Friday, 6 December 2013

JANSAMPARK NEWS 6-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार




मतगणना दल का अंतिम प्रषिक्षण संपन्न
मीडिया कर्मियों के लिये अलग से बैठक व्यवस्था
बुरहानपुर /6 दिसम्बर, 2013/ आज जीजामाता शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना दल का अंतिम प्रषिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने कहा कि चुनाव का काम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनषील हैं। इस काम कोई त्रुटि नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सुरक्षा, कानून और व्यवस्था तथा गोपनीयता रखना अत्यंत आवष्यक हैं। उन्होनें मतगणना दल के सदस्यों से मतपत्र लेखा, राजनैतिक एजेन्ट, डाकमत पत्र, कन्ट्रोल रूम, साफ-सफाई, गणना के बाद इवीएम मषीन को राजनैतिक एजेन्टों की मौजूदगी में सील करना आदि के संबंध में निर्देष दिये।
    इस अवसर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाष रेवाल ने मतगणना दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होनें मतगणना कर्मियों से कहा कि मतगणना कार्य के लिये मतगणना, राजनैतिक एजेन्ट, सामग्री वितरण, मतदान कर्मियों के लिये चाय-नाष्ता एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मतगणना कर्मियों को पूर्वाभ्यास के रूप में बुरहानपुर और नेपानगर के गणना हॉल में बैठाकर जगह का मुआयना किया गया। मतगणना कर्मियों को आज मतगणना के लिये नये प्रवेष पत्र जारी किये गये। मीडिया कक्ष की तैयारी चल रही हैं। मीडिया कक्ष मुख्य भवन के बाहर टेंट लगाकर बनाया जा रहा हैं। मतगणनाकर्मियों को मतगणना के तुरंत बाद मानदेय का भुगतान चेक से किया जायेगा।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री ए.के.सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव आदि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मतगणना कर्मी मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 62/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...