Thursday, 1 September 2016

JANSAMPARK NEWS 25-8-16

पौधारोपण कर सहेजने का दिलाया संकल्प 

बुरहानपुर | 25-अगस्त-2016
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत गठित नगर विकास प्रस्फुटन समिति महाजनापेठ द्वारा पौधारोपण गत दिनों बाघेश्वरी मंदिर प्रांगण सतियारा घाट के समीप समिति सदस्यों द्वारा किया गया। बुरहानपुर विकासखण्ड समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के माध्यम से बाघेश्वरी माता मंदिर में व्यापत गाजर घास के उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर समिति के मार्गदर्शन में प्राचीन धरोहर को सहजने और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधे लगाने व सहजने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर नवागन्तुक जिला समन्वयक आशीष जैन द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर समिति की बैठक में सहभागिता कर नगर विकास समिति क्षेत्र में आने वाली समस्त प्राचीन धरोहरों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर समिति सचिव श्रीमती सुनंदा गावंडे, खुशबु तिवारी, अहमद भाई एवं समिति सदस्यगण व नागरिकों द्वारा भी पृथक-पृथक स्थानों पर फलदार पौधों का रोपण किया गया।

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्युकेशन में प्रवेश के लिए आवेदन 31 अगस्त तक 

बुरहानपुर | 25-अगस्त-2016
स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्युकेशन डी.एल.एड. में सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है। प्रवेश प्रक्रिया में अप्रवेशित आवेदकों को महाविद्यालय की प्राथमिकता निर्धारण करने के लिये एक और अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आवेदक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर पुन: प्राथमिकता निर्धारित करते हुए संस्था का चयन कर शेष रिक्त सीट पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। ऐसे मूक-बधिर उम्मीदवार, जो डी.एल.एड. प्रवेश के लिये पूर्व में पंजीयन नहीं करवा सके हैं, वे नवीन पंजीयन कर संस्था का चयन कर सकते हैं। आवेदन एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से किये जा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में तिथिवार समय-सारणी एम.पी. ऑनलाइन और www.educationportal.mpgov.in पर उपलब्ध है।
जिले में एमडीएम कार्यक्रम के तहत स्वच्छ किचिनशेड प्रतियोगिता का होगा आयोजन 

बुरहानपुर | 25-अगस्त-2016
राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग निर्देशानुसार जिले में माह सितम्बर 2016 को अभिलेख संधारण माह के रूप में मनाया जाना है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान स्वच्छ किचिनशेड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बुरहानपुर एवं खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को स्वच्छ किचिनशेड प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिये है। साथ ही मानकों के आधार पर जिले की तीन सर्वाधिक अंक प्राप्त वाले किचिनशेडों की अंतिम सूची जिला पंचायत कार्यालय में 25 सितम्बर 2016 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...