Wednesday, 31 October 2012

JANSAMPARK NEWS 31-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारीयों का जायजा
मैराथन रेस का होगा आयोजन
1 से 30 नवंबर तक आयोेजित होगें
 जिले में विभिन्न कार्यक्रम
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - प्रदेश का 57 वां स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आज गुरूवार को मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन  करेंगी। जिसकी तैयारीयों का जायजा स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने लिया।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आवश्यकतानुसार बोरी बंधान, फार्मपोंड, गेंबियन संरचना निर्माण कार्यो को जनभागीदारी से कराये जाने की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की जावेगी। इसी प्रकार हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनभागीदारी के माध्यम से किया जायेगा।
इसके साथ ही ग्राम में स्वच्छता एवं साफ सफाई कार्य हेतु शासन द्वारा बुरहानपुर संपूर्ण जिले को मर्यादा अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु चयनित किया गया है। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए 1 नवम्बर को ग्रामों में स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्य जनभागीदारी के साथ कराये जाने हेतु कुछ ग्रामों का चयन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर को दिये गये।
यह कार्यक्रम 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नियमित रूप से चलेगा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विकास खण्डवार ग्राम पंचायत और ग्रामवार मासिक कलेण्डर तैयार कर नोडल अधिकारीयों को यह कार्य कराने के निर्देश दिये है।
इसके साथ ही इस अवसर पर जल संरक्षण, बेटी-बचाओं, हरियाली महोत्सव, ग्राम स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण और बिजली अपव्यय रोकना, नशामुक्ति, मैराथन दौड़ सहित कई गतिविधियां होंगी।
आज नेहरू स्टेडियम पर होगा मुख्य कार्यक्रम:- जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमुख कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथी मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस होगी। कार्यक्रम का आयोजन मैराथन रेस से होगा। जिसकी जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया ने बताया कि मैराथन रेस सुबह 7 बजे हिन्दुस्तानी मस्जिद से प्रारंभ होकर गांधी चौक पर समाप्त होगी।
इसके बाद नेहरू स्टेडियम पर:- 
ऽ    प्रातः सुबह 10.25 मिनट पर मुख्य अतिथी का आगमन होगा। 
ऽ    प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान।
ऽ    प्रातः 10.40 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन।
ऽ    प्रातः 10.55 बजे प्रदेश के सर्वागिण विकास का संकल्प दिलाया जायेगा।
ऽ    प्रातः 11.00 बजे मध्य प्रदेश गान होगा।
ऽ    प्रातः 11.05 बजे से स्थानीय स्तर पर चयनित 4 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
ऽ    और प्रातः 11.30 बजे वन्देमातरम् एवं कार्यक्रम समापन होगा।
निरीक्षण के दौरान एडीशनल एस.पी.श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर और सीएसपी कमल मौर्य समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी मौजूद थें। 
क्र-2012/वर्मा
जिले में प्रारंभ होगी विडीयो कान्फ्रेसिंग
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा जिले के विकास में तीव्रता लाने और विकास के लिये जिले में संचालित समस्त योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित मॉनिटरिंग के लिये विडीयो कान्फ्रेसिंग सुविधा प्रारंभ की जा रही है। जिसका की शुभारंभ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी करेंगे।
    इसकी विस्तृत जानकारी देेते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर और स्वान के इंजिनियर बृजेश खातरकर ने बताया कि वर्तमान में विडीयो कान्फं्रेसिंग द्वारा खकनार ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है। जिसके माध्यम से कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत त्वरित रूप से खकनार ब्लॉक के अधिकारीयों से प्रत्यक्ष मॉनिटरिंग कर योजनाओं की प्रगति की फेस-टू-फेस समीक्षा कर सकेंगे। एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दे सकेगें।
क्र-2012/वर्मा
मनाया गया राष्ट्रीय संकल्प दिवस
जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिलाई शपथ
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी जिले में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने समस्त जिला अधिकारीयों और कर्मचारीयों को देश के सर्वागिण विकास राष्ट्रीय एकता, अखंडता, आपसी सौहार्द बनाये रखने और देश को प्रगति मार्ग पर अग्रसर कर उन्नती का मार्ग प्रशस्त करने में सहयोग प्रदान करने का संकल्प दिलाया।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, डी.आई.ओ. श्री दीपक बावस्कर समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा





JANSAMPARK NEWS 25-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
दो चरणों में आयोजित होगें राजस्व समस्या निवारण षिविर
12 षिविरों का होगा आयोजन
राजस्व प्रकरण का होगा तुरंत निपटारा
बुरहानपुर - ( 25 अक्टूबर ) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार आगामी 30 अक्टूबर से 3 जनवरी 2013 तक राजस्व समाधान प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये 12 राजस्व समाधान शिविरो का आयोजन किया जायेगा। दो चरणों में आयोजित होने वाले इन 12 शिविरों में 11 प्रमुख के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
जिसकी जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर मीना मिश्रा ने बताया कि शिविरों में नामान्तरण बंटवारा के अविवादित एवं विवादित प्रकरण, सीमांकन प्रकरण, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं का वितरण, संहिता की धारा 250 के अंतर्गत भूस्वामी और सरकारी पट्टेदारों के मामले, मार्गाधिकार तथा अन्य प्रायवेट सुखाचार संबंधी मामले, भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार संबंधी मामले, राजस्व मामलो विषयक शिकायतो का निराकरण, मध्य प्रदेश वास्थान दखलकर ( भूमिस्वामी अधिकारो का प्रदान किया जाना ) अधिनियम 1980 के प्रकरण, मध्य प्रदेश गामों में की दखल रहित भूमि ( विशेष उपबंध ) अधिनियम 1970 के प्रकरण, भू-अर्जन के निराकृत प्रकरणों में प्रतिकर वितरण की कार्यवाही और आबादी भूमि के हक प्रमाण पत्र वितरीत किये जायेगें।
प्रथम चरण 30 से 15 नवम्बर तक:- प्रथम चरण में राजस्व समाधान शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा जिसमें प्रथम चरण में तहसील बुरहानपुर में 30 अक्टूबर को तहसील कार्यालय बुरहानपुर में प्रातः 11 बजे, इसी प्रकार बुरहानपुर तहसील में शाहपुर में 8 नवम्बर को राजस्व निरीक्षक कार्यालय शाहपुर में प्रातः 11 बजे, नेपानगर तहसील  असीर 5 नवम्बर को धुलकोट पंचायत भवन में प्रातः 11 बजे, नेपानगर तहसील मंे 4 नवम्बर तहसील कार्यालय नेपानगर में प्रातः 11 बजे, खकनार में 12 नवम्बर को तहसील कार्यालय खकनार में प्रातः 11 बजे और खकनार तहसील में 15 नवम्बर को राजस्व निरीक्षक कार्यालय तुकईथड़ में प्रातः 11 बजे किया जायेगा।
द्वितीय चरण के शिविर:- इसी प्रकार द्वितीय चरण राजस्व समाधान शिविर का आयोजन इस प्रकार होगा बुरहानपुर में 4 दिसम्बर को तहसील कार्यालय बुरहानपुर में प्रातः 11 बजे, बुरहानपुर के शाहपुर 13 दिसम्बर को राजस्व निरीक्षक कार्यालय शाहपुर में प्रातः 11 बजे, नेपानगर के असीर में 17 दिसम्बर को धुलकोट पंचायत भवन में प्रातः 11 बजे, नेपानगर में 23 दिसम्बर को तहसील कार्यालय नेपानगर में प्रातः 11 बजे, खकनार में 27 दिसम्बर को तहसील कार्यालय खकनार में प्रातः 11 बजे और खकनार के तुकईथड़ में 3 जनवरी 2013 को राजस्व निरीक्षक कार्यालय तुकईथड़ में प्रातः 11 बजे किया जायेगा।
    प्रथम चरण के शिविरों में अनुभाग स्तर तक (नायाब तहसीलदार से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय) एवं द्वितीय चरण के शिविरों में जिला स्तर तक (नायाब तहसीलदार से कलेक्टर न्यायालय) के न्यायालयों द्वारा कार्य संपन्न किया जायेगा। अतः समस्त हितग्राहीयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ ले।
क्र-2012/वर्मा
कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया निलंबित
बुरहानपुर - ( 25 अक्टूबर ) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने एकीकृत बाल विकास सेवा के अंतर्गत श्री मिलीन्द पानपाटिल सहायक ग्रेड 3 को षासकीय कर्तव्यों के निष्पादन, वरिष्ठ के आदेषों की अवलेहना और मनमाने ढंग से षासकीय कार्य सम्पादन करने के कारण म.प्र.षासकीय सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह कार्यवाही कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान महिला बाल विकास विभाग के प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। निलंबन अवधि में श्री मिलिन्द पानपाटिल का मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बुरहानपुर षहरी क्रमांक-1 नियत किया गया है।
क्र-2012/वर्मा

Monday, 22 October 2012

JANSAMPARK NEWS - 22-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
काम नही करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्टेड- कलेक्टर श्री अवस्थी
सात दिनों में 85 आंगनवाड़ी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण करने के भी दिये निर्देश
साथ ही हेडक्वार्टर पर न रहने वाले पी.सी.ओ.पर सख्त कार्यवाही के लिये आदेश
नवम्बर माह से आयोजित होगंे अंत्योदय मेले एक ही छत के नीचे हितग्राहीयों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
बुरहानपुर - ( 22 अक्टूबर ) - निश्चित समय सीमा में निर्माण कार्य ना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा निश्चित की गई समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया जाता उन पर पेनल्टी करें। और अधिक शिथिलता पूर्वक कार्य कराये जाने पर उनके विरूद्ध ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही करने के भी आदेश दिये।
सात दिनों मंे करें 85 आंगनवाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला शशक्तिकरण को 30-30 आंगनवाड़ी केन्द्रों और तीन तहसीलदारों और दोनो ही एस.डी.ओ.को 5-5 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने आदेश देते हुए कहा कि समस्त 85 आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण प्रतिवेदन सात दिवसों में मेरे समक्ष प्रस्तुत भी करें।
31 अक्टूबर तक बांटे सभी छात्रवृत्ति:- इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्न्याण विभाग को 31 अक्टूबर तक सभी प्रकार की संपूर्ण छात्रवृत्तियां वितरीत करने के निर्देश भी दिये। एवं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग बच्चों को पेंशन देने के आदेश्ज्ञ भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये।
नवम्बर माह से आयोजित होगें अंत्योदय मेला:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी सभी जिला प्रमुखों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नवम्बर माह जिले में अंत्योदय मेलों का आयोजन होगा। जिसमें एक ही छत के नीचे जिले के समस्त पात्र हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
    जिसके सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले का स्वरूप वृद्ध हो और इसकी संपूर्ण जानकारी 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
राजस्व समाधान शिविरों का करें आयोजन:- समय सीमा की बैठक में जिले में राजस्व समाधान शिविरों का आयोजन जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने अधीक्षक भू अभिलेख को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर राजस्व के प्रकरणों को निपटाने के लिये जल्द ही जिले में राजस्व समाधान शिविरों का आयोजन करें। उसका कलेण्डर बनाकर जल्द ही उसका प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें।
अटल बाल मिशन को गंभीरता से देखें:- अटल बाल मिशन के कार्यो को गंभीरता से देखें यह निर्देश भी कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को दिये। उन्होनें कहा कि जिले के एक-एक कुपोषित बच्चें की मॉनिटरिंग करें एवं उनके माता-पिता से संवाद स्थापित कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलवायें।
    साथ ही उन्होनें महिला बाल विकास विभाग को एन.एस.सी वितरीत कराने और आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिती सुधारने के निर्देश भी दिये।
पी.सी.ओ.पर करें कार्यवाही:- समय सीमा की बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो ही जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी को हेडक्वार्टर में रहने वाले पी.सी.ओ. के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जिले के पी.सी.ओ.अपडाउन करने के बजाय अपने हेडक्वार्टर में रहे। ताकि ग्रामीण विकास का कार्य प्रभावित ना हो।
5 नवम्बर तक हो बोरी बंधान के कार्य:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में जिले के दोनो ही जनपद पंचायतों के सीईओ को अभियान चलाकर 5 नवम्बर तक विकास खंड क्षेत्र में बोरी बंधान का कार्य कराने के निर्देश दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि बोरी बंधान का कार्य सही स्थान पर आवश्यकता अनुसार किया जाये। एवं प्रत्येक स्टॉपडेमो में गेट लगाने का कार्य संबंधित निर्माण एजेन्सी जल्द से जल्द पूर्ण करें।
         इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जल्द से जल्द जिले कि विकेन्द्रीकृत योजना तैयार करके उसे ऑनलाईन अपलोड कराने, कन्या साक्षात्कार प्रोत्साहन अलाटमेंट जारी करने, राजस्व खसरे में उद्यानिकी फसलों कि एन्ट्री करने, कृषि उपज मंडी प्रांगण में बर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण करने, ब्लड बैंक की डे-टू-डे मॉनीटरिंग करने, शराब की दुकानों से होर्डिंग्स हटाने और पी.जी.आर के प्रकरणों का सात दिवसो में निराकरण करने के निर्देश भी समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारीयों को दिये।
    बैठक में अपर कलेक्टर. श्री पी.आर.कतरौलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर मीना मिश्रा, एसडीएम सूरज नागर और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

Tuesday, 16 October 2012

JANSAMPARK NEWS-15-10-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के दौरे पर रहेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - ( 15 अक्टूबर ) - स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के दौरे पर रहेगी वह भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस से 5.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस प्रातः 10.30 बजे ग्राम धामनगांव मंे समग्र ग्राम विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। जिसके पश्चात श्रीमती चिटनीस शाम 5 बजे ग्राम भोटा मंे सेतु निगम द्वारा निर्मीत पुलिया का भूमिपूजन करेगी।
क्र-2012/वर्मा
पशु चिकित्सा विभाग की गोपाल पुरस्कार योजना में पशु पालक ले भाग
बुरहानपुर - ( 15 अक्टूबर ) - मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री की विशेष योजना के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की गौवंशीय पशुओं के पालक को बढ़ावा देने तथा अधिक दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये शासन ने यह योजना प्रस्तावित की है। इस योजना का प्रथम वर्ष में पूर्ण सफल होकर द्वितीय वर्ष में भी सफलता की ओर अग्रसर है। इस योजना कें अंतर्गत पशु पालकों को अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध होगा। और भारतीय नस्ल की देशी गायों के दुग्ध उत्पादन में तथा गौवंशीय पशुओं की संख्या बढ़ोत्री होगी। उप संचालक डॉ. श्री एम.के.सक्सेना पशु चिकित्सा सेवाएं ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा यह योजना सभी के पशु पालकों के लिये है जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय हो तथा उनका दुग्ध उत्पादन लगभग 4 लीटर से अधिक होना अनिवार्य है वह प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
यह योजना पूर्णत निःशुल्क है प्रतियोगी आवेदन फार्म भरकर अपनी गायों से संबंधित जानकारी दे सकते है। यह योजना ब्लॉक स्तर, जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर आयोजित है।
ये है पुरस्कार राशि:- ब्लॉक स्तर पर प्रथम पुरस्कार की राशि 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 7500 और तृतीय पुरस्कार 5 हजार के होगें। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये के होगें। इसके साथ ही सात्वना पुरस्कार प्रत्येक 5 हजार रूपये के होगें। और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये के होगें। तथा सात्वना पुरस्कार 10 हजार रूपये होगें।
सभी के लिये समिति का गठन अनिवार्य होगा समिति जो निर्णय लेगी वह सर्वमान्य और अंतिम होगा प्रतियोगिता के लिये पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है। उप संचालक डॉ.श्री एम.के.सक्सेना पशु चिकित्सा सेवाएं ने सभी पशु पालक भाईयों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर योजना को सफल बनायें और पुरस्कारों का लाभ प्राप्त करें।
क्र-2012/वर्मा




