जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरो का आयोजन
बुरहानपुर
(21मई, 2014) - राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन कार्यक्रम के अंतर्गत
जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य विभाग व्दारा 41 स्थानो पर 41
निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरो का आयोजन किया जावेगा । मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा ने बताया कि स्वास्थ्य षिविर मे
निःषुल्क उपचार ,जांचे एवं दवाईयो का वितरण किया जावेगा साथ ही शिविर मे
ग्रामीणो को ग्रीष्म ऋतु स्वास्थ्य रक्षक आहार विहार की जानकारी के साथ साथ
ऋतु मे होने वली बिमारियो अतिसार दस्त पीलिया ,खसरा ,त्वचा रोग से बचने के
उपाय भी बताये जायेंगे । आवष्यकता होने पर गंभीर मरीेजो निःषुल्क वाहन
सेवा उपलब्ध कराकर जिला चिकित्सालय रेफर भी किया जावेगा ।
कलेक्टर आषुतोष अवस्थी
के निर्देषानुसार जिले के 41 सेक्टरो पर स्वास्थ्य षिविरो का आयोजन किया
जाना है ,स्वास्थ्य विभाग व्दारा बनाये गये षिविर कैलेण्डर अनूसार दिनांक
26 मई से 3 जून 2014 तक षिविरो का आयोजन किया जावेगा । षिविर मे ग्राम पहरी
दल के नोडल अधिकारी चिकित्सक के रूप मे अपनी सेवाये देंगे क्षेत्र की
ए.एन.एम. /एम.पी.डब्ल्यू ,फार्मासिस्ट ,डेªसर आषा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी
कार्यकर्ताए स्वास्थ्य टीम के सदस्य रहेंगे ।
निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरो का आयोजन - समय - प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक
जिले मे निम्नलिखित कैम्प कैलेण्डर अनूसार निःषुल्क स्वास्थ्य षिविरो
का आयोजन किया जा रहा है । स्वास्थ्य षिविर मे निःषुल्क परामर्ष ,जांच
उपचार एवं निःषुल्क दवाईयो का वितरण किया जावेगा, आवष्यकता होने पर गंभीर
मरीजो को जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिये रेफर किये जाने हेतु निःषुल्क
वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।
ब्लॉक - ष्षाहपुर के अंतर्गत आयोजित होने वाले षिविरो का विवरण
क्र सेक्टर का नाम सेक्टर नोडल अधिकारी/चिकित्सक का नाम षिविर दिनांक षिविर स्थल
1 बंभाडा डॉ.रेणु 26.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,बंभाडा
2 मोहद डॉ.पुष्पा ंिसंघई 27.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,मोहद
3 नाचनखेडा डॉ.कैलाष खैरनार 27.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,नाचनखेडा
4 फोपनार डॉ.आरीफ अंसारी 28.05.2014 प्राथ स्वा.केन्द्र,फोपनार
5 दर्यापुर डॉ.मोइना अंसारी 28.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,दर्यापुर
6 जैनाबाद डॉ.षिला लाड 29.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,जैनाबाद
7 बोदरली डॉ.मुमताज अंसारी 28.05.2014 प्राथ स्वा.केन्द्र,बोदरली
8 तुरकगुराडा डॉ. विपिन षर्मा 29.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,तुरकगुराडा
9 चापोरा डॉ.कुं. उर्मिला नानावटी 28.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,चापोरा
10 इच्छापुर डॉ.कुं. उर्मिला नानावटी 29.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,बोरसल
11 निंबोला डॉ. रेहान बैग 28.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,निम्बोला
12 बसाड डॉ.दीपिका सिल्वे 28.05.2014 प्राथ. स्वा.केन्द्र,बसाड
13 लोनी डॉ.राजेष गुप्ता 28.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,बंभाडा
14 पातोन्डा डॉ.निर्मलेष नंदिनी झारा 29.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,पातोन्डा
15 धूलकोट डॉ.सुनिल पाटील 26.05.2014 प्राथ स्वा.केन्द्र,बोदरली
16 बोरी बुजुर्ग डॉ.सुनिल पाटील 28.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,झिरपांजरीया
17 सुक्ता डॉ.सुनिल पाटील 29.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,सुक्ता
18 अंबा डॉ.सुनिल पाटील 31.05.2014 उप स्वा.केन्द्र,अम्बा
19 सामु.स्वा.केन्द्र ष्षाहपुर डॉ.यू.नानावटी 28.05.2014 सामु.स्वा.केन्द्र,शाहपुर
क्रमांक/07/सुनील वर्मा
मुख्यमंत्री
कन्यादान और निकाह योजना की सहायता राशि का पुनर्निर्धारण होगापाँच साल
के लिये कन्या के खाते में होगी 10 हजार रूपये की सावधि जमा राशि
बुरहानपुर (21 मई, 2014) - मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना के
अन्तर्गत कन्या को उपलब्ध कराये जाने वाली सहायता का पुनर्निर्धारण किया
जायेगा। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में
हुई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विवाह की समीक्षा बैठक में दी गई। श्री
चौहान ने बैठक में सहायता राशि के पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दे
दी। जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किये जायेंगे।
सहायता राशि के पुनर्निर्धारण के अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान और
मुख्यमंत्री निकाह योजना में अब सामग्री क्रय करने के स्थान पर अति आवश्यक
सामग्री की खरीदी सिर्फ क्रय समिति द्वारा की जायेगी। इस सामग्री में
मंगलसूत्र, बिछिया, पायजेब एवं गृहस्थी के उपयोग के 11 बर्तन शामिल हैं,
जिनका मूल्य पाँच हजार रूपये होगा। अन्य सामग्री जैसे फर्नीचर, एलपीजी
कनेक्शन, प्रेशर कुकर, लोहे का पलंग, रजाई गददे तथा वó आदि के लिये एक
मुश्त 7 हजार रूपये की राशि कन्या को ई-बैंकिंग के माध्यम से उसके खाते में
उपलब्ध करा दी जायेगी। इस राशि से कन्या अपनी आवश्यकता को ध्यान में रखते
हुये मनपंसद सामग्री खरीद सकेगी। इस प्रकार सामग्री कम प्राप्त होने,
गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं मिलने जैसी शिकायतें दूर हो जायेंगी।
मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना के अन्तर्गत कन्या को उपलब्ध
कराये जाने वाली सहायता का पुनर्निर्धारण होने से 10 हजार रूपये कन्या के
लिये पाँच साल की सावधि जमा राशि होगी। पाँच हजार रूपये मंगलसूत्र, बिछिया,
पायजेब तथा 7 बर्तन के लिये 5 हजार रूपये नगद दिये जायेंगे और 7 हजार
रूपये की राशि कन्या के खाते में जमा की जायेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम
आयोजित करने वाले निकाय को व्यय की प्रतिपूर्ति के लिये 3 हजार रूपये दिये
जायेंगे।
बैठक में ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य
सचिव श्री अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा
एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/08/सुनील वर्मा
No comments:
Post a Comment