Thursday, 7 August 2014

JANSAMPARK NEWS 7-8-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार

देड़तलाई रोजगार मेला में 194 आवेदकों का चयन
बुरहानपुर/7 अगस्त/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में खकनार जनपद क्षेत्रान्तर्गत देड़तलाई ग्र्राम में रोजगार मेला संपन्न हुआ। जिसमें 194 आवेदकों का पंजीयन किया गया।
    यह जानकारी नोडल अधिकारी श्री प्रवीण पटेल ने दी। उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रतिभा सिथेंक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 18, बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर 70, भारतीय जीवन बीमा निगम 40, एल.एन.टी. लिमिटेड ने 25 तथा आर.सेटीे ने 60 आवेदको को रोजगार उपलब्ध कराने चयनित किए गए है।
    रोजगार मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से बेरोजगार युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी के नियंत्रण में मेले का संचालन किया गया। पूर्व में बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया। आवेदकों की योग्यता अनुसार कंपनियों ने जॉब ऑफर किये गए। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अभिकर्ताओं के लिए चयन किया। आर.सेटी द्वारा बेरोजगार युवकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए चयन किया। प्रशिक्षण के पश्चात बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए चुना गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर तोलानी उपस्थित रहे।   
--------
क्रमांक/21/522/2014                                                                                                पवार/सचिन/जि.पं./फोटो
समाचार
जिला पंचायत साधारण सभा बैठक 8 अगस्त को
बुरहानपुर/7 अगस्त/ जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 8 अगस्त दोपहर 2 बजे कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार करेगी।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस मौके पर गत 28 जून की बैठक कार्यवाही पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभाग की समीक्षा की जावेगी। इसमें स्कूल चले हम अभियान तथा विभिन्न स्वरोजगार हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति का जायजा विभाग से लिया जायेगा। इस दरम्यान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रानीदुर्गावती, दीनदयाल रोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजित कार्यक्रम, अन्त्योदय स्वरोजगार, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति कल्याण, टंट्याभील स्वरोजगार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक स्वरोजगार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री साईकिल रिक्शा चालक कल्याण, मुख्यमंत्री हाथ ठेला, कैशशिल्पी, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेल्डर कल्याण, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार, माटीकला, कारीगर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण आदि योजना की गहनता से समीक्षा प्रस्तावित हैं। इस दौरान अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से की जावेगी। उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को उक्त बैठक आयोजित होना था। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। यह बैठक आज 8 अगस्त को होने जा रही है।
--------
क्रमांक/22/523/2014                                                                              पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पाठ्यक्रम की मॉनीटरिंग
बुरहानपुर/7 अगस्त/ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की कॉपियों की जाँच कक्षावार की गई।
   
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के दिशा-निर्देशन में उक्त कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय मॉनीटरिंग दल गठित किया गया। खकनार विकासखण्ड में दल स्कूलों में विद्यार्थियों की कॉपियों की गहनता से जॉची गयी। इस दरम्यान त्रुटि सुधार को भी बारीकी से परखा गया। जिसमें मॉनीटरिंग दल ने शाला की कक्षा में कितने पाठ पढ़ाये जाने थे। कितने पाठ पढ़ाये गये है। कितने पाठों के प्रश्न उत्तर कॉपी जाँची गयी है। कितने पाठों के उत्तर हल किए गए है। कितने पाठो के प्रश्नोत्तर में त्रुटि सुधार किया गया है।
   
    उक्त जिला स्तरीय टीम के प्रशासनिक अधिकारी निर्देशन में स्कूलों में पठन, पाठन, लेखन का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि खकनार विकासखण्ड में तीन दलों द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इसमें पांच शहरी क्षेत्र नेपानगर एवं 10 ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं की मॉनीटरिंग की गई। इन दलों में नगरीय क्षेत्र में एसडीएम श्री सूरजलाल नागर के नेतृत्व में मॉनीटरिंग दल ने स्कूलों में जाकर कॉपियों की जाँच की। ग्रामीण क्षेत्र में बी.ए.सी. श्री संजय किनगे के नियंत्रण में दल ने पाठ्यक्रम अनुसार स्कूलों में कॉपियां जाँचने की कार्यवाही की। इस दल में जनशिक्षक भूपेन्द्रसिंह खापडे़ एवं दूसरे दल में तहसीलदार श्री के.सी.गौतम की उपस्थिति में बी.ए.सी.श्री राजेश प्रसाद शुक्ला, जनशिक्षक श्री एस.के.केदारे और तीसरे दल में बी.आर.सी.श्री प्रदीप खेड़कर, जनशिक्षक श्री संतोष महाजन सम्मिलित रहे। इन दलों द्वारा शालाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाये गये विषयों के प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को प्रेषित किए जायेगें।
--------
क्रमांक/23/524/2014                                                                                             पवार/सचिन/शिक्षा  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...