Tuesday, 31 December 2013

JANSAMPARK NEWS 31-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर-( 31 दिसम्बर 2013 ) - जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिये राज्य निर्वाचन आयोग की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाना हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर पालिका निगम बुरहानपुर एवं नगर पंचायत शाहपुर की मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 6 (5) के प्रावधान के अनुसार नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये अपीलीय प्राधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
इन्हें किया नियुक्त:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर पालिका बुरहानपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले और नगर पंचायत शाहपुर के लिये नायब तहसीलदार बुरहानपुर हितेन्द्र भावसार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर पालिका बुरहानपुर के लिये तहसीलदार बुरहानपुर अजीत श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत शाहपुर के लिये सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख बुरहानपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये बुरहानपुर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रकाशचन्द्र रेवाल व शाहपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर काशीराम बडोले को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया हैं। 
समाचार क्रं. 64/2013/1177/वर्मा     
   
कलेक्टर श्री अवस्थी ने अवैध खनन मामले में 74 हजार 310 रूपये का लगाया अर्थदण्ड
49.54 घनमीटर मुरूम का हो रहा था अवैध उत्खनन
बुरहानपुर- (31 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अनावेदक रज्जब पिता शेख करीम को अवैध खनन के मामले में 74 हजार 310 रूपये के अर्थदण्ड से आरोपित किया है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये है कि अनावेदक अर्थदण्ड की राशि तत्काल जमा करें। अन्यथा नियमानुसार वसूली कार्यवाही की जायेगी। 
        उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर 2013 को ग्राम जैनाबाद तहसील बुरहानपुर के शासकीय रकबा नंबर 566 पर गौण खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार से कराई गई।
    खनिज अधिकारी द्वारा 17 दिसम्बर 2013 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि अनावेदक रज्जब पिता शेख करीम निवासी जैनाबाद द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था। उत्खनन के लिये किसी भी प्रकार की स्वीकृति आदेश इनके पास नही था। मौके पर उत्खनित क्षेत्र से गड््ढे का माप लिया गया। माप के अनुसार कुल 49.54 घनमीटर मुरूम उत्खनन किया जाना पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 7 हजार 431 रूपये हैं। बाजार मूल्य के 10 गुना के मान से उत्खनित मुरूम की कीमत 74 हजार 310 रूपये होती हैं और मौके से टेªक्टर ट्राली एम.पी. 68-0320, टेªक्टर ट्राली एम.पी. 68 ए 0137 टेªक्टर ट्राली महिन्द्रा एवं जेसीबी मशीन जप्त की गई हैं।        
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये कि अनावेदक का यह कृत्य मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन तथा परिवहन नियम का उल्लंघन है। अनावेदक द्वारा 49.54 घनमीटर मुरूम का अवैध रूप से परिवहन किया है। अनावेदक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के तहत् 49.54 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य 7 हजार 431 रूपये होता हैं जिसके 10 गुणा के मान से 74 हजार 310 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया हैं तथा तत्काल राशि जमा नहीं करने पर नियमानुसार वसूली कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गयेे है।
समाचार क्रं. 65/2013/1178/वर्मा  

33 प्राध्यापक 32 नवीन महाविद्यालय में डिप्लॉय
बुरहानपुर- (31 दिसम्बर 2013) - नवीन महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के लिये निकटस्थ महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक को डिप्लॉय किया गया है। इन्हें एक जनवरी, 2014 से दो माह के लिये डिप्लॉय किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 32 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किये गये हैं।
जिसके अंतर्गत डॉ. सोमपाल सिंह एस.एन. महाविद्यालय खण्डवा से शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में डिप्लॉय किये गये हैं।
समाचार क्रं. 66/2013/1179/वर्मा  

कलेक्टर श्री अवस्थी ने समस्त जिलावासियों की नववर्ष की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं दी
बुरहानपुर- (31 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने समस्त जिलावासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होनें समस्त जिले के नागरिकों से आव्हान किया हैं कि, वह भी संकल्प लेकर जिले के विकास एवं समृद्धि में अपना अमुल्य योगदान दें। इसके साथ ही नूतन वर्ष पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले की सुख, समृद्धि एवं विकास की कामना भी की हैं।
समाचार क्रं. 67/2013/1180/वर्मा  


Monday, 30 December 2013

JANSAMPARK NEWS 30-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री कारीगर योजना के अंतर्गत त्वरित प्रकरण बनवायें
आओं बनाएं मध्य प्रदेश के अंतर्गत सम्मेलन का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री करेगें शिरकत
बुरहानपुर -( 30 दिसम्बर 2013 ) - सोमवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सर्वप्रथम जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों से प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री कारीगर योजना, टंट्या भील स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित समस्त स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत प्रकरण बनवानें के दोनों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरण के लिये बैंकों से समन्वय बनाकर इन योजनाओं के प्रकरणों की स्वीकृति में तेजी लाये।
ग्राम चौपाल लगायें:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दोनों अनुविभागीय अधिकारियों तथा तीनों तहसीलदारों को ग्रामों में ग्राम चौपाल लगाने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम चौपालों मंे ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
समग्र पोर्टल पर एन्ट्री जल्द से जल्द करें पूर्ण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर निगम आयुक्त, दोनों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं दोनो मुख्य नगर पालिका सीएमओ को सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं का समग्र पोर्टल पर सत्यापन 31 दिसम्बर 2013 तक अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दियें।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कार्यक्रम करें आयोजित:- टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को माह जनवरी 2014 में अंत्योदय मेले एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिये कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दे।
जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करें:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी से छात्रवृति वितरण की समीक्षा करते हुए दोनों ही अनुविभागीय अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन कर प्रमाण पत्र डिजीटल सिग्निेचर से जारी कर उसे वेबसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा ऋण शिविर का करें आयोजन:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक को सेवा सदन महाविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा ऋण शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए एलपीजी कनेक्शन के डायरेक्ट बेनिफिट योजना के अंतर्गत बैंक खातों से लिंक करने की कार्यवाही 31 दिसम्बर 2013 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पीडीएस दुकानों का करें निरीक्षण:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी राशन की दुकानों को प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान आवंटन के साथ-साथ बीपीएल कार्डधारियों की सूची भी प्रदान करने के निर्देश देते हुए शहरी क्षेत्र की सभी 53 दुकानों का सघन निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिये।
मध्य प्रदेश राज्य बिमारी सहायता के प्रकरण करें तत्काल स्वीकृृत:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से बाल सुरक्षा माह के आयोजन की समीक्षा करते हुए मध्य प्रदेश राज्य बिमारी सहायता निधी के समस्त लंबित प्रकरणों की राशि तत्काल जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले को 75 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हो चुका हैं। अतः त्वरित कार्यवाही की जाये। 
आओं बनाये मध्य प्रदेश सम्मेलन का होगा आयोजन:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी 2014 से आओ बनाएँ मध्यप्रदेश की भावना के विस्तार के लिए जिला स्तर पर सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शिरकत करेगें। इन सम्मेलन में विभिन्न वर्गों की भागीदारी रहेगी। अतः इस सम्मेलन में समाज के अलग-अलग वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करे। इस अवसर में अन्त्योदय मेलों के आयोजन, अन्न उत्सव के तहत रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम और नागरिकों को सामाजिक न्याय योजनाओं, और अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम होगें।
    इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये।
वही बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने -
ऽ    जिला शिक्षा अधिकारी को समेकित छात्रवृत्ति की एन्ट्री वेबसाइट में अपलोड करने के।
ऽ    आयुक्त नगर निगम को फूटपाथ पर कचरा बिनने वाली महिलाओं और बच्चों के सर्वे के।
ऽ    उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को सामुहिक विवाह एवं बहुविकलांग शिविर का कार्यक्रम जारी करने के।
ऽ    दोनों अनुविभागीय अधिकारियों को पटवारियों के साथ समन्वय बनाकर गांव की खराब सड़कों की कार्य योजना बनाने के।
ऽ    लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को शहर में सड़कों के निर्माण कार्य और मेन्टेनेंस के।
ऽ    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम स्तर पर हेमोग्लोबिन जांच कीट उपलब्ध कराने के।
ऽ    दोनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्वच्छता प्रेरकों के मानदेय भुगतान करने के।
ऽ    आयुक्त नगर निगम को शहरी क्षेत्रों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने के।
ऽ    जिला शिक्षा अधिकारी को अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा प्रतिभा पर्व आयोजन के संबंध में।
ऽ    उपसंचालक उद्यानिकी को उद्यानिकी फसलों के ग्रामवार रकबे की जानकारी प्रस्तुत करने के।
ऽ    और सभी राजस्व अधिकारियों को फसल बीमा संबंंिधत प्रकरणों त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे, एसडीएम सूरज नागर और एसडीएम काशीराम बडोले समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
     समाचार क्रं. 61/2013/1174/वर्मा            
          
