जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
अभी तक कुल 2350 डाकमत पत्र प्राप्त
7 दिसम्बर तक रजिस्टर्ड डाक के जरिये हो सकेगा मतदान
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 820 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 1530 डाकमत प्राप्त
बुरहानपुर
/4 दिसम्बर, 2013/ विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर और नेपानगर के लिये शासकीय
सेवकों द्वारा मतदान जारी हैं। यह क्रम 7 दिसम्बर 2013 तक चलेगा। निर्वाचन
कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय सेवकों द्वारा 2350
डाकमत पत्र प्राप्त हो चुके हैं। यह क्रम 16 नवम्बर से चल रहा हैं। समाचार
अभी तक कुल 2350 डाकमत पत्र प्राप्त
7 दिसम्बर तक रजिस्टर्ड डाक के जरिये हो सकेगा मतदान
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 820 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 1530 डाकमत प्राप्त
डाकमत पत्र के जरिये केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी, पुलिस कर्मी, होमगार्ड, ड्रायवर, कंडक्टर और कोटवारों द्वारा डाकमत पत्र डाले गये हैं। शासकीय सेवकों द्वारा रजिस्टर्ड डाक से डाकमत पत्र प्राप्त हो रहे हैं। इन सभी डाकमत पत्रों को 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे जीजामाता शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर खोला जायेगा।
इसी प्रकार बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 नवम्बर को 96, 17 नवम्बर को 158, 18 नवम्बर को 257, 19 नवम्बर को 193, 20 नवम्बर को 205, 21 नवम्बर को 96, 22 नवम्बर को 130, 23 नवम्बर को 128, 24 नवम्बर को 71, 26 नवम्बर को 30, 27 नवम्बर को 31, 28 नवम्बर को 35, 29 नवम्बर को 25, 30 नवम्बर को 6, 2 दिसम्बर को 41, 3 दिसम्बर को 28 डाकमत पत्र प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार अभी तक कुल 1530 डाकमत पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
इसी प्रकार नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 16 नवम्बर को 43, 17 नवम्बर को 128, 18 नवम्बर को 69, 19 नवम्बर को 144, 20 नवम्बर को 45, 21 नवम्बर को 20, 22 नवम्बर को 45, 23 नवम्बर को 22, 24 नवम्बर को 180, 26 नवम्बर को 7, 27 नवम्बर को 20, 28 नवम्बर को 22, 29 नवम्बर को 17, 30 नवम्बर को 14, 2 दिसम्बर को 12, 3 दिसम्बर को 14 और 4 दिसम्बर को 18 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नेपानगर विधानसभा में कुल 820 डाकमत पत्र प्राप्त हो चुकें हैं।
समाचार क्रं. 61/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment