जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर-(
31 दिसम्बर 2013 ) - जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014-15 के
लिये राज्य निर्वाचन आयोग की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर पालिका निगम
बुरहानपुर एवं नगर पंचायत शाहपुर की मतदाता सूची तैयार करने के लिये
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मध्य प्रदेश नगर
पालिका निर्वाचन नियम 6 (5) के प्रावधान के अनुसार नियुक्त किया हैं। यदि
कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये अपीलीय
प्राधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। समाचार
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
इन्हें किया नियुक्त:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर पालिका बुरहानपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले और नगर पंचायत शाहपुर के लिये नायब तहसीलदार बुरहानपुर हितेन्द्र भावसार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर पालिका बुरहानपुर के लिये तहसीलदार बुरहानपुर अजीत श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत शाहपुर के लिये सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बुरहानपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये बुरहानपुर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रकाशचन्द्र रेवाल व शाहपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर काशीराम बडोले को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
समाचार क्रं. 64/2013/1177/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने अवैध खनन मामले में 74 हजार 310 रूपये का लगाया अर्थदण्ड
49.54 घनमीटर मुरूम का हो रहा था अवैध उत्खनन
बुरहानपुर-
(31 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अनावेदक रज्जब पिता शेख
करीम को अवैध खनन के मामले में 74 हजार 310 रूपये के अर्थदण्ड से आरोपित
किया है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये है कि अनावेदक अर्थदण्ड की
राशि तत्काल जमा करें। अन्यथा नियमानुसार वसूली कार्यवाही की जायेगी। 49.54 घनमीटर मुरूम का हो रहा था अवैध उत्खनन
उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर 2013 को ग्राम जैनाबाद तहसील बुरहानपुर के शासकीय रकबा नंबर 566 पर गौण खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार से कराई गई।
खनिज अधिकारी द्वारा 17 दिसम्बर 2013 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि अनावेदक रज्जब पिता शेख करीम निवासी जैनाबाद द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। उत्खनन के लिये किसी भी प्रकार की स्वीकृति आदेश इनके पास नही था। मौके पर उत्खनित क्षेत्र से गड््ढे का माप लिया गया। माप के अनुसार कुल 49.54 घनमीटर मुरूम उत्खनन किया जाना पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 7 हजार 431 रूपये हैं। बाजार मूल्य के 10 गुना के मान से उत्खनित मुरूम की कीमत 74 हजार 310 रूपये होती हैं और मौके से टेªक्टर ट्राली एम.पी. 68-0320, टेªक्टर ट्राली एम.पी. 68 ए 0137 टेªक्टर ट्राली महिन्द्रा एवं जेसीबी मशीन जप्त की गई हैं।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये कि अनावेदक का यह कृत्य मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन तथा परिवहन नियम का उल्लंघन है। अनावेदक द्वारा 49.54 घनमीटर मुरूम का अवैध रूप से परिवहन किया है। अनावेदक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के तहत् 49.54 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य 7 हजार 431 रूपये होता हैं जिसके 10 गुणा के मान से 74 हजार 310 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया हैं तथा तत्काल राशि जमा नहीं करने पर नियमानुसार वसूली कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गयेे है।
समाचार क्रं. 65/2013/1178/वर्मा
33 प्राध्यापक 32 नवीन महाविद्यालय में डिप्लॉय
बुरहानपुर-
(31 दिसम्बर 2013) - नवीन महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के लिये
निकटस्थ महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को डिप्लॉय किया गया
है। इन्हें एक जनवरी, 2014 से दो माह के लिये डिप्लॉय किया गया है। उच्च
शिक्षा विभाग द्वारा 32 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किये गये हैं।जिसके अंतर्गत डॉ. सोमपाल सिंह एस.एन. महाविद्यालय खण्डवा से शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में डिप्लॉय किये गये हैं।
समाचार क्रं. 66/2013/1179/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने समस्त जिलावासियों की नववर्ष की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं दी
बुरहानपुर-
(31 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
समस्त जिलावासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होनें
समस्त जिले के नागरिकों से आव्हान किया हैं कि, वह भी संकल्प लेकर जिले के
विकास एवं समृद्धि में अपना अमुल्य योगदान दें। इसके साथ ही नूतन वर्ष पर
कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले की सुख, समृद्धि एवं विकास की कामना भी की
हैं। समाचार क्रं. 67/2013/1180/वर्मा
No comments:
Post a Comment