जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र, बुरहानपुर एवं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
बुरहानपुर
-( 28 मई, 2014) - बुधवार को कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र
बुरहानपुर एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र
पहुंचने पर वहां की व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं केन्द्र पर
लिये जाने वाले शुल्क की जानकारी वहां उपस्थित आवेदकों से ली साथ ही
साफ्टवेयर से इलेक्ट्रॉनिकली जनरेटेड डिजीटल हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्रों का
अवलोकन किया। श्री अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र पर पेयजल की उचित व्यवस्था
एवं साफ-सफाई के निर्देश केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक को दिये। साथ ही
उन्होनें निर्धारित समय-सीमा में आवेदन निराकृत हो रहे है या नहीं ? की
जानकारी वहां उपस्थित नागरिकों से ली। लोक सेवा केन्द्र पर लगे क्लोज
सर्किट कैमरों को आनलाइन दिखाये जाने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक
को दिये। इस दौरान लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल भी मौजूद थे।समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र, बुरहानपुर एवं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण:- लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर का निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होनें तहसील न्यायालयीन प्रकरणों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। साथ ही दोनों नायब तहसीलदारों के बीच कार्य विभाजन करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी काशीराम बड़ोले को दिये। तहसील कार्यालय में इन बिन्दुओं पर की जाँच -
ऽ 1 वर्ष पुराने रिव्यूव प्रकरण।
ऽ रिकार्ड रूम मंे प्रकरणों की स्थिति।
ऽ रास्ते विवाद संबंधी 6 महिनों से अधिक समय वाले प्रकरणों का निरीक्षण।
ऽ न्यायलयीन कैस रजिस्टर की जाँच।
ऽ दायरा रजिस्टर की जाँच।
ऽ कुल लंबित पडे़ सीमांकन के प्रकरणों को योजनाबद्ध तरीके से यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दोनों नायब तहसीलदारों को दिये।
ऽ सीमाकंन प्रकरणों की जाँच और लंबित पडे़ प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दोनों नायब तहसीलदारों को दिये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र्रमांक/28/सुनील वर्मा
बाढ़-आपदा प्रबंधन हेतु जिले के संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
बुरहानपुर
-( 28 मई, 2014) - जिला आपदा प्रबंधन प्लॉन अंतर्गत बाढ़ संभावित क्षेत्रों
पर महु आर्मी से आये मेजर आर.पी.गोयल एवं उनके 4 अन्य जवानों द्वारा रेकी
की गयी। ताकि बाढ़ आपदा के दौरान जिला प्रशासन से समुचित समन्वय के साथ
स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। जिला आपदा प्रबंधन प्लॉन समन्वयक मनोज
शंखपाल और नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार द्वारा पूरी टीम को बाढ़ आपदा
संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। यह है आपदा संवेदनशील क्षेत्र
एमागिर्द, दर्यापुर, खड़कोद, हमीदपुरा, भूरा नाला निम्बोला, भोईनाला
मचलपुरा, उतावली नदी, सतियारा घाट, शिकारपुरा घाट, राजघाट उक्त बाढ़
उन्मुक्त चिन्हित क्षेत्र है। पूरी टीम द्वारा सबसे पहले शिकारपुरा घाट का
निरीक्षण किया गया उसके पश्चात सतियारा घाट का निरीक्षण किया गया। इस
निरीक्षण का उद््देश्य बाढ़ आपदा से निपटने हेतु एक पुख्ता कार्य योजना
तैयार करना है जिससे बाढ़ आपदा के दौरान सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ
ऐसी विषम स्थिति से निपटा जा सकें। टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र्रमांक/29/सुनील वर्मा
जून से अगस्त माह तक त्रैमासिक शिविरों का आयोजन
जिले के 5 स्थानों पर होगे शिविर आयोजित
बुरहानपुर
-( 28 मई, 2014) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशो पर सामाजिक
न्याय विभाग द्वारा जिले में 1 जून से अगस्त, 2014 तक त्रैमासिक शिविरों का
आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक माह में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम
का कलेण्डर भी जारी किया गया है। इन शिविरों में मानसिक रूप से अविकसित एवं
बहुविकलांग व्यक्तियों को लीगल गार्जियनशीप प्रमाण-पत्रों का शत-प्रतिशत
वितरण एवं एम.आर.किट, व्हीलचेयर वितरण करने हेतु हितग्राहियों को
चिन्हांकित किया जायेगा। जिले के 5 स्थानों पर होगे शिविर आयोजित
यहा होगें शिविर:- मानसिक रूप से अविकसित एवं बहुविकलांग व्यक्तियों के लिये जिले में जून माह में कुल 5 शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें -
ऽ आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर में 2 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक।
ऽ जनपद पंचायत खकनार में 10 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक।
ऽ नगर पंचायत शाहपुर में 16 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक।
ऽ नगर पालिका परिषद नेपानगर में 23 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक।
ऽ और जनपद पंचायत बुरहानपुर में 30 जून को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक।
शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिये नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगें। श्री अवस्थी ने आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर, नगर पालिका नेपानगर, नगर पंचायत शाहपुर, जनपद पंचायत खकनार और बुरहानपुर को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित शिविरों में आवश्यक व्यवस्था टेंट, दरी, साऊण्ड, निःशक्तजनों के लिए चाय-नाश्ता, भोजन, पेयजल एवं साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
क्रमांक/30/सुनील वर्मा
No comments:
Post a Comment