Thursday, 14 August 2014

JANSAMPARK NEWS 14-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत रामेश्वरम्् की यात्रा हेतु आवेदन 25 अगस्त तक स्वीकार
बुरहानपुर/14 अगस्त/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से रामेश्वरम् की यात्रा आगामी माह में 2 से 7 सितम्बर तक आयोजित की गयी है। इस हेतु पात्र आवेदकों से 25 अगस्त 2014 तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु आवेदन पत्र नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को प्रस्तुत कर सकते है। तीर्थदर्शन योजना हेतु नगर निगम एवं जनपद पंचायत बुरहानपुर, जनपद पंचायत खकनार, नगर पालिका नेपानगर, नगर परिषद् शाहपुर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
--------
क्रमांक/34/535/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
खाद्यान्न कूपनों पर हस्ताक्षर हेतु अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/14 अगस्त/ जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को माह अगस्त 2014 से खाद्यान्न आवंटन हेतु जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा खाद्यान्न कूपन जारी किए जावेगें।   
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कम्प्यूटरीकृत खाद्यान्न कूपनों पर हस्ताक्षर के लिये परियोजना अधिकारी (प्रशासन) जिला पंचायत श्री विजय पचौरी को अधिकृत किया गया है।
--------
क्रमांक/35/536/2014                                                                                 पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
चुलखान पंचायत सचिव प्रगति शुक्ला निलंबित
बुरहानपुर/14 अगस्त/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चुलखान ग्राम पंचायत के माध्यम से विविध विकासीय कार्य संपादित कराये गये है। इन कार्यो के निरीक्षण में घोर लापरवाही गुणवत्ताविहीनता तथा वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी है। उक्त आरोप में बुरहानपुर विकासखण्ड चुलखान ग्राम पंचायत की सचिव कुमारी प्रगति शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
    यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की है। जिसमें म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लघंन सचिव कुमारी शुक्ला ने किया है।     निलंबन अवधि में कुमारी प्रगति शुक्ला का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बुरहानपुर रहेगा। निलंबन अवधि में सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
    श्री सिंह ने ग्राम पंचायत चुलखान सचिव पद का प्रभार श्री अनिल परशुराम पाटील सचिव ग्राम पंचायत बसाड़ को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है।
--------
क्रमांक/36/537/2014                                                                   पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
कलेक्टर मोबाइल व दूरभाष क्रमांक
बुरहानपुर/14 अगस्त/ नवागत कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया का मोबाइल नंबर 94068-05660 पर संपर्क किया सकता है। कलेक्टर कार्यालय दूरभाष क्रमांक: 07325-241000 एवं निवास दूरभाष क्रमांक: 07325-242000 है।
--------
क्रमांक/37/538/2014                                                                      पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण आज
बुरहानपुर/14 अगस्त/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे कार्यालय/विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया जायेगा। इस दरम्यान राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से किया जायेगा।

    जिला न्यायालय बुरहानपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद मोहन खरे ध्वजारोहण करेगें।
    कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया झंडावंदन करेगी। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री अनिलसिंह कुशवाह, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम श्री काशीराम बडोले, पीएचई कार्यालय में कार्यपालन यंत्री श्री लालजी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रभारी सी.एम.एच.ओ. डॉ. गुप्ता, जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ.बोहरा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय में कार्यपालन यंत्री श्री पी.के.सोनी, तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री अजीतसिंह, जलसंसाधन कार्यालय में कार्यपालन यंत्री बी.के.शर्मा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ श्री गौतम सहित सभी विभागों में प्रमुख अधिकारी झंडावंदन करेगें।
नगरीय एवं ग्रामीण निकायो में ध्वजारोहण
    नगर निगम बुरहानपुर में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल राष्ट्रध्वज फहरायेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा तथा समस्त पार्षदगण की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में नगर निगम के आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल होगें।
    जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटील सहित सभी सदस्यों व जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनपद पंचायत बुरहानपुर में अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास और खकनार में अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। नगर पालिका परिषद शाहपुर में अध्यक्ष रामभाउ सोनवणे द्वारा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला चौधरी समस्त वार्ड पार्षदों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडावंदन करेगी। नेपानगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्रीमती मधु विनोदसिंह चौहान द्वारा उपाध्यक्ष श्री विजय जाधव व अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा। इसी प्रकार से सभी संस्थाओं एवं निकायों और प्रतिष्ठानो में स्वतंत्रता दिवस पर  झंडावंदन कर राष्ट्रगान का गायन सम्मान पूर्वक किया जायेगा। 
--------
क्रमांक/38/539/2014                                                                पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
मुख्य समारोह में श्रीमती सिंथिया झंडावंदन कर परेड की सलामी लेगी
कलेक्टर के आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित
बुरहानपुर/14 अगस्त/ जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व उमंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आज 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया बतौर मुख्य अतिथि विधिवत राष्ट्रध्वज फहरायेगी व परेड की सलामी लेगी। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया जायेगा।
    समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस दरम्यान शांति के प्रतीक कबूतर और अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े जायेगे। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा।
    मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का सम्मान करेगें। समारोह में मैधावी छात्र-छात्राओं, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित उत्कृष्ट उद्यमी व किसान आदि को भी पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक व अपर कलेक्टर के साथ करेगें।
    मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर सलामी दी जावेगी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देेगें।
--------
क्रमांक/39/540/2014                                                                          पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
अनायास मिट्टी की दीवार गिरने से बालक की मृृत्यु
जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को राहत राशि प्रदत
बुरहानपुर/14 अगस्त/बुरहानपुर नगर में नागझिरी वार्ड क्रमांक 15 नूरी मस्जिद के पास पट्टे के कच्चे मकान की दीवार अनायास गिरने से 11 वर्षीय बालक इमरान की मृत्यु हो गयी। कलेक्टर के निर्देश पर इस हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होनें एसडीएम को भेजकर पीड़ित परिवार में मृृतक की मां कमरूनिशा बेवा कलीम खान को तत्काल 5 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान की। साथ ही नियमानुसार राजस्व प्रावधान के तहत सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। उन्होनें इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देश भी दिये है।
 --------
क्रमांक/40/541/2014                                                                            पवार/सचिन/प्रशासन
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
स्वतंत्रता दिवस पर शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन आज

बुरहानपुर/14 अगस्त/ राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को विशेष मध्यान्ह भोजन विद्यार्थियो को प्रदाय किया जावेगा। यह कार्यक्रम जिले मंे समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में संपन्न होगा। मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत विशेष भोज में सब्जी, पुरी, तथा खीर अथवा हल्वा और लड्डू का वितरण विद्यार्थियों को किया जायेगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त आशय के निर्देश सभी शैक्षणिक संस्थाओं को जारी कर दिये गये है। इस संबंध में जिला शिक्षा, सर्व शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी को विशेष भोज मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। जिसका मेनू भी शासन द्वारा निर्धारण अनुसार शालाओं में उल्लेखित करने के निर्देश भी दिये है।
--------
क्रमांक/41/542/2014                                                                                 पवार/सचिन/जि.पं.

   

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...