Monday 16 December 2013

JANSAMPARK NEWS 16-12-13



जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये 1 लाख रूपये कि राषि की जारी
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये 1,00,000 रूपये की राषि जारी की हैं। उन्होनें यह राषि श्रीमती शीतल व्यास पत्नि श्री सुनील व्यास निवासी षिव कॉलोनी बुरहानपुर को उपचार के लिये प्रदान की हैं। साथ ही श्री अवस्थी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की हैं।
क्रमांकः 73/2013/वर्मा

आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में छापामार कार्यवाही की
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषानुसार जिले के आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा कारोबार करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर ग्राम महलगुलारा, टिटगांव, निम्बोला, झिरी और शहर के षिकारपुरा और दौलतपुरा क्षेत्र में दबिष देकर कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्यवाही में 25 क्वार्टर देषी मदिरा प्लेन, अवैध बीयर, 69 लीटर हाथभट्टी मदिरा हाथ तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपी बषीर पिता फकीरा, फिरोज पिता सुकुडू निवासी महलगुलारा, सुदेष पिता राजाराम, पिटू पिता बाबू, कैलाष पिता कृृष्णराव, दिपक पिता सोहनलाल, विजय पिता पुडंलिक, गुलाब पिता लोटल एवं तरूण पिता मुकुन्दलाल शाह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जिले में आगामी क्रिसमस पर्व और नववर्ष को दृृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा होटलों एवं ढाबों तथा अवैध मदिरा विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
क्रमांकः 74/2013/वर्मा



आयुर्वेदिक स्वास्थ्य षिविर संपन्न
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर अन्तर्गत विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम सोनुद में 16 दिसम्बर को आयुषी अधिकारी किरण सिंह ठाकुर के मार्गदर्षन में का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. श्रीमती कविता गडवाल तथा दवासाज संतोष पाटिल द्वारा ग्राम के 116 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरण का कार्य किया गया। स्वास्थ्य षिविर कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में आषा कार्यकर्ता श्रीमती मधुबाई, डोलीबाई तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
क्रमांकः 75/2013/वर्मा

जनसुनवाई 17 को
बुरहानपुर-(16 दिसम्बर 2013) -  राज्य शासन निर्देषानुसार जनसुनवाई 17 दिसम्बर 2013 मंगलवार से आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देषानुसार चुनाव आदर्ष आचार संहिता लागू रहने की अवधि में स्थगित की गई थी। अब यह जनसुनवाई पूर्व के अनुसार यथावत् प्रत्येक मंगलवार को होगी।
क्रमांकः 76/2013/वर्मा

20 दिसम्बर तक करें नवीन निजी महाविद्यालय एवं संकाय प्रारंभ करने के लिये आवेदन
बुरहानपुर-(16 दिसम्बर 2013)-  नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ करने एवं पूर्व से संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिये 20 दिसम्बर 2013 तक आवेदन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। विलम्ब शुल्क के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन-पत्र लिये जा सकेंगे। इस संबंध में मार्गदर्शिका सत्र 2014-15 उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in पर जारी कर दी गई है।
क्रमांकः 77/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...