनवाड़ी सहायिकाओं/कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह ने किया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रकांता वर्मा, श्री महेश मेहरा, श्री धन्नालाल मांझी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने क्षमता संवर्धन कार्यशाला में दी सीख
कुपोषण से बचाव आधारित प्रदर्शनी को सराहा
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/- जिला मुख्यालय पर नवजात शिशु व छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाव करने की दिशा में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने छोटी बालिका के साथ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलन पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्रीमती सिंथिया ने कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कार्यो की प्रमुखता को दोहराते हुए प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि पौष्टिक आहार से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी देना भी सुनिश्चित किया गया है। केन्द्रों पर नियमित रूप से बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने गिनती, अक्षर ज्ञान, विविध खेल और खिलोने के माध्यम से आंगनवाड़ी सहायिका/कार्यकताएं मानसिक विकास कर रही है।
कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को चिन्हित कर उनका इलाज प्राथमिकता से कराए। एन.आर.सी. में भर्ती कराए। जिससे कुपोषित बच्चांे का इलाज होगा एवं पौष्टिक आहार मिलेगा। माताओं को बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाये। वहा नवाचार को अपनाए। जैसे झूला, अच्छे खेल-खिलौने, कहानियां, गीत आदि के माध्यम से बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आएगें। अब बच्चों को नीचे नही कुर्सियों पर बैठाया जाएगा। कुर्सियों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
इस मौके पर कलेक्टर ने सामाजिक सहभागिता बढ़ाने उत्कृृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। उन्होनें कहा कि राज्य स्तर पर भी विभाग को सम्मानित किया गया है। अब महिला बाल विकास का अमला विभागीय कार्यो में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। जिससे नेशनल अवार्ड हर हाल में मिलना चाहिए। राष्ट्र स्तर पर जिले को सम्मानित कराने में अच्छे नवाचार कार्यो को अंजाम दिया जावे। उन्होनें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की। जिसमें कुपोषण से बचाव की तमाम गतिविधियां व बच्चों के पालन-पोषण के बारे में प्रादर्श प्रदर्शित किए गए। प्रादर्शो में बच्चों के स्वास्थ संवर्धन के लिए पौष्टिक आहार, देखभाल, साफ-सफाई, हाथ धुलाई, कब-कब हाथ धोना है, टीकाकरण, माताओं को पौष्टिक आहार बनाने की विधि, स्वालंबन, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, पर्यावरण, बच्चों के लिए झूला, शिक्षा देने गिनती के चार्ट, रंग पहचानने की विधि ऐसी सभी चीजें प्रादर्शो में रखी गई। जिनसें दर्शक माताओं ने सीख भी ली। कलेक्टर ने भी पौष्टिक आहारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पौष्टिक आहारों को खाकर भी देखा। कार्यकर्ताओं से पौष्टिकता की विधि पूछी गई। न्यूट्रीशियन प्रदर्शनी का माताओं ने गहनता से अवलोकन किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया। जिस पर अमल करने दिशा-निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दिए। उन्होनें बताया कि तीव्र कुपोषण का इलाज एवं रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं/सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है। मां को अधिक से अधिक स्तनपान कराने की जानकारी देने। बच्चें को बीमारी से बचाने। स्वस्थपूर्वक रखने। अच्छा पोषण भोजन देने जैसी सीख माताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा नियमित रूप से दी जा रही है।
व्याख्याता श्री अनिल शाह ने कार्यशाला में ईव्हीएम मशीन का भी प्रशिक्षण दिया। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को जागरूक करने आंगनवाड़ी सहायिकाओं/कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह ने किया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रकांता वर्मा, श्री महेश मेहरा, श्री धन्नालाल मांझी उपस्थित रहे।
-----------
क्रमांक/71/1061/2014 पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
क्रमांक/71/1061/2014 पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो
समाचार
सरपंच-पंच पद हेतु बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड में
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में बुरहानपुर/खकनार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर्स नियुक्त किए गए है। उक्त अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र सरपंच एवं पंच पद हेतु निम्मांकित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत घोषित निर्धारित स्थलों पर प्राप्त किए जाएगें। रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को नियुक्त किया गया है। श्री गहरवार द्वारा ग्राम पंचायत फतेहपुर, हतनूर, सिरसोदा, भातखेड़ा, नाचनखेड़ा, बसाड़ के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। रिटर्निंग अधिकारी श्री गहरवार उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से लेगें।
इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सूलिया द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत जैनाबाद, जयसिंगपुरा, मोहम्मदपुरा, पांतोडा, चिंचाला आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालय कक्ष क्रमांक दो तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
इस अनुक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री रविन्द्र खोड़के द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगे। जिसमें ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द, एमागिर्द, बहादरपुर, लोनी-बिरोदा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालय कक्ष क्रमांक तीन तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से प्राप्त किये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए ग्राम पंचायत अड़गांव, रायगांव, भावसा, मालवीर, जम्बूपानी आदि ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नगर परिषद शाहपुर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री अनिल गंगराडे़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बक्खारी, बंभाड़ा, मोहद, खामनी और धनगांव आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र आंगनवाड़ी भवन बंभाड़ा में प्राप्त किये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी परियोजना अधिकारी श्री एल दांगी द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दापोरा, चापोरा, इच्छापुर, वारोली और बोरसल आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत चापोरा में जमा होगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी सहकारिता श्री सी.एम.जूनागढे़ को सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत फोफनार, तुरकगुराड़ा, पिपरीरयैत, बड़सिंगी, सेलगांव, मैथा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत फोफनार में लिये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी सहकारिता श्री सी.एम.जूनागढे़ को सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत फोफनार, तुरकगुराड़ा, पिपरीरयैत, बड़सिंगी, सेलगांव, मैथा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत फोफनार में लिये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री अशोक पाटील़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बोदरली, बड़झिरी, जसोंदी, तारापाटी, चिल्लारा और संग्रामपुर आदि ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत बोदरली में जमा होगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री सगीर अली़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दर्यापुर, उमरदा, टिटगांव, बड़गांवमाफी, सुखपूरी, खड़कोद और डोंगरगांव आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत दर्यापुर में प्राप्त किये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री यशवंत चक्रवर्ती़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत निम्बोला, मंगरूल, बलड़ी, खामला, झिरी, चुलखान आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र शासकीय हाईस्कूल निम्बोला में जमा किये जाएगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एन.के.महोदय द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत असीर, दहीनाला, हसनपुरा, जलान्द्रा, खातला और हरदा आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत असीर में प्राप्त किये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी सहकारिता श्री चन्द्रेश पटेल को सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत धूलकोट, सुख्ताखुर्द, इटारिया, भगवानिया, झिरपांजरिया, बदनापुर और धोण्ड आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत धूलकोट में लिये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.बी.शर्मा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बोरी, दवाटिया, अम्बा, परतकुंडिया, उतांबी, सराय और गढ़ताल आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/आंगनवाड़ी भवन बोरीखुर्द ग्राम में प्राप्त किये जाएगें।
खकनार विकाखण्ड रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नाम निर्देशन पत्र लेगें
खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री के.एस.गौतम को नियुक्त किया गया है। श्री गौतम द्वारा ग्राम पंचायत खकनारकलां, खकनारखुर्द, पांगरी, दातपहाड़ी, जामन्या, कारखेड़ा और धाबा ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। रिटर्निंग अधिकारी श्री गौतम उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय खकनार में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.अष्टाना द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत रंगाई, खड़की, मोहनगढ़, शेखापुर रै0, सावली, निमदड़, भोराघाट आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र सामुदायिक भवन जनपद पंचायत खकनार में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहकारिता निरीक्षक श्री चन्द्रेश जोशी सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किए गए है। जिसमें ग्राम पंचायते सिरपुर, हसीनाबाद, सीतापुर, लोखंडिया, चाकबारा, खैरखेड़ा, सिंधखेड़कलां और गुलई आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र माध्यमिक शाला भवन सिरपुर में अभ्यर्थियों से प्राप्त किये जाएगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री जे.एल.बिल्लोरे द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत डोईफोड़िया, ताजनापुर, नांदुराखुर्द, सांईखेड़ाकलां, आमंगांव, नागझिरी, बसाली, नायर, नांदखेड़ा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन डोईफोड़िया में अभ्यर्थियों को जमा करना होगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शाक्य द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत मांजरोदकलां, मांजरोदखुर्द, चिड़ियामाल, बिजोरी, टेम्बी, तुकईथड और चिरमिटी आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन तुकईथड़ में अभ्यर्थियों को जमा करना है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक यंत्री श्री प्रतापसिंह भैसारे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन देड़तलाई में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत देड़तलाई, बालापाट, पीपरी बोरवन, पीपलपानी, मोन्द्रा, धारबेलथड़ और रायतलाई आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.रंसोरे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन परेठा में जमा करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दांहिदा, साजनी, रामाखेड़ाकलां, रामाखेड़ाखुर्द, शेखपुरा और दैयत-रैयत आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।
इस अनुक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.दीक्षित द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत आमुल्लाकलां, आमुल्लाखुर्द, तेलियाथड़, गोलखेड़ा, केरपानी, गोन्द्री, डवालीरैयत आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन आमुल्लाखुर्द में अभ्यर्थियों से जमा होगें। खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी को नियुक्त किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सीवल, मांडवा, बाकड़ी, सांईखेड़ाखुर्द, पलासुर, रतागढ़, चांदनी ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय नेपानगर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीओ श्री के.आर.पवार सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सारोला में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत सारोला, सांडसकलां, देवरीमाला, बाड़ाजैनाबाद, महलगुराड़ा आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री संजय दवे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन अंबाड़ा में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत हिंगना, अंबाड़ा, डवालीकलां, डवालीखुर्द, सोनूद, नावथा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एम.एल.कोरी सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन नावरा में जमा करायेगें। जिसमें ग्राम पंचायत नावरा, डाभियाखेड़ा, हैदरपुर, सिंधखेड़ा रै0, घाघरला, बड़ीखेड़ा आदि ग्राम पंचायतें आती है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसएडीओ श्री मधुकर खातरकर सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन गोराड़ियां में जमा करायेगें। जिसमें ग्राम पंचायत गोराड़िया, दुधिया, नयाखेड़ा, मजगांव, रहमानपुरा आदि ग्राम पंचायतें शामिल की गई है।
-----------
क्रमांक/72/1062/2014 पवार/सचिन/पं.निर्वा.
समाचार
मक्का एवं ज्वार खरीदी केन्द्र शाहपुर में उर्पाजन परिवहन शीघ्र करें-कलेक्टर
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/- जिले में शाहपुर खरीदी केन्द्र पर समर्थन मूल्य मक्का एवं ज्वार का उपार्जन किया जा रहा है। उक्त केन्द्र पर उपार्जित फसलों को शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए है। ताकि किसानों की फसलें सुविधाजनक रूप से खरीदी जा सकें। -----------
क्रमांक/72/1062/2014 पवार/सचिन/पं.निर्वा.
समाचार
मक्का एवं ज्वार खरीदी केन्द्र शाहपुर में उर्पाजन परिवहन शीघ्र करें-कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को निर्देशित किया है कि उपार्जित खाद्यान्न का शीघ्र परिवहन कर उठाव किया जाए। अनुबंधित वाहन शाहपुर में शीघ्र लोडिंग कर भंडार गृृह में उठाव करना सुनिश्चित करें। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। अनुबंधित वाहन स्वामी की लापरवाही होने पर अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही किए जाने का भी निर्णय लिया जा सकता हैं।
-----------
क्रमांक/73/1063/2014 पवार/सचिन/सहकारिता/फोटो
-----------
क्रमांक/73/1063/2014 पवार/सचिन/सहकारिता/फोटो