काम ना करने वाले सचिवो के खिलाफ करे सख्त कार्यवाही
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सीईओ जनपद पंचायतों को दिये निर्देश
मर्यादा अभियान की समीक्षा
जिला अधिकारीयों को चौपाल लगाकर समग्र स्वच्छता के प्रति आम नागरिको को जागरूक करने के दिये निर्देश
साथ ही कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को अभियान चलाकर मूल्याकंन करने के भी दिये आदेश
बुरहानपुर - ( 15 अक्टूबर ) - जो भी सचिव शासकीय कार्य करने में अनियमितता बरतते हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के दोनो ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये। उन्होनें कहा कि शासकीय निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता ना किया जाये। जितने भी निर्माण कार्य हो वे मजबूत और गुणवत्तापूर्ण हो।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने शासकीय योजना के तहत लाभ लेते हुए निर्माण कार्य के लिये राशि मिलने के पश्चात निर्माण कार्य ना करने वाले एवं शासकीय धनराशि का दुरूपयोग करने वाले हितग्राहीयों के खिलाफ भी कठोर व पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश भी जिले के दोनो ही सीईओ जनपद पंचायतों को दियें।
-:मर्यादा अभियान की कि समीक्षा:-
कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलें में खुले में शौच की कुप्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे राज्य शासन के मर्यादा अभियान की भी समीक्षा की। उन्होनें अधिकारीवार मर्यादा अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारीयों द्वारा सप्ताह में किये गये दौरों, लगाई गई चौपालों और उनके परिणामों की समीक्षा की।
लगभग आधा घंटे चले मर्यादा अभियान के समीक्षा सेक्शन में कलेक्टर श्री अवस्थी ने 10 जिला अधिकारीयों से उनके द्वारा किये गये दौरों की समीक्षा की। साथ ही इस मौके पर उन्होनें समस्त जिला अधिकारीयों को मर्यादा अभियान के अंतर्गत स्वैच्छा से लिये गये ग्रामों में जाकर वहां चौपाल लगाने, गलियो-गलियों में घूमकर ग्रामीणजनों को शौचालय से होने वाले लाभ और ना होने पर होने वाली हानि की जानकारी देने एवं ग्रामीणजनों को शौचालय बनाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये।
उन्होनें जिले के दोनो ही सीईओ जनपदों को सप्ताह में दो-दो दिन अलग-अलग ग्रामों का दौरा करने और चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दियें। उन्होनें कहा कि आप लोग अपने नेटवर्क का उपयोग करें। रोजगार सहायकों को इसमें जोडे़ और प्रभावी कार्य करें। ताकि मर्यादा अभियान के कार्य में तेजी आये।
-ः दुर्गा पांडालों पर लगावायें तम्बाखू निषेध वाले पोस्टर:-
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में पोस्टर लगाने के आदेश दिये। साथ ही नवरात्रि के दौरान शहर के दुर्गा पांडालों में भी तम्बाखू निषेध के पोस्टर लगावाने के निर्देश दिये। जिसमें तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामों और मानव शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी हो।
आंगनवाड़ी केन्द्रों का करें निरीक्षण:-
सुरजने के 51 पौधें बडे़ करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का करेगें सम्मान
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के आदेश दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि जिले की प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुरजनें के पौधों या बीज का रोपण कराया जायें। जिसके लिये विधीवत लिटरेचर बनाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों में भिजवाया जाये।
इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने अपने द्वारा रौपे गये सुरजने के पौधों को 5 फीट लंबा करने वाले ग्रामीणजनों को 51 रूपये और 51 सुरजने के पौधों को 5 फीट तक लंबा कराने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 501 रूपये की सम्मान राशि एवं प्रशंसा पत्र देने के निर्देश भी दिये।
-: अभियान चलाकर करें मूल्यांकन:-
इसके साथ ही टीएल बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को अभियान चलाकर जिले में हो रहे निर्माण कार्यो के मूल्यांकन कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आपके पास उपयंत्रियों का इतना बड़ा अमला है तो मूल्यांकन करने में देर क्यों।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जल्द से जल्द जिले कि विकेन्द्रीकृत योजना तैयार करके दो दिनों के भीतर जमा कराने, जन शिकायत के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने, नगर निगम आयुक्त को 18 अक्टूबर को बचे हुए हाथ ठेला चालकों को रोजगार कार्ड वितरीत करने के लिये कार्यक्रम आयोजित करने, जिला पशु चिकित्सा विभाग को गोपाल पुरस्कार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, सीईओ जनपद पंचायतों को ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण के लिये जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने, एक सप्ताह के भीतर खकनार में स्वान के द्वारा विडीयो कान्फ्रेसिंग का कार्य प्रारंभ करने, जिले में बन रही 13 ई-पंचायतों के कार्य में तेजी लाने और जिले के दोनो ही सीईओ जनपद पंचायतों को सर्व शिक्षा अभियान कि मानिटरिंग करने और सीएमओ नेपानगर को प्रसुति सहायत के सही केस बनाकर प्रस्तुत करने के भी सख्त निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर मीना मिश्रा, एसडीएम सूरज नागर व जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा
लोनी में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस
स्वच्छता प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्कूली छात्रों से किया संवाद
पढ़ाया समग्र स्वच्छता का पाठ
बुरहानपुर - ( 15 अक्टूबर ) - आज सोमवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर लोनी में अंतराष्टीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। स्काउट एवं गाईड, यूनिसेफ और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतराष्टीय हाथ धुलाई के अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने स्कूली छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें समग्र स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
इस मौके पर उन्होनें स्कूली छात्रों को हाथ धोने से होने वाले फायदों और ना धोने से होने वाली बिमारीयों की जानकारी भी दी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान देवी मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर स्कूल के स्काउट एवं गाईड के छात्रों ने विधीवत् हाथ धोने की प्रक्रिया का डेमो भी दिया।
इस अवसर पर स्कूल द्वारा स्वच्छता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर से अनिल पवार ने स्कूली छात्र-छात्राओं से समग्र स्वच्छता पर आधारित सामान्य प्रश्न भी पूछें। एवं कलेक्टर श्री अवस्थी और कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानिय जनप्रतिनिधीयों ने सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को दैनिक उपयोग में आने वाले स्वच्छता की वस्तुऐ जैसे कोलगेट, डेटोल साबुन, हैण्ड टॉवेल, नेल कटर, टूथपेस्ट आदि देकर प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, सरपंच श्रीमती सुधाबाई महाजन, उपसरपंच मनोज महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधी और स्कूल के सम्मानित शिक्षक उपस्थित थें।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा





JANSAMPARK NEWS 16-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नवरात्री मे आयोजित पण्डालो एवं अन्य समारोहो के दौरान तम्बाकू उत्पादो के विज्ञापनो पर प्रतिबंध
जन जागरूकता के लिये वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का करायें आयोजन

बुरहानपुर - ( 16 अक्टूबर ) - वर्तमान में तम्बाकू उत्पादो का सेवन एक महामारी के रूप मे उभरा है। भारत मंे तंबाकू के सेवन से प्रतिवर्ष 8 लाख की मृत्यु हो रही है। भारत में बीमारियो की रोकथाम एवं इलाज में होने वाले खर्चे का 40 प्रतिशत तम्बाकू से होने वाली बीमारियो के इलाज पर खर्च होता है। विभिन्न माध्यमो एवं उत्सवो मंे तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियो मंे से प्रमुख मुॅह का कैंसर फेफडे का कैंसर टी.बी. इत्यादि प्रमुख है ।
         विभिन्न माध्यमो एवं उत्सवो मंे तम्बाकू उत्पादो के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापनो के कारण तम्बाकू के उपभोग को बढावा मिलता है। विभिन्न सर्वे के अनुसार इन विज्ञापनो से तम्बाकू उत्पादो की बिक्री बढती है। जिसके लिये भारत शासन व्दारा एक अधिनियम बनाया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत शासन द्वारा 2003 मंे तम्बाकू उत्पादो के उपभोग को हतोत्साहित करने हेतु सिगरेट एवं अन्य तम्बाखू उत्पाद अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम की धारा 5 के अनुसार तम्बाकू उत्पादो के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर रोक लगाई गई है। अप्रत्यक्ष विज्ञापनो के अंतर्गत विभिन्न उत्सवो में स्पॉन्सरशिप, सेरोगेट विज्ञापन इत्यादि है ।
       जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी व्दारा निर्देश दिये गये कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न आयोजको व्दारा नवरात्रि के समय दुर्गा उत्सव पण्डालो, गरबा पण्डालो इत्यादि मंे तम्बाकू उत्पादो के विज्ञापन तथा विभिन्न प्रतियोगिताए, मनेारंजन कार्यक्रम आदि हेतु इन उत्पादो मे तम्बाकू के बैनर एवं स्पॉन्सरशिप स्वीकार नही की जावेगी। इस तरह के अत्यक्ष विज्ञापनो से तम्बाकू के उत्पादो का प्रचार होता है, जो की जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। साथ ही यह तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 5 का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त पंडाल एवं आयोजन स्थलो पर तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत धूम्रपान प्रतिबंधित है ।
       यदि कोई दुर्गा उत्सव समिति, पण्डालो ,गरबा पण्डालो इत्यादि व्दारा तंबाकू उत्पादो के विज्ञापन के पोस्टर, बैनर या किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार करता हुआ पाया जाता है तो उनके विरूध्द अधिनियम के अनूसार पुलिस विभाग व्दारा उचित कार्यवाही की जावेगी समस्त नवरात्री समारोह, गरबा समारोह इत्यादि के आयोजको का यह कर्तव्य है कि वे अपने आयोजनों के दौरान तम्बाकू उत्पादको के स्पॉन्सरशिाप तथा विज्ञापन इत्यादि स्वीकार न करे आयोजन स्थल पर धूम्रपान को पूर्णतः प्रतिबंधित करे। साथ ही आयोजन के दौरान आने वाले लोगो को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो के संबंघ मंे जानकारी देने हेतु विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियॉ जैसे तम्बाकू विरोधी प्रतियोगिताओ जैसे वाद-विवाद पोस्टर प्रतियोगिताये इत्यादि का आयोजन करे।  
क्र-2012/वर्मा
पशु चिकित्सा विभाग की गोपाल पुरस्कार योजना में पशु पालक ले भाग
बुरहानपुर - ( 16 अक्टूबर ) - मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री की विशेष योजना के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की गौवंशीय पशुओं के पालक को बढ़ावा देने तथा अधिक दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये शासन ने यह योजना प्रस्तावित की है। इस योजना का प्रथम वर्ष में पूर्ण सफल होकर द्वितीय वर्ष में भी सफलता की ओर अग्रसर है। इस योजना कें अंतर्गत पशु पालकों को अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध होगा। और भारतीय नस्ल की देशी गायों के दुग्ध उत्पादन में तथा गौवंशीय पशुओं की संख्या बढ़ोत्री होगी। उप संचालक डॉ. श्री एम.के.सक्सेना पशु चिकित्सा सेवाएं ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा यह योजना सभी के पशु पालकों के लिये है जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय हो तथा उनका दुग्ध उत्पादन लगभग 4 लीटर से अधिक होना अनिवार्य है वह प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
यह योजना पूर्णत निःशुल्क है प्रतियोगी आवेदन फार्म भरकर अपनी गायों से संबंधित जानकारी दे सकते है। यह योजना ब्लॉक स्तर, जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर आयोजित है।
ये है पुरस्कार राशि:- ब्लॉक स्तर पर प्रथम पुरस्कार की राशि 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 7500 और तृतीय पुरस्कार 5 हजार के होगें। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये के होगें। इसके साथ ही सात्वना पुरस्कार प्रत्येक 5 हजार रूपये के होगें। और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूपये और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये के होगें। तथा सात्वना पुरस्कार 10 हजार रूपये होगें।
सभी के लिये समिति का गठन अनिवार्य होगा समिति जो निर्णय लेगी वह सर्वमान्य और अंतिम होगा प्रतियोगिता के लिये पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है। उप संचालक डॉ.श्री एम.के.सक्सेना पशु चिकित्सा सेवाएं ने सभी पशु पालक भाईयों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर योजना को सफल बनायें और पुरस्कारों का लाभ प्राप्त करें।
क्र-2012/वर्मा 


