जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
मतगणनाकर्मियों का प्रशिक्षण 10 मई को
बुरहानपुर/7
मई, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया
कि आगामी 10 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतगणना सहायको,
सुपरवाईजर्स और माइक्रो आब्जर्वर्स को लोकसभा चुनाव 2014 की मतगणना के
परिपेक्ष्य में सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इवीएम मशीन से गणना करने का
व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। प्रोजेक्टर के जरिये भी इवीएम की
बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। मतगणनाकर्मियों को प्रवेश-पत्र बनाने के
लिए एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो लाने के निर्देश दिये गये है। समाचार
मतगणनाकर्मियों का प्रशिक्षण 10 मई को
क्रमांकः 14/मई/324/2014
मतगणना एजेण्टो का प्रशिक्षण 12 मई को
बुरहानपुर/7
मई, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया
कि आगामी 12 मई को अपरान्ह 4 बजे स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट माध्यमिक
विद्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर मतगणना अभिकर्ताओं को
प्रशिक्षण दिया जायेगा। क्रमांकः 15/मई/325/2014
No comments:
Post a Comment