जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले में 536 मतदान केन्द्र पर दिये जा सकेंगे नाम जोड़ने वाले आवेदन
बुरहानपुर
(13 दिसम्बर) - लोकसभा निर्वाचन में प्रत्येक पात्र वासी अपने मताधिकार का
उपयोग कर सके, इसके लिए जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16
दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक नाम जुढ़वाने का अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान
में ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष के हो रहे है, साथ ही जिले के ऐसे
वासी जो पात्र है किन्तु उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनसे फार्म
लेने का कार्य किया जायेगा। जिले में फार्म लेने का कार्य समस्त 536 मतदान
केन्द्रों पर पदस्थ बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। समाचार
जिले में 536 मतदान केन्द्र पर दिये जा सकेंगे नाम जोड़ने वाले आवेदन
घोषित निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम है इस प्रकार:- पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार 13 दिसम्बर को डाटाबेस एवं कन्ट्रोल-टेबल को अपडेट किया जाएगा। सोमवार 16 दिसम्बर को निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर उसे सी.ईओ की वेबसाइट पर डाला जाएगा। दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2013 तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जाएगी। दिनांक 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक फोटो निर्वाचक नामावली को ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय आदि में नामों के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाकर राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट से दावे और आपत्तियाँ ली जाएगी तथा 10 जनवरी 2014 तक दावों और आपत्तियों का निराकरण होगा।
डाटाबेस एवं कंट्रोल टेबल को अपडेट करने के साथ ही पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 जनवरी 2014 को होगा। इक्कीस जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।
निर्धारित फार्म होंगे इस प्रकार:- मतदाता सूचियो के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु निम्न फार्म निर्धारित किये गये है। निर्धारित यह फार्म बीएलओ व अभिहित अधिकारियो के पास निःशुल्क उपलब्ध होंगे।
ऽ नाम सम्मिलित कराने हेतु संशोधित प्रारूप 6 में आवेदन करें।
ऽ नाम हटाने हेतु संशोधित प्रारूप 7 में आवेदन करें।
ऽ प्रविष्ठि स्थानान्तरण हेतु प्रारूप 8 क में आवेदन करें।
क्र. 66/2013/वर्मा
नाडेप विधि से जैविक खाद बनाने की तकनीक
बुरहानपुर
(13 दिसम्बर) - उप संचालक कृषि श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि जैविक
खेती के लिए नाडेप विधि से तैयार की गई जैविक उर्वरक फसल उत्पादन में
वृद्धि के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई है। नाडेप विधि से जैविक उर्वरक
तैयार करने की विधि निम्नलिखित अनुसार है। नाडेप का आकार:- लम्बाई 12 फीट चौड़ाई 5 फीट उंचाई 3 फीट आकार का गड्डा कर लें। भरने हेतु सामग्री:- 75 प्रतिशत वनस्पति के सूखे अवशेष, 20 प्रतिशत हरी घास, गाजर घास, पुवाल, 5 प्रतिशत गोबर, 2000 लिटर पानी ।
सभी प्रकार का कचरा छोटे-छोटे टुकड़ों में हो । गोबर को पानी से घोलकर कचरे को खूब भिगो दें । फावडे से मिलाकर गड्ड-मड्ड कर दें ।
विधि नंबर -1 - नाडेप में कचरा 4 अंगुल भरें । इस पर मिट्टी 2 अंगुल डालें । मिट्टी को भी पानी से भिगो दें । जब पूरा नाडेप भर जाये तो उसे ढ़ालू बनाकर इस पर 4 अंगुल मोटी मिट्टी से ढ़ांप दें ।
विधि नंबर-2- कचरे के ऊपर 12 से 15 किलो रॉक फास्फेट की परत बिछाकर पानी से भिंगो दें । इसके ऊपर 1 अंगुल मोटी मिट्टी बिछाकर पानी डालें । गड्ढा पूरा भर जाने पर 4 अंगुल मोटी मिट्टी से ढांप दें ।
विधि नंबर-3- कचरे की परत के ऊपर 2 अंगुल मोटी नीम की पŸाी हर परत पर बिछायें। इस खाद नाडेप कम्पोस्ट में 60 दिन बाद सब्बल से डेढ़-डेढ़ फुट पर छेद कर 15 टीन पानी में 5 पैकेट पी.एस.बी एवं 5 पैकेट एजेक्टोबेक्टर कल्चर को घोलकर छेदों में भर दें। इन छेदों को मिट्टी से बंद कर दें ।
क्र. 67/2013/वर्मा
विभागीय परीक्षा हेतु तिथियॉ निर्धारित
बुरहानपुर
(13 दिसम्बर) - प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों जिनकी विभागीय
परीक्षाएॅ परीक्षाएॅ उनके विभागों द्वारा निर्धारित की गई हो के लिए
विभागीय परीक्षाएं 06 जनवरी 2014 से प्रदेश के जबलपुर, रीवा, भोपाल, सागर,
ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम एवं शहडोल संभागों में निर्धारित
स्थानों में आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2014 दिन
सोमवार को प्रश्न पत्र प्रथम दांडिक विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित),
सामान्य प्रशासन राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, दूसरा
प्रश्न पत्र पंजीयन विधि तथा प्रक्रिया पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए
(केवल अधिनियम तथा नियम के पुस्तको सहित), तीसरा प्रश्न पत्र विधि तथा
प्रक्रिया उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों के लिए ( पुस्तको सहित), चौथा
प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया वणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए (
केवल नियमों की पुस्तको सहित), पॉचवा प्रश्न पत्र सहकारिता सामान्य (बिना
