Wednesday, 6 August 2014

JANSAMPARK NEWS 6-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा व उत्साह से मनाया जायेगा
राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न

बुरहानपुर/6 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जिले में पूर्ण गरिमा और सम्मानपूर्वक उत्साह से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह 15 अगस्त को स्थानीय पं.जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। तत्पश्चात वे प्रदेश वासियों के नाम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेगें।
   
    यह जानकारी कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
   
    कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस दरम्यान शांति के प्रतीक कबूतर और अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े जायेगे। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा।
   
    मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का सम्मान करेगें। समारोह में मैधावी छात्र-छात्राओं, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित उत्कृष्ट उद्यमी व किसान आदि को पुरस्कृत भी किया जायेगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के साथ करेगें।
   
    मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा उत्कृष्ट मार्चपास्ट कर सलामी दी जावेगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देेगें।

मुख्य समारोह की व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को दायित्व
    कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई प्राथमिकता से की जावेगी। मुख्य समारोह आयोजन स्थल पर नगर निगम उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, पंडाल, मंच, साज-सज्जा, रंग रोगन, विद्युत व बैठक व्यवस्था कराई जावे। इस दौरान 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सर्व राष्ट्रीय स्मारको, शासकीय भवनों आदि पर रोशनी की जावेगी। समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, सहकारी विभागों एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। उक्त सभी संस्थाओं के प्रमुख प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से करेगें। सभी राष्ट्र ध्वज साफ-सुथरा होना चाहिए। इसके साथ ही फटा, गला व गंदा झंडा नही फहराये। राष्ट्रध्वज संहिता का पालन सभी को पालन आवश्यक है।
    स्टेडियम ग्राउंड में पार्किंग व सुरक्षा प्रबंध पुलिस द्वारा किया जायेगा। इस हेतु सीएसपी, आर.आई. और ट्राफिक सूबेदार को दायित्व सौंपा गया है। मिष्ठान व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी द्वारा कराई जायेगी। मुख्य समारोह में सभी विभाग शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी स्टॉल लगायेगें। 15 अगस्त को शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद भी आयोजित किये जायेगें स्वतंत्रता दिवस के सांयकाल 7 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के लिये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परेड का अभ्यास प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें पुलिस बल, एस.ए.एफ, वन, एन.सी.सी., स्काउड एण्ड गाईड, होमगार्ड, रेडक्रास आदि दल भाग ले रहे है। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी। परेड अभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे के नियंत्रण में किया जा रहा है।
--------
क्रमांक/18/519/2014           
पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो

समाचार
मौसम बदलाव की स्थिति में कपास फसल में कीट व्याधि रोकथाम हेतु सामयिक सलाह
बुरहानपुर/6 अगस्त/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा मौसम बदलाव की स्थिति में किसानों को वर्तमान में कपास फसल को कीट व्याधि से बचाव की सलाह दी गयी है।
    उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने बताया कि इस फसल में रस चुसक कीटों के प्रकोप की संभावना अधिक होती है। जैसे जैसिड, थ्रिप्से एवं माहु (ऐफिड) कपास की फसल में माहु (ऐफिड) का प्रकोप पौधे के कोमल भागो पर होता है। शिशु व वयस्क कीट पौधो की कोमल पत्तियों से रस चुसते है। जिससे पौधा कमजोर एवं प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में बाधा डालते है। जिससे पौधें की भोजन बनाने की क्षमता कम हो जाती है। मादा कीट के प्रजनन के लिये नर कीट की आवश्यकता नही है। मादा का प्रजनन पार्थो जैनीटिक्स विधि से स्वतः होता है। माहु (ऐफिड) के शरीर से चिपचिपा एवं मिठा दृव्य निकलता है जिससे पत्तियां काली एवं चिपचिपी हो जाती है। जैसिड पौधे की पत्तियों से रस चुसते है, जिससे पत्तियां सिकुड कर ’’कप’’ आकार की हो जाती है। वयस्क एवं शिशु कीट पौधे की पत्तियों से रस चुसते है। जिससे पत्तियां लाल भूरी पडने लगती है। थ्रिप्स के वयस्क एवं शिशु कीट पौधे की कोमल पत्तियों से रस खुरचकर चुसते है।
बचाव के उपाय
    उपसंचालक ने बताया कि इस दरम्यान रस चुसक कीटों के साथ अनेक प्रकार के लाभदायक कीट सक्रिय रहते है। उनका बचाव करें। कीटनाशकों का उपयोग आर्थिक क्षति स्तर पर ही करें। प्रारंभिक अवस्था में रस चुसक कीटों के नियंत्रण हेतु 1500 पी.पी.एम. नीम तेल, 5 मि.ली. अथवा 3000 पी.पी.एम. नीम तेल 40 से 50 मि.ली प्रति पंप 15 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। एमिडाक्लोरोप्रिड 7 मि.ली. एवं एसीफेट पावडर 15 ग्राम प्रति पंप, 15 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। एसिटामे्िरप्रड 50 से 100 मि.ली. का 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टर मिलाकर छिडकाव करें। लगातार एक ही कीटनाशक का दोहराव न करें। यथा समय बदल-बदल कर छिडकाव करें।
--------
क्रमांक/19/520/2014                                                                               पवार/सचिन/कृषि
समाचार
नगरीय निकाय आम निर्वाचन प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अगस्त को
सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां 15 सितम्बर तक स्वीकार
बुरहानपुर/6 अगस्त/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अगस्त को होगा। उक्त सूची के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 29 अगस्त से 15 सितम्बर तक स्वीकार की जावेगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिक निगम/नगर परिषद् के कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
    सूची के विरूद्ध दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त की जावेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण में दावें/आपत्तियां किस स्थान पर बैठकर लेना है, अवगत करायें। इसके साथ ही उनके नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए जाए। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 03 प्राधिकृत कर्मचारियों के ऊपर एक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर उनका अनुमोदन एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से इस कार्यालय से प्राप्त करें। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं प्राधिकृत कर्मचारी जिस स्थान पर कार्य करेगें। उसका वह निरीक्षण करके वहॉं बैठने और कार्य करने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाना है। जिस स्थान पर प्राधिकृत कर्मचारी बैठेगा। उस स्थान पर एक सूचना फलक दावा प्राप्ति का केन्द्र का निर्धारित प्रारूप में 2ग्4 के आकार का लगायेगा। तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतिदिन नियत प्रपत्र में प्रकरणों के निराकरण की दैनिक जानकारी प्रतिदिन 11.00 बजे स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेगें।
    रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (1) बहुजन समाज पार्टी, (2) भारतीय समाज पार्टी, (3) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, (4) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्सवादी पार्टी), (5) इंडियन नेशनल कांग्रेस, (6) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, के जिला अध्यक्ष यदि जिलें में है तो उन्हे 20 अगस्त 2014 को निःशुल्क उपलब्ध कराकर उसकी पावती की एक प्रति इस कार्यालय को उसी दिन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।दावें/आपत्तियों का निराकरण तत्काल किया जावें। दावें/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए नियत अंतिम तारीख का इंतजार नही किया जावें। जैसे-जैसे दावें/आपत्तियों का निराकरण हो जावें। तत्काल दावें/आपत्तियों के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन तथा विलोपन की पांडुलिपियॉ एवं फार्म-‘क’ ‘ख’ ‘ग’ एवं ‘घ’ वेण्डर को डाटा एन्ट्री हेतु तुरंत उपलब्ध करायें। वेण्डर से चेक लिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करवाकर तथा जांच उपरांत वेण्डर से संशोधन कराना सुनिश्चित किया जावे। दावें/आपत्ति प्राप्त करने का कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन दिनांक 22.08.2014 से 07 दिन पूर्व संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, नगर पालिका निगम/नगर परिषद् के अध्यक्ष/महापौर और प्रत्येक पार्षद को उन स्थानों की जानकारी, जहॉं पर मतदाता सूची निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इसकी सूचना अवश्य दी जावे।
--------
क्रमांक/20/521/2014                                                                          पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...