जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले के दोनों विकासखण्ड के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर-(
19 दिसम्बर 2013 ) - जिले में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं उप निर्वाचन
2013-14 (उत्तरार्ध) मतदाता सूची तैयार या पुनरीक्षित के लिये राज्य
निर्वाचन आयोग से कार्यक्रम प्राप्त हुआ। जिले के दोनो विकासखण्ड बुरहानपुर
एवं खकनार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों जहां 31 दिसम्बर 2013 की
स्थिती में रिक्त स्थानों (सीटों) के लिये चुनाव होना हैं। या फिर जिनका 5
वर्ष का कार्यकाल माह अप्रैल, मई 2014 तक समाप्त हो रहा हैं। वहा पर
निर्वाचन होना हैं। समाचार
जिले के दोनों विकासखण्ड के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
जिसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये अपीलीय प्राधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
इन्हें किया नियुक्त:- श्री अवस्थी ने बुरहानपुर विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री काशीराम बडोले, खकनार विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री सूरज नागर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और दोनो तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये नेपानगर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रकाशचन्द्र रेवाल व बुरहानपुर के लिये डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
समाचार क्रं.33/2013/1146/वर्मा
भोपाल में स्पर्श मेला 2 से 4 जनवरी तक
बुरहानपुर-(
19 दिसम्बर 2013 ) - उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने जानकारी देते हुए
बताया कि भोपाल में हॉट अरेरा हिल्स में 2 से 4 जनवरी 2014 तक स्पर्श मेले
का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले में निःशक्त हितग्राही जिनकी आयु 18 से
40 वर्ष के मध्य हो एवं वर्तमान में किसी प्रकार के रोजगार-स्वरोजगार में
संलग्न हो एवं स्पर्श पोर्टल में पंजीकृत हो साथ ही निजी औद्योगिक ईकाइयों
में रोजगार पाने के इच्छुक हो वह इस मेले भाग ले सकते हैं। मेले में
फलैक्सीटफ, गुडरिक गु्रप लिमिटेड, मण्डीदीप एवं अन्य निजी एजेन्सियों को
बुलाया गया।स्पर्श मेले में पात्र एवं चिन्हांकित व्यक्तियों का पंजीयन किया जायेगा एवं निजी कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जायेगें। इच्छुक पात्र निःशक्तजन हितग्राहियों को आवश्यक अभिलेख सहित रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
समाचार क्रं.34/2013/1147/वर्मा
स्पर्श अभियान के अंतर्गत खकनार, बुरहानपुर, शाहपुर और नेपानगर मंे शिविर आयोजित होगें
संभाग के प्रमुख मनोचिकित्सक करेगें परीक्षण
बुरहानपुर-(
19 दिसम्बर 2013 ) - जिले में स्पर्श अभियान के अंतर्गत समाज के पिड़ीत एवं
उपेक्षित निःशक्त व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाने एवं उनके
उत्थान में सहयोगी बनने के उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों
का आयोजन किया जा रहा है। संभाग के प्रमुख मनोचिकित्सक करेगें परीक्षण
जिस कड़ी में पहला मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 जनवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार, दूसरा शिविर 31 जनवरी 2014 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, तीसरा शिविर 3 फरवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर और चौथा शिविर 5 फरवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर में आयोजित होगा। प्रातः 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में आडिज्म (स्वपरायण्ता), सेरीब्रल पाल्सी, (प्रमस्तिक घात) मानसिकता मंदता (मेंटल रिर्टाडेसन) और बहुविकलांगता व्यक्तियों का परीक्षण होगा। साथ ही उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
यह मिलेगी निःशुल्क सुविधायें:- शिविर में मानसिक रोगियों को यह सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें -
ऽ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत निःशुल्क चिकित्सा, प्रमाण पत्र, रेल्वे रियायती प्रमाण-पत्र।
ऽ शल्य चिकित्सा एवं चिन्हांकन करना।
ऽ 500 रूपये प्रतिमाह विशेष अनुदान सहायता के लाभ हेतु आवेदन फार्म भरवायें जायेगें।
ऽ निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन।
ऽ लीगल गार्जियन शीप के आवेदन फार्म भरवाना।
ऽ विकलांग शिक्षारत् बच्चों को विकलांग छात्रवृत्ति का लाभ।
ऽ विशेष विद्यालयों में शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुर्नवास की व्यवस्था।
यह दस्तावेज होगें आवश्यक:- परीक्षण शिविर में आने वाले मानसिक रोगियों को आवश्यक दस्तावेजों का लाना होगा। जिसमें -
ऽ शिविर में निःशक्तजनों को अथवा उनके परिजनों को अपने साथ निम्नानुसार आवश्यक दस्तावेज लाना होगा।
ऽ तीन संयुक्त फोटो, माता-पिता अथवा पालक के साथ निःशक्त व्यक्ति का।
ऽ दो सिंगल फोटो निःशक्तजन के।
ऽ निवास का प्रमाण-पत्र (जैसेः- मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, इत्यादि) ।
ऽ पूर्व का बना चिकित्सा प्रमाण-पत्र।
समाचार क्रं.35/2013/1148/वर्मा
प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की प्रदर्शनी आज से 22 तक
जिले में पहली बार प्रदर्शनी का आयोजन
बुरहानपुर-(
19 दिसम्बर 2013 ) - मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन के द्वारा उत्पादित रेशम
वस्त्रों के स्थापित नाम प्राकृृत की प्रदर्शनी एवं विक्रय का आयोजन पहली
बार 20 से 22 दिसम्बर तक होटल ताप्ती रिट्रीट बुरहानपुर में होने जा रहा
हैं। जिले में पहली बार प्रदर्शनी का आयोजन
इस प्रदर्शनी में बुनकरों द्वारा उत्पादित पारम्परिक कलां के उत्कृृष्ट उत्पादों को विपणन की सुनिश्चित व्यवस्था करने और लुप्त होती पारम्परिक कलां को जीवित रखने के लिये संस्था के प्रयास से लोगों तक शुद्ध रेशम के प्रति जागरूक करना व शुद्ध रेशम वस्त्रों को उपलब्ध कराना ही संस्था की प्राथमिकता हैं।
रेशम वस्त्रों की गुणवत्ता का निर्धारण:- उत्पादित रेशम वस्त्रों की गुणवत्ता वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के ’’सिल्क मार्क आर्गेनाईजेशन ऑफ इण्डिया’’ द्वारा निर्धारण मानक अनुसार प्रमाणित किया जाता हैं। साथ ही वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के ’’हैण्डलूम मार्क’’ द्वारा उत्पादित रेशम वस्त्रों को प्रमाणित किया जाता हैं। जो प्राकृत के विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती हैं। प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की वृहद श्रृंखला उत्पादित की जाती हैं।
प्रदर्शनी में यह उत्पाद होगें:- मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन द्वारा होटल ताप्ती रिट्रीट में मुख्यतः साड़ी, सलवार सूट, डेªस मटेरियल, शॉल, डुपट्टा, स्टोल्स, मेड अप, एवं फर्निसिंग शामिल हैं प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की वृहद श्रृंखला में सुंदर मलबरी सिल्क, इरी सिल्क तथा बहुमुल्य (रीच) टसर सिल्क के वस्त्रों पर प्राकृतिक रंगों में बाग की पारम्परिक प्रिंट तथा विश्व विख्यात महेश्वरी एवं चंदेरी की सुंदर डिजाईन प्रस्तुत की जा रही हैं।
समाचार क्रं.36/2013/1149/वर्मा
No comments:
Post a Comment