Monday, 4 August 2014

JANSAMPARK NEWS 4-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें-श्री अवस्थी
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को दी हिदायत
बुरहानपुर/4 अगस्त/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं और शिकायतों का विभागीय ब्यौरा लिया। इसमें कई प्रकरणों में निराकरण की विभागीय कार्यवाही लंबित पाई गयी। उन्होनें सभी विभागों से कहा कि जनसुनवाई प्रकरणों का निराकरण तत्परता से किया जाये।
    श्री अवस्थी ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को उक्त हिदायत देते हुए अन्य विभागीय क्रियान्वयन का भी जायजा लिया। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सूरज नागर सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
    कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि विभागीय अनुकंपा नियुक्ति के मामले शीघ्रता से निपटाये। ग्रामीणों ने वारोली के लिए बस का समय बदलने के लिये मांग की थी। आरटीओ श्री गौतम ने बताया कि वारोली के लिये टाटा मैजिक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।
विकास कार्य की गुणवत्ता हेतु निर्देश
    श्री अवस्थी ने बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को भवन, सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता से करने हेतु निर्देशित किया है। कार्यपालन यंत्री श्री सोनी से कहा गया है कि ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में रोलर प्राथमिकता से चलवायें। किस सड़क निर्माण कार्य पर रोलर कब, कहाँ किस दिन दिनांक को चलाया जा रहा है। इस कार्य की समयबद्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाये। प्रत्येक निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। यदि किसी कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही कोताही बरती गयी। तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। सड़क कार्य में रोलर व वायब्रेट मशीन का भी उपयोग किया जावे। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि रोलर आज खामनी से बंभाड़ा सड़क निर्माण कार्य पर चल रहा है। कलेक्टर ने स्टेनो को बुलाकर तत्काल फोन लगवाकर पंचायत सचिव से इस संबंध में सूचना प्राप्त की। जो सही पायी गयी। स्टेनो को सचिव ने बताया कि यहां खामनी सड़क कार्य में रोलर चल रहा है। कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये कि अधीनस्थ अमले को भी गुणवत्ता के मामले में सचेत किया जाये। यदि कोई भी निर्माण कार्य में त्रुटि पायी जाती है। तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
शाही किले में संग्रहालय की स्थापना
    बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को निर्देश दिये गये है कि शाही किले में संग्रहालय की स्थापना शीघ्रता से कराये। खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे वन विभाग से मिलकर खदान संबंधी कार्यवाही पूर्ण करें। ताकि शासन को राजस्व की हानि नही होने पाये। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी द्वारा इस कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें पुनः हिदायत दी कि स्वयं पहल कर उक्त खदान को प्रारंभ कराये। नई खदानों की नीलामी के लिए शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करें। चूकि शासन ने खदानों के दोहन के लिए समयावधि बढ़ाई गई थी। यह अतिरिक्त समय सीमा खत्म होने वाली है। इसलिए शासन से नई खदाने खोलने के लिए मार्गदर्शन लेने में विलंब नही करे। तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।
जप्ती का गेहूँ सार्वजनिक रूप से नीलाम करें
    खाद्य विभाग को निर्देश दिये गए है कि कृषि उपज मण्डी में जप्त गेहूँ रखा है। इस जप्त गेहूँ की नीलामी सार्वजनिक रूप से कर दी जावे। यह नीलामी मंडी सचिव और जिला खाद्य अधिकारी संयुक्त रूप से कराए।
    बैठक में राजस्व विभाग से सीमांकन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा और आर.आर.सी. आदि कार्यो के बारे में प्रगति पूछी गयी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हैडपंपो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल शुद्धिकरण के लिए आगाह किया गया है। इस दरम्यान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, उद्योग, मत्स्य, वन, खेल, पंचायत एवं गामीण विकास, एलडीएम, सहित अन्य विभागों का भी समीक्षात्मक जायजा लिया गया।
--------
क्रमांक/09/510/2014                                                                                                         पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश
बुरहानपुर/4 अगस्त/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सीएम हेल्पलाईन 181 की भी गहनता से विभागीय समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित शिकायत, समस्या प्राप्त करने बारे में पूछा गया। उन्होनें कहा कि संबंधित विभाग प्रमुख कम्प्युटर में प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन देखें। इसमें प्राप्त शिकायत, समस्याओं का निराकरण करने त्वरित कार्यवाही की जावे। इसमें विलंबता बर्दाश्त नहीं की जावेगी।
    लोक सेवा प्रबंधक व सीएम हेल्पलाईन नोडल अधिकारी श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि आज तक अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के फर्स्ट लेवल अधिकारी को 02 शिकायत/समस्यां प्राप्त हुई है। इसी प्रकार से ऊर्जा विभाग को 04, कृषि 02, खाद्य आपूर्ति 06, नगर निगम 04, नगर पालिका/नगर परिषद् 04, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण 02, पंचायत एवं ग्रामीण विकास 15, महिला सशक्तिकरण 02, राजस्व 05, लोक शिक्षण 02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 01, स्वास्थ्य विभाग 02 एवं सामाजिक न्याय विभाग 06 शिकायते फर्स्ट लेवल अधिकारी को प्राप्त हुई है। इसमें लेवल टू अधिकारी को विभाग कृषि 01, नगर निगम 01, नगर पालिका/नगर परिषद् 02, जिला शिक्षा केन्द्र 02, स्वास्थ्य विभाग 04, सामाजिक न्याय विभाग 02 शिकायत/समस्यां अंतरित हो गई है।
--------
क्रमांक/10/511/2014                                                                                                                 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचारनवीन तीन योजनाएं संचालित
बुरहानपुर/4 अगस्त/ राज्य शासन द्वारा पूर्व संचालित विभिन्न योजनाओं को समाहित कर नवीन तीन योजनाएं क्रियान्वित की है। अब नवीन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना प्रभावशील हो गयी है। जिले में पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने दी।
--------
क्रमांक/11/512/2014                                                                                                   पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
रोजगार मेला आज धूलकोट में
बुरहानपुर /4 अगस्त / जिले में रोजगार मेला आज 5 अगस्त को बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्र के धूलकोट ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया है। उक्त मेला पूर्वान्ह 11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संचालित रहेगा।
    यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने दी। उन्होनें बताया कि इस मेले का आयोजन एस.आर.एल.एम.भोपाल में आयोजित योजना की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आयोजित होगा। इस मेला के सफलतम क्रियान्वयन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में शामिल क्लसटर के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गये हैं। इसके अलावा सहायक स्तर एडीओ, पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को भी मेला संबंधी व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए गए है। सीईओ ने अवगत कराया कि इस योजनान्तर्गत आयोजित रोजगार मेला में विविध रोजगार अर्जित करने का स्वर्णिम अवसर है। इस दरम्यान बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर व्यवसायिक प्रतिनिधि एवं भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर मंे अभिकर्ता तथा सार्वजनिक क्षेत्र की स्पेटेक्स इन्डस्ट्रीज लिमिटेड और एल.एन.टी. लिमिटेड कंपनियों में रोजगार उपलब्ध हो सकेगें।
    इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु सहायक परियोजना अधिकारी एवं नोडल श्री प्रवीण पटेल मोबाइल नंबर 9926428091 से और सीईओ जनपद बुरहानपुर के मोबा. नंबर पर 7898236705 संपर्क करे।
--------
क्रमांक/12/513/2014                                                                                                          पवार/सचिन/जि.पं.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...