जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई में समस्याओं व शिकायतों का स्थल पर निराकरण
समाचार
जनसुनवाई में समस्याओं व शिकायतों का स्थल पर निराकरण
बुरहानपुर/5
अगस्त/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज 5 अगस्त को जनसुनवाई में हाल
परेशान व समस्याओं से जूझ रहे लोगों से रूबरू हुए। उन्होनें वाजिब समस्याओं
और शिकायतों को तत्काल विभागीय अधिकारियों को बुलाकर निराकरण कराकर
पीड़ितों को राहत दिलाई।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में डोईफोड़िया के एड्स पीड़ित को खाद्यान्न प्रदाय करने की स्वीकृति दी। इस हेतु जिला खाद्य अधिकारी श्री ए.के.कूजुर को बुलाकर निर्देश दिये। श्री कुजूर ने पीड़ित को खाद्यान्न प्रदान करने उचित मूल्य दुकान डोईफोड़िया के लिए कार्यवाही की।
कलेक्टर ने इसी प्रकार से आवेदिका सदुबाई बेवा श्रीपत निवासी ग्राम निम्बोला ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेश आयु लगभग 25 वर्ष की मृत्यु अज्ञात वाहन दुर्घटना में हुई है। जिसकी राशि स्वीकृत हो गयी है। किंतु मुझें आज तक नहीं मिली। कलेक्टर ने संबंधित शाखा के बाबू को बुलाकर अज्ञात वाहन दुर्घटना के तहत राशि भुगतान करने की कार्यवाही कराई। आवेदक को चैक द्वारा राशि प्रदान की जावेगी। रतागढ़ ग्राम पंचायत में मनरेगा रोजगार सहायक की भर्ती में आवेदिका मालती अमरसिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। आवेदिका ने बतलाया कि रोजगार सहायक पद पर ग्राम का निवासी होना अतिआवश्यक है। किंतु पंचायत द्वारा नेपानगर निवासी वसंता शंकर पाटील की नियुक्ति की जा रही है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद श्री दंडोतिया से चर्चा कर आवेदिका को वाजिब न्याय प्रदान करने निर्देश दिये है। रोकड़िया हनुमान रोड स्थित अड़वाल मंदिर तक मार्ग निर्माण एवं बिजली की व्यवस्था हेतु सामुहिक रूप से मांग की गयी है। जिस पर विभागीय अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही करने निर्देश दिये है। अड़वाल नाग मंदिर सेवा समिति कई सदस्यों ने उपस्थित होकर कलेक्टर से उक्त मांग के लिए कहा है। गुलई निवासी की वृृद्ध महिलाओं को विधवा पेंशन प्रदाय करने हेतु जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पीपरी से बोरवन तक सड़क सुधार कार्य किया जाना है। ग्रामवासियों ने बताया कि अभी तक यहां सुधारकार्य भी नहीं हुआ है। साथ ही मजदूरों की मजदूरी भी नहीं मिली है। कलेक्टर ने सीईओ खकनार को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने हेतु निर्देश दिये है। रागिनी पिता बंडु पिलोरे बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जनसुनवाई में बुलवाया गया और छात्रा को छात्रवृत्ति प्रदान करने संबंधी कार्यवाही की गयी। बहादरपुर के पंचशील नगर निवासी लोगों ने आबादी के पट्टे प्रदाय करने की मांग की है। पट्टे देनें की कार्यवाही हेतु जनपद सीईओ बुरहानपुर को प्रकरण सौंपा गया। जलान्द्रा निवासी 18 महिला हितग्राहियों को विधवा पेंशन योजना की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही पेंशन योजना की राशि भुगतान की जावेगी। कलेक्टर ने बिना आवेदन लिए ऐसी अनेकों समस्याएं भी सुनी और उनका निदान तत्काल दूरभाष से संपर्क कर अधिकारियों से कराया। जिससे छोटी-मोटी कई बड़ी समस्याओं से पीड़ितों को निजात मिली। इस दरम्यान निजी भूमि अतिक्रमण मामले और गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के लिए भी आवेदको ने आवेदन दिये। अतिक्रमण संबंधी मसलो पर आवेदकों को सिविल सूट करने की समझाईश दी। गरीबी रेखा राशन कार्डो के परीक्षण हेतु एसडीएम द्वारा कराने आवेदको को भेजा गया। जनसुनवाई में सामुहिक रूप से अधिकांश आवेदन आये। आवेदनों की संख्या 7-8 रही। किंतु संख्यात्मक रूप से लोग बड़ी तादाद में उपस्थित हुए और मांग व शिकायत एवं समस्याओं से राहत पायी।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में डोईफोड़िया के एड्स पीड़ित को खाद्यान्न प्रदाय करने की स्वीकृति दी। इस हेतु जिला खाद्य अधिकारी श्री ए.के.कूजुर को बुलाकर निर्देश दिये। श्री कुजूर ने पीड़ित को खाद्यान्न प्रदान करने उचित मूल्य दुकान डोईफोड़िया के लिए कार्यवाही की।
कलेक्टर ने इसी प्रकार से आवेदिका सदुबाई बेवा श्रीपत निवासी ग्राम निम्बोला ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेश आयु लगभग 25 वर्ष की मृत्यु अज्ञात वाहन दुर्घटना में हुई है। जिसकी राशि स्वीकृत हो गयी है। किंतु मुझें आज तक नहीं मिली। कलेक्टर ने संबंधित शाखा के बाबू को बुलाकर अज्ञात वाहन दुर्घटना के तहत राशि भुगतान करने की कार्यवाही कराई। आवेदक को चैक द्वारा राशि प्रदान की जावेगी। रतागढ़ ग्राम पंचायत में मनरेगा रोजगार सहायक की भर्ती में आवेदिका मालती अमरसिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है। आवेदिका ने बतलाया कि रोजगार सहायक पद पर ग्राम का निवासी होना अतिआवश्यक है। किंतु पंचायत द्वारा नेपानगर निवासी वसंता शंकर पाटील की नियुक्ति की जा रही है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद श्री दंडोतिया से चर्चा कर आवेदिका को वाजिब न्याय प्रदान करने निर्देश दिये