जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
मतगणना आज, तैयारियाँ पूर्ण
सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित
बुरहानपुर
/15 मई, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के
मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर में मतगणना की तैयारियां पूर्ण हो गयी
हैं। सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल,
सिगरेट माचिस, टिफिन, पानी की बोतल सर्वथा प्रतिबंधित है। मतगणना आज 16 मई
को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। समाचार
मतगणना आज, तैयारियाँ पूर्ण
सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित
आज प्रातः 8 बजे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केन्द्रीय चुनाव प्रेक्षक सुश्री चोटेन धेनधुप लामा ने बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थलों को आकस्मिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें कलेक्टेªट भवन के आगे और पीछे के दरवाजे, मेटल डिटेक्टर, सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारियों और कर्मचारियों की आने-जाने और मीडिया सेंटर का जायजा लिया। उन्होनें कहा कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा तथा मतगणना स्थल पर मोबाइल सर्वथा प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टेªट परिसर में कमरा नंबर 54 में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जायेगी। मतगणना 18 चक्र की होगी और मतगणना के लिये 14 मेजें लगायी गयी है। प्रत्येक मेज पर 1 गणना सहायक, 1 सुपरवाइजर और 1 आब्जर्वर्स बैठेंगे। मतगणना एजेन्ट जाली के बाहर बैठंेगे। नेपानगर के लिये एसडीएम श्री सूरज नागर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। श्री नागर के मार्गदर्शन में ही मतगणना होगी। प्रत्येक चक्र का परिणाम ब्लैक बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 62 में बुरहानपुर विधानसभा की मतगणना होगी, जिसमें 14 मेजंे लगायी गयी है। मतदाता और मतदान केन्द्र अधिक होने के कारण इस हॉल में 22 चक्र मत गणना होगी। मतगणना के लिये 14 मेजें लगायी गयी हैं। प्रत्येक मेज पर 1 गणना सहायक, 1 सुपरवाइजर और 1 आब्जर्वर्स बैठेंगे। मतगणना एजेन्ट जाली के बाहर बैठंेगे। बुरहानपुर के लिये एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। श्री बड़ोले के मार्गदर्शन में ही मतगणना होगी। प्रत्येक चक्र का परिणाम ब्लैक बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। मतगणना एजेण्टों तथा मतगणनाकर्मियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह द्वारा कलेक्टेªट परिसर में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं। लगभग 350 जवानों की ड््यूटी लगायी गयी है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिये भारत निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश पत्रधारियों को ही मतगणना परिसर में प्रवेश मिलेगा तथा पार्किंग की व्यवस्था रेणुका माता मार्ग पर की गयी है। मतगणनाकर्मियों को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से और मीडियाकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट भवन के पीछे वाले गेट से प्रवेश दिया जायेगा। सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक सभागार में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। यहां पर टीवी, इन्टरनेट, वाईफाई, सुविधा दी गयी है। पत्रकारों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 28/मई/338/2014
No comments:
Post a Comment