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की बैठक संपन्न
संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
बुरहानपुर -( 30 दिसम्बर 2013 ) - सोमवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी। इसके साथ ही जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नेहरू स्टेडियम पर मुख्य समारोह में सुबह 8.45 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने अधिकारियों को झांकियों का प्रदर्शन करने के साथ झांकियों को मुख्य मार्गो पर घुमाने के निर्देश दिये।   
    बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को सुझाव दिया कि मुख्य कार्यक्रम समारोह का संचालन मिनट टू मिनट अच्छे से हो और स्टेडियम पर पिछे की ओर कनात लगावाये।
यह करेगें व्यवस्था:- आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यकम में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिम्मेदारियां सौंपी हैं जिसमें -
ऽ    रक्षित निरीक्षक को राष्ट्रीय ध्वज एवं परेड ग्राउंड पर झंडे लगवाने के।
ऽ    नगर निगम आयुक्त को आमंत्रण पत्र प्रिन्ट करवाने के।
ऽ    आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य तीनों तहसीलदारों को।
ऽ    प्राचार्यो और अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को वाहन की व्यवस्था।
ऽ    जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृृतिक कार्यक्रम करवाने के।
ऽ    नेहरू मांटेसरी स्कूल और हकीमिया स्कूल को बैंड की व्यवस्था करने के।
ऽ    और आबकारी विभाग को गुब्बारें की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 
    बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे, एसडीएम नेपानगर सूरज नागर, एसडीएम बुरहानपुर काशीराम बडोले और नगर पुलिस अधीक्षक बी.एस.परिहार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
     समाचार क्रं. 62/2013/1175/वर्मा 
                     
खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिये बुरहानपुर, नेपानगर और शाहपुर में होगें शिविर आयोजित
लायसेंस अंतिम तिथी 4 फरवरी 2014
बुरहानपुर -( 30 दिसम्बर 2013 ) - जिले में कार्यरत् सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों के लिये विभाग द्वारा शिविरों आयोजित किये गये है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधी प्रशासन श्री अवास्या ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन प्राप्त करने की अंतिम तिथी 4 फरवरी 2014 हैं।
यहा होगें शिविर:-  जिले में कार्यरत् सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को अपना लायसेंस/पंजीयन की सुविधा का लाभ लेने के लिये 2 जनवरी 2014 को पुष्पक बस स्टैण्ड बुरहानपुर में, 3 जनवरी 2014 को शाहपुर मंे और 4 जनवरी व 5 जनवरी 2014 को नेपानगर में आयोजित किया गया हैं। इस शिविरों का सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
     समाचार क्रं. 63/2013/1176/वर्मा    
          
        

Saturday, 28 December 2013

JANSAMPARK NEWS 28-12-13

अधिमान्यता कार्डों के नवीनीकरण के आवेदन की अंतिम तिथि 31 तक
-
बुरहानपुर | 28-दिसम्बर-2013

मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य स्तर, जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर जिन पत्रकारों को अब तक अधिमान्यता प्रदान की गई है, उन सभी के कार्डों की अवधि 31 दिसंबर 2013 को पूरी हो रही है। इसलिये अधिमान्यता कार्डों के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र एवं कम्प्यूटर शीट को विधिवत भरने के पश्चात उसे मंगलवार 31 दिसंबर 2013 को अपरान्ह 4 बजे तक जमा करने का अनुरोध बुरहानपुर जिले के समस्त अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों से किया गया है।
    नवीनीकरण हेतु निर्धारित किये गये नवीन प्रपत्र एवं कम्प्यूटर शीट की प्रतियां बुरहानपुर जिले के सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रेषित कर दी गई है। जिन पत्रकारों को नवीन प्रपत्र एवं कम्प्यूटर शीट प्राप्त न हुये हो, वे कार्यालयीन दिवसों एवं कार्यालयीन समय में जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
आमंत्रित अतिथि विद्वानों का कार्यकाल दो माह के लिये बढ़ा
-
बुरहानपुर | 28-दिसम्बर-2013

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में कार्य कर रहे आमंत्रित अतिथि विद्वानों की कार्य अवधि 28 फरवरी, 2014 तक के लिये बढ़ा दी गई है। पूर्व में शैक्षणिक सत्र 2013-14 के लिये आमंत्रित अतिथि विद्वानों का कार्यकाल 31 दिसम्बर, 2013 तक रखा गया था।  
5 जनवरी से होंगे ‘आओ बनाएँ मध्यप्रदेश' सम्मेलन
-
बुरहानपुर | 28-दिसम्बर-2013

  प्रदेश में आगामी 5 जनवरी, 2014 से आओ बनाएँ मध्यप्रदेश की भावना के विस्तार के लिए जिला स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन होगा। इन सम्मेलन में विभिन्न वर्गों की भागीदारी रहेगी। प्रदेश के सभी 51 जिले में प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में ये सम्मेलन होंगे और इनमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे।
    मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने आज वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा कलेक्टरों से सम्मेलन की अवधारणा और स्वरूप के संबंध में चर्चा की। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को ‘’आओ बनाएँ मध्यप्रदेश‘’ सम्मेलन के जिलों में व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन के लिए विस्तृत निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सम्मेलनों में समाज के अलग-अलग तबकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिलों में अन्त्योदय मेलों के आयोजन, अन्न उत्सव के तहत रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम और नागरिकों को सामाजिक न्याय योजनाओं और अन्य कार्यक्रमों से अवगत करवाने संबंधी चर्चा भी हुई। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय श्रीमती अरुणा शर्मा और प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश ने भी कलेक्टरों को ‘’आओ बनाएँ मध्यप्रदेश‘’ सम्मेलन के संबंध में निर्देश दिए।    

JANSAMPARK NEWS 27-12-13

फसलो को पाले के प्रकोप से बचाने की सलाह
-
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2013
 वर्तमान में तापमान तेजी से गिरावट की संभावना के दृष्टिगत कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को फसलों को पाले से बचाने की सलाह दी गई हैं। उप संचालक कृषि मनोहर सिंह देवके ने किसानों को सलाह दी हैं कि रबी की फसलों को पाले से होने वाली क्षति से बचाने के लिये खेतों के चारों तरफ मेढ़ो पर कचरा जमाकर जलाना पाले से बचाव का सबसे आसान उपाय हैं। कचरा जलाने से उत्पन्न धुआं खेतों पर छतरी जैसा काम करता हैं तथा सतही तापक्रम बढ़ने से पौधों की आंतरिक शिराओं से भरे तरल को जमने से बचाता हैं। इस तरह फसल पर पाले का असर निष्प्रभावी हो जाता हैं। इसी प्रकार फसलों को हल्की सिंचाई देने से पाले का असर नहीं होता। जहां कहीं सिंचाई के लायक पानी उपलब्ध हो तथा फसल में सिंचाई का उचित समय भी हो, वहां सिंचाई अवश्य करें।
    श्री देवके ने बताया कि पाले से फसलों को बचाने के लिए किसान 1 प्रतिशत सल्फ्यूरिक एसिड के घोल (1 लीटर पानी में 1 एम.एल. तनु सल्फ्यूरिक एसिड) का छिड़काव करें अथवा 1 प्रतिशत पोटाश (100 लीटर पानी में 1 किलोग्राम पोटाश) का घोल बनाकर छिड़काव करने से फसल को पाले के प्रकोप से बचाया जा सकता हैं।

अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 101 सेवाओं का मिलेगा समय-सीमा में लाभ
पूर्व में 16 विभागों की 56 सेवाएँ थी सम्मिलित, हक से मिलेगा सेवाओं का लाभ
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2013
 लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से निश्चित समय सीमा में कार्यों के संपादन को प्रभावी बनाया गया। इन केन्द्रों के माध्यम से अब 21 विभागों की 101 सेवाओं का लाभ हितग्राही को दिलाया जावेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में ही किया जावे। विलम्ब की दशा में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जावेगी।
    इसकी अधिक जानकारी देते हुये जिला लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल ने बताया कि लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के माध्यम से पूर्व में 16 विभागों की 56 सेवाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा था। शासन द्वारा लोक सेवा गारण्टी केन्द्रों की महत्ता व सफलता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा अब सेवा का विस्तार करते हुए 21 विभागों की 101 सेवाओं को जोड़ा गया है।
ऊर्जा विभाग की दो नवीन सेवाएँ भी सम्मिलित:- श्री जाधव ने बताया है कि ऊर्जा विभाग की नवीन 2 सेवाऐं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब अधोसंरचना में विस्तार की आवश्यकता न हो वहां 10 के.वा. तक के लिए अस्थायी कनेक्शन प्रदान करने हेतु मांग पत्र चार दिवस में जारी करना तथा निम्न दाब अधोसंरचना में विस्तार की आवश्यकता न हो वहां 10 कि.वा. तक के लिए राशि जमा करने के उपरांत अस्थायी कनेक्शन तीन दिवस में प्रदान करना निर्धारित किया गया है।
श्रम विभाग की भी दो सेवाएँ शामिल:- श्रम विभाग की दो सेवाऐं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में दुकान संस्थान की स्थापना का पंजीयन एवं उसका नवीनीकरण 30 दिवस में जारी करना निर्धारित किया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग:-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नवीन सेवा पानी पीने योग्य है या नहीं संबंधी जांच कर रिपोर्ट 15 दिवस में देना निर्धारित किया गया है।
राजस्व विभाग:- राजस्व विभाग में राजस्व न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में पारित आदेश तथा अंतरिम आदेश या अन्य दस्तावेज की सत्यप्रतिलिपि पक्षकार को 15 दिवस में प्रदाय करना, अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा भू-अभिलेखों, राजस्व प्रकरणों, नक्शों एवं अन्य अभिलेखों की सत्य प्रतिलिपि 15 दिवस में प्रदाय करना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत निम्न आपदाओं के प्रभावितों के आवेदन दिये जाने पर आर्थिक सहायता 30 दिवस में दी जाना, बंटवारा के आदेश के पश्चात् नक्शों में बटांकन/तरमीम तथा तरमीम पश्चात् अक्स नक्शा ए-4 साईज के कागज पर आवेदक को 30 दिवस में प्रदाय करना, भूमि का सीमांकन 30 दिवस में करना, अविवादित नामांतरण 30 दिवस में करना, अविवादित बंटवारा 30 दिवस में करना निर्धारित किया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग:- इस विभाग में मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन 15 दिवस में प्रदाय करना, नगरीय क्षेत्रों के हैण्डपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार 7 दिवस में करना, पानी पीने योग्य है या नहीं संबंधी जांच कर 10 दिवस में रिपोर्ट देना निर्धारित किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं:- इस विभाग के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र 30 दिवस में प्रदाय करना, राज्य निर्वाचन के अंतर्गत नगरीय निकाय व ग्रामीण निकाय मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि 3 दिवस में प्रदाय करना निर्धारित किया गया है।
    साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की सेवाऐं, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की सेवाएं, खाद्य, नगरीय आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएं डुप्लीकेट बीपीएल एवं एपीएल राशनकार्ड 15 दिवस में जारी करना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से खाद्यान्न, शक्कर एवं केरोसिन प्राप्त नहीं होने पर उसे पात्रतानुसार 15 दिवस में दिलवाया जाना निर्धारित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकृत हितग्राहियों को आंगनवाड़ी में पोषण आहार प्राप्त नहीं होने पर उसे पात्रतानुसार 7 दिवस में दिलवाया जाना निर्धारित किया गया है।
परिवहन विभाग:- इसी प्रकार परिवहन विभाग में वाहन का पंजीयन 30 दिवस में प्रदाय कराना, आवास एवं पर्यावरण विभाग की सेवाएं अंगीकृत विकास योजनाओं में भूमि उपयोग की जानकारी 7 दिवस में देना, अंगीकृत विकास योजनाओं में रोड़ की प्रस्तावित चौड़ाई की जानकारी 7 दिवस में देना, जल अधिनियम, 1974 की धारा 25/26 एवं वायु अधिनियम, 1981 की धारा 21 के तहत लघु श्रेणी के उद्योगों को एवं वृहद्/ मध्यम श्रेणी के उद्योगों को 120 दिवस में सम्मति प्रदाय करना, प्राधिकरण के बोर्ड द्वारा संकल्पित अथवा धारा 50 के अंतर्गत अधिसूचित स्कीम में किसी निजी भूमि के सम्मिलित होने की जानकारी 20 दिवस में देना, प्राधिकरण के बोर्ड द्वारा संकल्पित अथवा धारा 50 के अंतर्गत अधिसूचित स्कीम में सम्मिलित भूमि पर भूमि स्वामी द्वारा विकास करने के संबंध में प्राधिकरण द्वारा अनापत्ति/आपत्ति 20 दिवस में प्रदाय करना निर्धारित किया गया है।
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग:- इस विभाग में जन्म का एवं मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण-पत्र ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में 7 दिवस में प्रदाय करना, जन्म एवं मृत्यु के एक वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति 15 दिवस में देना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिवस में प्रदाय करना, विवाह पंजीयन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 30 दिवस में प्रदाय करना निर्धारित किया गया है।
वित्त विभाग:- इस विभाग में पेंशनर द्वारा निर्धारित पेंशन आवेदन प्रपत्र भरकर प्रस्तुत करने की स्थिति में पेंशन तथा परिवार पेंशन प्रकरण संभागीय पेंशन तथा जिला पेंशन कार्यालय को 30 दिवस के अंदर भेजना, पेंशन तथा परिवार पेंशन प्रकरण में विभाग द्वारा आपत्तियों के निराकरण करने पर पेंशन एवं परिवार पेंशन भुगतान आदेश 30 दिवस में जारी करना, पेंशन एवं परिवार पेंशन भुगतान आदेश कोषालय अधिकारी को प्राप्त होने की स्थिति में पेंशन एवं परिवार पेंशन का प्रथम भुगतान 30 दिवस के अंदर देना निर्धारित किया गया है।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग:- इस विभाग में गुणवत्ता प्रमाणीकरण पर हुए एवं परियोजना प्रतिवेदन व्यय की प्रतिपूर्ति 15 दिवस में देना, टर्मलोन पर ब्याज अनुदान स्वीकृति एवं वितरण 15 दिवस में देना, रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं पंजीयन का नवीनीकरण एक दिवस में करना, माइक्रो, स्मॉल एण्ड मीडियम इन्टरप्राइजेज डवलपमेन्ट एक्ट, 2006 के तहत मेमोरेण्डम जमा करने पर अभिस्वीकृति एक दिवस में प्रदान करना, चिन्हित गैर प्रदूषणकारी उद्योगों के लिये अनापत्ति प्रमाण-पत्र 03 दिवस में जारी करना निर्धारित किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग:- इस विभाग में नामांकन एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र 03 दिवस में प्रदान करना, प्रोवीजनल उपाधि तथा डुप्लीकेट अंकसूची 02 दिवस में देना, अंकसूची में सुधार, नाम तथा उपनाम में 02 दिवस में सुधार करना, शोध उपाधि समिति की बैठक में लिए गए समस्त आक्षेपों के निराकरण होने के बाद शोध पंजीयन पत्र 15 दिवस में प्रदाय करना, शोध प्रबंध प्रस्तुति के पश्चात् पीएचडी अवार्ड करने के संबंध में अंतिम निर्णय 180 दिवस में लेना निर्धारित किया गया है।
31 दिसम्बर तक जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम
-
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2013

प्रदेश में वर्तमान में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने, संशोधन आदि के लिए दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के निवासियों से कहा है कि यदि वे 18 वर्ष या अधिक उम्र के हैं तथा यदि उनका नाम उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपना नाम अपने क्षेत्र के निकटतम मतदान केंद्र पर सम्पर्क कर या बीएलओ के पास निर्धारित फार्म जमा कर जुड़वाएं। ऐसे पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
गणतंत्र दिवस के आयोजन के पूर्व तैयारियों के लिये बैठक 30 को
-
बुरहानपुर | 27-दिसम्बर-2013

आगामी 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवस के आयोजन समारोह की पूर्व तैयारी के लिये बैठक नवीन संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में 30 दिसम्बर 2013 को समय सीमा की बैठक के साथ में होगी।
 

JANSAMPARK NEWS 26-12-13

ठेकेदार, बिल्डर बगैर व्यापारिक लायसेंस के गौण खनिज का विक्रय नहीं कर सकेंगे

बुरहानपुर | 26-दिसम्बर-2013

मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण का निवारण) नियम 2006 में आंशिक संशोधन मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग द्वारा किया गया है, जिसका प्रकाशन मध्यप्रदेश राजपत्र में भाग 04 में 6 अप्रेल 2012 को अधिसूचित किया गया है। उक्त नियमों में खनिज उत्पाद को पुनः परिभाषित किया गया है, जिसके अनुसार रासायनिक परिवर्तन के बगैर खनिजों से तैयार उत्पाद को परिभाषा से मुक्त किया गया है। शासकीय एवं गैर-शासकीय बिल्डर के द्वारा गौण खनिज के उपयोग हेतु खनिज व्यापारिक लायसेंस लेना अनिवार्य रहेगा। निर्माण कार्य में उपयोग किये गये खनिजों का हिसाब जिला खनि कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ठेकेदार एवं बिल्डर बिना व्यापारिक लायसेंस के गौण खनिज का विक्रय करने पर नियम 18 के तहत् दण्ड का भागीदार होगा। कोयला एवं मैग्निज तथा रेत खनिज का भण्डारण इन खनिज की खदानों से 50 किलोमीटर की परिधि में नहीं किया जा सकेगा, परन्तु स्वयं के उद्योग में मैग्निज एवं कोयाला खनिज के उपयोग पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। रेत खनिज के मामले में रेत की खदानों से 04 किलोमीटर की परिधि में रेत खदानों के ठेकेदारों को ठेका स्वीकृत अवधि में भण्डारण हेतु लायसेंस दिया जा सकेगा। निर्माण कार्य के ठेकेदारों, बिल्डरों को भी निर्माण कार्य में उपयोग हेतु भण्डारण लायसेंस दिये जायेंगे। खनिज के परिवहन में संलग्न वाहनों को भण्डारण नियमों के तहत् जिला खनिज कार्यालय से पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। पंजीयन हेतु विभाग के समक्ष अथवा वाहन मालिक विभाग की ई-खनिज साफ्टवेयर से ऑनलाईन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे। भण्डारण नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के अधिकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी दिये गये है। नियम 18 में संशोधन के तहत सजा का प्रावधान एक वर्ष के स्थान पर दो वर्ष किया गया है तथा जुर्माने की राशि 5 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की गई है। नियमों में समझोता हेतु अर्थदण्ड राशि का बीस गुना तथा बाजार मूल्य का दस गुना किया गया है। उक्त नियमों की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा प्रभारी से कार्यालयीन दिवस में एवं वेबसाईड www.govtpressmp.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम सात को
-
बुरहानपुर | 26-दिसम्बर-2013

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समाधन ऑनलाईन कार्यक्रम 7 जनवरी 2014 को सायं 4.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर नीरज दुबे ने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन.आई.सी. कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
आशा कार्यकर्ताओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन
-
बुरहानपुर | 26-दिसम्बर-2013
भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आशाओं के उज्जवल भविष्य के लिये उच्च शिक्षा प्रोत्साहन के लिये राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (एन.आई.ओ.एस.) के माध्यम से कक्षा दसवीं एवं बारहवी की परीक्षा देने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि इस कार्य हेतु इच्छूक आशाओं की सूची तैयार की जायेगी। इसके पश्चात जिले द्वारा जिला स्तर पर एम.पी. ऑन लाईन के कियोस्क के माध्यम से फीस जमाकर आवेदन फार्म ऑन लाइन जमा किया जायेंगे। फार्म की फिस एन.आर.एच.एम. फण्ड से दी जायेंगी। इसके अतिरिक्त आशा से परीक्षा संबंधी कोई भी खर्चा नहीं लिया जावेगा। सारी व्यवस्थाएँ निःशुल्क रहेगी। बिरोदा की आशा कार्यकर्ता श्रीमति रंजना देवस्कर ने बताया की आशाओं की पढाई का खर्चा शासन द्वारा वहन करने की सभी आशा कार्यकर्ताओ ने प्रशंसा की है। इस पहल से जो आशा कार्यकर्ता कम पढ़ी लिखी है और बी.पी.एल. की श्रेणी मे आती है, वे जरूर इसका लाभ उठायेगी। साथ ही दसवीं की परीक्षा पास कर ए.एन.एम. बनने की परीक्षा भी दे सकेगी। एन.आर.एच.एम. कार्यालय मे आशा कार्यकर्ताओ का कार्य देखने वाली जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर श्रीमति संजू गारडे ने बताया कि यह योजन वित्तिय वर्ष 2014-15 यानि अप्रेल 2014 से प्रारंभ हो जायेगी। जिसमें आशाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया जावेगा।


Tuesday, 24 December 2013

JANSAMPARK NEWS 24-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अवैध खनन मामले में 2 लाख 38 हजार 330 रूपये का लगाया अर्थदण्ड
अवैध रूप से 55 घनमीटर रेत का हो रहा था परिवहन
बुरहानपुर- (24 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अनावेदक हितेष कोठारी निवासी 115, शास्त्री नगर, खंडवा को अवैध खनन के मामले में 2 लाख 38 हजार 330 रूपये के अर्थदण्ड से आरोपित किया है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्देश दिये है कि अनावेदक अर्थदण्ड की राशि तत्काल जमा करें। अन्यथा नियमानुसार वसूली कार्यवाही की जायेगी। 
        उल्लेखनीय है कि तहसीलदार खकनार के द्वारा 2 मार्च, 2013 को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था कि ग्राम झिरमिटी के शासकीय खसरा नंबर 94 डबाल नदी से रेत का अवैध खनन कर ग्राम झिरमिटी के शासकीय खसरा नंबर 105 मरघट में अवैध रूप से संग्रहित 25 ट्रॉली अर्थात् 55 घनमीटर रेत बिना कोई वैध प्रमाण एवं रायल्टी के अवैध रूप से भण्डारण कर डंपर क्रमांक एम.पी. 12 एच 0344 एवं एम पी 12 एच 0338 से बिना रायल्टी चुकाये परिवहन किया जा रहा था। वाहन के ड्रायवर नरेन्द्र पिता प्रताप एवं दिनेश से पूछताछ कर कथन लेने पर पाया कि वाहन द्वारा रेत भरकर ग्राम नामगोदार जिला खंडवा ले जाया जा रहा था। ड्रायवरांें द्वारा बताया कि वाहन के मालिक खंडवा निवासी हितेष कोठारी है। जिनके कहने पर वह वाहन में रेत भरकर ले जा रहे है।
        प्रकरण दर्ज कर अनावेदक वाहन मालिक हितेष कोठारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अनावेदक का जवाब नकारात्मक होने से प्रकरण में अभियोजन साक्षी तहसीलदार खकनार कुशलसिंह गौतम ने जवाब प्रस्तुत कर बताया कि 2 मार्च, 2013 को अवैध रूप से संग्रहित जप्त शुदा रेत का परिवहन करने से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है वह कथन स्वरूप माना जाये। सुनवाई के दौरान अनावेदक हितेष कोठारी अनुपस्थित रहा। जिसके चलते 10 सितम्बर, 2013 को अनावेदक के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की गई।
        कलेक्टर श्री अवस्थी के द्वारा प्रकरण में खनिज अधिकारी से मूल्यांकन प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। श्री अवस्थी ने निर्देश दिये कि अनावेदक का यह कृत्य मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम का उल्लंघन है। अनावेदक द्वारा 55 घनमीटर खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन एवं भण्डारण किया है। अनावेदक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के तहत् खनिज रेत 55 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य 23 हजार 833 रूपये होता है के 10 गुणा के मान से 2 लाख 38 हजार 330 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है तथा तत्काल राशि जमा नहीं करने पर नियमानुसार वसूली कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गयेे है।
समाचार क्रं.42/2013/1155/वर्मा

जिले में मनाया गया सुशासन दिवस
सुशासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये दिलाई शपथ
बुरहानपुर ( 24 दिसंबर 2013) -  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदण्डों को देखते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व की तिथी आज 24 दिसम्बर सुशासन के दिवस के अवसर पर नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री प्रकाशचन्द्र रेवाल ने जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों के स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई गई।
यह दिलाई शपथ:- सुशासन दिवस के अवसर पर अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों के स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई गई कि - मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहंूगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।
    इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक बी.एस.डोडे समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार क्रं.43/2013/1156/वर्मा

जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ सार्वजनिक समारोह
अधिकारी व कर्मचारियों को दिलाई शपथ
बुरहानपुर ( 24 दिसंबर 2013) -  जनपद पंचायत सभाकक्ष में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदण्डों को देखते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व की तिथी आज 24 दिसम्बर सुशासन के दिवस के अवसर पर तहसीलदार अजीत श्रीवास्तव ने अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों के स्थापित करने की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।
    उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जन अधिकारो की सुरक्षा में नया अध्याय जोड़ते हुयें पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व सुशासन दिवस का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में किया गया है।
दिलाई सुशासन की शपथ:- सुशासन दिवस के अवसर पर अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों के स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई गई कि - मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहंूगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।
        सुशासन दिवस के आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, अनुविभागीय अधिकरी काशीराम बडोले और नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष अनिल भोंसले समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं.44/2013/1157/वर्मा
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का होगा आयोजन 
निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता 29 दिसम्बर को
बुरहानपुर ( 24 दिसंबर 2013) -  जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 के तारतम्य में जिला स्तर पर स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट विद्यालय में 29 दिसम्बर 2013 को निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर किया गया हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने बताया कि -
महाविद्यालय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन:- जिले में 29 दिसम्बर 2013 को होने वाली महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय युवाओं में मतदान प्रकिया से भागीदारी लोकतंत्र की सफलता का सूचक हैं जिसकी अधिकतम सीमा 500 शब्द हैं तथा प्रतियोगिता का समय प्रातः 11 बजे से हैं। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय इस सदन की राय में मतदान के अधिकार को आर्थिक एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही दिया जाना उचित होगा। इस प्रतियोगिता का समय प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 10 मिनट का समय दिया जायेगा और स्लोगन प्रतियोगिता का विषय रिश्वत लेकर वोट देना अथवा लेना दोनों दण्डनीय अपराध हैं। जिसकी अधिकतम सीमा 30 शब्द होगी और इसे बंद लिफाफे में जमा कराना होगा।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन:- इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का विषय भारत वर्ष में महिला सशक्तिकरण से लोकतंत्र मजबूत होगा तथा इसकी अधिकतम सीमा 500 शब्द होगी। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता का विषय रिश्वत लेकर वोट देना अथवा लेना दोनों दण्डनीय अपराध हैं तथा इसकी अधिकतम सीमा 1 घंटा होगी।
25 जनवरी को होगा पुरस्कार का वितरण:- सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस प्रकार होगा पुरस्कार:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 1000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 500 रूपये और तृृतीय पुरस्कार 250 रूपये दिये जायेगें। श्री रेवाल ने महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्यो से अनुरोध किया है कि इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता हो।
समाचार क्रं.45/2013/1158/वर्मा

खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिये शिविर 26 को
खाद्य लायसेंस/पंजीयन प्राप्त करने की अंतिम तिथी 4 फरवरी
खाद्य लायसेंस/पंजीयन की वेबसाइट www.fssai.gov.in तथा www.mponline.gov.in
बुरहानपुर- (24 दिसम्बर 2013) - अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधी प्रशासन श्री अवास्या ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2011 के अंतर्गत खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन प्राप्त करने की अंतिम तिथी 4 फरवरी 2014 हैं। जिले कार्यरत् सभी खाद्य कारोबार व्यवस्यायियों को अपना लायसेंस व पंजीयन दिनांक 4 फरवरी 2014 तक प्राप्त करना अनिवार्य हैं। यदि कोई खाद्य कारोबार व्यवसायी निर्धारित तिथी पर लाइसेंस और  पंजीयन प्राप्त नही करता हैं और इस तिथी के बाद अपना व्यवसाय जारी रखता हैं तो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध कडे़ दण्डात्मक किये जाने के प्रावधान हैं।
जिले के व्यवसायी इस वेवसाईट का लाभ ले सकते हैं:- जिले में कार्यरत सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को अपना लायसेंस/पंजीयन 4 फरवरी 2014 के पूर्व www.fssai.gov.in तथा  www.mponline.gov.in  की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। यदि किसी कारोबार व्यवसायी को लायसेंस/पंजीयन ऑनलाइन करनें में कोई समस्या आती हैं तो कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
26 दिसम्बर को होगा शिविर:- जिले के कार्यरत् सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को अपना खाद्य लायसेंस एवं पंजीजन के लिये विभाग द्वारा 26 दिसम्बर 2014 को वन विभाग, मंडी गन्ना बजार में शिविर का आयोजन किया गया हैं। श्री अवास्या ने सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया हैं।
समाचार क्रं.46/2013/1159/वर्मा

Monday, 23 December 2013

JANSAMPARK NEWS 23-12-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
राजस्व अधिकारी लगाये ग्राम चौपाल-कलेक्टर श्री अवस्थी
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाये 
बुरहानपुर-( 23 दिसम्बर 2013 ) - सोमवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सर्वप्रथम जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों से प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित एवं सार्थक निराकरण करें। सभी अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिवस भ्रमण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों, शालाओं और छात्रावासों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
राजस्व अधिकारी लगाये ग्राम चौपाल:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दोनों अनुविभागीय अधिकारियों तथा तीनों तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वह सप्ताह में कम से कम 1 दिन ग्रामों में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को एक दिन पूर्व सूचना देकर ग्राम में चौपाल लगाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि ग्राम चौपाल मंे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका वही पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही दोनों अनुविभागीय अधिकारियों को अधीनस्थ तहसील कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों तथा राजस्व एवं बैंक वसुली के कार्यो में प्रगति लाने, अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र डिजिटल सिग्नेचर से जारी करने का कार्य सावधानीपूर्वक समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
31 दिसम्बर तक समग्र पोर्टल पर एन्ट्री करें पूर्ण:- सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने नगर निगम आयुक्त, दोनो जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं दोनो मुख्य नगर पालिका सीएमओ को ऐसे हितग्राही जिन्हें पेंशन प्रदान की जा रही हैं का समग्र पोर्टल पर सत्यापन 31 दिसम्बर 2013 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पोर्टल पर सत्यापन नहीं होने की दशा में हितग्राहियों को पेंशन प्रदान करना संभव नही हो पायेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि भूमिहीन कोटवारों की भी पोर्टल पर प्रविष्टिी तत्काल की जाये।
अंत्योदय मेला एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कार्यक्रम करें आयोजित:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को माह जनवरी 2014 में अंत्योदय मेले एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिये कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
मनरेगा के कार्यो में लाये गति:- समय सीमा की बैठक में मनरेगा अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए जलसंवर्धन के कार्यो, शौचालय निर्माण, इंदिरा आवास और बायोगैस के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने एवं सुदुर ग्राम सड़क योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा तथा शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
जिला योजना की कि समीक्षा:-  सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में श्री अवस्थी ने वर्ष 2014-15 हेतु बुरहानपुर जिले की जिला योजना की विस्तृत समीक्षा कर लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राजस्व विभाग एवं रेशम विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना में संशोधन करने के निर्देश दिये।
रोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों में लाये तेजी:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित सभी रोजगार मूलक योजना में प्रकरण स्वीकृत कर ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिये।
        इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये।
वही बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने-
ऽ    जिला शिक्षा अधिकारी को जनशिक्षकों की बैठक आयोजित कर शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने एवं समस्त स्कूल भवन, किचन शेड एवं शौचालय निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने के।
ऽ    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 6 परियोजनाओं की सतत् मॉनीटरिंग करने के साथ ही एनएससी तत्काल बनवाकर वितरित कराने के ।
ऽ    कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को चाकबारा में पेयजल योजना चालू करने एवं गांेदरी में नवीन हैडपंप खनन करने तथा पूर्व में खनन किये गये स्थानों पर हैडपंप स्थापित करने के। 
ऽ    लोक सेवा प्रबंधक को डिजास्टर मेनेजमेंट प्लॉन तैयार करने केे।
ऽ    डिप्टी कलेक्टर को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के सत्यापन के।
ऽ    आयुक्त नगर निगम को फूटपाथ पर कचरा बिनने वाली महिलाओं और बच्चों के सर्वे कराने के।
ऽ    और सभी राजस्व अधिकारियों को फसल बीमा संबंंिधत प्रकरणों त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
    बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाशचंद रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, एसडीएम सूरज नागर और एसडीएम काशीराम बडोले समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रं.40/2013/1153/वर्मा

