जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
आकाषीय बिजली से मृत्यु होने पर पीडि़त परिवार को 4 लाख
रू.की मदद
बुरहानपुर/15 सितम्बर 2016/ झांझर निवासी दिनेष पिता रतन उम्र 25 वर्ष की आकाषीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण मंे कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के संषोधित प्रावधानों के तहत मृतक की निकटतम वारिस उसकी पत्नि श्रीमती मुन्नीबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।
समाचार
गांधी जयंती पर जिले में ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ 2 से 8 अक्टूबर
तक मनाया जायेगा
बुरहानपुर/15 सितम्बर 2016/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 8 अक्टूबर 2016 तक ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ मनाया जायेगा। इस दिवस के मनाने का उद््देश्य समाज में बढ़ती हुई मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मदिरापान के दुष्परिणामों सेे आमजन को अवगत कराने जनजागृति प्रसारित करना सुनिश्चित किया गया है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन विभाग द्वारा सप्ताह में जागरूक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु आयुक्त नगर निगम, नगरीय निकाय नेपानगर/शाहपुर तथा ग्रामीण निकाय जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को तथा समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्यो और स्वैच्छिक संस्थाओं को निर्देश दिए है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक ने बताया कि ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ के अंतर्गत यह जानकारी दी जायेगी कि मदिरापान के सेवन से ह््दय रोग, अलसर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्परिणामों से खासकर युवावर्ग तथा जन-जन को बचाव के लिए सचेत किया जाएगा। इस मौके पर युवावर्ग व अन्य मदिरापान का सेवन करने वालो को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाए जाएगे। इस अवधि में मदिरापान के भयावह दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। इन जागरूक कार्यक्रमों में सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाना शामिल है। सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रर्मो का आयोजन सुनिश्चित करने एवं संस्थाओं को भी इस दिशा में अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के लिए जिले के हर युवा, वृद्ध एवं नागरिकों को पहल करना होगी। सभी संस्थाए मद्य निषेध सप्ताह में संपादित किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
समाचार
स्वास्थ्य विभाग के अमले ने की 4 मेडिकल दुकानों की जांच
बुरहानपुर/15 सितम्बर 2016/ कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित दल ने बुरहानपुर शहर के अलग-अलग स्थानांे पर संचालित हो रही 4 मेडिकल दुकानों की जांच की। जिसमें दल द्वारा सहारा मेडिकल स्टोर्स में निरीक्षण किया। इस दौरान दल ने पषुओं के लिये उपयोग की जाने वाली औषधी को पृथक से संधारित करने के निर्देष दिये। वहीं दल ने महेन्द्र मेडिकोज मंडी बाजार का निरीक्षण कर क्रय-विक्रय रिकार्ड एवं शेड्यूल एच-1 की औषधियांे का रिकार्ड जांच दल को प्रस्तुत नहीं कर पाये। जिस पर जांच दल द्वारा एक औषधि का क्रय-विक्रय रिकार्ड कार्यालय में जमा करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार जांच दल द्वारा मोतीराम डी सुखवानी मेडिकल स्टोर्स सुभाष चौक की जांच की। जांच दल को 1 औषधि बेरितस सायरप 100 एमएल के मिसब्रांडेड होने की संभावना होने से दल द्वारा उपरोक्त औषधि के विक्रय को रोकने के निर्देष दिये तथा सहारा मेडिकल स्टोर्स मंडी बाजार की जांच की गई। इस दौरान फार्मासिस्ट द्वारा जांच दल को पूर्व लिखी हुई इन्सपेक्शन बुक प्रस्तुत नहीं की गई। यहां पर जांच दल को दुकान में शेड्यूल एच-1 की औषधियांे का रिकार्ड जांच दल को प्रस्तुत नहीं कर पाये तथा विक्रय रिकार्ड भी अधूरा पाया गया। फर्म द्वारा एक्सपायर हो चुकी औषधियो को काट-काट कर विक्रय हेतु संधारित करना पाया गया। जांच दल द्वारा 1 औषधि का क्रय विक्रय रिकार्ड कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया। इस दल में डीपीएचएनओ श्रीमति कमला ठाकुर, औषधि निरीक्षक श्री उमेश रामचंदानी, उप जिला विस्तार एवं साधन अधिकारी श्री विनायक कांबले, श्री शंकर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार
बुरहानपुर जिले के लिये सेना भर्ती रैली 30 सितम्बर को धार में
बुरहानपुर 15 सितम्बर 2016 - भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए आगामी 21 से 30 सितम्बर के बीच धार में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली महू के भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही हैं, इसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक क्लर्क, सैनिक तकनीशियन, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक ट्रेडमैन के पदो पर भर्ती की जायेगी। बुरहानपुर जिले के लिए 30 सितम्बर तिथि निर्धारित है। जबकि खण्डवा, झाबुआ व नीमच के उम्मीदवारों के लिए 27 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई हैं। इसी तरह इंदौर व उज्जैन संभाग के अन्य जिलों के लिए अलग अलग तारीखों में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होगी। रैली में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने ऑनलाईन पंजीयन कराया हैं। उम्मीदवारों को संबंधित तारीख में सुबह 2 बजे रैली ग्राउण्ड पर शिक्षा, मूल निवासी, जाति, चरित्र प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र की मूल प्रतियां एवं दो-दो छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार
जिले में अस्थाई चिल्लर पटाखा अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन
आमंत्रित
बुरहानपुर/15 सितम्बर 2016/- जिले में दीपावली पर्व पर जारी होने वाले अस्थाई चिल्लर पटाखा अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिये 27 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिये आवेदक को 0070 अन्य प्रषासनिक सेवाऐं में 600/-रूपये का बैंक चालान भरकर आवेदन के साथ एक प्रति लगाना होगी। साथ ही निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 2 पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड, राषन कार्ड, आयु संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य प्रस्तुत करें। उन्होनें कहा कि जिन आवेदकों द्वारा पुराने लायसेंस नवीनीकरण किया जाना है। उन्हें पुरानी मूल अनुज्ञप्त संलग्न करना अनिवार्य है।
समाचार
इस शिक्षण सत्र्ा् में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन व्यवस्था
लागू होगी
बुरहानपुर 15 सितम्बर 2016 - स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र्ा् 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग ने विस्तृत निर्देश भी जारी किये हैं। शिक्षण सत्र्ा् 2016-17 से कक्षा 9 एवं 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना में बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति अपनाई जायेंगी। इसके अन्तर्गत जिन 6 विषय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ली जाती है, उनमें से जिन 5 विषय में विद्यार्थी के सबसे अधिक अंक होंगे, परीक्षा परिणाम की गणना के लिये उन पाँच विषय को ही लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment