Tuesday, 26 August 2014

JANSAMPARK NEWS 26-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई में सीमांकन, बीपीएल राशनकार्डो व पंेशन पात्रता की जाँच संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर/26 अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने आज जनसुनवाई में विभिन्न मामले गंभीरता से सुने। उन्होनें जनसुनवाई में आए प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों तत्काल निर्देशित किया।
    कलेक्टर ने आवेदक श्री काशीनाथ भीकाजी प्रतापपुरा निवासी के पूर्व में हुए सीमांकन दस्तावेजों का विधिवत परीक्षण किया। जिसमें आवेदक ने पुनः अपनी भूमि के सीमांकन कराने की मांग की है। इस हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को फिर से आवेदक की जमीन का सीमांकन 27 तारीख करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार से बीपीएल राशनकार्डो की पुनः जाँच हेतु नगरीय एवं ग्रामीण निकायों एसडीएम को कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है। जिसमें कहा गया है कि जिन आवेदकों के नाम बीपीएल सूची से कांटे गये है। उनके राशन कार्डो का परीक्षण स्थल पर जाकर वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत की जावे। इस कार्यवाही में पात्र व्यक्ति किसी भी हालत में नहीं छूटना चाहिए। ग्रामीण अंचल से दो नन्हें निःशक्त बच्चों को लेकर माता-पिता भी जनसुनवाई में आए। बच्चें इतने कमजोर थे कि बिना सहारे के बैठ नहीं पाते थे। कलेक्टर ने इन बच्चों के लिए सीएमएचओ को दूरभाष पर ही इलाज कराने के लिए ताकीद दी। सामाजिक न्याय विभाग को भी नियमानुसार कार्यवाही करने की निर्देश दिए है। इस विभाग को विधवा, निःशक्त, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृृद्धावस्था पेंशन पात्रता के आधार पर स्वीकृति की कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। आज जनसुनवाई में इस प्रकार से पट्टा, अतिक्रमण हटाने संबंधी मामले जनसुनवाई में आये। जिन्हें कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों को सौंपे गए।     इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर, जिला अंत्यावसायी श्री बकोरिया, कृषि विभाग से उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चर्तुवेदी, उद्योग विभाग से प्रबंधक श्री पलोहिया ने अपनी विभागीय आवेदनों पर कार्यवाही की।
--------
क्रमांक/71/573/2014  
पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
किसानों को पंजीकृत दुकानों से खरीदारी करने पर मिलेंगे 500 रूपयें
बुरहानपुर/26 अगस्त/ राज्य शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों से कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाईयां लेने पर 50 प्रतिशत अथवा 500 रूपयें तथा बीजोपचार औषधी क्रय करने पर 50 प्रतिशत या 100 रूपयें किसानों को बैंक खातें के माध्यम से प्रदाय किए जायेंगे।
    उक्त जानकारी उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री मनोहर सिंह देवके ने दी। उन्होनें बताया कि कृषि विभाग द्वारा पहले आयें पहले पायें के आधार पर किसानों के लिये अनुदान योजना शुरू की गई है। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जैसे सीड् कम फर्टिलायजर ड्रिल पर अनुदान 50 प्रतिशत या रूपयें 15000/- तथा शक्ति चलित पौध संरक्षण यंत्र (पॉवर पंप) जो आई.एस.आई. मार्क के हों उन पर अनुदान 50 प्रतिशत या रूपयें 3000/- तथा हस्तचलित पंप पर रूपयें 600/- अनुदान दिया जाता है। लघु सीमांत महिला तथा अ.ज.जा., अ.जा. कृषकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान है। इसी प्रकार फव्वारा सिंचाई यंत्र पर लघु-सीमांत किसानों के लियें 35 प्रतिशत अधिकतम 8820/-(रूपयें) तथा अन्य किसानों के लियें 25 प्रतिशत अधिकतम 6860/-रूपयें के अनुदान का प्रावधान है। किसान पंजीकृत विक्रेताओं  से उक्त दवाएं व कृषि सामग्रियां क्रय कर अनुदान का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लियें कार्यालय के दूरभाष क्रमांक- 07325-241752-53 पर तथा विकासखंड स्तर पर भी संपर्क कर सकते है।
--------
क्रमांक/72/574/2014                                                                    पवार/सचिन/कृषि
समाचार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र 10 सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/26 अगस्त/ म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व्दारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र निवासियों से उद्योग स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये जिले में 46 ईकाइ स्थापना हेतु रु. 90.00 लाख रूपये का लागत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक आवेदक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बुरहानपुर कार्यालय में 10 सितम्बर तक आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।  
    खादी ग्रामोद्योग विभाग जिला प्रबंधक श्री कटियार ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत ऐसे हितग्राही जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो। वह न्यूनतम 5 वी पास तथा बैंक से कालातीत ऋणी नही होना चाहिए। आवेदक बैंक के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते है। इस योजनान्तर्गत हितग्राही को 20 हजार रुपये से 10.00 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा प्राप्त होगी।
        सामान्य हितग्राही को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 1.00 लाख तथा अजा/अजजा महिला हितग्राही, अल्पसंख्यक, विकलांग, अन्य पि.वर्ग (क्रीमिलेयर को छोड़कर) 30 प्रतिशत अधिकतम 2.00 लाख रु. अनुदान की पात्रता होगी। बैंक व्दारा ऋण स्वीकृत होगा। जिसमें शासन के नियमानुसार 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा गांरटी शुल्क प्रचलित दर पर 7 वर्ष तक रहेगी। आवेदक को  शासन के नियमानुसार उद्योग एवं सेवा व्यवसाय हेतु ऋण सुविधा सुलभ कराई जाएगी। योजनान्तर्गत बोर्ड की मान्य सूची अनुसार यथा कुम्हारी उद्योग, स्टोन क्रेसर, कृत्रिम आभूषण निर्माण, आटा दलिया, मसाला निर्माण, भारतीय मिष्ठान, रेस्टारेंट, दुध उत्पाद, पशुचारा निर्माण, टेन्ट हाउस, पीवीसी उत्पाद, डिर्टजेन्ट पावॅडर/केक, नाई सेलून, टायर रिममोर्डिगं, साईकल मरम्मत,सेन्ट्री,राज मिस्त्री आदि उद्योगो के लिये ऋण उपलब्ध कराया जावेगा।
--------
क्रमांक/73/575/2014                                                                    पवार/सचिन/खा.ग्रा.
समाचार
कलेक्टर द्वारा योजनाओं की समीक्षा बैठक खकनार में आज
बुरहानपुर/26 अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया खकनार जनपद स्तरीय योजनाओं की समीक्षा आज 27 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे सेे करेगीं। यह बैठक जनपद पंचायत के सभागार में संपन्न होगी।
    इस मौके पर समस्त विभागों को विभागीय जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देश जारी किए गये है।
--------
क्रमांक/74/576/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
जिलें में स्वीप प्लॉन अंतर्गत मतदाता शिविरों का आयोजन
बुरहानपुर/26 अगस्त/ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना (स्वीप प्लान) अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संपादित की जाएगी। जिसमें निर्वाचक नामावलियों में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए 9 स्थानों पर मतदाता कैम्प आयोजित किए जा रहे है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मतदाता शिविरों का सुचारू संचालन किया जायेगा। इस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री अब्दुल गफ्फार खान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
शिविरों का समयबद्ध कार्यक्रम
    मतदाता कैम्प खकनार जनपद पंचायत परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और शासकीय महाविद्यालय नेपानगर में संपन्न हो चुके है। 30 अगस्त को मतदाता शिविर प्राचार्य, शासकीय कॉलेज बुरहानपुर (मॉडल) में एवं आगामी 6 सितम्बर को शासकीय हॉस्पिटल खकनार में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, 8 को शासकीय केन्द्रीय विद्यालय नेपानगर में प्राचार्य तथा 25 सितम्बर को तहसील परिसर बुरहानपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नियंत्रण में आयोजित किए जावेगें।   
    इस अनुक्रम में आगामी माह 4 अक्टूबर को खकनार में लीड बैंक प्रबंधक द्वारा, 16 अक्टूबर को नेपानगर में पोस्ट ऑफिस स्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा 17 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक नोडल अधिकारी के नियंत्रण में निर्वाचक नामावली शिविर संपन्न होगें।
    इस दरम्यान नवीन मतदाताओं के नाम सम्मिलित कर परिचय-पत्र तैयार किए जाएगें। परिचय-पत्र में त्रुटि सुधार होगा। जिसके उपरांत परिचय-पत्र तैयार किए जाएगें। शिविर में डुप्लीकेट कलर्स परिचय-पत्र तैयार कराकर उसी दिन वितरण कराना भी सुनिश्चित किया गया है। कैम्प में फार्म-6 नये मतदाताओं के लिए एवं फार्म-8 त्रुटि सुधार तथा फार्म 002 डुप्लीकेट परिचय-पत्र प्राप्त करने हेतु उपलब्ध रहेगंे। इन शिविरों में जिले के समस्त वयस्क नागरिक, कर्मचारी, छात्रगण तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी मतदाताओं को प्रेरित भी करेगें। विशेष कैम्प विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179 नेपानगर और 180 बुरहानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। शिविर स्थलों पर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी भी हाजिर रहेगें। नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद् द्वारा क्षेत्र में कम से कम 4 जागरूकता रथ से कैम्प के एक सप्ताह पूर्व शिविरों का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए है। इसके अलावा वाहनों में लाउड स्पीकर के माध्यम से कैम्प का दिनांक, स्थान व समय के बारे में प्रचार-प्रसार अवश्य करने आगाह किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मतदाता शिविरों के आयोजन संबंधी प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
--------
क्रमांक/75/577/2014                                             पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
समय सीमा की बैठक आज
बुरहानपुर/26 अगस्त/ कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रायोजित जिला स्तरीय समय सीमा की बैठक आज 27 अगस्त को सांय 4 बजे आयोजित की गई है।
    यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी। इस दरम्यान सर्व संबंधित अधिकारियों को मय जानकारी के उपस्थित रहने हेतु निर्देश जारी किए गए है।
--------
क्रमांक/76/578/2014                                                                             पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
देड़तलाई ग्राम पंचायत सचिव दशरथ सिलाले तत्काल प्रभाव से निलंबित
बुरहानपुर/26 अगस्त/ जिले में खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के देड़तलाई ग्राम पंचायत द्वारा विकासीय कार्य कराये जा रहे है। सचिव द्वारा इन कार्यो में घोर लापरवाही व उदासीनता बरती गई है। इस कृत्य के तहत सचिव दशरथ सिलाले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त कार्यवाही खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें सचिव के विरूद्ध मध्य प्रदेेश पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के नियमों का उल्लघंन किए जाने पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। सचिव पद का प्रभार ग्राम पंचायत पीपपलानी सचिव श्री किसन दुसाने को अपने वर्तमान दायित्वों के अलावा सौंपा गया है।
--------
क्रमांक/77/579/2014                                                                                  पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार बोरवन ग्राम पंचायत सचिव मोहन साल्वे अनियमितता बरतने पर निलंबित
बुरहानपुर/26 अगस्त/ जिले में खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के बोरवन ग्राम पंचायत द्वारा विकासीय कार्य कराये जा रहे है। सचिव द्वारा इन कार्यो में घोर लापरवाही व वित्तीय अनियमितताएं बरती गई है। इस कृत्य के तहत सचिव मोहन साल्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त कार्यवाही खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें सचिव के विरूद्ध मध्य प्रदेेश पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के नियमों का उल्लघंन किए जाने पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। सचिव पद का प्रभार मोन्द्रा ग्राम पंचायत सचिव रवीन्द्र गौतम को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सौंपा गया है।
--------
क्रमांक/78/580/2014                                                                                 पवार/सचिन/जि.पं.

Saturday, 23 August 2014

JANSAMPARK NEWS 23-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर को भारत के पर्यटकीय नक्शे में लाना पहली प्राथमिकता
कलेक्टर की अध्यक्षता में पुरातत्व संबंधी बैठक में अहम निर्णय पारित
बुरहानपुर/23 अगस्त/ बुरहानपुर जिले में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं है। इस हेतु यहां के नायाब ऐतिहासिक धरोंहरो तक पहुंच मार्गो का निर्माण बहुत ही आवश्यक है। साथ ही स्मारकों को संरक्षण प्रदान करते हुए इनके परिसरों में बाग-बगीचे लगाकर सौंदर्यता बढ़ाई जावे। ताकि धरोहरों में और  निखार आ जाए। जिससे पर्यटक निश्चित रूप से आकर्षित होगें। यहा के पर्यटन प्रोत्साहित करने हेतु बुरहानपुर जिले को भारत के पर्यटकीय नक्शें में लाना पहली प्राथमिकता है।
    यह निर्णय कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में पुरातत्व संबंधी बैठक में इतिहासविदो ने सामुहिक रूप से लिया है। इस बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम श्री प्रकाश रेवाल सहित नगर के इतिहासविद तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।
    कलेक्टर ने कहा कि यहां पुरातत्वीय स्मारकों के अनुसंधान हेतु टीम गठित की जावे। जिसमें श्री नंदकिशोर देवड़ा, डॉ.मेजर गुप्ता, श्री तेजपाल भट्ट, शहजादा आसिफ खान, श्री सुनील पारिख रहेगें। इसके अलावा अन्य धरोहरों ऐतिहासिक संदर्भ संकलन टीम में कमरूद्दीन फलक और श्री शालिकराम चौधरी सहित अन्य सदस्य शामिल किए गए है। ऐतिहासिक स्थलों के उन्नयन निर्माण कार्य हेतु मध्य प्रदेश टूरिज्म उपयंत्री, नगर निगम कार्यपालन यंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा केन्द्रीय पुरातत्व अधिकारी एवं उपसंचालक उद्यान को रखा गया है। कलेक्टर ने केन्द्रीय पुरातत्व विभाग व नगर निगम सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए है कि जो भी विकासीय कार्य योजना अद्यतन की जाती है। उसके बारे में एक बार मुझसे चर्चा या मेरे ध्यान में अवश्य लायें। ताकि कार्ययोजना में धरोहरों को विकसित करने में काफी मद्द मिलेगी। उन्होनें सूर्यपुत्री ताप्ती सलिला का लगभग 20 फीट से अधिक के छायाचित्र देखकर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होनें नगर के छाया चित्रकारों ने फोटोग्राफ्स के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी के सुझाव और सलाह पर कलेक्टर ने कहा कि बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारतों का प्रचार-प्रसार बहुत जरूरी है। इस हेतु दिल्ली व मुम्बई के बस ऑपरेटरों की भी कार्यशाला आयोजित की जावेगी। जिससे बुरहानपुर रूट के बारे में तथा यहा की धरोहरों के संबंध में उन्हें जानकारी दी जाएगी। जिससे वे टूरिस्टों को बुरहानपुर में देखने लायक बेजोड़ धरोहरों की खासियत बता सकेगें।
    श्रीमती सिंथिया ने यह भी चिंता व्यक्त की कि यहां से टूरिस्ट इंदौर, दिल्ली, मुम्बई निकल जाते है। इस बीच बुरहानपुर के ऐतिहासिक स्थलों को भी पर्यटक देख सकते है। वे अंजता ऐलोरा, शिर्डी, ओंकारेश्वर, महेश्वर, महाकाल, धार माण्डू देखते हुए दिल्ली अथवा मुंबई निकल जाते है। इसलिए टूरिस्ट को बुरहानपुर में मुमताज महल की कब्र, आहूखाना, असीरगढ़ का किला, शाही किला, कंुडी भंडारा, महल गुलारा, शाह नवाज का मकबरा, चूड़ी वाली मस्जिद, चौक हमाम, काला ताजमहल, राजा जयसिंह की छतरी, दरगाह-ए-हकीमी, बड़ा गुरूद्वारा, शनवारा गेट, परकोटा, अकबरी सराय, मोती महल, ईच्छादेवी मंदिर, रेणुका माता मंदिर जैसें अनेको स्थलों की जानकारी देनी होगी। तभी टूरिस्ट बुरहानपुर में रूककर इन इमारतों को देख सकेगें। साथ ही यहां के इतिहास की जानकारी से अवगत होगें। नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल ने कहा कि आगामी 2015 में बुरहानपुर के ऐतिहासिक इमारतों पर केलेण्डर प्रकाशित किया जायेगा। यहां के इतिहासविद व मॉनीटरिंग टीम 12 फोटो चयन करेगें। वहीं वार्षिक केलेण्डर में प्रकाशित की जावेगी।
    बैठक में होशंग हवलदार ने कहा कि बुरहानपुर ऐतिहासिक स्मारक, पानी, पेटिंग, वास्तुकला आदि से भरपूर है। बस जरूरत है तो स्मारकों तक पहुंच मार्गो की तथा उनके संरक्षण संवर्धन की। डॉ.मेजर गुप्ता ने बताया कि पूर्व में यहां के पुरातत्वीय स्थलों की जानकारी देने ऑटो-टैम्पों और बस ऑपरेटरों को किताब/फोल्डर आदि वितरित किए गए थे। बीच में बुरहानपुर दर्शन बस भी चलाई गई। वर्तमान में ऑटो आदि को बुरहानपुर रथ के रूप में इन स्थलों तक चलाया जा सकता है। कमरूद््दीन फलक ने कहा कि कई इमारते व ऐतिहासिक स्थल ऐसे है जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। कलेक्टर व समिति के सदस्यों ने इन सुझावों पर अमल करने की बात कही। इसके लिए केन्द्र व राज्य पुरातत्व तथा नगर निगम के अधिकारियों को उक्त कार्य के लिए आगाह किया। कलेक्टर ने कहा कि पुरातत्व के संबंध में समय-समय पर बैठक ली जायेगी।
--------
क्रमांक/64/566/2014                                                    पवार/सचिन/पुरातत्व/फोटो
समाचार
स्थानीय व क्षेत्रीय मांग के अनुरूप स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया जाए-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर द्वारा एक करोड़ रूपये लागत के आरसेटी भवन का शिलान्यास
बुरहानपुर/23 अगस्त/ जिले में स्थानीय व क्षेत्रीय मांग के अनुरूप ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रशिक्षण अर्जित कराया जाए। जिससे बेरोजगार युवक/युवतियों को प्रशिक्षित होने के बाद शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से स्वरोजगार मुहैया हो सके।
    यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने आज बतौर मुख्य अतिथि एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होनें शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आरसेटी जिले की औद्योगिक संस्थानों से भी संपर्क करें। संस्थानों को जिस प्रकार के कुशल/अकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है। उनकी मांग के अनुसार ही टेªड को चिन्हित कर प्रशिक्षण आयोजित करें। इसके अलावा बाजार की संभावनाओं के मद्देनजर भी ग्रामीण बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। घरेलू उद्योगों के लिए महिलाओं को तथा बाह्य व्यवसाय व सेवाओ के लिए पुरूषों को प्राथमिकता से प्रशिक्षण दिया जावे। बैंक भी प्रशिक्षित होने के बाद स्वरोजगारों को ऋण सुविधा उपलब्ध करने में अग्रणी भूमिका निभाएं। इस प्रकार से आरसेटी को शत प्रतिशत सफलता हासिल होगी। हमें विश्वास है कि भविष्य में बुरहानपुर आरसेटी ग्रेडिंग में ए प्लस ए अवश्य हासिल करेगा। उन्होनें कहा कि भवन पूर्ण गुणवत्ता से निर्मित हो। ताकि प्रशिक्षणार्थियों को सभी सुविधाएं सुलभ हो सके।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि पिछले 3 साल से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया के संयोजन में आरसेटी संचालित है। इसका प्रचार-प्रसार अवश्य किया जाए। ताकि दूर-दराज ग्रामीण अंचलों में बसे लोगों को स्वरोजगार प्रशिक्षण की जानकारी मिल सकें। आरसेटी को 156 मॉडल चिन्हित है। जिसमें वह स्वरोजगारियों को प्रशिक्षण दे सकते है। प्रशिक्षण के उपरांत ऐसी व्यवस्थाएं भी बैंक द्वारा हो जाए कि उन्हें ऋण समय पर मिल जाए और वे अपना रोजगार प्रारंभ कर सके। इसके प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामीण निकायों से संपर्क में रहना होगा। तभी प्रशिक्षण में केन्द्र को सफलता मिलेगी। उन्होनें भवन निर्माण ठेकेदार से भी कार्य पूर्ण गुणवत्ता से करने की आशा जताई।
    आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र भवन के लिए एक करोड़ रूपये का आवंटन केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण मंत्रालय से प्राप्त हुआ है। इसके फर्नीचर के लिए बैंक ऑफ इण्डिया पृथक से राशि उपलब्ध कराएगा। बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी द्वारा ग्रामीण युवक/युवतियों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें ऋण सुविधा भी उपलब्ध करानें में मदद करता है। जिले में बैंक ऑफ इंडिया की 47 शाखाएं है। 3 नई शाखाए बुरहानपुर जिलें में और खुलने जा रही है। आरसेटी का उद््देश्य प्रशिक्षाणार्थी केन्द्र से विविध व्यवसाय प्रशिक्षण अर्जित कर अपने व अपने परिवार को सुखी व समृद्ध बनाए।   
    उप आंचलिक प्रबंधक श्री एस.बी.राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने बताया कि यह भवन के निर्माण कार्य कुमरावत कन्ट्रक्शन कंपनी इंदौर द्वारा किया जा रहा है। श्री सौरभ श्रीवास्तव ने आरसेटी के बारे में ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके संयोजक लीड बैंक है। नेशनल लेवल पर वर्ष 2013-14 में आरसेटी बुरहानपुर को ए-बी रेंक प्राप्त हुआ था। वर्ष 2014-15 में ए-ए ग्रेडिंग प्राप्त करने पुरजोर कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी द्वारा किया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया शाखा के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारीगण तथा महिला व पुरूष प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/65/567/2014                                                              पवार/सचिन/जि.अ.बैं./फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 666.5 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर/23 अगस्त/ जिले में जारी मौसम में अभी तक 666.5 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1099.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
    पिछले 24 घंटो के दरम्यान केवल खकनार तहसील में 22 मी.मी. वर्षा मापी गई है।
    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 857.6 मि.मी. खकनार और सबसे कम 422 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 720 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/66/568/2014                                                                       पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
हितग्राहियों को ऑनलाईन पंजीयन हेतु मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य
बुरहानपुर/23 अगस्त/ राज्य शासन उद्यान विभाग द्वारा विविध हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित की गई है। इसमें अनुदान प्राप्त करने वाले कृषक हितग्राहियों के आवेदन ऑनलाईन प्राप्त किये जा रहे है। जिले में उक्त आवेदन पत्रों के साथ मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपसंचालक उद्यान कार्यालय में आवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें। चूकि आवेदन जमा नहीं किये जाने के कारण अनुदान स्वीकृत करने में विलम्ब हो रहा है।
    उपसंचालक उद्यान श्री आर.एन.तोमर ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिन कृषकों द्वारा केला टिशु कल्चर, मल्चिंग, मशीनरीकरण आदि में अनुदान हेतु ऑनलाईन पंजीयन कराया गया है। वे मूल दस्तावेज उपसंचालक उद्यान कार्यालय में कार्यालयीन समय पर 31 अगस्त 2014 तक अनिवार्य रूप से जमा करावे। इसके अतिरिक्त आम, अमरूद, मिर्च, ट्यूब्लर स्ट्रक्चर, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना पैक हाउस में भी अनुदान हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। उन्होनें बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का लॉटरी पद्धति से चयन किया जावेगा। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को अगले तिमाही सत्र में शामिल करने विचार किया जावेगा।
--------
क्रमांक/67/569/2014                                                                     पवार/सचिन/उद्यान
समाचार
रामेश्वरम तीर्थयात्रा दर्शन लाभ लेकर पहुंची बुरहानपुर
रेल्वे स्टेशन पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा यात्रा की अगवानी व स्वागत
बुरहानपुर/23 अगस्त/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से कुल 241 पात्र महिला, पुरूष यात्रियों का जत्था रामेश्वरम् दर्शन करने गया था। प्रशासन की निगरानी में उक्त सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के यात्री सकुशल दर्शन लाभ लेकर बुरहानपुर पहुंच गये है।
    इस अवसर पर शाम 4 बजे जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने रेल्वे स्टेशन पर तीर्थ यात्रा की अगवानी की। उन्होनें तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी ली। सीईओ को यात्रियों ने बताया कि यात्रा के दौरान हमें कोई असुविधा नहीं हुई है। समय पर चाय-नाश्ता, भोजन, पानी मिला है। इसके साथ ही रामेश्वरम् भगवान के दर्शन पूजा-अर्चना हम लोगों ने सुविधाजनक रूप से की। यात्रा प्रभारी श्री सुधीर अत्रे ने सीईओ श्री सिंह को विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से तीर्थस्थल तक ले जाया गया है। इस यात्रा की वापसी भी यात्रियों की उपस्थिति लेकर की गई है। यात्रा के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था सतत् माकूल रही है। तीर्थयात्रियों का परिजनों ने भी बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचकर भव्यता और उत्साह से पुष्पमालाएं अर्पणकर स्वागत चरण स्पर्श करते हुए आर्शीवाद लिया। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी अगवानी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
--------
क्रमांक/68/570/2014                                                                पवार/सचिन/जि.पं./फोटो
समाचार
पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में किसान साख सम्मेलन संपन्न
श्रीमती चिटनीस द्वारा 600 से अधिक किसानों को 12 करोड़ से अधिक के ऋण राशि चेक वितरित
बुरहानपुर/23 अगस्त/पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बतौर मुख्य अतिथि किसान साख सम्मेलन में 12 करोड़ रूपये से अधिक की ऋण राशि किसानों को वितरित की। मुख्य अतिथि ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, वाहन ऋण एवं कृषि से संबंधित अन्य ऋण राशि के चेक सौंपे।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, नाबार्ड के श्री मनोज पाटील, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री सुरेश कुमार वर्मा, उप आंचलिक प्रबंधक श्री एस.बी.राय तथा बड़ी संख्या में कृषकगण व जनप्रतिनिधि तथा जिले के सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। 
    जिला मुख्यालय पर बैंक ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में किसान साख सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को आर्थिक अर्थव्यवस्था को सुदृृढ़ करने प्रशिक्षण भी दिया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों से कहा कि ऋण राशि का उपयोग सही तरीके से करें। समय पर ऋण की अदायगी करें। जिससे बैंक में आपकी साख बरकरार रहे। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कृषकों से कहा कि वे वर्मीकम्पोस्ट, नाडेप, बायोगैस संयंत्र योजना का लाभ अवश्य उठाये। शासन की बहुतसी ऐसी कृषि मूलक योजनाएं है। जिससे किसान लाभान्वित होकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है। छोटी-छोटी व्यय की बचत से भी उसकी स्थिति आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है।
    बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वर्मा ने भी किसानों को ऋण लेने व सुविधाजनक रूप से जमा करने बैंक के नियमों को अवगत कराया। उन्होनें किसान साख की बारीकियां भी सहजता से किसानों को अवगत कराई। साथ ही किसानों को कृषि साख से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने कार्यक्रम के अंत में सभीजनों का आभार प्रदर्शन किया।
--------
क्रमांक/69/571/2014                                                              पवार/सचिन/जि.अ.बैं./फोटो
समाचार
शस्त्र लायसेंसधारियों को राष्ट्र स्तरीय डाटा पंजीयन कराना अनिवार्य
कलेक्टोरेट से आवेदन प्रारूप में प्राप्त करें
बुरहानपुर/23 अगस्त/भारत शासन के निर्देशानुसार समस्त व्यक्ति/संस्थागत शस्त्र लायसेंसधारियों का राष्ट्र स्तरीय डाटा तैयार किया जा रहा है। बुरहानपुर जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों शस्त्र लायसेंस का डॉटा एनडीएल साफ्टवेयर में पंजीयन किया जा रहा है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हेतु संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर के शस्त्र लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र जमा किए जा रहे है। आवेदन पत्र में मूल लायसेंस/निवास पते हेतु (आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बिजली बिल) में से कोई एक की छायाप्रति संलग्न कर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र में प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन पंजीयन कर यूआईडी नंबर की प्रविष्टि मूल लायसेंस में की जावेगी। शस्त्र लायसेंसधारी आवेदन का प्रारूप शस्त्र लायसेंस शाखा/आवक शाखा कलेक्टोरेट बुरहानपुर से प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/70/572/2014                                                                    पवार/सचिन/प्रशासन

Friday, 22 August 2014

JANSAMPARK NEWS 22-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिला पंचायत साधारण सभा बैठक 30 अगस्त को
बुरहानपुर/22 अगस्त/ जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 30 अगस्त दोपहर 2 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार करेगी।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस मौके पर गत 8 अगस्त की बैठक कार्यवाही पर चर्चा होगी। आदिवासी विकास विभाग एवं वन विभाग द्वारा मनरेगा एवं विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। इस दौरान अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से की जावेगी।
--------
क्रमांक/58/560/2014                                                                       पवार/सचिन/जि.पं./फोटो
समाचार
किसान साख सम्मेलन आज
कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों को 12 करोड़ रूपये ऋण वितरित किए जाऐगें
बुरहानपुर/22 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर बैंक ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में किसान साख सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम आज 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे इंदिरा नगर स्थित राजस्थान भवन में संपन्न होगा।
    यह जानकारी बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने दी। उन्होनें बताया कि इस किसान साख सम्मेलन में बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं द्वारा जिले के 600 से अधिक किसानों को 12 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण वितरित किए जाएगें। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, वाहन ऋण एवं कृषि से संबंधित अन्य ऋण शामिल है। साथ ही किसानों को कृषि साख से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की जावेगी।
    इस सम्मेलन में विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, नाबार्ड के श्री मनोज पाटील, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री सुरेश कुमार वर्मा, उप आंचलिक प्रबंधक श्री एस.बी.राय तथा जिले के सभी शाखा प्रबंधक भाग लेगें।
--------
क्रमांक/59/561/2014                                                             पवार/सचिन/जि.अ.बैं./
समाचार
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी चयन परीक्षा हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक स्वीकार
बुरहानपुर/22 अगस्त/ बुरहानपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी में कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2015 हेतु आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
    जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र पाटी ने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थी को सत्र 2014-15 कक्षा पांचवी में बुरहानपुर जिले किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन फार्म संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 अक्टूबर 2014 तक जमा करना आवश्यक है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएगें। उक्त चयन परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2015 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी।
--------
क्रमांक/60/562/2014                                                                              पवार/सचिन/नवोदय
समाचार
लंबित भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाए-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
बुरहानपुर/22 अगस्त/जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकासीय कार्य स्वीकृत है। जिसमें भवन निर्माण कार्य काफी समय से लंबित है। जबकि इन कार्यो के लिए राशि पंचायतों को उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें आंगनवाड़ी, पंचायत, सामुदायिक व अन्य शासकीय भवन शामिल है। ऐसे लंबित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करायें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने यह निर्देश ग्राम पंचायतों के सचिवों को दिये है। कलेक्टर ने आज खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकासीय कार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य लंबित है। एक सप्ताह के भीतर हर हाल में उक्त कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। इस दरम्यान पंचायत सचिवों को प्रत्येक भवन, सड़क, नाली निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
ग्रामीण परिवेश साफ-सुथरा रखे
    ग्राम पंचायत सचिव ग्राम में घर-घर से कचरा एकत्रित कर एक नाडेप में जमा करें। जिससें ग्राम का कचरा यत्र-तत्र बिखरा नही रहेगा। ग्राम साफ-सुथरा दिखेगा और किसी संक्रमण बीमारी से भी मुक्त रहेगा। इसलिए कृषि विभाग के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में नाडेप व वर्मीकम्पोस्ट बनवायें। इनके माध्यम से खाद तैयार होगी। जो कृषि के लिए अतिउपयोगी है। इस बात के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। सीटी बजाकर एक गाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करें। गोबर का वर्मीकम्पोस्ट या गौबर गैस संयत्र में इस्तेमाल हो सकेगा। गौबर गैस संयत्र से खाना पकाने के लिए गैस व रात्रि में प्रकाश, और खाद अर्जित होगा।
पात्रता के आधार पर पेंशन प्रकरण बनायें
    कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि ग्राम के पात्र जन को पेंशन योजनाओं से अवश्य लाभान्वित करायें। यह कार्य मानवीय दृष्टिकोण से प्राथमिकता से किया जाये। इसमें शासन की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, निःशक्त पेंशन योजना के प्रकरण प्राथमिकता से बनायें। राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरणों में भी कार्यवाही एक माह के समय सीमा में हो जाना चाहिए। ताकि परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद उसके वारिसों को राहत मुहैया कराई जा सकें।
ग्राम मेें टेंक खदान, तालाब स्थल को प्रतिबंधित करें
    ग्राम पंचायत में स्थित या निर्मित अथवा खुदाई के पश्चात टेंक, खदान, तालाब पर बच्चों का जाना-आना, नहाना, धोना पर प्रतिबंध लगाया जाये। ऐसे स्थलों पर सचिव ग्राम पंचायत की ओर से खतरे का निशान बनाकर चेतावनी बोर्ड लगायें। इसके साथ ही मनरेगा की राशि से उस स्थल में कटीले तारों से फेंसिंग अथवा कांटे के झाड़ों की बागड़ लगाये। ताकि इन स्थलों पर कोई जनहानि की घटना ना हो सके। किसी प्रकार के निर्माण के लिए टंेक, गढ्ढे आदि को भी ढंक कर रखें। ताकि बच्चें आदि उसमें गिरे नहीं।
महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय से कार्य करें
    इस बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जाँच व स्वास्थ्य संवर्धन कार्यो में दोनों विभाग परस्पर एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य को अंजाम देवे। जिससें स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की जनसुविधाएं ग्रामीण अंचलो में मुस्तैदी से मिल सके।
दोनों विभाग खासकर मौसम जनित बीमारियों पर नियंत्रण रखने हेतु ग्रामीणों को साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, मच्छरों से बचाव, समय पर टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संवर्धन योजनाओं का प्रचार-प्रसार व प्रशिक्षण देते रहे। जिससे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
    इसी प्रकार से कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, पीएचई, आरईएस, पशु चिकित्सा, शिक्षा, जन अभियान परिषद आदि अन्य विभागों को भी शासन की योजनाओं व जनसुविधाओं से ग्रामवासियों को पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए है।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने सचिवों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिन सचिवों के स्थानांतरण किए गए है। वे अपने सहायक सचिव को चार्ज देकर भारमुक्त होकर स्थानांतरित पंचायत में आमद देना सुनिश्चित करें। सभी पंचायतों की स्कूलों में हाथ धोने स्त्रोत नही है। पंचायत द्वारा हाथ धोने का प्लेटफार्म अविलंब बनवाये दिये जाए। शौचालय नहीं बने है। वहां पर मनरेगा की राशि से शौचालय बनवायें। प्राथमिकता से साफ-सफाई करवायें। जहां नाली टूटी हैं उसे भी पंच परमेश्वर की राशि से मरम्मत करवाये। मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत स्वसहायता समूह को कम्प्यूटरीकृत कूपन वितरित किए जा रहे है। पंचायतों से कोई भी सचिव या सहायक सचिव या स्वसहायता समूह आकर कूपन ले सकता है। बैठक में एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा सहित सर्व विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
--------
क्रमांक/61/563/2014                                                            पवार/सचिन/ग्रा.वि./फोटो
समाचार
नेपानगर तहसील फसल बीमा योजना में शामिल
बुरहानपुर/22 अगस्त/बुरहानपुर जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना वर्ष 2014-15 में केला फसल के लिये बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर एवं खकनार तहसील को ही सम्मिलित किया गया था। अब राज्य शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रस्ंास्करण विभाग द्वारा 20 अगस्त 2014 को जारी अधिसूचना में नेपानगर तहसील को भी मौसम आधारित फसल बीमा योजना शामिल कर लिया गया है।
    उप संचालक उद्यान श्री एन. एस. तोमर द्वारा उक्त जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि शासन की अधिसूचना 19 अगस्त 2014 के अनुसार ऋणी तथा गैर ऋणी कृषकों का घोषणा पत्र नोडल बैंक से बीमा कम्पनियों को प्राप्त होने तथा प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2014 नियत की गई है।
--------
क्रमांक/62/564/2014                                                                      पवार/सचिन/उद्यान
नदी, नाले, तालाबों में बच्चों के जाने पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/22 अगस्त/ वर्षा ऋतु में नदी, नालो/तालाबों/ पोखर में अत्यधिक पानी का भराव होने से उक्त स्थल खतरनाक हो जाते है। इसमें यदि बच्चें अथवा बडे़ लोग भी नहाने या निस्तार के लिए चले जाते है। तो ऐसे स्थलों पर तैरने के अभाव में यदि पानी गहरा रहा तो डूबने की संभावना रहती है। विगत दिनों इस प्रकार की घटनाओं से हम सभी को सतर्कता और सावधानियां बरतना होगा। इस सीख को हर माता-पिता से अपील है कि वे अपने बच्चों को नदी, नाले, तालाबों, पोखरो, गढ्ढो आदि स्थानों पर जाने पर  सख्ती से प्रतिबंध लगाये।
    इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी बच्चों को ऐसे स्थलों पर नहीं जाने की समझाईश देगें। ग्राम कोटवार, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जनप्रतिनिधि व आमजन सामान्य नागरिक भी बच्चों को ऐसे खतरनाक जल भंडारित स्थलों में नहाने, धोने में रोक लगाने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि जनहानि रोकथाम की जा सके। 
    यह अपील कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने जिलें में घटित डूब की घटनाओं दुख व्यक्त करते हुए गंभीरता से रोकने हेतु सभी आमजन नागरिकों से की है। उन्होनें जारी अपील में कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
    कलेक्टर ने इस संबंध में समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बुरहानपुर/खकनार के समस्त पंचायत सचिवों को नदी/नालो/तालाबों/पोखर आदि की फेंसिंग करने एवं इन क्षेत्रों में बच्चों के नहाने/जाने पर रोक लगाने के संबंध में बोर्ड लगाने हेतु निर्देषित किया है। सभी पालक अपने छोटे बच्चों को नदी में नहाने नहीं भेजने जैसी समझाईश और सीख आमजन को देने हेतु निर्देश दिए है। उन्होनें प्रशासनिक अधिकारियों को भी ऐसे स्थलों पर निगरानी रखने व उक्त कार्यवाही कराने निर्देशित किया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर/नेपानगर को भी सचेत किया गया है। राजस्व कर्मचारियों में पटवारी/कोटवारों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में गहरे नदी/नालो/तालाबों/पोखर आदि की फेंसिंग करने एवं इन क्षेत्रों में बच्चों के नहाने/जाने पर रोक लगाने के संबंध में बोर्ड लगाने की हिदायत दी गई है। इस संबंध में मुनादी करने तथा सभी पालक अपने छोटे बच्चों को नदी में नहाने नहीं भेजनें अवगत कराना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बुरहानपुर समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी डूब क्षेत्रों की फेंसिंग करने एवं इन क्षेत्रों में बच्चों के नहाने/जाने पर रोक लगाने के संबंध में बोर्ड लगाने हेतु आदेश दिए गए है।
--------
क्रमांक/63/565/2014                                                पवार/सचिन/प्रशासन


Thursday, 21 August 2014

JANSAMPARK NEWS 21-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रथम चरण प्रारूप की समीक्षा
राज्य निर्वाचन आयोग प्रेक्षक द्वारा मतदाता सूची तैयारी की सराहना
बुरहानपुर/21 अगस्त/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु प्रथम चरण प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किया जाना है। इस हेतु सभी आवश्यक कार्य व गतिविधियां पूर्ण कर ली गई है। यह कार्य समय के पूर्व विधिवत रूप से संपादित कर लिया गया है।     
    आयोग प्रेक्षक श्री हरिसिंह शेखावत (आई.ए.एस.) सेवानिवृत्त ने कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की उपस्थिति में प्रथम चरण प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची कार्य की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा सहायकों की बैठक में कार्य की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया। प्रेक्षक ने आयोग से उक्त अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान करने हेतु अनुशंसा भी की।
    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर श्री काशीराम बड़ोले, सहायक रजिस्ट्रीकरण तहसीलदार श्री अजीतसिंह श्रीवास्तव के सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा, एसडीएम नेपानगर एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खकनार श्री सूरज नागर, सहायक रजिस्ट्रीकरण तहसीलदार श्री के.एस.गौतम के सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार श्री आर.बी.एस.दंडोतिया तथा नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार एवं दिवाकर सूलिया, निर्वाचन कार्यालय स्टॉफ श्री संतोष मिश्रा और सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे।
    प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचक नामावाली की शुरूआत अच्छी तरह से होना चाहिए। जिससे निर्वाचन भी निर्बाध रूप से हो सके। उन्होनें कहा कि अधिकारियों ने जिले में पूर्ण निष्ठा से कार्य को अंजाम दिया है। जिससे यह कार्य समय के पूर्व हो गया है। उन्होनें कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में आयोग की चेक लिस्ट के अनुसार कार्य की गंभीरता को समझा है। उन्होनें कहा कि इस कार्य के लिए अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्हें सूची की महत्ता भी बतलायें। यह कार्य सभी के सहयोग और समन्वय से ही किया जा सकेगा। प्रेक्षक ने प्रथम चरण प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में चेक लिस्ट अनुसार कार्य का जायजा भी लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रेवाल ने बताया कि आयोग के कार्यक्रम अनुसार जिले में 1 जुलाई 2014 तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति एवं प्रारंभिक (प्रारूप) 3 जुलाई को, फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण, 4 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग की 1 जनवरी 2014 की स्थिति में अद्यतन निर्वाचन नामावली के दो सेट (अनुपूरक सूचियां सहित) जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना जैसे कार्य समय के पूर्व संपादित हो गए है। इसी प्रकार से 7 जुलाई तक विधानसभा निर्वाचक नामावली को विकासखण्डवार भागों में पृथक-पृथक कर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 22 जुलाई को विधानसभा की भाग क्रमांकवार मूल निर्वाचक नामावली में अनुपूरक सूचियों का समावेश करना, उसमें ग्राम पंचायत ग्राम और वार्डो को चिन्हित करना तथा आधार पत्रक तैयार करने जैसे कार्य भी संपन्न हो चुके है। 30 जुलाई को आधार पत्रक का मौके पर वार्डो की अधिसूचित सीमाओं के साथ मिलान कर लिया गया है। 11 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को वार्ड
अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार किया गया है। 13 अगस्त को निर्वाचक नामावली की प्रति (प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु ) वेंडर को प्रदाय कर दिया गया है। प्रेक्षक ने आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में 28 अगस्त को चिन्हित मतदाताओं को वेण्डर द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट कर प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जाना है और 30 अगस्त को वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना है। अधिकारियों ने प्रेक्षक को बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 9 सितम्बर को रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेक लिस्ट की जाँच की जाएगी। जाँच के उपरांत वेण्डर से परिलक्षित त्रुटियां का सुधार कार्य करवाना है। इसके उपरांत 15 सितम्बर 2014 तक चेक लिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर को प्रदाय करेगें। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची (चेक लिस्ट संशोधन पश्चात) का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय को प्रदान करना है।
    प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची प्रारूप में संशोधन और परिवर्तन का कार्य सर्तकता और सावधानीपूर्वक किया जाए। मतदाता सूची में ग्राम के सभी पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ा जाए। कोई भी मतदाता छूटने ना पाये। ग्रामीण मतदाता भी सूची में नाम जुड़वाने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर सकते है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि ग्राम पंचायत के वार्ड सीमाकंन में मकान नंबर-1 तथा मकान स्वामी का नाम से लेकर अंतिम मकान नंबर और मकान स्वामी के नाम तक मतदाता सूची तैयार की जावेगी। यह कार्य पूर्ण सर्तकता से किया जावे।
--------
क्रमांक/54/555/2014                                                                       पवार/सचिन/निर्वा./फोटो
समाचार
जिले में मध्यान्ह भोजन के तहत 23 शैक्षणिक दिवसों के लिए 21.31 लाख से अधिक राशि प्रदत्त
बुरहानपुर/21 अगस्त/ जिले में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लक्षित माध्यमिक शालाओं को भोजन पकाने की राशि बैंक खातों के माध्यम से निकायवार वितरित की गई है। जिसमें माह अगस्त के 23 शैक्षणिक दिवसों के लिए कुल 21 लाख 31 हजार 667 रूपये प्रदत्त किए गए है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजन पकाने की प्रतिदिन की लागत राशि शाला में संलग्न स्व सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के नवीन खातों में आर.टी.जी.एस के माध्यम से शाला की नामित बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में जमा कराई गई है। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर द्वारा कुल 70 हजार 408 रूपये, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर ने 10 लाख 17 हजार 783 रूपये, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  नगर परिषद नेपानगर 70 हजार 532 रूपये तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार द्वारा 9 लाख 72 हजार 844 रूपये माध्यमिक शालाओं को भोजन लागत की राशि वितरित की गई है।
--------
क्रमांक/55/556/2014                                                                                  पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
कृषि मूलक योजनाओं में लॉटरी पद्धति से हितग्राही को लाभान्वित किया जाए-श्रीमती सिंथिया 
कलेक्टर द्वारा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता विभागों की समीक्षा
बुरहानपुर/21 अगस्त/ राज्य शासन द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की विविध हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित है। इसमें लॉटरी पद्धति से हितग्राही का चयन कर लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही योजनाओं की अनुदान राशि किसानों को बैंक खातों के माध्यम से वितरित करें।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने उक्त निर्देश कृृषि विभाग को दिये है। उन्होनें आज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों की गहन समीक्षा बैठक लेकर प्रगति का जायजा लिया।
    कलेक्टर ने कहा कि लॉटरी पद्धति से पाईप लाईन, नलकूंप खनन, ड्रिप सिंचाई, डीजल/विद्युत पंप तथा टेªक्टर आदि योजनाओं में हितग्राही का चयन किया जावे। शासन द्वारा सीडकम फर्टिलाइजर ड्रिल पर किसानों को 15 हजार रूपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार से स्ंिप्रकलर योजना में 6,800 रूपये, स्प्रे पंप हाथ से चलाने वाला पर 600 रूपये तथा पॉवर पंप पर 3000 रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। यह अनुदान राशि हितग्राही कृषक के बैंक खाते में ही वितरित की जावेगी।
    श्रीमती सिंथिया ने कहा कि 15 सितम्बर तक सभी योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उद्यानिकी विभाग से कहा गया है कि प्रत्येक 15 दिवस में 100 ड्रिप सयंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला पंचायत सीईओ से कराये। जिले में फल-फूल, मिर्च-मसाला, औषधी, सब्जी विस्तार, कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हो जाना चाहिए। कृषि एवं उद्यानिकी अन्य विभागों को निर्देश दिये गये है कि जिले में जो किसान बाहर से फसलों का अवलोकन व प्रशिक्षण अर्जित करने आते है। ऐसे भ्रमण कार्यक्रमों का लेखा-जोखा रखा जावे। दूसरे राज्य में कृषि, उद्यानिकी, उन्नत पशुपालन, दुग्ध उत्पादन आदि क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। इन प्रतियोगिताओं में जिले के कृषकों, हितग्राहियों को भी भेजा जाए। पशु चिकित्सा विभाग कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण हेतु जिले के 10 हितग्राहियों को छः माह का प्रशिक्षण अर्जित कराये। जिससें उन्नत नस्ल के पशुपालन को प्रोत्साहित किया जाए। ताकि जिले में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकें। सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया है कि सहकारी समितियों का अंकेक्षण अवश्य किया जावे। इसके साथ ही सहकारी समितियों में उर्वरक भण्डारण में पर नजर रखे। किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति कराई जावे। जिले में उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को समसामयिक तकनीकि जानकारी किसानों को देने हेतु निर्देश दिए गए। उपसंचालक कृषि श्री मनोहर सिंह देवके ने विभागीय जानकारी का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चर्तुवेदी ने कृषि सुधार कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यो तथा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। उद्यान विभाग के उपसंचालक श्री आर.एस.तोमर ने भी उद्यानिकी के क्षेत्र में योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. हेमंत शाह ने पशुपालन विभाग द्वारा पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन, चारा विकास कार्यक्रम, उन्नत नस्ल पशुपालन आदि योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की। सहकारिता विभाग उपायुक्त श्री जे.एल.बरडे ने उर्वरक भण्डारण, सहकारी समितियों के अंकेक्षण आदि के परिपेक्ष्य में जानकारी दी।
--------
क्रमांक/56/558/2014                                                                         पवार/सचिन/कृषि/फोटो

समाचार
आगामी गणेशोत्सव पूर्ण सदभाव और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनायें
कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक संपन्न
बुरहानपुर/21 अगस्त/ आगामी गणेश उत्सव 29 अगस्त से शुरू होगा। यह त्यौहार पूर्ण सदभाव और भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें। इस मौके पर नगर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, सुगम यातायात व्यवस्थाएं प्राथमिकता से माकूल रहेगी।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में उक्त अपील आम नागरिकों से करते हुए निर्णय पारित किया गया है। इस बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, एडीएम श्री प्रकाश रेवाल, एएसपी श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बडोले सहित शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण मौजूद रहे।