है। रोकड़िया हनुमान रोड स्थित अड़वाल मंदिर तक मार्ग निर्माण एवं बिजली की व्यवस्था हेतु सामुहिक रूप से मांग की गयी है। जिस पर विभागीय अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही करने निर्देश दिये है। अड़वाल नाग मंदिर सेवा समिति कई सदस्यों ने उपस्थित होकर कलेक्टर से उक्त मांग के लिए कहा है। गुलई निवासी की वृृद्ध महिलाओं को विधवा पेंशन प्रदाय करने हेतु जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। खकनार विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पीपरी से बोरवन तक सड़क सुधार कार्य किया जाना है। ग्रामवासियों ने बताया कि अभी तक यहां सुधारकार्य भी नहीं हुआ है। साथ ही मजदूरों की मजदूरी भी नहीं मिली है। कलेक्टर ने सीईओ खकनार को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने हेतु निर्देश दिये है। रागिनी पिता बंडु पिलोरे बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जनसुनवाई में बुलवाया गया और छात्रा को छात्रवृत्ति प्रदान करने संबंधी कार्यवाही की गयी। बहादरपुर के पंचशील नगर निवासी लोगों ने आबादी के पट्टे प्रदाय करने की मांग की है। पट्टे देनें की कार्यवाही हेतु जनपद सीईओ बुरहानपुर को प्रकरण सौंपा गया। जलान्द्रा निवासी 18 महिला हितग्राहियों को विधवा पेंशन योजना की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही पेंशन योजना की राशि भुगतान की जावेगी। कलेक्टर ने बिना आवेदन लिए ऐसी अनेकों समस्याएं भी सुनी और उनका निदान तत्काल दूरभाष से संपर्क कर अधिकारियों से कराया। जिससे छोटी-मोटी कई बड़ी समस्याओं से पीड़ितों को निजात मिली। इस दरम्यान निजी भूमि अतिक्रमण मामले और गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के लिए भी आवेदको ने आवेदन दिये। अतिक्रमण संबंधी मसलो पर आवेदकों को सिविल सूट करने की समझाईश दी। गरीबी रेखा राशन कार्डो के परीक्षण हेतु एसडीएम द्वारा कराने आवेदको को भेजा गया। जनसुनवाई में सामुहिक रूप से अधिकांश आवेदन आये। आवेदनों की संख्या 7-8 रही। किंतु संख्यात्मक रूप से लोग बड़ी तादाद में उपस्थित हुए और मांग व शिकायत एवं समस्याओं से राहत पायी।
--------
समाचार
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित
बुरहानपुर/5
अगस्त/ राज्य शासन द्वारा 01 अगस्त 2014 से बहुतसी स्वरोजगार संबंधी
योजनाओं को समाहित कर तीन चरणों में कर दी है। इसमें अब दो नवीन योजनाएं
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
जिसमें अब मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
शामिल है।
यह जानकारी जिला प्रबंधक श्री आर.के. पलोहिया ने दी। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं को छोड़कर प्रदेश में पूर्व संचालित योजनाओं को तीन नवीन योजनाओं में समाहित कर दिया गया हैं। जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, रानी दुर्गावती अजा/अजजा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वर्ग स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना, अत्यांेदय स्वरोजार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर येाजना, माटीकलां योजना, टंट्या भील स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सायकल रिक्शा चालक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर कल्याण योजना, एवं मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना सहित स्वरोजार की सभी योजनाएंे शामिल है। उपरोक्तानुसार तीन योजनाओं में समाहित की गई हैं। इन तीन नवीन योजना को प्रावधानुसार तीन चरण में विभाजित किया गया हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
हाल ही में लागू मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में रूपयें 10 लाख से 01 करोड़ तक की परियोजना के प्रकरण, स्वीकृत किये जायेगें। यह योजना केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये होगी। इससे परियोजना के पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत मनी सहायता शासन द्वारा प्रदान की जावेगी तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 7 वर्ष तक प्रदान किया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वी उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होगी, मध्यप्रदेश के मूल निवासी इस योजना में आवेदन कर सकेगे।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रूपये 20 हजार से 10 लाख तक की परियोजना लागत के प्रकरण स्वीकार्य होंगे। यह योजना उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय के लिये संचालित की गयी है। पात्र आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 5 वी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष होगी। योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों का परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम रूपयें एक लाख तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपिव (क्रीमीलेयर को छोड़कर), महिला, अल्पसंख्यक, निःशक्तजनों को परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम रूपयें 2.00 लाख की मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जावेगी। इसमें 5 प्रतिशत अधिकतम रूपयें 25000 प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक ब्याज अनुदान सहायता शासन द्वारा प्रदाय की जावेगी। योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के प्रकरणों में शासन द्वारा ऋण गारंटी निधि योजना (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फॉर माइक्रो एवं स्मॉल इंटरप्राजेस) अंतर्गत ऋण गारंटी की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
यह जानकारी जिला प्रबंधक श्री आर.के. पलोहिया ने दी। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं को छोड़कर प्रदेश में पूर्व संचालित योजनाओं को तीन नवीन योजनाओं में समाहित कर दिया गया हैं। जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, रानी दुर्गावती अजा/अजजा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वर्ग स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना, अत्यांेदय स्वरोजार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर येाजना, माटीकलां योजना, टंट्या भील स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सायकल रिक्शा चालक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला चालक योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर कल्याण योजना, एवं मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना सहित स्वरोजार की सभी योजनाएंे शामिल है। उपरोक्तानुसार तीन योजनाओं में समाहित की गई हैं। इन तीन नवीन योजना को प्रावधानुसार तीन चरण में विभाजित किया गया हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
हाल ही में लागू मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में रूपयें 10 लाख से 01 करोड़ तक की परियोजना के प्रकरण, स्वीकृत किये जायेगें। यह योजना केवल उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये होगी। इससे परियोजना के पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत मनी सहायता शासन द्वारा प्रदान की जावेगी तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 7 वर्ष तक प्रदान किया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वी उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होगी, मध्यप्रदेश के मूल निवासी इस योजना में आवेदन कर सकेगे।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रूपये 20 हजार से 10 लाख तक की परियोजना लागत के प्रकरण स्वीकार्य होंगे। यह योजना उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय के लिये संचालित की गयी है। पात्र आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 5 वी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष होगी। योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों का परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम रूपयें एक लाख तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपिव (क्रीमीलेयर को छोड़कर), महिला, अल्पसंख्यक, निःशक्तजनों को परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम रूपयें 2.00 लाख की मार्जिन मनी सहायता शासन द्वारा दी जावेगी। इसमें 5 प्रतिशत अधिकतम रूपयें 25000 प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षो तक ब्याज अनुदान सहायता शासन द्वारा प्रदाय की जावेगी। योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के प्रकरणों में शासन द्वारा ऋण गारंटी निधि योजना (क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फॉर माइक्रो एवं स्मॉल इंटरप्राजेस) अंतर्गत ऋण गारंटी की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
--------
समाचार
धूलकोट रोजगार मेला में 288 आवेदकों का चयन
धूलकोट रोजगार मेला में 288 आवेदकों का चयन
बुरहानपुर/5
अगस्त/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में बुरहानपुर जनपद
क्षेत्रान्तर्गत धूलकोट ग्र्राम में रोजगार मेला संपन्न हुआ। जिसमें 288
आवेदकों का पंजीयन किया गया।
यह जानकारी नोडल अधिकारी श्री प्रवीण पटेल ने दी। उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रतिभा सिथेंक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 78, बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर 35, भारतीय जीवन बीमा निगम 50, एल.एन.टी. लिमिटेड ने 72 तथा आर.सेटीे ने 53 आवेदको को रोजगार उपलब्ध कराने चयनित किए गए है।
रोजगार मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से बेरोजगार युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी के नियंत्रण में मेले का संचालन किया गया। पूर्व में बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया। आवेदकों की योग्यता अनुसार कंपनियों ने जॉब ऑफर किये गए। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अभिकर्ताओं के लिए चयन किया। आर.सेटी द्वारा बेरोजगार युवकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए चयन किया। प्रशिक्षण के पश्चात बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए चुना गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर तोलानी, सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा, सरपंच सतीशचन्द्र गंगराडे़ एवं परियोजना अधिकारी प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह जानकारी नोडल अधिकारी श्री प्रवीण पटेल ने दी। उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रतिभा सिथेंक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 78, बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर 35, भारतीय जीवन बीमा निगम 50, एल.एन.टी. लिमिटेड ने 72 तथा आर.सेटीे ने 53 आवेदको को रोजगार उपलब्ध कराने चयनित किए गए है।
रोजगार मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से बेरोजगार युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी के नियंत्रण में मेले का संचालन किया गया। पूर्व में बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया। आवेदकों की योग्यता अनुसार कंपनियों ने जॉब ऑफर किये गए। भारतीय जीवन बीमा निगम ने अभिकर्ताओं के लिए चयन किया। आर.सेटी द्वारा बेरोजगार युवकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए चयन किया। प्रशिक्षण के पश्चात बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए चुना गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री किशोर तोलानी, सीईओ जनपद श्री राकेश शर्मा, सरपंच सतीशचन्द्र गंगराडे़ एवं परियोजना अधिकारी प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण व कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/15/516/2014 पवार/सचिन/जि.पं.
समाचार
रोजगार मेला आज देड़तलाई में
रोजगार मेला आज देड़तलाई में
बुरहानपुर
/5 अगस्त / जिले में रोजगार मेला आज 6 अगस्त को खकनार विकासखण्ड क्षेत्र
के देड़तलाई ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया है। उक्त मेला पूर्वान्ह
11 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संचालित रहेगा।
यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने दी। उन्होनें बताया कि इस मेले का आयोजन एस.आर.एल.एम.भोपाल में आयोजित योजना की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आयोजित होगा। इस मेला के सफलतम क्रियान्वयन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में शामिल क्लसटर के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गये हैं। इसके अलावा सहायक स्तर एडीओ, पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को भी मेला संबंधी व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए गए है। सीईओ ने अवगत कराया कि इस योजनान्तर्गत आयोजित रोजगार मेला में विविध रोजगार अर्जित करने का स्वर्णिम अवसर है। इस दरम्यान बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर व्यवसायिक प्रतिनिधि एवं भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर मंे अभिकर्ता तथा सार्वजनिक क्षेत्र की स्पेटेक्स इन्डस्ट्रीज लिमिटेड और एल.एन.टी. लिमिटेड कंपनियों में रोजगार उपलब्ध हो सकेगें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु सहायक परियोजना अधिकारी एवं नोडल श्री प्रवीण पटेल मोबाइल नंबर 9926428091 से और सीईओ जनपद बुरहानपुर के मोबा. नंबर पर 7898236705 संपर्क करे।
यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने दी। उन्होनें बताया कि इस मेले का आयोजन एस.आर.एल.एम.भोपाल में आयोजित योजना की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आयोजित होगा। इस मेला के सफलतम क्रियान्वयन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में शामिल क्लसटर के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गये हैं। इसके अलावा सहायक स्तर एडीओ, पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को भी मेला संबंधी व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए गए है। सीईओ ने अवगत कराया कि इस योजनान्तर्गत आयोजित रोजगार मेला में विविध रोजगार अर्जित करने का स्वर्णिम अवसर है। इस दरम्यान बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर व्यवसायिक प्रतिनिधि एवं भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर मंे अभिकर्ता तथा सार्वजनिक क्षेत्र की स्पेटेक्स इन्डस्ट्रीज लिमिटेड और एल.एन.टी. लिमिटेड कंपनियों में रोजगार उपलब्ध हो सकेगें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु सहायक परियोजना अधिकारी एवं नोडल श्री प्रवीण पटेल मोबाइल नंबर 9926428091 से और सीईओ जनपद बुरहानपुर के मोबा. नंबर पर 7898236705 संपर्क करे।
--------
समाचार
स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक 6 अगस्त को
स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक 6 अगस्त को
बुरहानपुर
/5 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मनाया जायेगा। जिला स्तरीय
समारोह आयोजन की पूर्व तैयारी संबंधी बैठक 6 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे
कलेक्टेªट सभागार में संपन्न होगी। उक्त बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी
की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। इस दौरान सर्वसंबधित की उपस्थिति
अनिवार्य है।
क्रमांक/17/518/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment