Tuesday, 13 September 2016

JANSAMPARK NEWS 13-9-16

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु शिविर आज 

बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016
राज्य शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज 14 सितम्बर को न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होनें बताया कि शिविर में कौशल विकास प्रशिक्षण उपरांत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के लिये आवेदन पत्र भी प्राप्त किये जायेगें। 
ग्रामों में पेयजल की शुद्धता के लिये क्लोरीनेटर पंप स्थापित 

बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। नलजल योजनान्तर्गत पेयजल शुद्धता बनाये रखने हेतु के उद्देश्य से ग्रामों व शालाओं में पेयजल को जीवाणुनाशक व शुद्धता बनाये रखने के लिये क्लोरीनेटर पम्प स्थापित किये गये है। विभाग द्वारा बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम फोफनारकला, तुरकगुराड़ा, बख्खारी, खामनी, दर्यापुर, चापोरा, हमीदपुरा, मोहम्मदपुरा, हरदा व बसाड़ में क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये गये। वहीं खकनार विकासखण्ड के तहत ग्राम दुधियारैयत गुलई, सिंधखेड़ा, डाभियाखेड़ा, सीवल, हैदरपुर, नावरा, सारोला व बदनापुर में कुल 19 क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये गये है। कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. भटोरे ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी दिवसों में आवश्यकतानुसार अन्य गांवो में भी क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये जायेंगे। जिसके माध्यम से ग्रामीणों व शालाओ में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। विभाग के सूचना शिक्षा तथा संचार जिला समन्वयक श्री राजेश कुमार ठाकुर व मानव संसाधन विकास जिला समन्वयक श्री विजय कुमार गोरे द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व शालाओं में स्थापित क्लोरीनेटर पंपों का निरीक्षण करते हुए पंप संचालकों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इसके उचित संचालन संधारण के संबंध में उचित मार्गदर्शन व बैठक कर सलाह प्रदान की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजनाओं में क्लोरीनेटर पंप स्थापित होने से हर्ष है क्लोरीनेटर पंप द्वारा सीधे पेयजल आपूर्ति की मुख्य लाईन में ब्लीचिंग पॉउडर क्लोरीनेटर पंप में डाल दिया जाता है वह एक निश्चित मात्रा में क्लोरीन मिक्स होकर सीधे पाईप के द्वारा टंकी में पेयजल भरा जाता है। 


मानव अधिकार स्थापना दिवस पर कार्यशाला संपन्न 

बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016
मानव अधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर बालश्रम एवं बाल अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट सभागृह में सोमवार को किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता श्री रविन्द्र सलुजा आयोग मित्र बुरहानपुर एवं उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चौधरी आयोग मित्र बुरहानपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया गया। 
    इस अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रतन सिंह गुंडिया ने महिला सशक्तिकरण विभाग में बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा आईसीपीएस योजनांर्तगत बालकों के संरक्षण एवं कल्याण की व्यवस्था की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफफार खान ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि अधिनियम के तहत बालक एवं बालिका दोनो को संरक्षण प्रदान किया गया है। अधिनियम के अंर्तगत बच्चों को लैगिक हमला, लैंगिक उत्पीडन, एवं अश्लील साहित्य से सुरक्षा प्रदान की गई है। इस तरह के मामलों की रिर्पोट विशेष किशोर पुलिस ईकाई एवं स्थानीय पुलिस थाना में कि जा सकती है।
    कार्यशाला में श्री मंसुर सेवक ने बाल कल्याण समिति के कार्य एवं शक्तियों की जानकारी दी। वहीं श्री तसनीम मर्चेंट ने किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में जिला श्रम पदाधिकारी गोपाल स्वामी, श्री महेन्द्र जैन, श्री प्रशांत श्राफ श्री मुकेश दरबार, बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल व श्री राजेश धुवेकर सहित शौर्यादल के सदस्य् उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...