पुस्तको के), सहकारी संस्थाओं के सहकारी पंजीयको के लिए, छठवॉ प्रश्न पत्र
विद्युत संबंधी विधियों के लिए उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए होगी।
उक्त परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित होगीं। 06 जनवरी को
दाण्डिक विधि तथा प्रक्रिया (दांडिक मामलों में आदेश/निर्णय का जिखा जाना)
सामान्य प्रशासन, राजस्व व भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न
पत्र दूसरा तथा सामान्य विधि, (पुस्तको सहित) सहकारी संस्थाओं के सहायक
पंजीयको के लिए, प्रश्न पत्र समाज कल्याण (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं
समाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए । प्रश्न पत्र भू-योजना तथा
विद्युत सुरक्षा उर्जा विभग के अधिकारियों के लिए होगी । उक्त परीक्षाएं
दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित होगीं। इसी प्रकार 07 दिसंबर 2014 को मंगलवार को प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के ) भाग-ए आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए भाग बी , प्रश्न पत्र पहला प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए भाग सी, प्रश्न पत्र उद्योग विभागीय संबंधी अधिनियम तथा नियम (पुस्तको सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए , प्रश्न पत्र खनिज प्रबंध (पुस्तको सहित) खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न-लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विद्युत स्थापनाएं उर्ज विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र दूसरा प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित) सामान्य प्रशासन, राजस्व भू-अभिलेख एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए होगी । उक्त परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 तक आयोजित होगीं। प्रश्न पत्र प्रक्रिया विकास योजनाओं राज्यों के साधनो राज्य के निमय, पुस्तिकाओं आदि का ज्ञान (पुस्तकों सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र तीसरा बैंकिंग (बिना पुस्तकों के) सहाकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयको के लिए प्रश्न पत्र समाज शिक्षा (बिना पुस्तकों के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र द्वितीय लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (पुस्तको सहित) पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा व स्थापना उर्जा विभाग के लिए होगी। परीक्षाएं दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की जायेगीं।
इसी तरह 08 जनवरी 2014 को दिन बुधवार प्रश्न पत्र तीसरा प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया राजस्व के मामलें में आदेश का लिखा जाना-सामान्य प्रशासन राजस्व भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र पुस्तपालन तथा कर निर्धारण (पुस्तकों सहित) वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रथम वन विधि (बिना पुस्तको के ) सहायक वन संरक्षकों के लिए, प्रश्न पत्र पहला प्रक्रिया (बिना पुस्तको के) वन विभाग के वन क्षेत्रपालों के लिए, प्रश्न पत्र व्यवहारिक परीक्षा गृह(पुलिस) विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र स्विच गेयर तथा सरंक्षण उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के) महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए आयेाजित होगी उक्त परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 01 बजे तक आयेाजित की जावेगीं। प्रश्न पत्र कार्यालयीन संगठन तथा प्रक्रिया वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिए, सिविल विधि तथा प्रक्रिया(पुस्तको सहित) सामान्य प्रशासन राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियेां के लिए, प्रश्न पुलिस शाखा गृह(पुलिस ) पिभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तको के), प्रश्न पत्र दूसरा सामान्य विधि (पुस्तको सहित) सहायक वन संरक्षको के लिए, प्रश्न पत्र तीसरा सामान्य के लिए, प्रश्न पत्र तीसरा सामान्य विधि(पुस्तको सहित) सहायक वन क्षेत्रपालों के लिए, प्रश्न पत्र स्थानीय शासन अधिनियम तथा नियम (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र चौथा सहकारी लेखा तथा परीक्षण (बिना पुस्तको के) भाग-1 लेखा तथा भाग-2 सहकारिता लेखा परीक्षण, सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीयकों के लिए, प्रश्न पत्र समाज शास्त्र (पुस्तकों सहित) आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) उप जिलाध्यक्षों तहसीलदारों नायब तहसीलदारेां एवं भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियेां के लिए, प्रश्न पत्र लेखा(पुस्तको सहित) आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (पुस्तको सहित) महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित होगी। उक्त परीक्षा देापहर 02 बजे से 05 तक होगी।
