Saturday, 16 August 2014

JANSAMPARK NEWS 16-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्य समारोह में श्रीमती सिंथिया ने झंडावंदन कर परेड की सलामी ली
कलेक्टर के आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित
बुरहानपुर/16 अगस्त/आजादी की सालगिरह जिले में 15 अगस्त को पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से मनाई गयी। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। इस अनुक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया।
    मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईया व शुभकामनाएंे दी। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन  सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक हुआ। मध्य प्रदेश गीत का भी प्राथमिकता से गायन किया गया। देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण व नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।   
    इस राष्ट्रीय पर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, श्री दिलीप श्रॉफ, श्री ज्ञानेश्वर पाटील, श्री अमित मिश्रा, मनोज तारवाला, मुकेश शाह, अनिल भोंसले श्री उमेश मुनि, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति व तमाम शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय की भागीदारी रही।
    इस दरम्यान मुख्य अतिथि के हस्ते अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आजादी का पर्व उत्साह से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का पुष्पमाला अर्पित शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए नमन किया गया। समारोह में मैधावी छात्र-छात्राओं, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि के लिए भी पुरूस्कार का वितरण किया। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर विधिवत सलामी दी गई। संयुक्त परेड में पुलिस, एस.ए.एफ. नगर सेना बल, एनसीसी जूनियर डिवीजन और एनसीसी जूनियर वाईस, स्काउट व गाइड आदि दल सम्मिलित रहे।
    इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को नैतिक संदेश दिया। जिसमें सेवा सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने महाराष्ट्रीयन संस्कृति पर आधारित मल्हार, सेंट टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वर्णिम मध्य प्रदेश पर आधारित गीत व नृत्य की शानदार पेशकश की। सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने वृक्षारोपण, बेटी बचाओं, बालश्रम, बाल विवाह पर आधारित भांगड़ा नृत्य काफी सराहा गया। नेहरू मोंटेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने अनेकता में एकता पर आधारित नृत्य पर शानदार प्रस्तुति देकर देश की एकता को सुदृृढ़ बनाने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी की प्रस्तुतियां को समान रूप से पुरूस्कृत किया गया।
    मुख्य अतिथि ने शिक्षा व सुरक्षा, संवर्धन कार्यो में योगदान देने पर आम नागरिकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी कर्तव्य निष्ठ सेवा के लिये प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह पुरस्कार प्रदान किया।

    मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल को व द्वितीय विशेष सशस्त्र बल को शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार से एन.सी.सी. जूनियर डिविजन में भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम व शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय व एनसीसी जूनियर विंग में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय प्रथम तथा सेंट टेरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय और स्काउट में वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम एवं श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान तथा गाईड में सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम और वैदिक विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान अर्जित करने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
--------
क्रमांक/42/543/2014                                                             पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
डूब मृतकों के वारिसों को 5 लाख की सहायता मंजूर
बुरहानपुर/16 अगस्त/ जिले में गत दिनों पानी में डूबने से दो स्थानों पर 5 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी। मृतकों के पीड़ित परिवार वारिसो को कुल 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आइरीन सिंथिया ने उक्त राशि स्वीकृत करते हुए प्रभावित परिवारों को वितरण करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिये है। इसमें बहादरपुर निवासी तीन मृतक बालक 8-8 वर्षीय बादलखॉ पिता मुस्तफा खॉ एवं अनीस पिता सैयद इरशाद तथा सोहेल पिता जियारत खॉ की मृत्यु पांतोडा मार्ग स्थित पानी की डोब में डूबने से हुई थी। उक्त सभी मृतकों के वारिसो को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि मिलेगी। इसी प्रकार से नेपानगर अनुभाग क्षेत्र में ताप्ती नदी में पानी पीते समय 10 वर्षीया कु. खुशी पिता रामचन्द्र निवासी अब्दुलागंज और 9 वर्षीय कु. रोशनी पिता मुरली निवासी ग्राम सोनूद की तेज बहाव के कारण पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इन मृतक बालिकाओं के वारिसो को भी एक-एक लाख रूपये की सहायता प्रदाय की जावेगी।
--------
क्रमांक/43/544/2014                                                                           पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
पढ़-लिखकर वैज्ञानिक व उच्च अफसर बनें-श्रीमती सिंथिया
लोनी ग्राम में स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय का शुभारंभ तथा विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/16 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिले में लोनी ग्राम की मराठी माध्यमिक शाला में स्मार्ट क्लास और राजाराम मोहनराय पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
    कलेक्टर श्रीमती आइरीन सिंथिया ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उक्त कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, एएसपी श्री.बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, सीईओ जनपद बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, पूर्व सरपंच श्री गजानन महाजन सहित पंचगण व शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां देते हुए कहा कि शिक्षा अनमोल है। विद्यार्थी अपने को कभी कमजोर नही समझें। छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई की ओर रखें। हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान व आदर्शाें का अनुकरण करें। इसके साथ ही सांइटिस्ट व पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की प्रेरणा से ही छात्र-छात्राएं पढ़-लिखकर सांइटिस्ट, उच्च अधिकारी बनकर देश की समृद्धि में योगदान देवे। देश में हर वर्ग व व्यक्ति को अपनी तरक्की करने की स्वतंत्रता मिली है। आजादी का इस्तेमाल सुख शांति और देश को उन्नत बनानें में सदैव होना चाहिए। शासन ने शिक्षा अधिनियम बनाकर काफी सहुलियतें पढ़ाई के लिए बच्चों को मुहैया कराई है। आज इस अनुक्रम में आपके ग्राम में स्मार्ट क्लास का शुरू हो रही है। जिससे बच्चें देश दुनिया के बारे में जान सकेगें। उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर आगे बढे़गें। शासन की मंशा है कि बच्चों का ज्ञानवर्धन किया जाये। इसलिए शाला में राजा राममोहन राय पुस्कालय प्रारंभ हो गया है। इसमें बच्चें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्र नेताओं, समाजसेवियों की गुणवान सीख जैसी कहानियांें व लेख आदि शिक्षाप्रद साहित्य से ज्ञान अर्जित करेगें। जिससे उनके ज्ञान में वृ़िद्ध होगी। पूर्व सरपंच श्री महाजन ने ग्राम की मराठी शाला को हिन्दी माध्यम करने की मांग प्रस्तुत की। उन्होनें बताया कि बाउन्ड्रीवाल का 25 प्रतिशत कार्य बाकी है। उसे पूर्ण किया जाये।
    कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को बाउन्ड्रीवाल कार्य करने के लिए निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को शाला में हिन्दी मीडियम प्रारंभ करने के लिए कहा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती सिंथिया ने विशेष मध्यान्ह भोजन में बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, लड््डू परोसे। बच्चों को स्कूल नित्य आने की समझाईश दी। उन्होनें पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नही है ऐसी तमाम बाते भी पूछी। उन्होनें खूब पढ़ने-लिखने की सीख देते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
--------
क्रमांक/44/545/2014                                                                पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जाँच अभियान: घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त एवं नापतौल में गड़बड़ी पर प्रकरण निर्मित तथा मावा जाँच नमूने लिये गये
बुरहानपुर/16 अगस्त/ जिले में बुरहानपुर से इच्छापुर तक कुल 30 प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 20 प्रकरण बनाये गये। इसमें 10 लीटर पेट्रोल एवं 27 घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध जप्त किए गए। नापतौल में गड़बड़ी पाये जाने पर 8 प्रकरण निर्मित किए गए है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया के निर्देशन में संयुक्त रूप से खाद्य नागरिक आपूर्ति, नापतौल तथा खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा सघन जाँच अभियान में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। संयुक्त जाँच दल ने जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कूजुर के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जाँच पड़ताल की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुनील पाठक ने मावा के तीन नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेंजे। उक्त नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
    उल्लेखनीय है कि गत दिनों जांच दल ने लाला स्वीट्स, न्यू संतोषी पान गृह, मॉ शेरावाली भोजनालय, पंजाब टी स्टॉल, जय अम्बे टी स्टॉल, राजकुमार चाट एण्ड स्वीट्स लालबाग में कार्यवाही की। इसी प्रकार से सिंधीबस्ती में जय गजानन टी सेंटर, मीरा हॉस्टल के समीप सुरभि टी कार्नर, स्वामी समर्थन, सांईबाबा टी स्टॉल तथा शाहपुर में सांई कृपा टी स्टॉल, न्यू मित्र मिलन होटल, वेकंेटेश रेस्टॉरेंट, मित्र मिलन, दिलीप होटल में तथा सतगुरू रेस्टारेण्ट, शुभ टेस्टी कार्नर, एकता ढाबा, इंदौर-ईच्छापुर रोड़ पर आदि प्रतिष्ठानों पर जाँच प्रकरण भी बनाये गये है।
    इस जाँच दल में नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुल्या, ए.एफ.ओ.एन.एस.चौहान, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सचिन भास्करे, श्री चेतन वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सोलंकी, नापातौल निरीक्षक श्री सुनील पाठक व ललित आदिवाल आदि उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/45/546/2014                                                                                  पवार/सचिन/खाद्य

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...