जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर
(20 दिसम्बर 2013) - जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के
अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये शासन द्वारा संसोधित लक्ष्य प्राप्त
हुआ हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र हेतु भौतिक 28 एवं वित्तीय 36.68 लाख का
जिनमें अजा के 4 अजजा के 6 और शहरी क्षेत्र के लिये भौतिक 28 वित्तीय 36.68
जिनमें अजा के 4 व अजजा के 6 इस प्रकार कुल भौतिक 68 और वित्तीय 73.36 का
हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। इस योजना के
अंतर्गत चयन प्रथम आओ प्रथम पावों के आधार पर लाभ दिया जायेगा। समाचार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिये रूपये 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये के परियोजना का अधिकतम प्रावधान हैं। विनिर्माण क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपयें एवं सेवा क्षेत्र के लिये 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजना लागत के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी उतीर्ण होना चाहिए।
योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक, शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा।
इसी प्रकार योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत में 15 प्रतिशत एवं अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक एवं शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिये 25 प्रतिशत तथा अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक एवं शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान हैं।
योजना के अंतर्गत मासांहार से जुडे़ उद्योग अर्थात प्रसंस्करण, मांसाहारी खाद्य पदार्थ परोसना, बीड़ी, पान, सिगरेट नशीली वस्तुओं का उत्पादन बिक्री एवं ऐसा कोई धाबा जहां ऐसा मांसाहारी भोजन परोसा जाता हो प्रतिबंधित होने के साथ-साथ पशुपालन, प्लास्टिक की थैलिया आदि भी प्रतिबंधित हैं।
समाचार क्रं.38/2013/1151/वर्मा
जिले में अधिकारियों द्वारा वजन अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण जारी
बुरहानपुर
(20 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषानुसार जिले
में वजन अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण अधिकारियों
द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें अति कम वजन वाले बच्चों का वजन समक्ष में
लेकर उसका भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा हैं इसी चरण में 20 दिसम्बर को
जिला प्रबंधक लोक सेवा मनोज शंखपाल द्वारा शहरी क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित
आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1, 2, 3, 5 एवं षिकारपुरा क्षेत्र की आंगनवाड़ी
केन्द्र क्रमांक 3 का निरीक्षण किया गया। उक्त स्थानों पर जिला प्रबंधक
द्वारा अति कम वजन वाले बच्चों का समक्ष में वजन लिया जाकर उनको वितरित
होने वाले पोषण आहार की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ली और साथ ही अति
कम वजन वाले बच्चों पर विषेष ध्यान देने संबंधी दिषा-निर्देष आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को दिये गये। विदित् हो कि कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाकर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के उद्देष्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान विषेष रूप से जिले में चलाया जा रहा हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं.39/2013/1152/वर्मा
No comments:
Post a Comment