Thursday, 1 September 2016

बुरहानपुर | 27-अगस्त-2016

अमानक उर्वरक एवं कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध 

बुरहानपुर | 27-अगस्त-2016
कृषि विभाग द्वारा उर्वरक एवं कीटनाशकों के नमूने विक्रेताओं के यहा से लिये गये जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया था। जो परीक्षण उपरांत अमानक स्तर पर पाये जाने पर उर्वरक एवं कीटनाशकों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्माता कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की है। उन्होनें उर्वरक एवं कीटनाशकों का जिले में तत्काल क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन तत्काल प्रतिबंधित कर दिया है।
इन्हें किया प्रतिबंधित :-
  • इंडियन फास्फेट लि. का उर्वरक एस.एस.पी. लॉट नंबर जून-2016।
  • प्रोवेन्टस आगर इण्डिया प्रा.लि. का कीटनाशक क्लोरो 50 प्रतिशत प्लस साइपर 5 प्रतिशत व बैच नंबर पी 15 एच.ओ.13 निर्माण तिथि 14 अगस्त 2015।
  • क्रिस्टल क्राप प्रोटेक्शन प्रा.लि. का कीटनाशक इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. बैच नंबर एम-8/3/0230
  • सत्यम फार्मा केमि.प्रा.लि. का कीटनाशक इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. बैच नंबर डीएनजेआइवाय 17801184121 एवं निर्माण तिथि 23.5.16।
  • इण्डोफिल इन्डस्ट्रीज लि.कलपातरू का कीटनाशक इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. बैच नंबर के.टी.000591-1 निर्माण तिथि 17.5.15।
  • एक्सल क्राप केयर का कीटनाशक इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. बैच नंबर एस-21 है।
उद्यानिकी की समस्त योजनाओं के तहत ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ 

बुरहानपुर | 27-अगस्त-2016
उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाऐं जैसे फल पौध रोपण -आम, निंबु, अनार, केला (ड्रिप सहित), सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती - पॉली हाऊस, शेडनेट हाऊस, मल्चिंग, जैविक खेती - वर्मी कम्पोस्ट युनिट, पैक हाऊ, प्याज भंण्डार गृह, यंत्रीकरण तथा प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) आदि समस्त योजनाओं का ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ हो गये हैं। उद्यान उपसंचालक सुश्री शानू मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु कृषक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, खसरा बी1/पी2 या बही, बैक खाते की पास बुक तथा अ.जा./अ.ज.जा. हितग्राही हेतु जाती प्रमाण पत्र इन समस्त दस्तावेज के आधार पर कृषक अपना ऑनलाइन पंजीयन www.mpfsts.mp.gov.in (www.mpfsts.mp.gov.in)  वेबसाईट पर कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन हेतु इंटरनेट सुविधा केन्द्र, एम.पी.ऑनलाइन अथवा स्वयं के कम्प्यूटर से ऑनलाइन किया जा सकता है। बुरहानुपर जिले को समस्त योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार हितग्राही का चयन विकास खण्डवार ऑनलाइन आवेदन के क्रम अनुसार ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ‘‘ के आधार पर किया जावेगा। अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर ऑनलाइन पंजीयन की मूलप्रति, खसरा बी1/पी2, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास खण्ड बुरहानपुर/खकनार में शीघ्र जमा कराये। 
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न 
कार्यशाला में संतुलित आहार और पोषक तत्वों का महत्व बताया 
बुरहानपुर | 27-अगस्त-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितम्बर के प्रथम सप्ताह में ‘‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2016‘‘ का आयोजन प्रत्येक आंगनवाडी केंद्र पर किया जाना है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह आयोजन हेतु म.प्र. वालेन्टरी हेल्थ आर्गनाईजेशन के श्री कृष्णासिंह गोहिल ने समस्त परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और समन्वयकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होनें शिशु एवं छोटे बच्चों के लिये संतुलित आहार और पोषण तत्वों का महत्व भोज्य पदार्थों से परिचय, ऊपरी आहार के महत्व विषय पर प्रशिक्षण पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि इस अभियान में पोषक से पंचवटी अभियान के अंतर्गत सूरजना एवं अन्य फलदार पौधारोपण की कार्यवाही अनिवार्यतः की जावे। उन्होनें बच्चों, माताओं और किशोरियों को आयरन फोलिक एसीड के अनिवार्य उपयोग तथा विटामीन सी युक्त पदार्थों के सेवन हेतु प्रेरित करने की समझाईश दी। कार्यशाला में जिले की समस्त परियोजना अधिकारी, समन्वयक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित मौजूद रहे। 
    राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिसमें 31 अगस्त को किशोरी बालिकाओं से दीवार लेखन एवं रैली आयोजन, 1 सितंबर को मैं और मेरा भोजन तथा टेक होम राशन व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा 2 सितंबर को पोषण कार्नर का प्रदर्शन किया जायेगा। 3 सितंबर को रंग बिरंगी थाली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 4 सितंबर को पोषण पदार्थ आधारित सांप सीढी खेल कार्यक्रम होंगे। 5 सितंबर पूरक पोषण आहार बनाना और खिलाना, 6 सितंबर को मंगल दिवस मनाया जायेगा और 7 सितंबर को पोषण रैली आयोजन आयोजित की जायेगी। इसके साथ-साथ हायर सेकेन्डरी स्कूलों में ‘‘किशोरावस्था एवं संतुलित भोजन‘‘ तथा माध्यमिक विद्यालयों में ‘‘मेरा और मेरे परिवार का भोजन‘‘ विषय पर खुली निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...