Tuesday, 6 September 2016

JANSAMPARK NEWS 5-9-16

फील्ड में जाकर निर्माण कार्यो में तेजी लाये - कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
कलेक्टर ने विभागों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 05-सितम्बर-2016
सोमवार को जिला पंचायत सभागृह में विभिन्न विभागों में किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न विभागों में किये जा रहे निर्माण कार्यो का समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होनें संबंधित विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा, खकनार सीईओ श्री आर.बी.एस दण्डोतिया, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचोरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बैठक में इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार पंजीयन, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होनें आधार पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि आधार के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग, ई-गवर्नेस एवं शिक्षा विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाये। कलेक्टर श्री सिंह ने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सितम्बर माह तक उक्त योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पीएचई, लोक निर्माण, पीआईओ, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 



समय सीमा और जनसुनवाई संबंधी निर्देश जारी 

बुरहानपुर | 05-सितम्बर-2016
प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश जारी किये है। उन्होनें जारी आदेश में कहा कि समस्त कार्यालय प्रमुख प्रति सोमवार को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे। इसी प्रकार पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक भी अपने-अपने तहसील मुख्यालय में रहकर कार्य करेंगे। प्रत्येक मंगलवार को समस्त कार्यालय प्रमुख संयुक्त जिला कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर जनसुनवाई करेंगे। अनुभाग एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, पटवारी, राजस्व निरीक्षक अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगे। समय सीमा की बैठक प्रति बुधवार को 10.30 बजे से होगी। जिसमें समस्त कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समय सीमा बैठक में निर्धारित समय पर जानकारी लेकर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सप्ताह में प्रति गुरूवार और शुक्रवार भ्रमण दिवस रहेगा। जिसमें कार्यालय प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...