Tuesday, 17 December 2013

JANSAMPARK NEWS 17-12-13

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
नये किसानों का आज से 25 जनवरी तक होगा पंजीयन
गेहूँ उपार्जन के लिये पूर्व पंजीकृत किसानों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  शासन के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये नये किसानों का ही पंजीयन आज 17 दिसम्बर से 15 जनवरी, 2014 तक निर्धारित खरीदी केन्द्र पर किया जायेगा। गेहूँ उपार्जन के लिये पूर्व पंजीकृत किसानों को पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
        इसकी अधिक जानकारी देते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजुर ने बताया है कि पूर्व वर्ष में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी केन्द्रों पर विक्रय किया गया है वे किसान पूर्व से ही पंजीकृत है, ऐसे किसानों द्वारा यदि गेहूँ बोवाई रकबा कम या अधिक किया हो अथवा मोबाईल नंबर एवं बैंक खाता में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वे भी अपने संशोधन आज से 15 जनवरी, 2014 तक अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र पर जाकर करवा सकते हैं।
        किसानों द्वारा पंजीयन में दर्ज बोवाई रकबे की 100 प्रतिशत् जाँच राजस्व अधिकारियों द्वारा कराई जायेगी। जाँच में पंजीयन मंे दर्ज रकबे में असत्यता पाये जाने पर संबंधित किसान के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 78/2013/वर्मा

वर्ष 2014 के लिए अधिमान्यता कार्डाे का नवीनीकरण
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  जिले के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का वर्ष 2014 के लिए नवीनीकरण वर्षान्त तक किया जाएगा। वर्ष 2014 की अधिमान्यता के लिए जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रेषित प्रपत्र जिले के पत्रकारों को प्रेषित कर 24 दिसम्बर 2013 तक अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत करें। निर्धारित प्रपत्र में अपने निवास का पता, मोबाईल/दूरभाष नंबर, मेल आईडी की जानकारी भी दें ताकि उनके अधिमान्यता का वर्ष 2014 के लिए नवीनीकरण की कार्यवाही शीघ्र की जा सके।
क्रमांकः 79/2013/वर्मा

लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये षिविर 27 और 28 को
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के मार्गदर्षन में बुरहानपुर जिले के शासकीय सेवकों के लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला पेंषन कार्यालय तहसील परिसर बुरहानपुर में 27 एवं 28 दिसम्बर 2013 को षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला पेंषन अधिकारी श्री के.डी.बैरागी ने जिले के समस्त विभागों के प्रमुखों से अपील की है कि अपने कार्यालय में लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित लिपीक के साथ उपस्थित होकर निराकरण करायें और इस षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
क्रमांकः 79/2013/वर्मा

कन्यादान और निकाह योजना में अब 25 हजार रूपये की सहायता
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत् सोमवार को मंत्रालय पहुँचकर अपने नवनिर्मित कक्ष में पहुँचते ही शासकीय कार्य की शुरूआत की। उन्होंने अपने कक्ष में प्रवेश करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना में दी जाने वाली मदद 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की फाईल पर पहला आदेश जारी करते हुए हस्ताक्षर किये। गैर प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में नाम भेजने की फाईल पर हस्ताक्षर किये।
क्रमांकः 80/2013/वर्मा

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
टीएल बैठक आज
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में आज टीएल बैठक का आयोजन किया गया। प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक इस बार बुधवार प्रातः 11 बजे आयोजित की गई हैं। इसके बाद यह बैठक पूर्व की तरह प्रत्येक सोमवार को निर्धारित समय पर होगी।
क्रमांकः 81/2013/वर्मा

राष्ट्रीय एकता षिविर 24 दिसम्बर से
आयोजन हेतु अपर कलेक्टर श्री रेवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  आज मंगलवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में राष्ट्रीय एकता षिविर के संबंध में अपर कलेक्टर श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में षिविर संयोजक एवं जिला युवा समन्वयक अजीज डिप्टी ने षिविर की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय) राष्ट्रीय एकता षिविर का आयोजन 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2013 तक होने जा रहा हैं। इस 5 दिवसीय षिविर में राजस्थान, उत्तर प्रदेष, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष एवं जम्मू कष्मीर राज्य के लगभग 150 युवा कलाकार भाग लेने आ रहे हैं।
षिविर का उद््देष्यः- राष्ट्रीय एकता षिविर का मुख्य उद््देष्य विभिन्न प्रांतो की संस्कृृति का आदान-प्रदान एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना तथा युवाओं में जन चेतना जागृृत करना हैं।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अब्दुल गफ्फार खान, डी.एच.ओ स्वास्थ्य विभाग डॉ. एस.एस.सोलंकी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीपीन कोचर, एसीएफ वनविभाग आर.वी.सोलंकी, परिवहन विभाग के आर.के.शर्मा, नगर निगम के एई अनिल गंगराडे़ एवं भारत खत्री समेत अन्य शामिल थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 82/2013/वर्मा




No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...