जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर समाचार आंतक विरोधी शपथ दिलाई
बुरहानपुर
(21 मई, 2014) - आंतक विरोधी दिवस पर बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट
कार्यालय में आंतक विरोधी शपथ अपर कलेक्टर प्रकाश रेवाल ने दिलाई। इस अवसर
पर अनुविभागीय अधिकारी काशीराम बड़ोले समेत कलेक्टेªट कार्यालय एवं अन्य
विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। क्रमांक/09/सुनील वर्मा
No comments:
Post a Comment