जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
ग्राम बारोली, सिंधखेडा, अंबाडा को निर्मल ग्राम बनाने के लिए करे त्वरित कार्यवाही
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने दिये निर्देश
साथ ही सभी जिला अधिकारियों को फील्ड में काम कर सभी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण करने के भी दिये आदेश
बुरहानपुर
(19मई, 2014) - ग्राम बारोली , सिंधखेडा और अंबाडा को निर्मल ग्राम बनाने
के लिए तत्काल त्वरित कार्यवाही करे। यह स्पष्ट निर्देश आचार संहिता समाप्त
होने के पश्चात् कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की
बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता को
दिये। इसके साथ ही उन्होने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को लगातार एक माह
क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर सभी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने के आदेश
भी दिये।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने -
ऽ सभी जिला प्रमुखों को अन्त्योदय मेले के आयोजन के लिए तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
ऽ वही समग्र पोर्टल पर डाटा वेलिडेशन की समीक्षा करते हुए नगरीय एवं पंचायत निकायों को सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।
ऽ बैठक
में श्री अवस्थी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा एवं
वृद्धावस्था पेंशन की राशि समय सीमा में जारी करने के आदेश दिये।
ऽ इसी प्रकार उन्होंने स्कूल चलो अभियान को जन आंदोलन के रूप मे चलाने के लिए कार्ययोजना अनुसार कार्य संपादन के निर्देश दिये।
ऽ समय
सीमा की बैठक में श्री अवस्थी ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री
कन्यादान योजना के अंतर्गत सभी नगरीय एवं पंचायत निकायों में आयोजन के आदेश
भी दिये।
ऽ वहीं सभी निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में सुधार लाने और समय सीमा मंे कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
ऽ सर्व
कार्यालय प्रमुखों की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री
अवस्थी ने सभी को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को
देने और अब तक की स्थिति की समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्त करने के आदेश भी
दिये।
इसके पूर्व समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने
पी.जी.आर., जनसुनवाई, समय सीमा, सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की
अधिकारीवार समीक्षा की एवं उनके निराकरण के निर्देश दिये थे। बैठक में सभी
विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/01/सुनील वर्मा
बी.पी.एड., एम.पी.एड. और एम.एड. में होगा ऑनलाइन प्रवेश
विभाग द्वारा प्रवेश मार्गदर्शिका के संबंध में सर्व-संबंधित से सुझाव चाहे गये हैं। सुझाव academy-he@mp-gov-in पर ई-मेल अथवा फेक्स नम्बर 0755-2551573 पर भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा संचालनालय में सीधे भी सुझाव दिये जा सकते हैं। सुझाव 28 मई, 2014 तक ही प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
क्रमांक/02/सुनील वर्मा
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को मंजूरी
ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी होगी उपलब्ध
ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी होगी उपलब्ध
नेटवर्क द्वारा निर्मित किये जा रहे सूचना प्रौद्योगिकी राजमार्ग के निर्माण के लिए परियोजना कार्य के लिए राज्य सरकार के विभागों, अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा राज्य शासन की एजेन्सियों द्वारा किसी प्रकार का मार्ग अधिकार (right of way) नहीं लगाया जाएगा क्योंकि इस कनेक्टिविटी के जरिये राज्य शासन और ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को फायदा होगा। इस सहयोग को परियोजना के समयबद्ध कार्यक्रम के लिए राज्य शासन का अंशदान माना जाएगा।
यह कार्य प्रमुख रूप से ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी के लिए स्थानीय समुदायों तथा राज्य सरकार के लाभ के लिए किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मार्ग का अधिकार (right of way) अनुमति प्रदान करने में होने वाली देरी को रोकना भी है।
भारत ब्रॉडबेंड नेटवर्क लिमिटेड राज्य सरकार की अन्य किसी अनुमति के बिना भी शुल्क मार्ग का अधिकार के अनुरूप ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए प्राधिकृत है। भारत ब्रॉडबेंड नेटवर्क लिमिटेड के लिए यह मार्ग का अधिकार अधिसूचना राज्य शासन की सभी एजेन्सियों पर भी लागू होगी।
भारत ब्रॉडबेंड लिमिटेड को लागत आधार पर पंचायत भवन या अन्य उपयुक्त स्थान पर आवश्यकतानुसार नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना के उपकरणों की स्थापना और निर्विघ्न संचालन के लिए समुचित स्थान और बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।
क्रमांक/03/सुनील वर्मा
एसिड हमले की एफ.आय.आर. से संबंधित एसडीएम को अवगत करवाये
क्रमांक/04/सुनील वर्मा
बीड़ी मजदूरों की बेहतरी के लिए मंत्रि-परिषद् समिति गठित
समिति बीड़ी मजदूरों के जीवन स्तर, रोजगार के अवसर और उनके उत्पाद की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देगी।
क्रमांक/05/सुनील वर्मा
No comments:
Post a Comment