Friday, 12 October 2012

B- JANSAMPARK NEWS 12-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
तुलावटी एवं हम्मालों की बैठक संपन्न
बुरहानपुर - ( 12 अक्टूबर ) - प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हम्माल एवं तुलावटी योजना के संबंध में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे रेणुका अनाज मंडी प्रांगण में मंडी भारसाधक अधिकारी, मंडी सचिव और मंडी निरीक्षक द्वारा मंडी समिति में कार्यरत तुलावटी एवं हम्मालो की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें मुख्यमंत्री हम्माल तुलावटी योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी गई। जिसमें छात्रवृत्ति, विवाह सहायता, प्रसुति सहायता, दुर्घटना लाभ और चिकित्सा लाभ तथा मंडी प्रांगण में कार्य करते हुए दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाने वाली सहायताओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। इसके साथ ही हम्माल एवं तुलावटीयों से इलेक्टानिक तौल कांटो की बांट रखकर नियमित रूप से बार-बार चेक करने की समझाईश भी दी गई।
मंडी भारसाधक अधिकारी श्री सूरज नागर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष में उपरोक्त योजनाओं में मंडी द्वारा 32 हितग्राहीयों को 68715 रूपये की राशि का लाभ दिया गया है। भविष्य में भी पात्रतानुसार लाभ दिया जायेगा। इसके साथ ही किसानों से भी अपील की गई है कि अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाकर ही विक्रय करें सही तौल एवं उचित मूल्य का लाभ उठाये।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 12-10-12






जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
ग्राम पंचायत सचिव के पदों के लिये 30 तक आवेदन आमंत्रित  
बुरहानपुर-( 12 अक्टूबर )- जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा जिले में ग्राम पंचायत सचिवों केे 9 रिक्त पदों के लिये रोस्टर के अनुसार पदपूर्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। योग्यता पूर्ण करने वाले आवेदक 30 अक्टूबर तक जिला पंचायत बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा करा सकते है।
आवेदन करने के लिये आवेदन कर्ता का बुरहानपुर जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। एवं आवेदक 10$2 ( हायर सेकेण्डरी ) में 65 प्रतिशत प्राप्तांक होना चाहिए और विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ( यू.जी.सी.) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्व विद्यालय अथवा मुक्त विश्व विद्यालय का कम्प्यूटर डिग्री और डिप्लोमा परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिये आवेदक जिला पंचायत के सूचना पटल से जानकारी ले सकते है। और आवेदन फार्म ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद से डाउनलोड भी कर सकते है।
7 अनारक्षित और 2 अनुसूचित जनजाति के है पद:- जिला पंचायत द्वारा सचिव के 9 पदों के लिये आमंत्रित किये गये आवेदन पत्र में 4 पद अनारक्षित पुरूष, 2 अनारक्षित महिला एवं 1 पद अनारक्षित विकलांग के लिये है। वही अनुसूचित जनजाति पुरूष के लिये 1 पद और 1 अजजा महिला के लिये आरक्षित है।
क्र-2012/वर्मा
निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक 16 को
बुरहानपुर-( 12 अक्टूबर ) - जिले में संचालित निर्मल भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा के उदे्दश्य से आगामी 16 अक्टूबर को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह समीक्षा बैठक दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होगी। जिसकी विस्तृृत जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने बताया कि बैठक में निर्मल भारत अभियान व मर्यादा अभियान तथा प्रस्तावित निर्मल ग्राम की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

Thursday, 11 October 2012

JANSAMPARK NEWS 11-10-12




                                                                                         जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
बुरहानपुर वासी करेंगे शिव काशी के दर्शन
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 32 तीर्थ यात्री करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन
महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने, हरी झंडी दिखाकर स्पेशल बस को किया रवाना
राजस्थानी भवन में गूंजे हर-हर शिव के जयकारे

बुरहानपुर-( 11 अक्टूबर )- त्रिनेत्रधारी भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजे ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ के दर्शन की महिमा अपार है। ऐसे ही भोल भंडारी शिव शंकर के दर्शन के लिये बुरहानपुर से बुधवार रात 8.30 बजे 32 तीर्थयात्री स्पेशल बस से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिये रवाना हुए। बुरहानपुर जिले से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत काशी के लिये बस से इंदौर जाकर गुरुवार को सुबह 9 बजे स्पेशल ट्रेन से काशी के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर बस को नगर निगम की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि विश्व के प्राचीनतम नगरों में से एक काशी विश्वनाथ है। भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजे तीर्थस्थल शिव काशी को देश की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। जो जाह्नवी नदी के तट पर बसा हुआ है। यह हिंदू धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है।
काशी की यात्रा के लिये अपने घर के बुजुर्गाे को विदा करने आये परिजनों के चेहरों पर भी इस बात की खुशी साफ झलक रही थी आर्थिक रूप से कमजोरी के बावजूद प्रदेश शासन की इस सराहनीय पहल से उनके घर के बुजुर्ग भी तीर्थयात्रा का लाभ उठा पा रहे है। तो दूसरी ओर शिव धाम के लिये जाने वाले बुजुर्ग भी काफी खुश थे। इस अवसर पर एसडीएम सूरज नागर ने स्वरचित कविता चलो काशी, चलो काशी का वाचन किया।
भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु रवाना:- विश्वनाथ के धाम के लिये तीर्थयात्री जय जय शिव, हर-हर शिव, बम बम भोले के जयकारो के बीच रवाना हुए। इस अवसर पर संपूर्ण राजस्थानी भवन परिसर हर हर शिव, शिव शंकर के जयकारो से गंूज उठा। जिले से शिव धाम के दर्शन के लिये रवाना हो रहे जिले के तीर्थयात्रियों कि बिदाई जिला प्रशासन द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप कुमकुम तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर और आरती उतारकर की गई।
इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण मे रवाना हो रहे जिले के 32 तीर्थयात्रियों के चेहरो पर भी अलौकिक तेज के साथ ही अपार उत्साह देखने को मिला।
2 अनुरक्षक भी हुए रवाना:- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत शिवकाशी के लिये रवाना हुए 32 तीर्थयात्री के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 2 अनुरक्षक सुरक्षा की दृष्टि से जत्थे के साथ रवाना हुए है।
मंगलमय यात्रा की कि कामना:- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिये रवाना हुए तीर्थयात्रीयों को बिदाई देने आये महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, एसडीएम सूरज नागर, पार्षद अनिल भोसले, पूर्व महापौर अतुल पटेल, जनप्रतिनिधी मुकेश शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी और नगर निगम उपायुक्त श्री शुक्ला ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी बिदाई देते हुए उनकी सुखमय यात्रा की कामना की।

धन्य है यह शासन का यह प्रयास:- तीर्थयात्रा के लिये रवाना हो रहे तीर्थयात्रियों ने शासन की सराहनीय पहल की खुले मन से प्रशंसा की। तीर्थयात्रियों ने कहा कि सरकार की इस योजना और ईश्वर की कृपा से ही हमें तीर्थयात्रा का अवसर मिला है।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा

