Tuesday, 3 December 2013

JANSAMPARK NEWS 3-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
मतगणना कर्मियों का प्रषिक्षण संपन्न
मतगणना कर्मी चुनाव कार्य तन्मयता और समर्पित भाव से करें-कलेक्टर
बुरहानपुर 3 दिसम्बर 2013/ आज जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना कर्मियों को मतगणना संबंधी प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने मतगणना कर्मियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतिम चरण में मतगणना का काम ठीक ढंग से संपन्न कराना हैं, मतगणना कर्मी चुनाव कार्य तन्मयता और समर्पित भाव से करें। मतगणना का कार्य 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगा। सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद इवीएम मषीन के मतों की गिनती की जायेगी।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि मतगणना कर्मी एजेण्टो को विष्वास में लेकर ही काम करें। इवीएम मषीन खोलते समय और बंद करते समय एजेण्टों को दिखा दें। मतगणना दल में 1 सुपरवाइजर, 1 सहायक और 1 माइक्रो आर्ब्जवर होगा। मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी और राजनैतिक एजेण्टो के पास मोबाइल नहीं रहेगा। रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा। 6 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। यह पूर्वभ्यास 1 घंटे तक चलेगा। उसी दिन मतगणना कर्मियों को नियुक्ति आदेष और परिचय पत्र वितरित किये जायेगे। मतगणनाकर्मी 8 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंच जायेगे। श्री अवस्थी ने आज कॉलेज परिसर में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाष रेवाल ने मतगणना कर्मियों से कहा कि चुनाव महायज्ञ की अंतिम आहुति मतगणना हैं। उन्होनें कहा कि जिले की दोनांे विधानसभा नेपानगर और बुरहानपुर के लिये 14-14 टेबले लगाई जायेगी। मतगणना से पूर्व डाकमत पत्रों की सूक्ष्म जांच की जायेगी। अवैध मतपत्रों को अलग रखा जायेगा। डाकमत पत्रों की गिनती के समय राजनैतिक एजेन्ट भी उपस्थित रहेगे। डाकमत पत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक की जायेगी। प्रषिक्षणार्थियों को डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ और रिटर्निंग आफिसर श्री काषीराम बडोले और श्री सूरज नागर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रषिक्षणार्थी मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 59/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

निःषक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
दृढ़ इच्छा शक्ति और कठोर परिश्रम से हमेषा सफलता कदम चूमेंगी-कलेक्टर
बुरहानपुर 3 दिसम्बर 2013/ आज स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट विद्यालय परिसर में विष्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने कहा कि निःषक्तजन अपने आपको कमजोर न समझे। ये लोग विषेष आवष्यकता वाले व्यक्ति हैं। इन्हें विषेष प्रषिक्षण की आवष्यकता हैं। कोई भी निःषक्त व्यक्ति इस्पाती इरादे, लगन, दृृढ़ इच्छा शक्ति से सफलता हासिल कर सकता हैं। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से अभ्यर्थियों में क्षमता और आत्मविष्वास की वृद्धि होती हैं। श्री अवस्थी ने निःषक्तजनों को खेलकूद, गायन, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा 1 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया, जिसमें 500 रूपये पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा के भी शामिल हैं।
    श्री अवस्थी ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजय श्रवण, जाकिर हुसैन, अजय गंगाराम, कमल सुरेष, बिलकिस बानो, हिना बानो, शमीना शेख, मोहम्मद अलताफ, जितेन्द्र, मोहम्मद जमीरी, निखिल रघुवंषी, रोषन दीपक, भगवत श्रीराम, दिव्या केवलराम, रूबीना, शायना, रंजीत, रईष शाह, धीरज सूर्यवंषी, उजमा शाहणी, सोनू किषन, अष्विनी बंसोडे़, मुकेष रामकृष्ण, दीपक जगन, अंजना शाहणी, सोनू मोरे, मोहम्मद इरफान, नूरषबा, रूबीना, रषीका, पवन, बिल्किस, नरेन्द्र सिंह, मोहम्मद अलताफ, इरषाद, पुष्पेन्द्र, कुषल पाठक, अर्जुनसिंह, रायसिंह को प्रषंसा पत्र और पारितोषिक वितरित किये। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह ने किया था। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने कहा कि खुद को कर बुलंद इतना हर तकदीर से पहले। खुदा खुद आकर पूछे बंदे बता तेरी रजा क्या हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह ने कहा कि निःषक्तजन की प्रतिभा में निखार लाने में षिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। निःषक्तजनों की व्यक्तित्व विकास में निखार लाने के लिये उन्हें तरासने की जरूरत हैं।
कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री विजय पचौरी ने किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 60/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...