सुशासन दिवस आज
उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने अधिकारी-कर्मचारी लेगें शपथ
बुरहानपुर-( 23 दिसम्बर 2013 ) - आज 24 दिसम्बर को सुशासन का दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः 10.30 बजे सुशासन का उच्चतम मापदण्डो को स्थापित करने के लिये कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई जायेगी। इसी प्रकार सभी जिला अधिकारियों को 24 दिसम्बर को सार्वजनिक समारोह का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे किया गया हैं।
समाचार क्रं.41/2013/1154/वर्मा

Friday, 20 December 2013

JANSAMPARK NEWS 20-12-13

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर (20 दिसम्बर 2013) - जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये शासन द्वारा संसोधित लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र हेतु भौतिक 28 एवं वित्तीय 36.68 लाख का जिनमें अजा के 4 अजजा के 6 और शहरी क्षेत्र के लिये भौतिक 28 वित्तीय 36.68 जिनमें अजा के 4 व अजजा के 6 इस प्रकार कुल भौतिक 68 और वित्तीय 73.36 का हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। इस योजना के अंतर्गत चयन प्रथम आओ प्रथम पावों के आधार पर लाभ दिया जायेगा।   
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिये रूपये 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये के परियोजना का अधिकतम प्रावधान हैं। विनिर्माण क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपयें एवं सेवा क्षेत्र के लिये 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजना लागत के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी उतीर्ण होना चाहिए।
    योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक, शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा।
    इसी प्रकार योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत में 15 प्रतिशत एवं अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक एवं शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिये 25 प्रतिशत तथा अजा, अजजा, अपिव, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक एवं शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान हैं।
    योजना के अंतर्गत मासांहार से जुडे़ उद्योग अर्थात प्रसंस्करण, मांसाहारी खाद्य पदार्थ परोसना, बीड़ी, पान, सिगरेट नशीली वस्तुओं का उत्पादन बिक्री एवं ऐसा कोई धाबा जहां ऐसा मांसाहारी भोजन परोसा जाता हो प्रतिबंधित होने के साथ-साथ पशुपालन, प्लास्टिक की थैलिया आदि भी प्रतिबंधित हैं।
समाचार क्रं.38/2013/1151/वर्मा

जिले में अधिकारियों द्वारा वजन अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण जारी
बुरहानपुर (20 दिसम्बर 2013) - कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषानुसार जिले में वजन अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें अति कम वजन वाले बच्चों का वजन समक्ष में लेकर उसका भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा हैं इसी चरण में 20 दिसम्बर को जिला प्रबंधक लोक सेवा मनोज शंखपाल द्वारा शहरी क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-1, 2, 3, 5 एवं षिकारपुरा क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 का निरीक्षण किया गया। उक्त स्थानों पर जिला प्रबंधक द्वारा अति कम वजन वाले बच्चों का समक्ष में वजन लिया जाकर उनको वितरित होने वाले पोषण आहार की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ली और साथ ही अति कम वजन वाले बच्चों पर विषेष ध्यान देने संबंधी दिषा-निर्देष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को दिये गये।
    विदित् हो कि कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाकर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के उद्देष्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह अभियान विषेष रूप से जिले में चलाया जा रहा हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं.39/2013/1152/वर्मा

Thursday, 19 December 2013

A JANSAMPARK NEWS 19-12-13

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
जिले के दोनों विकासखण्ड के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर-( 19 दिसम्बर 2013 ) - जिले में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं उप निर्वाचन 2013-14 (उत्तरार्ध) मतदाता सूची तैयार या पुनरीक्षित के लिये राज्य निर्वाचन आयोग से कार्यक्रम प्राप्त हुआ। जिले के दोनो विकासखण्ड बुरहानपुर एवं खकनार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों जहां 31 दिसम्बर 2013 की स्थिती में रिक्त स्थानों (सीटों) के लिये चुनाव होना हैं। या फिर जिनका 5 वर्ष का कार्यकाल माह अप्रैल, मई 2014 तक समाप्त हो रहा हैं। वहा पर निर्वाचन होना हैं।
    जिसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मतदाता सूची तैयार करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये अपीलीय प्राधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
इन्हें किया नियुक्त:- श्री अवस्थी ने बुरहानपुर विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री काशीराम बडोले, खकनार विकासखंड के लिये अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री सूरज नागर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और दोनो तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया हैं। यदि कोई इनके निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहे तो इसके लिये नेपानगर हेतु अपर कलेक्टर श्री प्रकाशचन्द्र रेवाल व बुरहानपुर के लिये डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
          समाचार क्रं.33/2013/1146/वर्मा

भोपाल में स्पर्श मेला 2 से 4 जनवरी तक
बुरहानपुर-( 19 दिसम्बर 2013 ) - उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में हॉट अरेरा हिल्स में 2 से 4 जनवरी 2014 तक स्पर्श मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले में निःशक्त हितग्राही जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो एवं वर्तमान में किसी प्रकार के रोजगार-स्वरोजगार में संलग्न हो एवं स्पर्श पोर्टल में पंजीकृत हो साथ ही निजी औद्योगिक ईकाइयों में रोजगार पाने के इच्छुक हो वह इस मेले भाग ले सकते हैं। मेले में फलैक्सीटफ, गुडरिक गु्रप लिमिटेड, मण्डीदीप एवं अन्य निजी एजेन्सियों को बुलाया गया।
    स्पर्श मेले में पात्र एवं चिन्हांकित व्यक्तियों का पंजीयन किया जायेगा एवं निजी कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जायेगें। इच्छुक पात्र निःशक्तजन हितग्राहियों को आवश्यक अभिलेख सहित रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
          समाचार क्रं.34/2013/1147/वर्मा

स्पर्श अभियान के अंतर्गत खकनार, बुरहानपुर, शाहपुर और नेपानगर मंे शिविर आयोजित होगें
संभाग के प्रमुख मनोचिकित्सक करेगें परीक्षण
बुरहानपुर-( 19 दिसम्बर 2013 ) - जिले में स्पर्श अभियान के अंतर्गत समाज के पिड़ीत एवं उपेक्षित निःशक्त व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाने एवं उनके उत्थान में सहयोगी बनने के उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
    जिस कड़ी में पहला मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 जनवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार, दूसरा शिविर 31 जनवरी 2014 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, तीसरा शिविर 3 फरवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर और चौथा शिविर 5 फरवरी 2014 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर में आयोजित होगा। प्रातः 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में आडिज्म (स्वपरायण्ता), सेरीब्रल पाल्सी, (प्रमस्तिक घात) मानसिकता मंदता (मेंटल रिर्टाडेसन) और बहुविकलांगता व्यक्तियों का परीक्षण होगा। साथ ही उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
यह मिलेगी निःशुल्क सुविधायें:- शिविर में मानसिक रोगियों को यह सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें -
ऽ    विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत निःशुल्क चिकित्सा, प्रमाण पत्र, रेल्वे रियायती प्रमाण-पत्र।
ऽ    शल्य चिकित्सा एवं चिन्हांकन करना।
ऽ    500 रूपये प्रतिमाह विशेष अनुदान सहायता के लाभ हेतु आवेदन फार्म भरवायें जायेगें।
ऽ    निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन।
ऽ    लीगल गार्जियन शीप के आवेदन फार्म भरवाना।
ऽ    विकलांग शिक्षारत् बच्चों को विकलांग छात्रवृत्ति का लाभ।
ऽ    विशेष विद्यालयों में शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुर्नवास की व्यवस्था।
यह दस्तावेज होगें आवश्यक:- परीक्षण शिविर में आने वाले मानसिक रोगियों को आवश्यक दस्तावेजों का लाना होगा। जिसमें -
ऽ    शिविर में निःशक्तजनों को अथवा उनके परिजनों को अपने साथ निम्नानुसार आवश्यक दस्तावेज लाना होगा।
ऽ    तीन संयुक्त फोटो, माता-पिता अथवा पालक के साथ निःशक्त व्यक्ति का।
ऽ    दो सिंगल फोटो निःशक्तजन के।
ऽ    निवास का प्रमाण-पत्र (जैसेः- मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, इत्यादि) ।
ऽ    पूर्व का बना चिकित्सा प्रमाण-पत्र।   
समाचार क्रं.35/2013/1148/वर्मा

प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की प्रदर्शनी आज से 22 तक
जिले में पहली बार प्रदर्शनी का आयोजन
बुरहानपुर-( 19 दिसम्बर 2013 ) - मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन के द्वारा उत्पादित रेशम वस्त्रों के स्थापित नाम प्राकृृत की प्रदर्शनी एवं विक्रय का आयोजन पहली बार 20 से 22 दिसम्बर तक होटल ताप्ती रिट्रीट बुरहानपुर में होने जा रहा हैं।
    इस प्रदर्शनी में बुनकरों द्वारा उत्पादित पारम्परिक कलां के उत्कृृष्ट उत्पादों को विपणन की सुनिश्चित व्यवस्था करने और लुप्त होती पारम्परिक कलां को जीवित रखने के लिये संस्था के प्रयास से लोगों तक शुद्ध रेशम के प्रति जागरूक करना व शुद्ध रेशम वस्त्रों को उपलब्ध कराना ही संस्था की प्राथमिकता हैं।
रेशम वस्त्रों की गुणवत्ता का निर्धारण:- उत्पादित रेशम वस्त्रों की गुणवत्ता वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के ’’सिल्क मार्क आर्गेनाईजेशन ऑफ इण्डिया’’ द्वारा निर्धारण मानक अनुसार प्रमाणित किया जाता हैं। साथ ही वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के ’’हैण्डलूम मार्क’’ द्वारा उत्पादित रेशम वस्त्रों को प्रमाणित किया जाता हैं। जो प्राकृत के विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती हैं। प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की वृहद श्रृंखला उत्पादित की जाती हैं।
प्रदर्शनी में यह उत्पाद होगें:- मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन द्वारा होटल ताप्ती रिट्रीट में मुख्यतः साड़ी, सलवार सूट, डेªस मटेरियल, शॉल, डुपट्टा, स्टोल्स, मेड अप, एवं फर्निसिंग शामिल हैं प्राकृत द्वारा रेशम वस्त्रों की वृहद श्रृंखला में सुंदर मलबरी सिल्क, इरी सिल्क तथा बहुमुल्य (रीच) टसर सिल्क के वस्त्रों पर प्राकृतिक रंगों में बाग की पारम्परिक प्रिंट तथा विश्व विख्यात महेश्वरी एवं चंदेरी की सुंदर डिजाईन प्रस्तुत की जा रही हैं।
समाचार क्रं.36/2013/1149/वर्मा

Wednesday, 18 December 2013

JANSAMPARK NEWS 18-12-13

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
समय सीमा की बैठक संपन्न
शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य में लाये गति
मानसिक मंदता और बहु विकलंागता वाले बच्चों के लिये लगाये शिविर-अपर कलेक्टर श्री रेवाल
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सभी अधिकारियों का किया आभार व्यक्त
बुरहानपुर-( 18 दिसम्बर 2013 ) - आज नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की समय सीमा बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने सर्वप्रथम जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों से प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। मानसिक मंदता और बहु विकलंागता वाले बच्चों के लिये लगाये शिविर:-  सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने स्पर्श अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन करने के निर्देश उपसंचालक सामाजिक न्याय को दिये। उन्होनें जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि शिविरों में संभाग स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर शिविर स्थल पर ही प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित करें।
टंट्या भील स्वरोजगार योजना में 100 का लक्ष्य:- समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई टंट्या भील स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले को 100 का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें बुरहानपुर विकासखंड को 40 और खकनार विकासखंड को 60 प्रकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः दोनो सीईओ जनपदों को 5 दिवस में प्रकरण तैयार करवाकर प्रेषित करने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय एकता शिविर का होगा आयोजन:- समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय) द्वारा राष्ट्रीय एकता षिविर का आयोजन 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2013 तक बुरहानपुर में होने जा रहा हैं। इस 5 दिवसीय षिविर में राजस्थान, उत्तर प्रदेष, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष एवं जम्मू कष्मीर राज्य के लगभग 150 युवा कलाकार भाग लेने आ रहे हैं। राष्ट्रीय एकता षिविर का मुख्य उद््देष्य विभिन्न प्रांतो की संस्कृृति का आदान-प्रदान एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना तथा युवाओं में जन चेतना जागृृत करना हैं। इस कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख जिले में किये गये विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयनों से इन प्रतिभागियों को प्रतिदिन आयोजित होने वाले बौद्धिक कार्यक्रम में अवगत कराये।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चल रहे वजन अभियान का करें निरीक्षण:- अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह 18 से 20 दिसम्बर 2013 तक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हो रहे बच्चों के वजन का स्वयं की उपस्थिती में भौतिक सत्यापन करें तथा आंगनवाड़ी केन्द्र समय पर खुलने, बच्चों की उपस्थिती एवं प्रदाय किये जा रहे नाश्ते एवं भोजन की गुणवत्ता व आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रदाय की गई बच्चों को खेलने की सामग्री के उपयोग की भी प्रभावी समीक्षा करें।
शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण के कार्यो में लाये गति:-  अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शौचालय निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
पेंशनरों का करें सत्यापनः- सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने निर्देश दिये कि समस्त हितग्राही जिन्हें पेंशन प्रदान की जा रही हैं उनका समग्र पोर्टल पर सत्यापन 31 दिसम्बर 2013 तक हर हाल में पूर्ण करें। पोर्टल पर सत्यापन नहीं होने की दशा में हितग्राहियों को पेंशन प्रदान करना संभव नही हो पायेगा।
    अंत में जिले में विधानसभा निर्वाचन 2013 के शांति पूर्ण कराने के लिये अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उनके कार्य की प्रशंसा की।   
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे, एसडीएम सूरज नागर और एसडीएम काशीराम बडोले समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांकः 83/2013/वर्मा
साधारण सभा की बैठक 27 को
बुरहानपुर-( 18 दिसम्बर 2013 ) - जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। यह बैठक मोहम्मदपुरा स्थित नवीन जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी।
यह होगें बैठक के एजेण्डे:- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में यह होगें एजेण्डे -
ऽ    12 सितम्बर को हुई बैठक पर चर्चा।
ऽ    जिला पंचायत में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।
ऽ    जिला उद्योग विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।
ऽ    खाद्यी ग्रामोद्योग विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।
ऽ    जिला अंत्योव्यवसाय विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रग्रति की समीक्षा।
ऽ    और अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से लिये जायेगें।
क्रमांकः 84/2013/वर्मा

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों के लिये बैलगाडी पर अनुदान
बुरहानपुर-( 18 दिसम्बर 2013 ) - उपसंचालक कृृषि कल्याण एवं कृृषि विकास विभाग मनोहरसिंह देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गौवंष को संरक्षित करने की दृष्टि से किसानों को बैलगाडी पर अनुदान देने के प्रावधान हैं जिसके तहत केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को बैलगाडी के क्रय पर 4 हेक्टेयर के किसानों को कीमत का 75 प्रतिषत या अधिकतम 10,000 रूपयें (अक्षरी राषि रू. दस हजार मात्र ) प्रति गाड़ी इन दोनांे में जो भी कम हो पर अनुदान दिया जायेगा। प्रथम आए प्रथम पाये के आधार पर अनुदान देय होगा। विस्तृृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
          क्रमांकः 85/2013/वर्मा