Tuesday, 9 October 2012

JANSAMPARK NEWS 09-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2013
बुरहानपुर - ( 09 अक्टूबर ) - भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश की मतदाता सूची के लिये विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है। इस मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अक्टूबर 2012 को प्रदेश के सभी 53194 मतदाता केन्द्रों और विहित स्थलों पर किया गया।
जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मंे शामिल नही है वे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये फार्म नं. 6 भरकर पासपोर्ट साईज के 2 फोटो, निवास स्थान का प्रुफ के साथ मतदाता अपने निवास स्थल के क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को मतदान केन्द्र पर देकर अपना नाम जुड़ावे। जो मतदाता सूची प्रकाशित की जावेगी उस मतदाता सूची में नाम शामिल है उनके बारे में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह आपत्ति भी संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को प्रस्तुत की जा सकती है।
मतदाता सूची में कोेई प्रविष्टि जैसे नाम, उम्र इत्यादि त्रुटिपूर्ण हो तो वह भी वहां फार्म नं.6 भरकर त्रुटि सुधरवाने की कार्यवाही हेतु लेबल अधिकारी (बीएलओ) को दे सकते है। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल उनमें से यदि किसी मतदाता ने अपना स्थान विधानसभा, शहर और जिला बदल लिया है तो ऐसे मतदाता भी पुराने स्थान से नाम हटाने के लिये फार्म नं.7 तथा नवीन स्थान पर नाम जोड़ने के लिये फार्म नं.6 भरकर निवास स्थान के मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्र पर देकर नाम जोड़ने और हटाने की कार्यवाही कर सकते है।
यह अभियान 01 अक्टूबर 2012 से 31 अक्टूबर 2012 तक चलेगा। इस दौरान मतदान केन्द्र के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने मतदान केन्द्र पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही करेगें। प्रदेश के सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध है कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही हो तो मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये फार्म भरकर तथा पासपोर्ट साईज के 2 फोटो तथा पता का निवास प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए उपलब्ध कराये। फार्म देने पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से पावती प्राप्त करने के साथ बी.एल.ओ. का नाम, मोबाईल नं तथा मतदान केन्द्र के नाम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ली जाये ताकि आवेदन के उपर निर्णय की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो। पढे़-लिखे मतदाता जो इंटरनेट की सुविधा का उपयोग कर सकते है वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर ऑनलाईन रजिस्टेªशन की सुविधा की सुविधा के तहत नाम जोड़ने, हटाने और नाम संसोधन के लिये ऑनलाईन फार्म भर सकते है। सभी पढे़-लिखे नव युवकों इंटरनेट की सुविधा वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाईट पर दी गई इस सुविधा का उपयोग घर बैठ कर नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकते है। जिन मतदाताओं द्वारा नाम जोड़ने, हटाने और संसोधन के लिये बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को फार्म दिये गये है। उसकी स्टेटस की जानकारी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर म्सबजवतंस त्वससे.सपेज व िबसंपउ - व्इरमबजपवदे की विन्डो खोल कर देख सकेगें। प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर 18 » की जनसंख्या लगभग 4 करोड़ 55 लाख है। मतदाता सूची में अभी तक नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे होने का अनुमान है। छूटे हुए मतदाताओं में अधिकतर युवा मतदाता सूची में जोड़ने के लिये आगे आए। जिन व्यक्तियों की उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की होने वाली है उन्हें भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की पात्रता आ गई है। वे भी 1 अक्टूबर 2012 से चलने वाले अभियान में अपना नाम शामिल कराने के लिये फार्म नं.6 भरकर 2 फोटो तथा निवास स्थान का जो भी प्रूफ उपलब्ध है क्षेत्र के संबंधित बी.एल.ओ. को मतदान केन्द्र पर दे सकते है। अतः ऐसे युवाओं से विशेष अनुरोध है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करावे। प्रदेश में जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल है उनमें से अभी तक लगभग 98.85 प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में शामिल है। शेष मतदाताओं के फोटो मतदाता सूची में शामिल नही है वे अपनी 2 फोटो फार्म के साथ संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध करावाये। ताकि उनका फोटो भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। आपके क्षेत्र का बीएलओ कौन है इसकी जानकारी के लिये जिले के कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेब साईट पर दायी तरफ बी.एल.ओ. विन्डो दी गई है उसे खोलकर अपने क्षेत्र के बीएलओ का नाम, मोबाईल नंबर और मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मतदाता सूची में नाम शामिल है या नही यह जानने के लिये आपके क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. के पास मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। उस सूची में नाम देख सकते है। जो इंटरनेट की सुविधा का उपयोग कर सकते है। ऐसे मतदाता घर बैठे भी मतदाता सूची में नाम शामिल है या नही नाम देखने के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाईट पर वोटरलिस्ट विन्डो क्लिककर क्षेत्र की मतदाता सूची की खोलकर देख सकते है।
जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो यदि उनकी मृत्यु हो गई हो गई हो तो उनके परिवार वाले या मोहल्ले वालो से भी अनुरोध है कि वे इस आशय की जानकारी बी.एल.ओ. को उपलब्ध करावे। पढे़-लिखे परिवार जो इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर सकते है। वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाईट पर ऑनलाईन फार्म नं.7 भरकर मृतकवालो के नाम हटाने के लिये आवेदन कर सकते है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम:- मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 01/10/2012, दावे आपत्ति प्राप्त करने का समय 01/10/2012 से 31/10/2012 तक, मतदाता सूची का ग्राम सभा, लोकल बाडीज, रिजनल वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक आदि में दिनांक 06/10/2012 से 09/10/2012 में बी.एल.ओ. द्वारा वाचन किया जायेगा। उस समय मतदान केन्द्र के मतदाताओं से अनुरोध है कि वे वाचन के समय उपस्थित रहकर अपना नाम होने या ना होने की जानकारी प्राप्त करें। बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेबल एजेन्ट (बीएलओ) के साथ 7, 14 और 21 अक्टूबर 2012 को अभियान चलाकर दावे आपत्ति प्राप्त करेगे। जब अभियान के समय बी.एल.ओ. आते है तो उस समय फार्म बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराया जा सकता है। प्राप्त दावे आपत्ति का निराकरण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 01 दिसम्बर 2012 तक करेगें। दिनांक 05 जनवरी 2013 की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अतः अनुरोध है कि अधिक से अधिक सभी मतदाता सूची में नाम शामिल होने तथा नाम सही करवाने के लिये आगे आकर 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची बनवाने में भागीदारी बनें।

JANSAMPARK NEWS 08-10-2012

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
अवैध उत्खनन पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने खनिज अधिकारी को लगाई फटकार
अपर कलेक्टर को दिये निर्देश शोकाज नोटिस करें जारी
साथ ही टीएल बैठक में सभी अधिकारीयों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प
कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिलाई शपथ
अन्य महत्वपूर्ण विषयों की भी हुई समीक्षा
बुरहानपुर - ( 08 अक्टूबर ) - जिले में हो रहे अवैध उत्खनन और उस पर खनिज विभाग की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला खनिज अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होनें अपर कलेक्टर को खनिज अधिकारी के विरूद्ध शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में खनिज अधिकारी को सख्त आदेश देते हुए कहा कि जब जिले के राजस्व अधिकारी अवैध उत्खनन के प्रकरण बनाकर प्रस्तुत कर रहे है। तो खनिज विभाग के द्वारा क्यों अवैध उत्खनन पर लगाम कसने के लिये बड़ी और प्रभावी कार्यवाही क्यों नही की जा रही है। साथ ही उन्होनें खनिज अधिकारी को कोई भी ऐसा काम ना करने के निर्देश दिये कि जिससे शासन की छबि धूमिल हो।
बेटी बचाओं की दिलाई शपथ:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्वकार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारीयों को बेटी बचाओं अभियान के तहत बेटी को बचाने, उसका सम्मान करने और भू्रण लिंग परीक्षण का विरोध कर समाज में इसे बंद कराने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को कार्यालयीन संकल्प दिलाने के लिये शपथ पत्र एवं हस्ताक्षर पत्र भी वितरीत किये गये।
31 अक्टूबर तक जमा कराये बहु विकलांगो के फार्म:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को 31 अक्टूबर तक अपने-अपने विकासखंडो में बहु विकलांग हितग्राहीयों के आवेदन पत्र भरवाकर सामाजिक न्याय विभाग में जमा कराने के निर्देश दिये। ताकि उन्हें राज्य शासन की महत्वपूर्ण निरामय योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।
इस सप्ताह पूरे एक दिन भ्रमण में रहे अधिकारी:- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारीयों को मर्यादा अभियान के तहत पूरे एक दिन इस अभियान के तहत गोद लिये गांव के दौरे पर रहने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अधिकारी गांव में पूर्व सूचना देने के बाद ही गांव में जायें। और रात्रि विश्राम भी गांव में करें। और चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों को शौचालय बनाने के प्रति प्रेरित करें और उसका महत्व भी बतलायें। इसके साथ ही उन्होनें सभी अधिकारीयों को ग्रामीणों को प्रेरक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म दिखानें के निर्देश भी दिये।
    बैठक में उन्होनें कहा कि सभी जिला अधिकारीयों के दौरे कि समीक्षा आगामी टीएल बैठक में अधिकारीवार की जायेगी। और मर्यादा अभियान के इन दौरो पर समीक्षा का एक अतिरिक्त सेशन बैठक में रखा जायेगा।
15 दिवसों में पंचायत भवनों का निर्माण कार्य करें प्रारंभ:- जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवनों की स्थिती जिर्ण-शीर्ण हो गई है। वहां का प्रस्ताव तत्काल बनाकर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के दोनो ही जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों को दियें। उन्होनें कहा कि जिस स्थान पर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जायेे। वहां पूर्व में ही यह सुनिश्चित करा लिया जाये कि पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो। एवं कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 15 दिवसों में प्राप्त कर जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी उन्होनें दिये।
एक सप्ताह के भीतर वितरीत करें वनाधिकार पट्टें:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जनपद पंचायत खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में लंबित पडे़ वनाधिकार के पट्टों का वितरण सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें सामुदायिक दाबो के प्रकरण की संख्या बड़ाने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारीयों को दिये।
24 स्थानों पर खुलेगें आवासीय ब्रिज कोर्स:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सीईओ जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द जिले में स्थान चिन्हित कर आवासीय ब्रिज कोर्स प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इसके साथ ही जल्द से जल्द आवासीय ब्रिज कोर्स के लिये स्वयं सेवको की चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्देश देने के साथ ही शासकीय परिसरों में आवासीय ब्रिज कोर्स प्रारंभ कराने की बात भी कही।
एसडीओ करें तहसील न्यायालयों का निरीक्षण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो ही अनुविभागीय दंडाधिकारीयों को अधीनस्थ तहसील न्यायालयों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि दोनो ही एसडीओ तहसील न्यायालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि न्यायालयों में नये नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है या नही और इसके तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहे है या नही।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जल्द से जल्द जिले कि विकेन्द्रीकृत योजना तैयार करने नगर निगम आयुक्त को 12 अक्टूबर को 1 बजे बचे हुए हाथ ठेला चालकों को रोजगार कार्ड वितरीत करने के लिये कार्यक्रम आयोजित करने, जिला पशु चिकित्सा विभाग को गोपाल पुरस्कार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने, दोनो ही जनपद सीईओ को पंच परमेश्वर योजना के कार्यो में तेजी लाने, एलडीएम को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत आयोजित होने वाले शिविरो में उपस्थित रहने और सीएमओ नेपानगर को प्रसुति सहायत के सही केस बनाकर प्रस्तुत करने के भी सख्त निर्देश दिये।
    बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर मीना मिश्रा, एसडीएम जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र/2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 07-10-2012

