Tuesday, 13 September 2016

JANSAMPARK NEWS 12-9-16

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित 

बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आयोग द्वारा नवीन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक अक्टूबर को किया जाएगा। इसके संबंध में 31 अक्टूबर तक दावे तथा आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न वार्डों में 7 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को मतदाता सूची के संबंधित भाग एवं अनुभागों का वाचन किया जाएगा। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथलेबल एजेन्ट को 16 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देकर उससे दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। दावे आपत्तियों का अंतिम रूप से निराकरण 30 नवंबर को किया जाएगा। मतदाता सूची में 24 दिसंबर तक डाटाबेस अपडेशन तथा अन्य कार्यवाहियां पूरी करके पूरक सूची तैयार कर उसका मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। 
मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर तालाब लेने हेतु आवेदन आमंत्रित 
 
बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
जिले में जनपद पंचायत बुरहानपुर के तहत कृषि स्थायी समिति के अनुमोदन पर मत्स्य पालन के लिए जिले के 2 जलाशय, 10 वर्षीय पट्टे पर प्रदाय किये जाना है। इसके लिये जनपद पंचायत बुरहानपुर द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 15 सितम्बर सायंकाल  5.30 बजे तक है। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेशशर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शर्तो के अधीन जलाशय के पट्टे नियमानुसार दिये जायेगें। इसमें अंजनडोह (झापरपुरा) एवं झिरपांजरिया जलाशय का अनुबंध 30 जून 2026 तक के लिये किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
अमानक कीटनाशक पर लगाया प्रतिबंधित 

बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक औषधी के नमूने लिये गये थे। जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया था। परीक्षण उपरांत अमानक स्तर पर पाये जाने पर कीटनाशक पर तत्काल प्रतिबंधित लगा दिया गया है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कीटनाशक औषधी निर्माता कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की है। उन्होनें Sulphur Mills Ltd Mumbai का कीटनाशक इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. बैच नंबर एस.एस.-0333 जिसकी निर्माण तिथि 23 मई 2016 है। उन्होनें उक्त कीटनाशक का जिले में तत्काल क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन तत्काल प्रतिबंधित कर दिया है।
16 सितम्बर तक जमा करें पत्रकार बीमा योजना के लिए आवेदन 

बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
राज्य शासन द्वारा पत्रकारों के लिये मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना मंजूर की गयी है। योजना में संचार प्रतिनिधि का व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख और दुर्घटना बीमा 5 लाख रुपये का होगा। योजना में 21 से 70 वर्ष उम्र के संचार प्रतिनिधि पात्र होंगे। बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में 2 लाख तक की चिकित्सा की केशलेस व्यवस्था होगी। इसके लिये पत्रकारों को एक कार्ड दिया जायेगा। अन्य अस्पतालों में इलाज पर प्रतिपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना के लिए जिन पत्रकारों ने गत वर्ष द्वितीय चरण में आवेदन कर बीमा कराया था, उनके बीमा की अवधि 4 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं। उन पत्रकारों के लिए बीमा नवीनीकरण के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित की गई हैं। इसके साथ ही ऐसे पत्रकार जिन्होंने की अभी तक अपना बीमा नहीं कराया हैं वे भी 16 सितम्बर तक अपने आवेदन जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा करा सकते हैं। बीमित प्रतिनिधि को नामिनी भी घोषित करना होगा। दुर्घटना की स्थिति पर 7 दिवस के अंदर बीमा कम्पनी के जिला कार्यालय को सूचित करना जरूरी होगा। प्रीमियम राशि का ड्राफ्ट यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड के नाम से बनेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
   बीमा योजना में संचार प्रतिनिधि के रूप में किसी भी अशासकीय समाचार एजेंसी, टेलीविजन चेनल, नेट मीडिया, समाचार पोर्टल आदि का प्रतिनिधित्व करने वाला पत्रकार, संवाददाता, फोटोग्राफर और केमरामेन शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में निवास करने वाले तथा मध्यप्रदेश में ही कार्य करने वाले संचार प्रतिनिधि योजना में शामिल होंगे। बीमा यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी से करवाया जायेगा। बीमा की अवधि एक वर्ष की होगी। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार इसके पात्र होंगे। योजना में शामिल होने के लिये गैर-अधिमान्य श्रमजीवी पत्रकारों को पी.एफ. फण्ड अथवा टेक्स कटौती का फार्म नम्बर-16 देना जरूरी होगा। यह योजना सीधे बीमा कार्यालय से क्रियान्वित होगी। इसमें बीमा तिथि से पहले की सभी बीमारी कवर होंगी।
कैसे करें आवेदन
   पत्रकार इंश्योरेंस कम्पनी की वेबसाइट www.mpindiaonline.com/mpgovt/Home.aspx अथवा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट उचपदवि.वतह से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर इसे भरने के बाद यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी डिवीजनल ऑफिस-II 153, गुरु आर्केड, फर्स्ट फ्लोर, जोन-1, एम.पी. नगर, भोपाल, फोन नं. 0755-2555338, 9425015735 अथवा जनसंपर्क संचालनालय की अधिमान्यता शाखा में जमा कर सकते हैं।
कितना प्रीमियम जमा कराना होगा
   साठ वर्ष तक की आयु के पत्रकारों के लिये निर्धारित वार्षिक प्रीमियम का 75 प्रतिशत और 61 से 70 वर्ष आयु के पत्रकारों के लिये 85 प्रतिशत अंशदान जनसंपर्क संचालनालय द्वारा दिया जायेगा। शेष राशि संबंधित संचार प्रतिनिधि द्वारा जमा की जायेगी। शेष राशि 25 अथवा 15 प्रतिशत संचार प्रतिनिधि द्वारा बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारित कार्यालय में जमा करवाने के बाद ही अंशदान की राशि जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जमा करवायी जायेगी। पति-पत्नी अथवा बच्चों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत निर्धारित प्रीमियम देने पर बीमा योजना में शामिल किया जा सकता है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रीमियम तालिका के अनुसार 21 से 35 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 829 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 1168 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 1507 रूपये , पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 1845 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 2184 रूपये जमा कराने होंगे। इसी तरह 36 से 45 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 981 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 1390 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 1798 रूपये , पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 2207 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 2615 रूपये जमा कराने होंगे। इसी प्रकार 46 से 55 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1454 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 2078 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 2701 रूपये , पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 3324 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 3948 रूपये जमा कराने होंगे। जबकि 56 से 60 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1952 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। जबकि पति पत्नि दोनों का बीमा 2802 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 3653 रूपये , पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 4503 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 5354 रूपये जमा कराने होंगे। इसके अलावा 61 से 70 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1575 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। जबकि पति पत्नि दोनों का बीमा 2732 रूपये में किया जायेगा।
राजस्व न्यायालयों में लंबित पडे़ प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें-कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश, साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं कि समीक्षा की
बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
लंबित राजस्व न्यायालय प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिये। उन्होनें लंबे समय से पडे़ प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम बुरहानपुर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल व नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया, खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। 
    बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि ईदुज्जुहा पर्व गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दल गठित किये गये है। यह सभी अधिकारी पर्व के दौरान अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों का लगातर भ्रमण करें तथा कानून व्यवस्था पर नजर रखें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा, जनसुनवाई, आरसीएमएस पोर्टल, आबादी भूमि में अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की।
आवासीय पट्टों के लिये किये जा सर्वे कार्य की समीक्षा
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बैठक में आवासीय भूमि में भू-अधिकार पत्र हेतु किये जा रहे सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होनें कहा इस कार्य में लगाये गये तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी फील्ड में जाकर पूरी ईमानदारी एवं गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन करें। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को अद्यतन जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जनपद पंचायत एवं एजेन्सीवार कितने आवेदन प्राप्त हुए इसकी प्रतिदिन जानकारी देंगे। आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिये संबंधित रीडर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये। 

