Friday 23 May 2014

JANSAMPARK NEWS 23-5-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
बुरहानपुर (23 मई, 2014) - मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2014 (उत्तरार्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 एवं 21 (1) के अंतर्गत बुरहानपुर विकासखण्ड के लिये नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार को रिर्टनिंग ऑफिसर (पंचायत), नायब तहसीलदार दिवाकर सुल्या को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त किया है। इनका अधिकार क्षेत्र संपूर्ण बुरहानपुर विकासखण्ड होगा।
    इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड के लिये तहसीलदार एस.के.गौतम को रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) और प्रदीप खेड़कर, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र को सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त किया है। इनका अधिकार क्षेत्र संपूर्ण खकनार विकासखण्ड होगा।
क्रमांक /15/सुनील वर्मा

30 जून तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर (23 मई, 2014) - महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर.एस.ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये शासन द्वारा रानीदुर्गावती अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार योजना के लिये जिले को अनुसुचित जाति 20 एवं अनुसुचित जनजाति 21 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना में प्रथम आओं प्रथम पाओं के आधार पर लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना के लिये ईच्छुक आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र भरकर 30 जून, 2014 तक कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
यह होगी योग्यता:- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये युवक या युवती को 5 वी कक्षा उतीर्ण, जिले के निवासी, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम, 18-50 वर्ष की उम्र, अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति का राजस्व अनुभाग स्तर के अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र होना और किसी भी बैंक के डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। वे निर्धारित आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में निःशुल्क उपलब्ध है, आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
क्रमांक/16/सुनील वर्मा

तेनजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई
बुरहानपुर (23 मई, 2014) - केन्द्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2013 के श्तेनजिंग नोरगे एडवेंचर अवार्डश्श् के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस अवार्ड हेतु एक जनवरी 2011 से 31 दिसम्बर 2013 की अवधि में एडवेंचर के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के विवरण, बायोडाटा एवं पेपर कतरन सहित आवेदन 27 मई 2014 तक खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में जमा किए जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि श्तेनजिंग नोरगे नेशनल अवार्डश्श् साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।
क्रमांक/17/सुनील वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...