Tuesday, 17 December 2013

JANSAMPARK NEWS 17-12-13

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
नये किसानों का आज से 25 जनवरी तक होगा पंजीयन
गेहूँ उपार्जन के लिये पूर्व पंजीकृत किसानों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  शासन के निर्देशानुसार जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये नये किसानों का ही पंजीयन आज 17 दिसम्बर से 15 जनवरी, 2014 तक निर्धारित खरीदी केन्द्र पर किया जायेगा। गेहूँ उपार्जन के लिये पूर्व पंजीकृत किसानों को पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
        इसकी अधिक जानकारी देते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजुर ने बताया है कि पूर्व वर्ष में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी केन्द्रों पर विक्रय किया गया है वे किसान पूर्व से ही पंजीकृत है, ऐसे किसानों द्वारा यदि गेहूँ बोवाई रकबा कम या अधिक किया हो अथवा मोबाईल नंबर एवं बैंक खाता में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वे भी अपने संशोधन आज से 15 जनवरी, 2014 तक अपने निर्धारित खरीदी केन्द्र पर जाकर करवा सकते हैं।
        किसानों द्वारा पंजीयन में दर्ज बोवाई रकबे की 100 प्रतिशत् जाँच राजस्व अधिकारियों द्वारा कराई जायेगी। जाँच में पंजीयन मंे दर्ज रकबे में असत्यता पाये जाने पर संबंधित किसान के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 78/2013/वर्मा

वर्ष 2014 के लिए अधिमान्यता कार्डाे का नवीनीकरण
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  जिले के जिला एवं तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का वर्ष 2014 के लिए नवीनीकरण वर्षान्त तक किया जाएगा। वर्ष 2014 की अधिमान्यता के लिए जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रेषित प्रपत्र जिले के पत्रकारों को प्रेषित कर 24 दिसम्बर 2013 तक अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत करें। निर्धारित प्रपत्र में अपने निवास का पता, मोबाईल/दूरभाष नंबर, मेल आईडी की जानकारी भी दें ताकि उनके अधिमान्यता का वर्ष 2014 के लिए नवीनीकरण की कार्यवाही शीघ्र की जा सके।
क्रमांकः 79/2013/वर्मा

लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये षिविर 27 और 28 को
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के मार्गदर्षन में बुरहानपुर जिले के शासकीय सेवकों के लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला पेंषन कार्यालय तहसील परिसर बुरहानपुर में 27 एवं 28 दिसम्बर 2013 को षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला पेंषन अधिकारी श्री के.डी.बैरागी ने जिले के समस्त विभागों के प्रमुखों से अपील की है कि अपने कार्यालय में लंबित पेंषन प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित लिपीक के साथ उपस्थित होकर निराकरण करायें और इस षिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
क्रमांकः 79/2013/वर्मा

कन्यादान और निकाह योजना में अब 25 हजार रूपये की सहायता
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत् सोमवार को मंत्रालय पहुँचकर अपने नवनिर्मित कक्ष में पहुँचते ही शासकीय कार्य की शुरूआत की। उन्होंने अपने कक्ष में प्रवेश करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना में दी जाने वाली मदद 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की फाईल पर पहला आदेश जारी करते हुए हस्ताक्षर किये। गैर प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में नाम भेजने की फाईल पर हस्ताक्षर किये।
क्रमांकः 80/2013/वर्मा

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
टीएल बैठक आज
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में आज टीएल बैठक का आयोजन किया गया। प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक इस बार बुधवार प्रातः 11 बजे आयोजित की गई हैं। इसके बाद यह बैठक पूर्व की तरह प्रत्येक सोमवार को निर्धारित समय पर होगी।
क्रमांकः 81/2013/वर्मा

राष्ट्रीय एकता षिविर 24 दिसम्बर से
आयोजन हेतु अपर कलेक्टर श्री रेवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
बुरहानपुर-(17 दिसम्बर 2013)-  आज मंगलवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में राष्ट्रीय एकता षिविर के संबंध में अपर कलेक्टर श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में षिविर संयोजक एवं जिला युवा समन्वयक अजीज डिप्टी ने षिविर की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय) राष्ट्रीय एकता षिविर का आयोजन 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2013 तक होने जा रहा हैं। इस 5 दिवसीय षिविर में राजस्थान, उत्तर प्रदेष, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष एवं जम्मू कष्मीर राज्य के लगभग 150 युवा कलाकार भाग लेने आ रहे हैं।
षिविर का उद््देष्यः- राष्ट्रीय एकता षिविर का मुख्य उद््देष्य विभिन्न प्रांतो की संस्कृृति का आदान-प्रदान एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना तथा युवाओं में जन चेतना जागृृत करना हैं।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अब्दुल गफ्फार खान, डी.एच.ओ स्वास्थ्य विभाग डॉ. एस.एस.सोलंकी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वीपीन कोचर, एसीएफ वनविभाग आर.वी.सोलंकी, परिवहन विभाग के आर.के.शर्मा, नगर निगम के एई अनिल गंगराडे़ एवं भारत खत्री समेत अन्य शामिल थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 82/2013/वर्मा




Monday, 16 December 2013

JANSAMPARK NEWS 16-12-13



जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये 1 लाख रूपये कि राषि की जारी
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये 1,00,000 रूपये की राषि जारी की हैं। उन्होनें यह राषि श्रीमती शीतल व्यास पत्नि श्री सुनील व्यास निवासी षिव कॉलोनी बुरहानपुर को उपचार के लिये प्रदान की हैं। साथ ही श्री अवस्थी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की हैं।
क्रमांकः 73/2013/वर्मा

आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में छापामार कार्यवाही की
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देषानुसार जिले के आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा कारोबार करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर ग्राम महलगुलारा, टिटगांव, निम्बोला, झिरी और शहर के षिकारपुरा और दौलतपुरा क्षेत्र में दबिष देकर कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्यवाही में 25 क्वार्टर देषी मदिरा प्लेन, अवैध बीयर, 69 लीटर हाथभट्टी मदिरा हाथ तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपी बषीर पिता फकीरा, फिरोज पिता सुकुडू निवासी महलगुलारा, सुदेष पिता राजाराम, पिटू पिता बाबू, कैलाष पिता कृृष्णराव, दिपक पिता सोहनलाल, विजय पिता पुडंलिक, गुलाब पिता लोटल एवं तरूण पिता मुकुन्दलाल शाह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जिले में आगामी क्रिसमस पर्व और नववर्ष को दृृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा होटलों एवं ढाबों तथा अवैध मदिरा विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
क्रमांकः 74/2013/वर्मा



आयुर्वेदिक स्वास्थ्य षिविर संपन्न
बुरहानपुर -(16 दिसम्बर 2013)-  जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर अन्तर्गत विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम सोनुद में 16 दिसम्बर को आयुषी अधिकारी किरण सिंह ठाकुर के मार्गदर्षन में का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. श्रीमती कविता गडवाल तथा दवासाज संतोष पाटिल द्वारा ग्राम के 116 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा वितरण का कार्य किया गया। स्वास्थ्य षिविर कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम में आषा कार्यकर्ता श्रीमती मधुबाई, डोलीबाई तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
क्रमांकः 75/2013/वर्मा

जनसुनवाई 17 को
बुरहानपुर-(16 दिसम्बर 2013) -  राज्य शासन निर्देषानुसार जनसुनवाई 17 दिसम्बर 2013 मंगलवार से आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देषानुसार चुनाव आदर्ष आचार संहिता लागू रहने की अवधि में स्थगित की गई थी। अब यह जनसुनवाई पूर्व के अनुसार यथावत् प्रत्येक मंगलवार को होगी।
क्रमांकः 76/2013/वर्मा

20 दिसम्बर तक करें नवीन निजी महाविद्यालय एवं संकाय प्रारंभ करने के लिये आवेदन
बुरहानपुर-(16 दिसम्बर 2013)-  नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ करने एवं पूर्व से संचालित पाठ्यक्रमों की निरंतरता के लिये 20 दिसम्बर 2013 तक आवेदन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। विलम्ब शुल्क के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन-पत्र लिये जा सकेंगे। इस संबंध में मार्गदर्शिका सत्र 2014-15 उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in पर जारी कर दी गई है।
क्रमांकः 77/2013/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...