इसी तरह 09 जनवरी 2014 को दिन गुरूवार को प्रश्न पत्र पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के) जिलाध्यक्षों, उप जिलाध्यक्षों तहसीलदारों, नायब तहसीदारों एवं भू-अभिलेखों विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र प्रथम लेखा (बिना पुस्तको के ) आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (बिना पुस्तको के) पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्नपत्र न्यायिक शाखा गृह(पुलिस) विभाग के अधिकारियों के लिए (बिना पुस्तको के), प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा(पुस्तको सहित) उद्योग विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) खनिज साधन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र (पुस्तको सहित) जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिए होगी तथा परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक होगीं। प्रश्न पत्र लेखा भाग-2 मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियो के लिए , सहकारी संस्थाओं के सहायक पंजीकों के लिए किसी मामलों में आदेश या प्रतिवेदन लिखने की व्यवहारिक परीक्षा सहकारिता विभाग के अधिकारियों के लिए (पुस्तको सहित), प्रश्न पत्र तृतीय प्रक्रिया तथा लेखा (पुस्तको सहित) सहायक वन संरक्षको के लिए, द्वितीय प्रश्न पत्र लेखा (बिन पुस्तको के ) कृषि सेवा कार्यपालन प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के अधिकारियों के लिए, द्वितीय प्रश्न पत्र लेखा तथा प्रक्रिया (पुस्तको सहित) डेयरी विकास विभाग अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र तृतीय अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति विकास जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रथम पत्र चतुर्थ पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए होगी। उक्त परीक्षा प्रातः 2 बजे से सायं 05 तक आयोजित होगी।
इसी प्रकार 10 जनवरी 2014 को दिन शुक्रवार को प्रश्नपत्र लेखा भाग-1 (बिना पुस्तको के) सिविल पशु चिकित्सा सेवा, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा भाग-1 मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र लेखा (पुस्तको सहित) कृषि सेवा कार्यपालन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी अधिकारियों के लिए, प्रथम प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया प्रथम (बिन पुस्तको के) डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विधि तथा प्रक्रिया प्रथम (बिन पुस्तको के) डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय मध्यप्रदेश मूलभूत तथ्य और ग्रामीण विकास (पुस्तको सहित) जनसंपर्क अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र द्वितीय लेखा (बिना पुस्तको के) वन विभाग के वन क्षेत्रापालों के लिए, प्रश्न पत्र पंचायत राज्य प्रशासन विधि तथा प्रक्रिया जिलाध्यक्षों, उप जिलाध्यक्षों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदार, एवं भू-अभिलेख एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र तृतीय महिला एवं बाल विकास कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए होगी यह परीक्षाएं प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित होगीं। प्रश्न पत्र लेखा भाग-2 (पुस्तको सहित) सिविल पशु चिकित्सा सेवा विभाग पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के लिए, प्रश्न पत्र विद्युत रोधन समन्वय तथा परिसंकट ग्रस्त क्षेत्र (इशूलेशन को-ऑर्डिनेशन व हैजार्डस एरिया) उर्जा विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित होगी। उक्त परीक्षाएं सायं 02 बजे से 05 तक आयोजित होगी।
इसी तरह दिनांक 13 जनवरी 2014 हिन्दी निबंध तथा हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद सभी विभागेां के अधिकारियों के लिए दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक आयेाजित की जायेगीं।
क्र. 68/2013/वर्मा
जल्दी करे, स्कीम 31 दिसम्बर को समाप्त
रसोई गैस उपभोक्ता जागरूक हो
बुरहानपुर
(13 दिसम्बर) - जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री श्यामसिंह ने जानकारी
देते हुए बताया कि, जिले में लगभग 50 हजार रसोई गैस उपभोक्ताओ हैं साथ ही
जिन्होनें अभी तक तक अपने आधार कार्ड अपने बचत बैंक खाते में नही दर्ज
कराये हैं। वह 31 दिसम्बर 2013 तक रसोई गैस पर सबसिडी के लिये अपना आधार
कार्ड अपने बैंक खाते में शीघ्र दर्ज कराये। अन्यथा 1 जनवरी 2014 से गैस
सिलेण्डर के लिये 1125 चुकाने पडेगें। रसोई गैस उपभोक्ता जागरूक हो
क्र. 69/2013/वर्मा
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
मक्का फसल में उर्वरक खाद का उपयोग
समाचार
मक्का फसल में उर्वरक खाद का उपयोग
बुरहानपुर (13 दिसम्बर) - उप संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री मनोहर देवके ने को जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में रबी सीजन में मक्का का रकबा निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिले में लगभग 5600 हेक्टेयर में मक्का की बुवाई हो चुकी है। साथ ही मक्का फसल से पूर्ण उपज प्राप्त करने तथा भूमि में उर्वरता बनाये रखने के लिये गोबर की पकी खाद या कम्पोस्ट की खाद 2.50 क्विंटल के साथ सिंगल उर्वरक के रूप में सामान्यतः यूरिया 326 किलोग्राम, सिंगल सुपर फास्टफेट 375 किलोग्राम तथा म्युरेट ऑफ पोटाष 100 किलोग्राम तथा जिंक सल्फेट 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग करें। शासन व्दारा सिंचाई साधनों में स्प्रिंकलर के उपयोग को बढावा देने के लिये शासन व्दारा 12 हजार रूपये का अनुदान प्रदाय किया जा रहा है। स्प्रिंकलर का उपयोग करने से उपलब्ध सिंचाई जल में डेड़ गुना रकबा में फसलों की सिंचाई कर सकते है।
क्र. 70/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment