Thursday, 22 May 2014

JANSAMPARK NEWS 22-5-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर (22 मई, 2014) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2014 की मतदाता सूची तैयार व पुनरीक्षित करने के लिए कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
    खकनार विकासखण्ड एवं बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों जहां 30 अप्रैल, 2014 की स्थिति में रिक्त स्थानों के लिये चुनाव होना है या जिनका 5 वर्ष का कार्यकाल जुलाई-अगस्त 2014 तक समाप्त हो रहा है। इस कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची तैयार करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नेपानगर को रजिस्टीकरण अधिकारी, तहसीलदार खकनार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनका अधिकारी क्षेत्र खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र होगा।
    इसी प्रकार श्री अवस्थी ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार बुरहानपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनका अधिकार क्षेत्र बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र होगा।
अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त:- रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति अपील करना चाहता है तो इसके लिये अपर कलेक्टर प्रकाश रेवाल एवं डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
क्रमांक/10/सुनील वर्मा

दीनदयाल रोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2014-15 के लिये आवेदन आंमत्रित
बुरहानपुर (22 मई, 2014) - महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष में शासन के द्वारा दीनदयाल रोजगार योजना के अंतर्गत जिले को 50 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य एवं 1.77 लाख का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना में प्रथम आओं प्रथम पाओं के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना के लिये ईच्छुक आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र भरकर 30 जून, 2014 तक कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
यह होगी योग्यता:- दीनदयाल रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये युवक या युवती को 10 वी कक्षा उतीर्ण, जिले के निवासी, परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम, 18-40 वर्ष की उम्र और किसी भी बैंक के डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। वे निर्धारित आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में निःशुल्क उपलब्ध है, आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
क्रमांक/11/सुनील वर्मा

दहीनाला और हसनपुरा में कल्स्टर प्रदर्शन आयोजित होगें
बुरहानपुर (22 मई, 2014) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं आत्मा विभाग द्वारा 21 और 22 मई, 2014 को उप संचालक कृषि मनोहरसिंह देवके एवं परियोजना संचालक आत्मा राजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर व्ही.टी.पाटील, विषय वस्तु विशेषज्ञ विशाल पाटीदार और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र चौबे ने खरीफ फसल 2014 में सोयाबीन, मूंग, उड़द के कल्स्टर का प्रदर्शन बुरहानपुर विकासखण्ड के हसनपुरा एवं दहीनाला ग्राम का चयन कर रोड़ के दोनांे साईड खेतों में प्रदर्शन करने के लिये ग्राम के किसानों से चर्चा की। प्रदर्शन के दौरान बुआई से पूर्व मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा जैसे - जुताई, बीज का चयन, मिट्टी परिक्षण एवं बीज उपचार पर जोर दिया गया। इसी कड़ी में आज भी रोड़ के दोनों साईड वाले किसानों के खेतों का निरीक्षण एवं मिट्टी परिक्षण के लिये नमुनों को एकत्रित किया  गया। आदान सामग्री उपलब्धता की जानकारी दी गयी और अनुदान आदि पर चर्चा की गई।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांक/12/सुनील वर्मा
बीज विक्रेताओं की बैठक
बुरहानपुर (22 मई, 2014) - गुरूवार को उप संचालक कृषि कल्याण एवं कृृषि विकास विभाग मनोहरसिंह देवके व्दारा बीज विक्रेताओं की बैठक ली गयी, इस बैठक में जिले के बीज विक्रेता सम्मिलित हुये। बैठक में बीज की उपलब्धता के साथ-साथ गुणवत्ता एवं मानक युक्त बीज निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराने संबंधित निर्देश श्री देवके द्वारा दिये गये। उन्होनें स्पष्ट किया कि यह हमारी पहली प्राथमिकता है।
    बैठक में समस्त बीज विक्रेताओं को स्टॉक बोर्ड, रेकार्ड, केश मेमों, क्रेडिट मेमों स्टॉक बुक संधारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जो बीज आप विक्रय कर रहे हैं, उसके बारे में पूर्ण रूपेण संतुष्ट होने पर ही कृषकों को विक्रय करें। बीज को किस्मवार अलग-अलग भंडारण करें, ताकि जिस किस्म का बीज किसान को वितरण करना हों वही बीज प्राप्त हो जो बीज आपने जिस स्त्रोत से प्राप्त किया हो उस फर्म/कंपनी का पूर्ण विवरण विक्रेता के पास उपलब्ध हो। श्री देवके ने किसानों से अनुरोध किया है कि बीज लेते समय पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करें।
क्रमांक/13/सुनील वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...