Wednesday, 7 September 2016

JANSAMPARK NEWS 6-9-16

ग्राम विकास सम्मेलन का आयोजन खकनार में आज और बुरहानपुर में 8 सितम्बर को 
 
बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
 
 
    जिले के दोनों विकासखण्डों में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि यह सम्मेलन खकनार स्थित सांई मंदिर में आज 7 सितम्बर को और बुरहानपुर विकासखण्ड के तहत जनपद पंचायत सभागृह में 8 सितम्बर को आयोजित किया गया है। जिसमें भू-अधिकार पत्र का सर्वे, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में स्थानीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, एडीओ, पीसीओ, उपयंत्री ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे। 
कलेक्टर श्री सिंह की पहल पर जनसुनवाई हुई ऑनलाइन 
मोबाइल एप पर भी देखी जा सकती आवेदन के निराकरण की जानकारी 
बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार को सभी कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जाती हैं। इसी क्रम में मगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनी व उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदको से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किये। जनसुनवाई में विभिन्न विषयों के लगभग 97 आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक व्यवस्था की गई। 
जनसुनवाई में आवेदकों का हुआ आनलाईन पंजीयन
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह की पहल पर जनसुनवाई अब ऑनलाइन हुई। प्रवेश द्वारा पर शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा आवेदक के चाहे जाने पर आवेदन का लेखन कार्य किया गया। जनसुनवाई में एनआईसी द्वारा निर्मित किये गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनुसनवाई में आने वाले आवेदक के आवेदन पत्र को कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा पंजीयन कर आवेदकों को 2 प्रतियो में पावती दी गई। पावती की खासियत यह है कि पावती पर आवेदक और संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर का उल्लेख किया गया है। आवेदन पत्रों पर निराकरण की कार्यवाही कर पोर्टल पर पत्राचार को अपलोड किया जायेगा। जिसकी स्थिति आवेदक द्वारा पोर्टल uttara.nic.in और मोबाइल एप पर भी देखी जा सकती है। 


म.प्र.गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जोशी आज बुरहानपुर आयेंगे 

बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
म.प्र.गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड भोपाल के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी आज बुरहानपुर आयेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री जोशी 7 सितम्बर को प्रातः 8 बजे विश्राम गृह में जिले के गौशाला संचालकों की बैठक लेंगे। जिसके बाद वे प्रातः 9 बजे मॉ वाघेश्वरी गौशाला धामनगांव जायेगें तथा दोपहर 12 बजे गौरक्षण सेवा संस्थान गौशाला झांझर एवं दोपहर 2 बजे श्रीराम गौशाला नेपानगर जायेगें। जिसके बाद वे नेपानगर से खण्डवा के लिये प्रस्थान करेंगे। 
बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति संबंधी जानकारी प्रस्तुत करें 

बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
भारत निर्वाच आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 का कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179 नेपानगर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 बुरहानपुर के संपूर्ण मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति की जाना है। उन्होनें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्षों से बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति कर इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिये कहा है। ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सकें।  
वृक्षारोपण जितना जरूरी है उतना ही उसका संरक्षण करना 

बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चांदगढ़ एवं बी.एस.डब्ल्यू. कक्षा में अध्यनरत् विद्यार्थी एवं मैंटर्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रस्फुटन समिति सदस्य श्री देवीलाल चौधरी, भूषण बारी, मगेश तलेकर, विनोद चौधरी, जितेन्द्र महाजन, महेन्द्र महाजन एवं मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुये सुमन बाई तलेकर, भारती महाजन, पूनम महाजन के साथ-साथ पवन राखोडे एवं जन अभियान परिषद् के विकासखण्ड समन्ववय शिवशंकर शर्मा एवं मेंटर्स अमरसिंग डावर द्वारा अपने-अपने हाथों से एक-एक वृक्ष लगाकर उन्हें 5 वर्षो तक सहजने का संकल्प लिया। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण जितना जरूरी है उतना ही उसका संरक्षण करना है।
विदेश में उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति स्वीकृत 

बुरहानपुर | 06-सितम्बर-2016
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना संचालित है। योजनान्तर्गत जिले के ग्राम नाचनखेड़ा निवासी श्री प्रियल पिता अनिलदत्त चौधरी का चयन 2 वर्षीय कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेतु नार्थ इस्टर्न विश्वविद्यालय (यू.एस.ए.) में हुआ है उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये विभाग द्वारा 22,48,608/-रूपये उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। 
    पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा शोध उपाधि उपरांत अध्ययन हेतु/शोध उपाधि (पीएचडी) हेतु/स्नातकोत्तर उपाधि हेतु/विदेशों के लिये अधिमान्य विश्व विद्यालयों/संस्थानों में प्रवेश होने पर अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति हेतु आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को आवेदन करना होता है। विस्तृत जानकारी मीरा हॉस्टल स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...