जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बीएड परीक्षा के लिये प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त
नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता गठित
बुरहानपुर/3
मई, 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज दिनांक 4 मई, 2014 को होने
वाली व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की बीएड परीक्षा 2014 के लिये डिप्टी कलेक्टर
श्री के.एल.यादव को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया है तथा उक्त परीक्षा
में नकल रोकने, परीक्षा में विघ्न डालने वाले अपराधियों को रोकने, सामूहिक
और एकल नकल रोकने तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उड़नदस्ता गठित किया
है। इस उड़नदस्ते में तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव (दल प्रभारी) श्री
हितेन्द्र भावसार नायब तहसीलदार और श्री श्यामकिशोर झरवडे को रक्षित
निरीक्षक को शामिल किया है। समाचार
बीएड परीक्षा के लिये प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त
नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता गठित
श्री अवस्थी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा 4 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है। जिला मुख्यालय पर 4 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें - शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 350 परीक्षार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 350 परीक्षार्थी, शासकीय सावित्रीबाई फूले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 परीक्षार्थी और शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा में 196 परीक्षार्थी शामिल होगें। इस प्रकार कुल 1296 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय पर परीक्षा में शामिल होंगे।
बीएड परीक्षा समन्वयक डॉ.एस.चौकसे ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है तथा परीक्षा लेने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। इस परीक्षा में 1296 परीक्षार्थी बैठेंगे तथा नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
क्रमांकः 4/मई/320/2014
लोकसभा निर्वाचन-2014
6 मई को स्टैडिंग कमेटी की बैठक
बुरहानपुर/3
मई, 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना के परिपेक्ष्य में स्टैडिंग कमेटी की बैठक
आगामी 6 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभा में आहूत की है। राजनैतिक दलों
और अभ्यार्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सूचित कर दिया गया है कि
आगामी 16 मई को सुबह 8 बजे कलेक्टोरेट सभागर में मतगणना होगी। 6 मई को स्टैडिंग कमेटी की बैठक
कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि डाकमत पत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर खण्डवा में होगी तथा लोकसभा चुनाव 2014 के बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा की गणना अलग-अलग होगी। यह गणना कलेक्टोरेट के 2 अलग-अलग सभागारों में होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिये 14-14 गणना मेजे लगायी जायेगी।
क्रमांकः 5/मई/321/2014
No comments:
Post a Comment