    कलेक्टर ने कहा कि गणेश प्रतिमा चल समारोह में आयोजक मण्डल कानून और शंाति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। ऐसे स्थलों पर मूर्तियों की स्थापना नहीं करें। जिन मार्गो में आवाजाही प्रभावित होती है। पीओपी की प्रतिमाएं ताप्ती नदी में विसर्जित करने पर जल प्रदूषण होता है। इस जागरूकता के लिए नगर की स्वयं सेवी संस्थाएं, संगठन और बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। समिति ने भी मूर्तियों को पृथक कुंड में विसर्जित करने विचार-विमर्श किया है। मूर्तिकारों से भी अनुरोध है कि वे पीओपी की मूर्तियां नही बनाये। चूकि इसमें केमिकल्स होता है। गणेश प्रतिमाएं सुरक्षित और सम्मान के साथ विसर्जित की जाए। विसर्जन स्थलों पर प्रकाश, पहुंच मार्ग, गोताखोर, नाव व सुरक्षा का प्रबंध किया जावेगा। नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सर्वोपरि है।
    चल समारोह में विद्युत विभाग की टीम साथ में रहेगी। तारों के नीचे से मूर्ति निकलने पर टीम यथोचित सहयोग करेंगी। आयोजक मंडल के सदस्यगण भी अपेक्षाकृत सतर्कता बरतेगें। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के साथ मेला व विसर्जन स्थल पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेगा। नगर निगम फॉयर बिग्रेड के प्रबंध करेगा। साथ ही नगर में खासकर मूर्ति स्थलों व मंदिरों के आसपास अनिवार्य रूप से साफ-सफाई करायें। इसके साथ ही जिन मार्गो में गढ्ढे हैं उनकों भरवाकर मार्ग समतल कर दिया जाये। पुलिस नगर निरीक्षकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में चल समारोह के दिक्कतों व समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याएं दूर करने हेतु निर्देश दिए है।   
    पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि मूर्ति स्थलों पर लाईटिंग सजावट की जाती है। वहां पंडाल आदि में विद्युत लाईन के वायर कटे-फटे ना हो। इस पर विशेष रूप से ध्यान रखें जावे। जहां भी करंट आदि फैलने की संभावना हो सकती है। उसको तत्काल दुरूस्त करायें। ताकि जनहानि ना हो। यातायात के लिए भी आमजन नियमों का पालन करें। जिसमें एकांकी मार्ग से वाहन संचालित करेंगे। जिससें ट्रॉफिक सुगमता से आवाजाही जारी रहे। पर्व को खुशहाल और शांतिपूर्ण रूप से मिल-जुलकर मनायें।
    बैठक में श्री दिलीप श्रॉफ ने कहा कि यह शहर गंगा, जमुना तहजीब वाला है। हम सभी ईद व अन्य त्यौहार मिल-जुलकर आपसी भाईचारे से मनाते है। नफीस मंशा खान ने कहा कि शहर में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक और रिश्तों के साथ अमन-चैन से मनाये जाते है। गणेश उत्सव में सांउड सिस्टम डेक से बीमार दुखी बुजुर्गो और शोर गुल से लोगों को तकलीफ होती है। इस पर प्रशासन न्यूनतम आवाज और समय का निर्धारण करें। जिससे लोगों को राहत मिलें। श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि बड़ी मूर्तियों के लिए मार्ग तय करें। ताकि विसर्जन स्थल पर जा सकें। श्री जगदीश कपूर ने कहा कि बीच मार्गो में मूर्ति की स्थापना नही होवे। आयोजकों से अनुरोध है कि वे ऐसे स्थलों पर गणेश प्रतिमा रखें। जहां से लोगों का आना-जाना व वाहन आदि निकल सकें। श्री मुकेश शाह ने कहा कि मूर्ति की ऊंचाई व विसर्जन का समय व स्थल निर्धारित किया जाये। जिससे चल समारोह में दिक्कत नहीं आये। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा प्रबंध रहे। श्री अजय रघुवंशी ने कहा कि ताप्ती नदी के किनारें कूंड में पानी भरा हैं उसमें और पानी डाल दिया जाये। वहां मूर्तियों को विसर्जित करें। जिससे ताप्ती नदी के जल को प्रदूषण से बचाव होगा। इस बात को हम सभी को मानवीय दृष्टिकोण से जीवन दायिनी को साफ-सुथरा रखने स्वीकार करना होगा। इस दरम्यान समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। जिस पर समिति ने निर्णय लिये है।
--------
क्रमांक/57/559/2014                                                                    पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

Wednesday, 20 August 2014

JANSAMPARK NEWS 20-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
शांति समिति की बैठक आज
बुरहानपुर/20 अगस्त/ आगामी गणेशोत्सव त्यौहार 29 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इस दरम्यान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बरकरार रखने जनहित में निर्णय लिया गया है।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया की अध्यक्षता में आज 21 अगस्त को शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में संपन्न होगी।
    यह जानकारी एसडीएम बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले ने दी। उन्होनें बताया कि बैठक में सर्व संबंधित की उपस्थिति अनिवार्य है।
--------
क्रमांक/52/553/2014                                                                       पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार पुरातत्व संबंधी बैठक 23 अगस्त को आयोजित 
बुरहानपुर/20 अगस्त/ जिले में पुरातत्व स्मारकों के संरक्षण और पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे विशेष बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी।  
    डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि  कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक के दरम्यान स्मारकों को संवारने और पर्यटकीय सुविधाओं को सुदृृढ़ बनाने विचार-विमर्श किया जायेगा।
    इस मौके पर जिले में स्थित केन्द्रीय एवं राज्य संरक्षित स्मारकों का सूचीकरण होगा। जिले के नायाब पुरातत्व स्मारकों तक पहुंचमार्ग के संबंध में प्रमुखता से चर्चा की जायेगी। वर्तमान में ऐतिहासिक धरोहरों की जर्जर स्थिति को देखते हुए उनके संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए निर्णय लिए जाएगें। बैठक में पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु कार्ययोजना अद्यतन करने पर समन्वयी चर्चा होगी। जिसमें पुरातत्व स्मारकों के परिसर या पहुंच मार्गो में गार्डन निर्माण व शहर के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएगें। जिले के पुरातत्व स्मारकों का व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यक्रम भी तैयार किया जायेगा। हमारा बुरहानपुर किताब का अद्धतनीकरण किया जाना प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/53/554/2014                                                                                पवार/सचिन/पुरा.

Tuesday, 19 August 2014

JANSAMPARK NEWS 19-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
बुरहानपुर में 22 को और खकनार में 27 अगस्त को 
बुरहानपुर/19 अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया जनपद स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करने जा रही है। इस हेतु 22 अगस्त को बुरहानपुर एवं 27 अगस्त को खकनार जनपद पंचायत के सभागार में समीक्षात्मक बैठक क्रमशः आयोजित की गई है। उक्त बैठक प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस मौके पर समस्त विभागों को विभागीय जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
--------
क्रमांक/46/547/2014                                                                   पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
कृषक जल संरक्षण व समन्वित खेती को अपनाएं - श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर द्वारा कृषि तकनीक वेबसाईट की शुरूआत व पुस्तक का विमोचन
बुरहानपुर/19 अगस्त/ वर्तमान में वर्षा की कमी को देखते हुए जलसंवर्धन के कार्यो को महत्व दिया जाये। कृषक अपने खेतोें के आसपास जल संरक्षण अवश्य करें। जिससे कृषि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता रहे। फसल को सामयिक रूप से पानी मिलने से फसल उत्पादन आशानुकूल हो सकेगा। साथ ही समन्वित खेती को भी अपनाएं। अर्थात किसान खेती के साथ मुर्गी, पशु व रेशम पालन व अन्य सहयोगी व्यवसाय भी करें। जिससे उनकी अर्थव्यवस्था उन्नत होगी।
    यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट का शुभारंभ व कपास उत्पादन तकनीकि पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम में कही। उन्होनें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कृषकों को जिले में कृषि की स्थिति एवं दलहनी फसलों की विस्तृत तकनीक अर्जित कराई जाये। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम में कृषि तकनीकी का विस्तार करने एवं जल उपयोग क्षमता बढाने पर जोर दिया। कृषकों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर से सिंचाई करने की समझाईष दी। इस प्रकार के अन्य कार्यक्रम को कृषको के बीच करने की सलाह दी। ताकि कृषकों को नई तकनीकी से जोड़ा जा सके। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर प्रागंण में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला बुरहानपुर योजनांतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में किसानों को उन्नत वैज्ञानिक तकनीक से कृषि करने का प्रशिक्षण दिया गया।
    इस मौके पर कलेक्टर, श्री रामदास पाटिल आत्मा अध्यक्ष विकास खण्ड बुरहानपुर एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र श्री हमीद काजी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक केवीके बुरहानपुर डॉ अजीत सिंह एवं उपसंचालक कृषि श्री मनोहर सिंह देवके द्वारा जिले में कृषि की स्थिति पर प्रकाष डाला गया। कृषकों को कास्तकारी की आगामी कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। भारतीय दलहन कानपुर अनुसंधान केन्द्र से आये वैज्ञानिक डॉ एस. एस. सिंह द्वारा कृषकों को विस्तृत व्याख्यान देकर दलहनी फसलों के उत्पादन बढ़ाने वैज्ञानिक तरीकों से कृषकों को अवगत कराया।
