Thursday 15 September 2016

बुरहानपुर | 14-सितम्बर-2016

गणेश विसर्जन चल समारोह के तहत जिले में देशी/विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेगी 

बुरहानपुर | 14-सितम्बर-2016
जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन चल समारोह के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से 15 सितम्बर को सायंकाल 6 बजे से 16 सितम्बर 2016 को अपरान्ह 2 बजे तक देशी/विदेशी मदिरा दुकाने तथा एफ एल-3 व होटल बार बंद रखने के निर्देश दिये है। उन्होनें यह निर्देश म.प्र.आबकारी अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिये है।
निर्धारित दिवस में चिकित्सालय में उपस्थित रहे 
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 14-सितम्बर-2016
प्रति शुक्रवार दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्धारित है। लेकिन उक्त दिवस में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक नियमित रूप से चिकित्सालय में उपस्थित नही रहते है। इससे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होती है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक को निर्देशित किया है कि निर्धारित दिवस में दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनवाने के लिये चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से  उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं रहे। कलेक्टर ने कहा है कि चिकित्सक के अवकाश स्वीकृति के दौरान सिविल सर्जन शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिये चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। ताकि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व 

बुरहानपुर | 14-सितम्बर-2016
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने विधानसभा क्रमांक-179 नेपानगर में आगामी माह में संभावित उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदित समस्त 296 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन तथा उनमें आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये अधिकारियों को मतदान केन्द्र आंवटित किये है। 
इन्हें किये आवंटित मतदान केन्द्र
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिहं ने एसडीएम नेपानगर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खकनार जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया, तहसीलदार श्री मुकेश काशीव, नायब तहसीलदार श्री प्रेमसिंह सिसोदिया, नायब तहसीलदार श्री सुनील करवरे, नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुल्या, नेपानगर सीएमओ श्री राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक खकनार फिरोज खान, लोक निर्माण विभाग से श्री अनिल पटेल, राजस्व निरीक्षक श्री राजेन्द्र पवार, श्री रजनीश उपाध्याय एवं श्री ब्रजेश श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र आवंटित किये है।
समय सीमा की बैठक संपन्न 
नगर उदय अभियान के लिये दल बनाये जायें-कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 14-सितम्बर-2016
नगर उदय अभियान के लिये दल गठित किये जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि नगर निगम बुरहानपुर के तहत 7 टीम एवं नेपानगर हेतु 4 टीम और शाहपुर के लिये 3 टीम बनायी जाये। अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। इसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। नगर उदय अभियान का प्रथम चरण सितम्बर माह और द्वितीय चरण नवम्बर में आयोजित होगा। इसमें नगरीय निकायों में प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्लों में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का दल द्वारा सर्वे कार्य किया जायेगा। दल द्वारा वार्ड की अंधोसंरचना विकास तथा हितग्राही मूलक कार्यक्रम की जानकारी एकत्र की जायेगी। अभियान में एलईडी बल्ब के विक्रय के लिये स्टॉल, ई-गवर्नेस द्वारा आधार बनाने के लिये मशीन लगाई जायेगी तथा स्वास्थ्य शिविर आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जायेगें। 
तांगा चालको के सर्वे के दिये निर्देश
    समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने परिवहन विभाग, नगर निगम, शहरी विकास एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को आपसी समन्वय स्थापित कर तांगा चालकों के लिये सर्वे कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि शहर में तांगा चालकों के लिये ई-रिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिये कैम्प आयोजित कर आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जायें। बैठक में कलेक्टर ने पीजीआर, जनसुनवाई, आधार पंजीयन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और समय सीमा के प्रकरणों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर की जाती है। जिला स्तर पर जनसुनवाई अब ऑनलाईन की व्यवस्था की गई है। इसमें सभी जिला प्रमुख एक ही स्थान पर बैठकर आवेदकों की जनसुनवाई करते है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने यह भी दिये निर्देश
  • नगर निगम को अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही करने।
  • विद्युत विभाग को त्यौहारों के मद्देनजर निरंतर विद्युत आपूर्ति करने।
  • पीएचई विभाग को पानी की टंकियों की सूची प्रस्तुत करने।
  • समस्त कार्यालय प्रमुखों को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का एल-1 और एल-2 पर ही प्रभावी निराकरण करने।
  • सर्व कार्यालय प्रमुखों को सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का पेंशन पंजीयन एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने।
  • और सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को त्रैमासिक बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...