अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु शिविर आज
बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016
बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016
राज्य शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज 14 सितम्बर को न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होनें बताया कि शिविर में कौशल विकास प्रशिक्षण उपरांत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के लिये आवेदन पत्र भी प्राप्त किये जायेगें।
ग्रामों में पेयजल की शुद्धता के लिये क्लोरीनेटर पंप स्थापित | ||||
बुरहानपुर | 13-सितम्बर-2016 | ||||
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। नलजल योजनान्तर्गत पेयजल शुद्धता बनाये रखने हेतु के उद्देश्य से ग्रामों व शालाओं में पेयजल को जीवाणुनाशक व शुद्धता बनाये रखने के लिये क्लोरीनेटर पम्प स्थापित किये गये है। विभाग द्वारा बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम फोफनारकला, तुरकगुराड़ा, बख्खारी, खामनी, दर्यापुर, चापोरा, हमीदपुरा, मोहम्मदपुरा, हरदा व बसाड़ में क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये गये। वहीं खकनार विकासखण्ड के तहत ग्राम दुधियारैयत गुलई, सिंधखेड़ा, डाभियाखेड़ा, सीवल, हैदरपुर, नावरा, सारोला व बदनापुर में कुल 19 क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये गये है। कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. भटोरे ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी दिवसों में आवश्यकतानुसार अन्य गांवो में भी क्लोरीनेटर पंप स्थापित किये जायेंगे। जिसके माध्यम से ग्रामीणों व शालाओ में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। विभाग के सूचना शिक्षा तथा संचार जिला समन्वयक श्री राजेश कुमार ठाकुर व मानव संसाधन विकास जिला समन्वयक श्री विजय कुमार गोरे द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व शालाओं में स्थापित क्लोरीनेटर पंपों का निरीक्षण करते हुए पंप संचालकों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इसके उचित संचालन संधारण के संबंध में उचित मार्गदर्शन व बैठक कर सलाह प्रदान की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजनाओं में क्लोरीनेटर पंप स्थापित होने से हर्ष है क्लोरीनेटर पंप द्वारा सीधे पेयजल आपूर्ति की मुख्य लाईन में ब्लीचिंग पॉउडर क्लोरीनेटर पंप में डाल दिया जाता है वह एक निश्चित मात्रा में क्लोरीन मिक्स होकर सीधे पाईप के द्वारा टंकी में पेयजल भरा जाता है।
|
No comments:
Post a Comment