    इस दौरान सहायक संचालक उद्यान श्री आर. एन. एस. तोमर द्वारा उद्यानीकि विभाग द्वारा कृषकों को प्रदाय की जाने वाली समस्त योजनाओं के बारे मंे विस्तृत जानकारी प्रदान की। रेषम विभाग श्री हरिषंकर सोनी ने रेषम की खेती को जिले में बढावा देने के लिये जोर दिया। किसानों को दो दिवसीय परिचर्चा में रासायनिक खेती के बजाय कार्बनिक खेती करने पर विषेष जोर डाला। कृषको को उनके खेतो में अच्छी गुणवत्ता के बायो पेस्टिसाइड एवं बायो फर्टिलाइजर उपयोग करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में लगभग 100 कृषक उपस्थित रहे। जिसमंे 10 महिला कृषक भी उपस्थित रही।
--------
क्रमांक/47/548/2014                                        पवार/सचिन/कृषि/फोटो 
समाचार
पीड़ितों की हर संभव मद्द करना जनसुनवाई का ध्येय-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने समस्याओं व शिकायतों की जाँच कर कार्यवाही करने दिये निर्देश
बुरहानपुर/19 अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने आज जनसुनवाई में अनेक आवेदकों की समस्याएं, मांग व शिकायतें सुनी। उन्होनें आवेदकों के उक्त प्रकरणों में वास्तविकता की जाँच कर अविलंब निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद् करना जनसुनवाई का ध्येय है।
    श्रीमती सिंथिया ने कहा कि कैंसर पीड़ित प्रमिला पति श्रीराम गांधी कॉलोनी को बीमारी सहायता योजनान्तर्गत उपचार कराने सहायता प्रदान की जावेगी। उन्होनें सीएमएचओ को प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मूकबधिर आबिद पिता साहब भाई पढ़ाई के लिए इंदौर जाना चाहता है। इस हेतु उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को मूकबधिर को पढ़ाई की व्यवस्था के लिए आवेदन भेजा गया है। अशोक प्रभाकर उमरे को पेंशन प्रकरण भुगतान के लिए विभाग को कार्यवाही सौंपी गई है। दापोरा के रविन्द्र नत्थू ने इंदिरा आवास योजना में कुटीर प्रदान करने की मांग की है। उसने बताया कि वह वर्ष 2007-08 से बीपीएल सूची में नामांकित है। इस प्रकरण में जिला पंचायत को जाँच परीक्षण कर आवेदक को कुटीर मुहैया कराने आवेदन सौंपा गया है। खकनार विकासखण्ड के ग्राम नावारा की संगीता पति नारायण पाटील ने प्रेरणा प्रोत्साहन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। जिसमें आवेदिका ने बताया कि उसने 28 जून 2012 को नसबंदी ऑपरेशन कराया था। जिसकी राशि आज तक नहीं मिली है। प्रकरण स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए आवेदिका को योजना से लाभान्वित करने की हिदायत दी गयी। नितिन निवासी ग्राम गुलई ने बताया कि मेरी पुत्री की टेªक्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। अतः शासन के प्रावधान अनुसार सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। उक्त प्रकरण एसडीएम को जांच परीक्षण कर प्रभावित परिवार को अज्ञात वाहन दुर्घटना के तहत लाभान्वित कराया जाये। आरटीओ बैरियर पर भोटा फाटा स्थित कुएं से यहां के लोगों को पेयजल सुलभ कराया जाने की मांग जनसुनवाई में आयी है। स्वर्गीय गजानन महाजन खकनार ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा नियम विरूद्ध प्लाटो का आवंटन किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा इसका परीक्षण संबंधित तहसीलदार से कराया जायेगा। नियम विरूद्ध प्लाटो का आवंटन होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बीआरसी घाघरला में कार्यरत शिक्षकों को मानदेय नही मिल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि गत सत्र में अगस्त माह से आज तक वेतन नहीं मिला है। जिला शिक्षा केन्द्र समन्वयक को आवेदन मानदेय वितरण कार्यवाही के लिए दिया गया है। इस प्रकार से पट्टा, अतिक्रमण हटाने, नाली सफाई, वक्फ बोर्ड संपत्ति संबंधी मामले जनसुनवाई में आये। जिन्हें कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों को भेजे गए।
--------
क्रमांक/48/549/2014                                                                   पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति बैठक आज
बुरहानपुर/19 अगस्त/ जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज 20 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी है। यह बैठक अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दरम्यान गत बैठक की कार्यवाही पर चर्चा प्रस्तावित है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सचिवों के स्थानांतरण पर विचार-विमर्श किया जाना है। अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष के अनुमति से होगी।
--------
क्रमांक/49/550/2014                                                                  पवार/सचिन/जि.पं 
समाचार
दैयत रैयत ग्राम पंचायत सचिव अभिमन्यु सुतार निलंबित
बुरहानपुर/19 अगस्त/ जिले में खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के दैयत रैयत ग्राम पंचायत द्वारा विकासीय कार्य कराये जा रहे है। इन कार्यो में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर सचिव अभिमन्यु सुतार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त कार्यवाही खकनार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें सचिव के विरूद्ध मध्य प्रदेेश पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत सेवा के नियमों का उल्लघंन किए जाने पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। सचिव पद का प्रभार सहायक ग्राम सचिव को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ में सौंपा गया है।
--------
क्रमांक/50/551/2014                                              पवार/सचिन/जि.पं 

समाचार जिले में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रभावशील
बुरहानपुर/19 अगस्त/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने बुरहानपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 प्रभावशील कर दी गई है। जिसके अंतर्गत जन सामान्य के स्वास्थ्य हित/जानमाल की रक्षार्थ एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु बुरहानपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में निम्न लिखित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया है। प्रतिवेदन में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवेदित कराया गया है कि गत दिनों से फेसबुक एवं वॉट्सअप पर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण धार्मिक वैमनस्यता एवं उससे उपजी अशांति के कारण गंभीर लोक व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई । आपत्तिजनक दृश्य व मेसेज वॉट्सअप पर डालने से भी आम जन की भावनाएं आहत होकर कई बार लोक व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने की स्थितियॉं निर्मित हुई है। फेसबुक, वॉट्सअप, टवीटर आदि सोशल नेटवर्किग साइट पर आपत्तिजनक सामग्री डालने पर उस पर होने वाले कमेेन्ट्स/लाइक करने वालो पर किसी प्रकार दांडिक दायित्व अधिरोपित करने के प्रावधान उपलब्ध नही हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि आपत्तिजनक पोस्ट से उतनी वैमनस्यता का संचार नहीं होता है। जितना कि उस पर आने वाले कमेन्ट्स/क्रास कमेन्ट् की वजह से होता है। इन्टरनेट पर एक प्रकार वैमनस्यता की अभिव्यक्ति ऐसे पोस्ट के माध्यम से होती है। जिस पर हर कोई बिना विचार किये। बिना किसी दायित्व के द्वेषपूर्ण एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इस प्रकार के इन्टरनेट सोशल मीडिया वार्स अभी भी सक्रिय है। जिनसे लोक व्यवस्था एवं सामाजिक शांति भंग हो सकती है।
    जिला दण्डाधिकारी ने उक्त आशय के मद्देनजर इन्टरनेट सोशल मीडिया वार्स को प्रतिबंधित करने आदेश प्रभावशील किया है। जिसके तहत बुरहानपुर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेस्प्ति करने वाली फोटो/चित्र, मेसेज करने पर, साम्प्रदायिक मेसेज एवं उनकी फारवर्डिंग, टवीटर पर साम्प्रदायिक मेसेज आदि करने से पोस्ट इज कमेन्टस/लाइक्स करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया  गया है। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के जानमाल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोकशांति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावशील कर दिया गया है। चूकि इतना समय या माध्यम उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य व इससे सम्बंधित सभी पक्षों को उक्त सूचना की तामिली की जा सके। 
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा प्रभावशील आदेश दण्ड प्रक्रिया सहिता, 1973 की धारा 144(2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया गया है। आदेश से व्यथित व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144(5) के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा । अत्यंत विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्त से छूट दे सकेगा। यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरू़द्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। यह आदेश आज 19 अगस्त 2014 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालयीन मुद्रा से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा । इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।
--------
क्रमांक/51/552/2014                                                                                         पवार/सचिन/प्रशासन

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...