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गठित किये 2 पर्यवेक्षक दल
दलों ने किया 35 आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण
जिन केन्द्रों में पायी अनियमितता उनको जारी होगा शोकाज नोटिस-श्री गफ्फार
बुरहानपुर - ( 07 अक्टूबर ) - जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन के उदे्दश्य से कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा दिये गये सख्त निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा 2 पर्यवेक्षको दल बनाकर एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहपुर के 35 आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण शनिवार को कराया गया।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री अब्दुल गफ्फार ने बताया कि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के लिये 2 पर्यवेक्षक दल बनाकर शासकीय वाहन से शाहपुर परियोजना के दर्यापुर सेक्टर और शाहपुर सेक्टर के 35 आंगनवाड़ी केन्द्रों में औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण दलो ने प्रत्येक पर्यवेक्षको एक-एक ग्राम अथवा वार्ड आवंटित कर उसमें संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कराया गया।
यह पायी विसंगतिया:- शाहपुर परियोजना की 35 आंगनवाड़ी केन्द्रो में हुए औचक निरीक्षण में पायी गई विसंगतियों और कमीयों की जानकारी देते हुए श्री  ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 1 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 3 आंगनवाड़ी सहायिका बगैर सूचना के कर्तव्यों से अनुपस्थित पायी गई वही 9 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थितीयां कम पायी गई। साथ ही 14 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के वृद्धि निगरानी रजिस्टर अपूर्ण पाये गये। और 22 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हितग्राहीयों की सूची चस्पा की नही पायी गई। इतना ही नही 1 आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता यूनिफार्म में नही पायी गई। और 28 आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन भी समय सारणी अनुसार नही पाया गया है।
दिया जायेगा शोकाज नोटिस:- जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना श्री गफ्फार के मागदर्शन में किये गये औचक निरीक्षण में पायी गई त्रुटियों के लिये विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिकाओं के विरूद्ध विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जा रहे है।
    उन्होनें कहा कि औचक निरीक्षण अभियान जिले में सतत् जारी रहेगा। और इसमें आंगनवाड़ी के समयबद्ध संचालन, पोषण आहार वितरण, बच्चों की वृद्धि निगरानी तथा सुरजना रोपण की समीक्षा भी की जायेगी।
 क्र-2012/सुनील वर्मा

Saturday, 6 October 2012

JANSAMPARK NEWS 6-10-12







जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 281 जायरीन करेगें ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत
महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने, हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना
ख्वाजा की दरगाह पर मांगेंगे अमन-चेन की दुआ
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 281 जायरीन रवाना
बुरहानपुर-( 06 अक्टूबर )-  ख्वाजा अपने दरबार में जिसे बुलाना चाहते हैं वही जाकर उनके दरबार में दस्तक देने जाता है। ऐसे ही मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत नसीब के धनी जिले के 281 जायरीन बुरहानपुर से प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी लगाने के लिए शनिवार को स्पेशल ट्रेन से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिले में प्रथम चरण की इस तीसरी तीर्थ यात्रा के लिए जा रही तीर्थदर्शन स्पेशल ट्रेन को नगर निगम बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर अजमेर शरीफ के लिये रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि अजमेर शरीफ मुस्लिम धर्म के एक प्रमुख तीर्थ में शामिल है।
इतना ही नही कौमी एकता की मिसाल बन रही इस मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले जायरीनों के चेहरे पर ख्वाजा की इबादत के मिले इस मौके की खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान जियारत के लिए जा रहे बुजुर्ग जायरीनों को विदा करने आये परिजनों भी खुश थे कि आर्थिक रूप से कमजोरी के बावजूद प्रदेश शासन की इस सराहनीय पहल से उनके घर के बुजुर्ग भी तीर्थयात्रा का लाभ उठा पा रहे है। तो दूसरी ओर यात्रा के लिये जाने वाले बुजुर्गों ने इस अवसर को मजहबी एकता की मिसाल माना है।
उत्साह के वातावरण में जायरीन रवाना -
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की इबादत के लिए जायरीनों का जत्था उत्साह के माहौल में रवाना हुआ। इस अवसर पर ख्वाजा के दर पर अमन चेन की दुआ की कामना करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा फूल माला पहनाकर विदा किया गया।
साम्प्रदायिक सद्भावना की मिसाल बन रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:-
प्रदेश के बुजुर्गों को धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सांप्रदायिक सद्भाव की भी मिसाल बन रही है। इस योजना के तहत यदि हिंदू भाईयों को यदि वैष्णोदेवी और पुरी की यात्रा का अवसर मिल रहा है तो दूसरी तरफ मुस्लिम भाई-बहनों को भी जियारत का अवसर प्रदान किया जा रहा है। तो वही सिख्ख धर्मावलम्बी अमृतसर की यात्रा कर पा रहे है तो ईसाइ धर्मावलम्बीयों को भी तमिलनाडु के नागापटट्नम के वेलांगणी चर्च की तीर्थयात्रा कराई जा रही है।
4 अनुरक्षक और 4 जवान और 02 डॉक्टर भी हुए रवाना:- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत अजमेर शरीफ के लिये रवाना हुए 281 जायरीनो के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 4 शासकीय कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में और सुरक्षा की दृष्टि से चार पुलिस जवान पुरूष एवं महिला और दो डॉक्टर भी जत्थे के साथ रवाना हुए है।
मांगेंगे अमन चेन की दुआ:- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत अजमेर के लिए रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि शासन द्वारा उन्हें भी जियारत के लिए अजमेर शरीफ जाने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ख्वाजा मुईनुद्यीन चिश्ती की दरगाह पर प्रदेश और जिले में अमन चेन और सांप्रदायिक सद्भाव की दुआ मांगेंगे।
मंगलमय यात्रा की कि कामना:- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत ख्वाजा मुईनुद्यीन चिश्ती कि जियारत के लिये अजमेर शरीफ रवाना हुए जायरीनो को बिदाई देने आयी महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी बिदाई देते हुए उनकी सुखमय एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
साथ ही अजमेर शरीफ के लिये तीर्थदर्शन योजना के तहत रवाना हो रहे तीर्थयात्रियांे को बिदा करने के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री सूरज नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बालविकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल पवार, पार्षद श्री अनिल भोंसले, रूद्रेश्वर एंडोले, वामन कोटे, संभागी सागरे, विठठल माहेश्वरी समेत अन्य सम्मानित पार्षद जनप्रतिनिधी गण और जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संल्गन

क्र-2012/सुनील वर्मा
बेटी बचाओं अभियान
जिले के 121 सिर्फ बेटी वाले पालको का किया गया सम्मान
गांव-गांव में लोगों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प
बुरहानपुर - ( 06 अक्टूबर ) -  जिले में आम जनमानस को बेटीयों को बचाने के प्रति जागरूक करने और समाज में बेटी का महत्व बतलाने के उदे्दश्य से जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासीयों को बालिका शिक्षा, भू्रण हत्या रोकने और बाल विवाह को रोकने के और इसके दुष्प्रभाव की जानकारी भी दी गई।
    बेटी है तो कल है के सिद्धांत पर जिले के विभिन्न ग्रामों में बेटी बचाओं अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में सिर्फ बेटीयों वाले माता-पिताओ को महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
121 पालक हुए सम्मानित:- जिले कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में सिर्फ बेटी वाले पालको को सम्मानित करने के लिये शुक्रवार को आयोजित किये गये सम्मान समारोह में जिले के 121 पालको का सम्मान प्रशासन द्वारा किया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार ने बताया कि निंबोला में आयोजित हुए सम्मान समारोह में बुरहानपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास ने सिर्फ बेटीयो वाले 16 पालको को शॉल-श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया।
    वही फोफनार में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधीयों ने ऐसे ही 15 पालको को और खकनार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित पालक सम्मान समारोह में 84 पालको को और नेपानगर में 6 पालको को शॉल-श्रीफल एवं उपहार से सम्मानित पंचगणों, पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधीयों ने सम्मानित किया।
अन्य पालक भी होगें सम्मानित:- जिले में बेटी बचाओं अभियान के तहत अन्य भी सम्मान समारोह आयोजित किये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामों में विभाग द्वारा और सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिन पालको द्वारा एक या दो सिर्फ बेटीया होने के बाद भी परिवार नियोजन अपना लिया है। उन्हें भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संल्गन
 क्र-2012/सुनील वर्मा


Friday, 5 October 2012

JANSAMPARK NEWS 05-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
आज जिले से ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के जियारत के लिये रवाना होगें 281 जायरीन
सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर से जायेगी तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले कि पहले चरण की तीसरी रेलगाड़ी रेल्वे स्टेशन से आज सुबह ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगी। जिसमें जिले के 281 जायरीन ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती कि जियारत के लिये जायेगें।
जिले के दूरस्थ अंचलों के सभी जायरीन शुक्रवार को 6 बजे तक राजस्थानी भवन पहुंचेगें। जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके रूकने की व्यवस्था की गई है। यहां पर शुक्रवार को उनका पंजीयन कर परिचय पत्र उन्हें दिया जायेगा। जिसके बाद आज सुबह शनिवार को 7 बजे जिले के 281 जायरीन अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगें।
क्र-2012/वर्मा
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कलेक्टर श्री अवस्थी ने कि 10000 रूपये सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से शिवकॉलोनी ईतवारा निवासी श्री सुभाषचन्द्र आत्मज बंशीलाल लाड़ को उपचार हेतु 10000 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त स्वीकृत राशि का आवंटन तहसीलदार बुरहानपुर को पुर्नराबंटित किया जाता है।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday, 3 October 2012

LOK SEWA KENDER SHUBHA RAMBH





JANSAMPARK NEWS 03-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रानी दुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 5 व 6 शिविर का आयोजन
बुरहानपुर - ( 03 अक्टूबर ) - जिले में रानीदुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये आगामी 5 और 6 अक्टूबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि जागरूकता शिविर 5 अक्टूबर को जनपद पंचायत बुरहानपुर और 6 अक्टूबर को जनपद पंचायत खकनार में आयोजित होगा।
क्र-2012/वर्मा
लोक सेवा केन्द्र का कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया शुभारंभ
कहा अब हक और सम्मान के साथ मिलेगी 16 विभाग केे 52 योजना की गारंटी
नवम्बर माह में खकनार में भी खुलेंगा लोक सेवा केन्द्र
बुरहानपुर - ( 03 अक्टूबर ) - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 जिले में सुशासन की स्थापना के लिये मिल का पत्थर साबित होगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में लोक सेवा केन्द्र के शुभारंभ समारोह के दौरान कही। उन्होनें कहा कि अब जिले के लोगों को शासकीय दफतरों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नही है।
    उन्हें अब 16 विभागों की 52 योजनाओं का लाभ हक और सम्मान के साथ एक स्थान पर मिलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन करने आये प्रथम आवेदक राकेश महाजन से भी बात कर उनका अनुभव जाना। इस मौके पर पात्र हितग्राही राकेश ने भी लोक सेवा केन्द्र प्रणाली की प्रशंसा करते हुए बताया कि मुझें आवेदन करने के साथ ही लोक सेवा केन्द्र से बिना दफतरों के चक्कर काटे ही योजना का लाभ मिल गया।
    इस अवसर पर विस्तृत जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि वर्तमान में जिले में लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर पर आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, गरीबी रेखा के सूची में नाम जोड़ना तथा सामाजिक न्याय विभाग की 5 सेवाएं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी निःशक्तजन पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना समेत 9 योजनाओं का लाभ प्राप्त हो पायेगा। और जल्द ही आगामी समय में 16 विभागों की 52 योजनाओं का लाभ भी बुरहानपुर विकास खंड के पात्र हितग्राहीयों को लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त होगा।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आगामी नवम्बर माह में लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा खकनार विकासखंड में भी लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया जाना है। बुरहानपुर लोक सेवा केन्द्र में पात्र हितग्राही जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 30 रूपये प्रक्रिया शुल्क और विभाग द्वारा निर्धारित वैधानिक शुल्क जमा कराकर लोक सेवा केन्द्र से योजनाओं का लाभ निश्चित समय सीमा में ले पायेगें।
    शुभारंभ कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, कार्यपालन यंत्री लोक यांत्रिकी सेवा श्री जैन और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार व लोक सेवा केन्द्र संचालक श्री नंदलाल जायसवाल समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS-2-09-12








जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
जिला प्रशासन ने किया जगन्नाथपुरी यात्रा से लौटे तीर्थ यात्रियों का ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत
महापौर श्रीमती पटेल ने की तीर्थयात्रियों की अगुवाई
जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन
तीर्थ यात्रियों ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कराकर धन्य की हमारी जिंदगी
बुरहानपुर - ( 2 अक्टूबर ) - अपने जीवन में हम कभी भी इस यात्रा को नही भुल पायेगें। भगवान जगन्नाथ के दर्शन से हम धन्य हो गये है। और धन्य है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीर्थदर्शन योजना। भगवान जगन्नाथ करें की हमारा लाड़ला बेटा शिवराज ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनें। ऐसे ही कुछ विचार भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर मंगलवार को दोपहर 1 बजे बुरहानपुर पहुंचे तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन से उतरने के बाद व्यक्त किये।
    मंगलवार को जैसे ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन विशेष टेªन बुरहानपुर के रेल्वे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन भगवान जगन्नाथ के जयकारो से गंूज उठा। हर तीर्थ यात्री की जुबान पर मात्र जय जगन्नाथ के नारे और भगवान जगन्नाथ के दर्शन की अलौकिक अनुभूति, श्रद्धा और अपार उत्साह देखने को मिला।
ढोल-नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत भगवान जगन्नाथ के दरबार में मत्था टेककर लौटे जिले के 177 तीर्थ यात्रियों का जिला प्रशासन द्वारा रेल्वे स्टेशन में ढोल-नगाड़ो के साथ भक्तिमय वातावरण में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा और पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल के साथ ही शहर के सम्मानित पार्षदो ने भी तीर्थयात्रियों को फूलमाला पहनाकर उनकी अगुवाई की ।
    इतना ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत भगवान जगन्नाथ के दरबार पर हाजरी लगाकर आये तीर्थयात्रियों ने रेल्वे स्टेशन पर ही भगवान जगन्नाथ के दरबार के प्रसाद का वितरण भी किया। बुरहानपुर में ही भगवान जगन्नाथ के प्रसाद को तीर्थयात्रियों से प्राप्त करते हुए शहर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि मुझें प्रसाद प्राप्त कर ऐसी अनुभुती हो रही है कि मैं स्वयं भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन करके आयी हूं।
    इस अवसर पर तीर्थयात्रा में गये अपने परिजनों को लेने आये परिवारोजनो ने भी अपने बुजुर्गो परिजनों का फूलहार से स्वागत किया। और मुख्यमंत्री की तीर्थदर्शन योजना की भुरी-भुरी प्रशंसा भी की।

-ः तीर्थयात्रियों के विचार:-
1. हमारा लाल शिवराज दोबारा बने मुख्यमंत्री:- हमने तो कभी सोचा ही नही था कि इस उम्र में जगन्नाथ के दर्शन होगें। भगवान करें हम बुजुर्गो के लिये ऐसी योजना चलाने वाला हमारा लाल शिवराज हर बार मुख्यमंत्री बनें।
सुशीलाबाई बारोली


2. जिदंगी तक नही भुलेगें:- इस तीर्थदर्शन में इतनी अच्छी व्यवस्था थी कि हम जिदंगीभर तक नही भुल पायेगें।  धन्य होगी हमारी जिंदगी कि इस उम्र में हमें जगत के तारणहार श्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन हुए।
महादेव गणपत बोरगांव
3. कोणार्क का सूर्यमंदिर भी घूमा:- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन के अंतर्गत हमने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के साथ ही विश्व प्रसिद्ध कोणार्क का सूर्य मंदिर भी घूमा। सच है धन्य है शिवराज, धन्य है ये तीर्थदर्शन योजना।
एकनाथ सोनजी, फोफनार
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा
बेटी बचाओ अभियान
जिले में उत्साह पूर्वक मनाया गया एकीकृत बाल विकास सेवा का स्थापना दिवस
महिला बाल विकास विभाग द्वारा निकाली गयी भव्य रैली
50 गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई
150 से अधिक एन.एस.सी. का किया गया वितरण
चला हस्ताक्षर अभियान
10 हजार लोगों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प
बुरहानपुर - ( 02 अक्टूबर ) - जिले में एकीकृत बाल विकास सेवा का 37 वां स्थापना दिवस बहुत ही उत्साह के साथ आयोजन पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में विभिन्न अभियानों की शुरूआत की गई। जिसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार ने बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा के स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा बेटी बचाओ विषय पर भव्य रैली का आयोजन। आंगनवाड़ी केन्द्रो पर सामुहिक मंगल दिवस का आयोजन कर गर्भवती माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम, बेटी बचाओं अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन और लाड़ली लक्ष्मी योजना की एन.एस.सी. वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेष में एकीकृत बाल विकास सेवा की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 में हुई थी। जिसके ही तारतम्य में इसके 37 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में यह आयोजन किये गये।
बेटी बचाओं पर निकाली गई रैली:- एकीकृत बाल विकास सेवा के स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बड़-चड़कर हिस्सा लिया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार ने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण जिले में बेटी का महत्व को बतलाती हुई और लोगों को बेटी को बचाने का संदेष देने वाली प्रेरणादायी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बुरहानपुर में मोमीनपुरा, षिकारपुरा और नेहरू नगर से रैलीया निकाली गई। वही नगर पालिका नेपानगर और जनपद पंचायत खकनार में भी भव्य रैलीयों का आयोजन किया गया।
गर्भवती माताओं की हुई गोद भराई:-
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने भी लिया हिस्सा:- बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत आयोजित रैली के साथ ही एकीकृत बाल विकास सेवा के स्थापना दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती माताओं की गोद भराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें मोमीनपुरा उर्दु स्कूल में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा ने भी हिस्सा लेते हुए आम जनमानस से बेटी को बचाने की अपील की।
    इसके साथ ही शहर में मोमीनपुरा, नेहरू नगर, षिकारपुरा और दौलतपुरा मूलभूत सेवा केन्द्र में आयोजित हुए मंगल दिवस कार्यक्रम में 100 गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। और संपूर्ण जिले की विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के 10 हजार लोगों ने लिया बेटी बचाने का संकल्प:- एकीकृत बाल विकास सेवा के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में बेटी बचाओं संकल्प का वाचन कर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें मंगलवार को संपूर्ण बुरहानपुर जिले के लगभग 10000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाने का संकल्प लिया। 
150 से अधिक एन.एस.सी.का किया वितरण:- एकीकृत बाल विकास सेवा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री गफ्फार ने बताया कि इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एन.एस.सी का भी वितरण किया गया। जिसमें शहर के नेहरू नगर, मोमीनपुरा और दौलतपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में 150 से अधिक एन.एस.सी का वितरण किया गया।
    इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों को सुरजने का रोपण करने की संपूर्ण जानकारी देने के साथ ही उसके उपयोग और महत्व की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में शहर के सम्मानित पार्षद रईस डिस्कवाले, करूणा भट्ट, अहमद खान और ईस्माइल अंसारी समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा


8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा मद्य निषेध सप्ताह
बुरहानपुर - ( 02 अक्टूबर ) - गांधी जयंती के अवसर पर आज मंगलवार से लेकर 8 अक्टूबर तक संपूर्ण जिले में मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि इसका उदे्दश्य समाज में सभी वर्गो मंे बढ़ती हुई मदिरापान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले मद्य से दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना यह हमारा नैतिक दायित्व है ताकि भयानक बीमारीयां हद्य रोग, अल्सर और लीवर का खराब होना और अन्य गंभीर बीमारीयों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सकें। तथा स्वैच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतू संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालो से संकल्प पत्र भरवाया जायेगा।
    साथ ही इस अवसर पर मदिरापान के दुष्परिणाम पर आधारित कार्यक्रम सेमीनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक गीत नृत्य आदि का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमो में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों, नगर पालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जन प्रतिनिधी सम्मिलित होगें। 
क्र-2012/वर्मा
स्पर्श अभियान
4 अक्टूबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय निःशक्तजन परीक्षण शिविर
कलेक्टर श्री अवस्थी ने बांटी जिम्मेदारी
बुरहानपुर - ( 02 अक्टूबर ) - 4 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम पर जिला स्तरीय निशक्तजन परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर के सफल एवं सुचारू आयोजन के उद्ेदश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने अधिकारीयों को दायित्व सौंपे है।
उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय निःशक्तजन परीक्षण शिविर का प्रमुख उदे्श्य जिले के निःशक्तजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनका समग्र उत्थान करना है।
ये अधिकारीयों को सौंपे गये दायित्व:- आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर, कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू. बुरहानपुर, एस.डी.ओ वन विभाग बुरहानपुर को कार्यक्रम सील पर तैयारीयों का संपूर्ण प्रबंधन, समन्वय एवं पर्यवेक्षण नगर निगम की ओर से निःशक्तजनों हेतु सेक्टरवार बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम क्षेत्र एवं आस-पास, साफ-सफाई, चलित शौचालय, निःशक्तजनों हेतु पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, चाय नाश्ते की व्यवस्था और टेंट साउंड की व्यवस्था करना, कार्यक्रम स्थल पर बास-बल्ली की व्यवस्था और बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहीयों के लिये परिवहन की व्यवस्था।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक नेहरू हॉस्पिटल और खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नेपानगर और खकनार को मेला स्ािल पर शल्य चिकित्सा हेतु निःशक्तजनों के चयन हेतु शासकीय अशासकीय चिकित्सों की सेवाएंें उपलब्ध कराना, एम्बूलेन्स की व्यवस्था, आयोजन स्थल पर चिकित्सो के सहयोग हेतु ए.एन.एम.नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जाना। उपस्थित चिकित्सकों के भोजन एवं पानी की व्यवस्था करना।
अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर, अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी बुरहानपुर और श्री महेश बडोले तहसीलदार को शहरी ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहीयों के लिये परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त के साथ परिवहन संबंधी समन्वय स्थापित करना और मांग अनुसार वाहन उपलब्ध करवाना एवं रूट चार्ट का समन्वय।
श्री अनिल पवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बुरहानपुर और टी.आर.काजले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खकनार को वाहन प्रभारी नियुक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से हितग्राहीयों को मेेला स्थल तक लाने, मेला स्थल पर पार्किंग कराने तथा वापस पहुंचाने की संपूर्ण व्यवस्था। रूट चार्ट तैयार कर वाहन की आवश्यकतानुसार मांग संबंधित नोडल अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराना। शिविर का प्रचार-प्रसार कराया जाना।
क्र-2012/वर्मा






Monday, 1 October 2012

JANSAMPARK NEWS -01-10-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक  सेवा सप्ताह
खकनार में लोक सेवा गारंटी पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
विकास खण्ड खकनार के सम्मानित जनप्रतिनिधीयों ने सीखी अधिनियम की बारीकीयां
बुरहानपुर-( 1 अक्टूबर )- जिला लोक सेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी व सुशासन अभिनव पहल मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से लोेक सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम-2010 पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
तहसील परिसर स्थित जनपद पंचायत खकनार के सभागार मंे लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद पंचायत खकनार के अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे के साथ ही जनपद खकनार के संपूर्ण क्षेत्र के सम्मानित सचिवगण और जनप्रतिनिधीयों ने लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की बारीकियां सीखी। और लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प नवीन साफ्टवेयर का ज्ञान भी प्राप्त किया।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग बुरहानपुर द्वारा जनपद पंचायत खकनार के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित सचिवो एवं जनप्रतिनीधीयों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जनपद पंचायत खकनार के अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे ने इस अधिनियम का व्यापक महत्व बताते हुये इसे सुशासन की स्थापना का ब्रम्हासश़्त्र करार दिया और उन्होनें कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम तो जनता का हमदर्द है और यह प्रदेश सरकार की शासन में पारदर्शिता लाने के लिये मील का पत्थर जरूर साबित होगा।
इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स श्री सुनील वर्मा जनसंपर्क अधिकारी बुरहानपुर, श्री दीपक बावस्कर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल और प्राचार्य शाहपुर श्री अक्षयसिंह राठौर ने सभी जनप्रतिनिधीयों  को लोक सेवा गारंटी संबंधित अधिनियमों, नियमों, अधिनियम के महत्व, आवश्यकता और नवीन निर्मीत लोक सेवा प्रबंधन के साफ्टवेयर पर टेªनिंग दी।
प्रशिक्षण शिविर में मास्टर टेªनर श्री अक्षयसिंह राठौर ने प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधीयों  को 18 अगस्त 2010 से प्रभावशील लोक सेवाओं की प्रदान की अधिनियम गारंटी 2010 के अधिनियमों की 11 धारा 16 नियमों और 6 प्रारूपों की जानकारी दी। वही पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर टेªनर श्री सुनील वर्मा ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के महत्व उसकी उपयोगिता, सफलता और नियमों के साथ ही राज्य शासन के द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के लोक गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन किये जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी। वही जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे जनप्रतिनिधीयों और सचिवो को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा डेवल्प किये गये नवीन साफ्टवेयर की बारीकी से जानकारी दी। और जल्द प्रारंभ हो रहे लोक सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली को भी विस्तृत से समझाया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टी.आर.काजले समेत विकासखण्ड खकनार के सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रोजेक्टर पर दिखाई डोक्यूमेंटी फिल्म - लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम के महत्व को प्रतिप्रादित करती हुई डोक्यूमेंटी फिल्म भी दिखाने के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संदेश भी प्रसारित किया गया।  
03 अक्टूबर को भी खकनार ब्लॉक में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर:- 03 अक्टूबर को जनपद पंचायत खकनार में लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 03 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से तहसील परिसर स्थत जनपद सभागार खकनार में आयोजित होगा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न है।
क्र-2012/वर्मा


सिवल में गॉंधी जयंती पर आज आयोजित होगा सद्भावना शिविर
बुरहानपुर-( 28 सितम्बर )- गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना शिविर का आयोजन आज किया जायेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुयें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अस्पृष्टता निवारण के उददेश्य से खकनार विकासखण्ड के अनुसूचित जाति बाहूल्य गांव सिवल में यह आयोजित होगा।
क्र-2012/वर्मा
बेटी बचाओं अभियान अन्तर्गत 2 अक्टुबर को जिले में चलेगा हस्ताक्षर अभियान
आंगनवाड़ी केन्द्रों से निकाली जायेगी प्रभातफेरीयॉ

प्रदेष में बालिकाओं की घटती संख्या निष्चित ही चिन्ता का विषय है और इस दिषा में ठोस प्रयास किए जाने की तत्काल आवष्कता है । घटते हुए षिषु लिंगानुपात के विरूद्ध व्यापक जनजागृति लाना आवष्यक है ताकि समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकें । इसके साथ ही भ्रूण लिंग परीक्षण एवं अन्य भ्रूण हत्या में संलिप्त सेवा प्रदाताओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाना आवष्यक है । इसी तारतम्य में कलेक्टर बुरहानपुर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषानुसार गांधी जयन्ति 2 अक्टुबर को जिले में बेटी बचाओं अभियान अन्तर्गत संकल्प दिला कर हस्ताक्षर कराने का  अभियान चलाया जावेगा। ग्राम सभाओं में बेटियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करने की शपथ भी दिलवायी जावेगी।। मध्य प्रदेष में गिरते लिंगानुपात को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने बेटी बचाओ अभियान को शासन की प्राथमिकताओं में षामील किया गया है। इस हेतु जिले में बेंटियों के प्रति समाज में व्याप्त धारणाओं में परिवर्तन को गति देने हेतु विषेष प्रयास किये जा रहे है । अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टुबर को आंगनवाडी केन्द्रों से प्रभात फेरियां निकाली जावेगी। सामुहिक मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की जावेगी। जिन परिवारों में बेटीयों ने जन्म लिया है। उनके धर जाकर बधाई दी जावेगी तथा मंगल गीत गाए जावेगें। दिनांक 5 अक्टुबर को केवल बेटियों वाले परिवारों का सम्मान किया जावेगा। पी सी पी एन डी टी एक्ट की जानकारी देकर सोनोग्राफी संचालकों एवं डाक्टरों को भी बेटी बचाने की शपथ दिलाई जावेगी।



JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...