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची प्रकाशित 

बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनन्तिम सूची का प्रकाशन कर दावे आपत्ति चाहे गये थे। जिसमें 20 पदों के लिये आपत्तियां प्राप्त हुई थी। आपत्तियों के निराकरण हेतु 9 सितम्बर को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। जिसमें आपत्तिकर्ताओं के समक्ष सुनवाई कर तथा प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर आपत्तियों का निराकरण किया जाकर अंतिम सूची का प्रकाशन किया है। यह सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। सूची में 8 ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं पद हेतु चयन सूची प्रकाशित की गई है तथा 12 आपत्तियों में बीपीएल की जांच एवं अन्य जाच के कारण जांच पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। परियोजना खकनार अंतर्गत नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत पर जिला स्तरीय समिति द्वारा दल गठन कर जांच के आदेश दिये गये है। यह जांच दल 15 दिवस में जांचकर प्रतिवेदन सौंपेगा। अंतिम सूची के विरूद्ध न्यायालय कलेक्टर के समक्ष 10 दिवस में अपील प्रस्तुत की जा सकती है।
विसर्जन कुण्ड में मूर्तियों का विसर्जन करने की अपील 
पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प 
बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं मेंटर्स को संबोधित करते हुये जिला समन्वयक श्री आशीष जैन ने आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मेंटर्स एवं छात्र/छात्राओं को असाईन्मेंट एवं फील्डवर्क के साथ साक्षरता, समग्र स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया। नवागत जिला समन्वयक श्री आशीष जैन का पुष्पगुछ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर नंवाकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  
    विकाखण्ड समन्वयक शिवशंकर शर्मा ने इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने हेतु जिला समन्वयक समस्त छात्र/छात्राओं एवं मेंटर्स द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कर पौधारोपण किया। साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त गणेशोत्सव समितियों एवं नागरिकगणों द्वारा घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान एवं संस्कृति अनुकूल परम्पराओं का अनुसरण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण विशेष रूप से जलसंरक्षण को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से निर्मित विसर्जन कुण्ड ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर विद्यार्थी द्वारा श्रमदान कर सहयोग करने के साथ ही उसका उपयोग करने कि अपील की। इस कार्य में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूक करने साथ ही प्रेरित कर सहभागिता हेतु संकल्प लिया गया। 

जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न 
 
बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि 50 वनाधिकार पट्टे तैयार कर लिये गये है तथा 80 वनाधिकार पट्टे पीडीए सर्वे के लिये शेष बचे है। जो कि 2 सप्ताह में तैयार कर लिये जायेगें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नेपानगर में जो पूर्व दावे अमान्य किये गये थे। जिनमें लगभग 3 हजार प्रकरणों का पुनः परीक्षण किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि वनग्रामों में वन अधिकार संबंधी सर्वे के लिये समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया जायेगा। सभी आवासहिनो को उनके भू-अधिकार पत्र दिये जायेगें। ऐसे सभी ग्राम जिसमें वन भूमि है वहां सामुदायिक पट्टे वितरण हेतु दल का गठन कर समयबद्ध कार्यक्रम जारी कर आवेदन प्राप्त किये जायेगें तथा स्वीकृति के लिये कार्यवाही की जायेगी।  
कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न 
बुरहानपुर | 12-सितम्बर-2016
सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि बुरहानपुर जिले में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं है। इसके लिये सभी को मिलकर कार्य करने होगें। जिससे कि जिले में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। बैठक में संयुक्त कलेकटर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारी एवं जिला पुरातत्व समिति के सम्मानिय सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समिति सदस्यों के सुझाव और सलाह को सुनकर इन सुझावों पर अमल करने की बात कही। उन्होनें कहा कि बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारतों का प्रचार-प्रसार करना होगा।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...